बिहार बोर्ड ने हाल ही मे एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! उन विद्यार्थी के लिए जो की सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई मे class 6 मे admission लेना चाहते है ! और 2025 से 2026 के सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते है ! और इसके admission के लिए प्रत्योगी एग्जाम को देना चाहते है ! उन सभी के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है !
बिहार बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे कहाँ है ! की अगर जो भी छात्र सिमुतला आवासीय विद्यालय 2025 से 2026 के प्रत्योगी एग्जाम मे admission लेना चाहते है ! वो 29 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते है ! और सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission हेतु प्रतयोगी परीक्षा मे भाग भी ले सकते है !
आज के इस आर्टिकल मे आपको इस notification से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ ! और अगर आपको सिमुतला आवासीय विद्यालय मे कक्षा 6 के लिए admissions लेना है ! आप कैसे इसके admission टेस्ट के लिए एग्जाम दे सकते है ! आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आप कैसे ऑनलाइन इसके फॉर्म को भर सकते है ! और admission टेस्ट मे भाग ले सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification जारी किया है ! जो की बिहार बोर्ड के ऑफिसियल twitter हैंडल पर है !
BSEB सिमुतला class vi के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिसियल notification जारी अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024
जितने भी इसे स्टूडेंट है ! जो की बिहार के जमुई आवासीय सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission लेना चाहते है ! और अभी कक्षा 6 के एडमिशन शुरू होने ही वाला है ! और आपको अगर admission लेना है ! तब इसके लिए एक admission test को निकालना होगा ! जो की बिहार बोर्ड आयोजित करती है !
जो भी छात्र class 6th मे admission लेना चाहते है ! वो कैसे admission टेस्ट मे भाग ले सकते है ! और उसके लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? step by step आपको बताने वाला हूँ !
जो छात्र सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission लेना चाहते है ! उन सभी को test या entrance एग्जाम को qualify करना होता है ! तभी उस विद्यार्थी का नामांकन सिमुतला आवासीय विद्यालय मे हो सकता हैं !
एग्जाम कब है ! और क्या पैटर्न है ! उससे सम्बन्घित विस्तृत जानकारी नीचे आपको बताया है !
बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी
कक्षा 6 के admission के लिए बिहार बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया है ! जो की 2 चरणों मे किया जाने वाले है ! सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा जिसकी संभावित तिथि 16 /10 /2024 को दोपहर 1 :00 बजे से 3 :00 बजे तक होगा ! और यह परीक्षा 2 घण्टे 30 मिनट का होगा !
प्रारंभिक परीक्षा
यह सबसे पहला प्रवेश परीक्षा है ! जो की कुल 150 अंको का होता है ! जिसमे की आपको कुल 150 वस्तुनिष्ठ (objective ) प्रश्न मिलते है ! और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है ! और जो स्टूडेंट प्रारंभिक परीक्षा को पास कर जाता वही मुख्य परीक्षा मे भाग ले सकता है !
आप नीचे देख सकते है ! 150 अंक मे से कौन से विषय का परीक्षा कितने अंक का होता है ! प्रांरम्भिक परीक्षा मे
विषय | अंक |
गणित (objective ) | 40 |
हिंदी (objective ) | 30 |
English(objective ) | 30 |
विज्ञान (objective ) | 25 |
सामाजिक विज्ञान (objective ) | 25 |
total | 150 अंक |
कुछ इस तरह से आपका प्रमाभिक परीक्षा होता हैं ! और आपको मैने बता दिया की कौन सा विषय का एग्जाम कितने अंक का होता है ! अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास करते है ! तभी आप मुख्य परीक्षा मे जाते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया है !
मुख्य परीक्षा
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! की प्रारंभिक परीक्षा मे जितने छात्र उत्तीर्ण होते है ! वही मुख्य परीक्षा मे शामिल हो सकते है ! इस परीक्षा की संभावित तिथि 20 /12 /2024 है ! और परीक्षा मे पूछे गए प्रश्न का स्तर कक्षा 5 से होगा ! जो की बिहार बोर्ड का कक्षा 5 पाठ्यक्रम है ! उसी मे से आपके सभी प्रश्न आने वाले है !
मुख्य परीक्षा कुल 300 अंक का होता है ! और सभी प्रश्न गैर वस्तुनिष्ठ (non objective ) होते है ! और आपको यह परीक्षा दो पाली मे लिया जाता है ! जिसमे प्रथम पाली मे पेपर 1 मे आपके गणित और बौद्धिक क्षमता का विषय होता है ! और दूसरी पाली मे अंग्रेजी , विज्ञान , और सामाजिक विज्ञान का विषय का एग्जाम पेपर 2 मे होता है !
