हाल ही मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 2024 के तरफ से एक recruitment के लिए ऑफिसियल notification को जारी किया गया है ! जिसमे की विभिन्न वभिन्न पदों के लिए वेकेंसी निकला है !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा की AIIMS 2025 के recruitment का कैसे बहली किया जाने वाला है ! और क्या प्रोसेस step by step बताऊंगा ! कैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है ! और कौन कौन से ऐसे महत्वपूर्ण नियम व शर्त है ! जिसको की ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और कौन कौन से गलतियाँ नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रिजेक्ट न हो !
और अगर आप medical student है ! तब आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण है ! जैसे की आपको मै बताना चाहता हूँ की 07 /01 /2025 को AIIMS दिल्ली ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment notice को जारी किया है ! जिसमे की कुल 4591 विभिन्न विभिन्न पदों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! और इसमे अलग अलग श्रेणी मे रिक्तियों की संख्या भी अलग है ! जिसमे बारे मे आपको विस्तार से इस आर्टकिल मे आगे बताऊंगा !
साथ साथ आपको बताऊंगा की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी समस्या न हो ! और अंत मे आपको exam पैटर्न और चयन से समबन्धित सभी प्रश्न का जवाब देने वाला हूँ ! और इसके बाद आपको इस वेकेंसी से सम्बंधित कोई दूसरा आर्टिकल नहीं पढ़ना होगा !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! aiims group b and c recruitment से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों मे
Recruitment name | AIIMS group b and c recruitment 2025 |
Total seats | 4591 |
Official website | aiimsexams.ac.in |
Online application starting date | 07-01-2025 |
Last date of online application date | 31-01-2025 |
Date of correction in online application | 12/02/25-14/02/2025 |
Apply online | click here |
Date of examination | 26th feb 2025 -28th feb 2025 |

posjition
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह इस recruitment के लिए official notification को जारी कर दिया गया है AIIMS ने official notification को जारी कर दिया है ! आप नीचे पढ़ सकते है ! और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए ! यह कुल 200 पेज का है ! लेकिन जब आप इसको ध्यान से पढ़ंते है ! तब आपको सभी डिटेल्स जो बहुत महत्वपूर्ण है ! वो सब देखने को मिलेगा !
AIIMS group b and c वेकेंसी और सीट से संबंधित जानकारी ?
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! 4591 सीट पर बहाली किया जाने वाला है ! जिसमे की विभिन्न वभिन्न पदों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! और उसके बारे आपको मै बताऊंगा के कौन कौन से position के लिए कितना सीट खाली है !
आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है ! इस वेकेंसी का बहाली common recruitment examination के द्वारा किया जाने वाला है ! जिसके बारे मे आपको आगे और विस्तार से बताऊंगा ,
बस जो इस एग्जाम को qualify कर जायगा उसका ही चयन होगा ! और जो पास नहीं करेगा उसका चयन नहीं होगा !
आप नीचे रिक्तियों से सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है !
post name | total seats |
Quality control manager | 01 |
Assistant dietician dietics and nutrition | 24 |
Assistant NS, assistant administrative officer ,,, executive assistant ,junior administrative officer, office assistant | 89 |
Data entry operator grade a junior , administrative assistant , lower division clerk, senior administrative assistant, udc , upper division clerk | 182 |
Assistant engineer(civil )jr engineer civil | 22 |
Assistant engineer (electrical) jr engineer electrical | 19 |
Assistant engineer(AC&R) jr engineer(AC&R) | 18 |
Audiometer technician,, speech therapist, junior audiologist,technical assistant ENT | 14 |
Electrician Lineman (electrician) Wire man | 25 |
Manifold technician, main fold room attendant ,, gas mechanic, pump mechanic | 10 |
Draft man grade ||| | 01 |
Assistant laundry super wiser,, laundry supervisor | 06 |
Store keeper (drugs) | 04 |
Store keeper (general) | 08 |
Pharmacist(HOMEOPATHY) | 12 |
Cashier ,, junior accountant officer ,, | 30 |
Junior medical record officer (receptionist) | 03 |
Junior medical record officer ,, medical record officer | 09 |
CSSD assistant grade | ,, CSSD supervisor,, CSSD senior technician,, | 09 |
Junior medical lab technologist,, medical laboratory technologist, lab attendant, lab attendant grade || ,, lab technician,, laboratory assistant,, medical laboratory technologist , technical officer ,, technical supervisor senior technician laboratory ,, technical assistant,, technician medical lab technology,, technical assistant laboratory | 633 |
Dark room assistant,, dresser , , hospital attendant , Mortuary attendant,, junior warden , multi tasking staff, mortuary attendant,, post mortem attendant, office attendant grade || ,, nursing attendant, office store attendant(multi tasking )operator (E&M),, lift operator, OT assistant , store attendant grade || ,, | 649 |
Dissociation hall attendant | 14 |
ECG technician | 126 |
Library attendant GR || | 06 |
Lab tech EEG | 04 |
Telephone operator/ technician telephone grade IV | 04 |
Mechanic air conditioning and refrigeration | 15 |
Respiratory laboratory assistant | 02 |
Technical assistant , technician (anaesthesia operation theatre) technologist (OT) technician laboratory (OT) | 253 |
Junior radiographer , dark room assistant grade || , technician radiology , radio-graphic technician grade | ,, radiographer | 391 |
Dental hygienist technical officer , dental mechanics, dental technician , technical officer dental , | 69 |
Radiotherapic technician, technician radiotherapy | 24 |
Nuclear medicine technologist | 09 |
ophthalmic technician grade | ,optometrist refraction, technical officer , ophthalmology reductionist , | 29 |
Jr perfusionist | 12 |
Technician prosthetic and orthotics ,, technical officer , (R&AL) workshop technician grade || | 12 |
Bariatric coordinator | 01 |
Pharmacist Ayurveda | 27 |
Embryologist | 02 |
Assistant security officer | 09 |
Fire technician | 19 |
community based rehabilitation worker / social worker | 10 |
Junior Hindi translator / senior Hindi officer | 11 |
Demonstrator physiotherapy / jr physiotherapist, multi rehabilitation worker (physiotherapist ) | 46 |
Occupational therapist | 06 |
Liberian grade |||, Library & information assistant | 15 |
Driver / driver ordinary grade | 12 |
Donor organiser,, health educator, medical social service officer GR|| ,, medical social officer, medico social service grade | psychiatric social worker ,, vocation counsellor | 77 |
Artist (modellar) | 09 |
yoga instructor | 05 |
programmer | 15 |
Warden( female ),, assistant warden , hostel warden (male) , junior warden (house keepers ) junior warden | 36 |
junior scale steno (hindi ) , personal assistant,, private secretary , stenographer , | 193 |
Dispensing attendant, pharma chemist , chemical examiner , pharmacist, pharmacist grade || | 169 |
AIDS educator -cum counsellor,, ANM female , multipurpose worker , public health nurse ,, nursing officer , senior nursing officer , senior nursing officer / staff nurse grade | ,, TB and chest diseases health assistant | 813 |
Caretaker , Sanitary inspector | 41 |
tailor grade ||| | 01 |
plumber | 09 |
deputy general manager | 01 |
Painter | 01 |
Statistical assistant | 03 |
Work shop assistant (cws) | 04 |
Assistant store officer , junior store officer , store keeper , store keeper cum clerk | 82 |
Mechanic operator cum compositor | 01 |
Coding clerk,, medical record technician/ medical record assistant, | 234 |
Bio medical engineer | 01 |
total seats | 4591 |
तो जैसा की मैने आपको वेकेंसी से संबंधित डिटेल्स को विस्तार से बताया है ! की कौन से पदों के लिए कितने रिक्तिया खाली है ! और अगर आपको पदों के अनुसार योग्यता देखना है ! आप official notification को पढ़ सकते है !
AIIMS group b and c recruitment application fee details hindi
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! लेकिन आपको उससे पहले बताना चाहता हूँ ! की आपके पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ,, नेट बैंकिंग और UPI जैसा payment सिस्टम होना चाहिए ! तभी आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है !
नीचे मैने आपको आवेदन शुल्क से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से बताया है !
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
Gen / obc | 3000 रूपए |
Sc , St . Ews | 2400 रूपए |
अगर आप SC , st , या EWS वर्ग से आते है ! तब आपके पास इस certificate होना चाहिए ! तभी आप इसका लाभ ले सकते है ! और आपको इसका आरक्षण का भी लाभ तभी मिल सकता है !
AIIMS recruitment group b and c आवेदन हेतु योग्यता और दस्तावेज़
अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तब उससे पहले आपको वह जानना होगा की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आपली कर सकते है ! आपको सबसे पहले मैं योग्यता के बारे मे बताऊंगा , उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा ,
AIIMS group b and c recruitment हेतु आवश्यक योग्यता
- 10 +2 पास और उसके साथ साथ डिग्री , या डिप्लोमा होना चाहिए ! जिस भी पद के आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है !
- आप जिस भी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको उसके हिसाब से अपना eligibility चेक करना होगा ! और उसके लिए आप official notification को पढ़ सकते है !
- आपके पास जो भी डिग्री और qualification है ! वो सभी मान्यता प्राप्त university द्वारा होना चाहिए !
- जो भी दस्तावेज़ आप अपने application मे upload करने वाले है ! उसको आपको scan कर लेना है ! और उसके बाद ही uplode करना है ! और जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो सब पढ़ने योग्य और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
- अगर आप sc st obc ,श्रेणी से आते है ! तब इसका certificate आपके पास होना चाहिए ! और आप विकलांग है ! तब आपके पास उसका भी certificate होना चाहिए !
AIIMS group b and c recruitment हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- 10 +2 का सर्टिफिकेट होना चाहिए , मान्यता प्राप्प्त शैक्षणिक संस्था से ,
- जिस भी पद के लिए आप आवेदन कर रहे है ! उससे सम्बंधित डिग्री या diploma आपके पास होना चाहिए ! जैसे अगर आप डाटा entry के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब उसमे आपके पास डिग्री , या डिप्लोमा होना चाहिए !
- पासपोर्ट size फोटोग्राफ 02 महीने से अधिक पुराना फोटो नहीं होना चाहिए !
- आधार कार्ड {identity proof }
- address proof (आधार कार्ड , वोटर आईडी , )
- signature
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब आपको मैं exam पैटर्न और उससे सम्बन्घित सभी जानकारी देने वाला हूँ !कितने अंक का exam होता है! और किस तरह का चयन होता है !
AIIMS group b and c recruitment के लिए exam पैटर्न और चयन प्रक्रिया क्या है ?
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की AIIMS ने इसके लिए अलग से परीक्षा की नियुक्ति किया है ! जिसका नाम common recruitment test देना होता है ! और जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जाता है ! तब उसी उम्मीदवार का चयन होता है
और इस परीक्षा के लिय aiims ने पूरे भारत मे जितने भी aiims hospital है ! उन सभी मे अपना exam centre को आयोजित किया है ! वो इस परीक्षा का examination centre है ! और अगर आपको इसके सभी exam सेंटर से समबन्धित डिटेल्स चाहिए ! तब आप उसके लिय official notification को पढ़ सकते है !
लेकिन सीधी बात यह है ! की जो भी CET (comman recruitment test ) को निकालना होगा ! और यह कितने अंक का होता है ! और इसमे कितना समय दिया जाता है ! कितने प्रश्न होते है ! उससे सम्बंधित सभी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते है !
- इसका परीक्षा cbt के माध्यम से होता है ! और यह computer based test होता है ! जिसमे की कुल 90 मिनट मिलते है !
- इसमे आपको कुल 100 MCQ प्रश्न मिलते है ! और और एक प्रश्न 4 अंक का होता है ! और कुल परीक्षा 400 अंक का होता है ! और आपको एक प्रश्न के 4 विकल्प मिलते है !
- आपको 25 अंको का प्रश्न एक विषय का होता है ! जिसमे आपको 25 प्रश्न general knowledge और computer से सम्बंधित होता है ! उसके साथ साथ आपको 75 वही प्रश्न मिलते है ! जिसमे की आपकी expertise या डिग्री ,, या डिप्लोमा होगा !
- question पेपर आपको 05 section मे बाट दिया जाता है ! और आपका एक session 18 मिनट का होता है !
- इस परीक्षा को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे दे सकते है !
- आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना है ! इस परीक्षा मे negative marking का इस्तेमाल किया जाने वाला है ! 1 /4 का negative मार्किंग होगा ! अगर आप कोई भी प्रश्न का गलत जवाब देते है !
- जैसा की आपको मैं बताना चाहता हूँ ! की aiims ने अपने official notification मे qualifying marks के बारे मे भी बताया है ! जो की श्रेणी के हिसाब से है ! जो की UR के लिए 40 % है ! और EWS और obc के लिए 35 % है ! और sc , st , और physical challenged के लिए 30 % qualifying marks को set किया गया है !
तो जैसा की मैने आपको exam पैटर्न और उससे सम्बन्घित सभी डिटेल्स को दिया है ! और यह परीक्षा देने से पहले आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! अगर आपको इन सभी चीज़ो के बारे मे पता होगा ! तब आप उन अन्य छात्रों के तरह गलती नहीं करने वाले है !
AIIMS group b and c recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?
अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मै बताऊंगा , कैसे ऑनलाइन step by step आपको अप्लाई करना है ! हालांकि आपको कुछ ऐसे प्रोसेस है ! जिसको मैं सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताऊंगा ! बाकी आपको step by step अप्लाई करने प्रोसेस पढ़ने के बाद मालुम जो जायगा !
नीचे मैने step by step बताया है ! कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है !
step 1 – सबसे पहले आपको जो मैने apply करने का official वेबसाइट का लिंक दिया है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसे ही आप उसपर click करते है ! तब उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! जैसा की आप देख सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आपको सबसे पहले create account के ऑप्शन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से

step 2 – उसके बाद आपको जैसे ही आप click करते है ! तब उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी डिटेल्स को सही से भरना है ! और कोई गलत डिटेल्स आपको नहीं देना है ! इससे आपको समस्या हो सकती है ! इसलिए आपको सभी डिटेल्स सही सही भरना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

step 3 – जैसे ही आप account create कर लेते है ! उसके बाद , जो भी username , और पासवर्ड आपने account create करते समय set किया था ! आपको उसी से login करना है ! जिसके लिए आपको फिर से home page पर जाना है ! login है ! जैसा की मैने आपको पहले भी home page दिखाया है !
आपको वही पर login का ऑप्शन मिलेगा ! आपको login करना है ! और application को continue कर देना है ! और जो भी दस्तावेज़ आपसे माँगा जाए ! आपको सभी दस्तावेज़ , और डिटेल्स को uplode कर देना है !
और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और application को final submit करना है ! जैसा की आप नीचे देख आपको किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

step 4 – जैसा की मैने आपको login इंटरफ़ेस के बारे मे बताया है ! और आपको मैं सुरक्षा के उद्देस्य से login करने बाद का इंटरफे नहीं दिखा रहा हूँ ! आपको login करने बाद अपना application final submit कर देना है !
और application का receipt अपने पास save करके रख लेना है ! इस तरह से aiims 2025 recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है ! अगर आपको आवेदन शुल्क के बारे मे नहीं पता है ! तब आपको मैने पहले भी बताया है ! आप ऊपर आवेदन शुल्क से समबन्धित सभी जानकारी