प्रथम पाली का परीक्षा 10 : 00 बजे सुबह से दोपहर 12 :30 बजे तक होगा ! उसके बाद दूसरी पाली 1 :30 दोपहर से 4 : 30 बजे शाम तक होगी !
आप नीचे देख सकते है ! किस तरह कौन से विषय का कितना नंबर का एग्जाम होता हैं ! उसके बारे मे विस्तार से पढ़ सकते है !
प्रथम पाली (पेपर 1 ) | अंक | कुल |
गणित | 100 | 150 |
बौद्धिक क्षमता | 50 | |
दित्तीय पाली (पेपर 2 ) | ||
अंग्रेजी | 40 | |
हिंदी | 40 | 150 |
विज्ञान | 40 | |
सामाजिक विज्ञान | 30 | |
grand total | 300 |
तो जैसा की अब आपको पता हो गया होगा की , आपको मुख्य परीक्षा मे कौन सा विषय कितने नंबर का होता है ! और साथ साथ मैने आपको परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे मे बताया है ! अब आपको मैं बताऊंगा की , आप कैसे ऑनलाइन इसके एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है ! step by step जानकारी देने वाला हूँ !
बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?
अगर आपको अप्लाई करना है ! सिमुतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! बस आपको मैं जो भी step बता रहा हूँ ! आपको अपने chrome browser मे desktop mode मे कर लेना है !
और आपको जैसे मैं नीचे बता रहा हूँ ! step by step वैसे कर देना है ! आपको नीचे विस्तार से बताया है !
step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! secondary bihar bord online .com जैसे ही आप सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही बिहार बोर्ड का यह ऑफिसियल वेबपेज देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च result देखने को मिलता है !
या आप सीधा इस पेज के माध्यम से भी जा सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको होम पेज पर ही महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको वही पर सबसे पहले एक ऑप्शन देखने को मिलता है ! जिसमे लिखा होता है ! ऑनलाइन आवेदन class vi सिमुतला आवासीय विद्यालय सत्र 2025 से 2026 के लिए आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आधिकारिक वेबसाइट पर
step 3 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! और आपको सबसे पहले registration करना होता है ! उसके बाद आपको registration करते समय user name और पासवर्ड बनाना है ! और उसे याद रखना है ! उसके बाद आपको लॉगिन करके अपना application continue करना है !
जैसे ही आप application window पर जाते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले registration करना है ! उसके लिए आपको registration के बटन पर click कर देना है ! नीची देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 4 – new user register here के बटन पर आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक registration फॉर्म खुल के आ जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और उसके बाद स्कूल के डिटेल्स को भरना है ! जिस स्कूल से आपने कक्षा 5 तक की पढाई की है !
उसके बाद आपको एक username और पासवर्ड भरना है ! अपने registration फॉर्म मे , आपको उसे याद रखना है ! या लिख कर रख लेना है ! क़्योकी जब आप registration कर लेते है ! उसके बाद इसी के माध्यम से आपको लॉगिन करके एप्लीकेशन को continue करना है !
अपने registration फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको इस तरह का registration देखने को मिलता है !
step 5 – जैसे ही आप सफलतापूर्वक registration कर लेते है ! उसके बाद आपको फिर से एप्लीकेशन विंडो मे आना है ! जहाँ पर आपको registration का बटन मिला था ! उसी के नीचे आपको लॉगिन का भी ऑप्शन मिलता है !
आपको मैने वो इंटरफ़ेस step 3 मे बताया है ! आपको अब login पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देखा सकते है ! आपसे आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड माँगा जा रहा है ! आपको वही मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना है ! जो की registration करते समय आपनी दिया था ! उसके बाद आपको लॉगिन पर click कर देना है !
नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का लॉगिन इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 6 – लॉगिन करने बाद आपको अपना application continue कर देना है ! और फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ! नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से , और उसके बाद application receipt को प्रिंट कर लेना है ! या अपने फ़ोन मे pdf के रूप मे save भी करके रख सकते है !
आपको मैने लॉगिन करके आगे का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी सब प्रोसेस यही करना है !
आप और आसानी से भी समझ सकते है ! इस video के माध्यम से जो की बिहार बोर्ड ने अपने official youtube चैनल पर अपलोड किया है ! उससे देखकर भी , इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी मिल सकती है !
bihar bord simutala class 6 th के लिए प्रवेश परीक्षा के संबंध मे
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! अगर आपको सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई 2025 से 2026 सत्र के कक्षा 6 मे admission लेना है ! तब उसके प्रवेश परीक्षा के लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! साथ साथ आपको मैने इस परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख और प्रवेश परीक्षा से सम्बन्घित सम्पूर्ण जानकारी दिया है !
अगर इस परीक्षा और admission से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन मे है ! तब आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रुरु देने वाला हूँ !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !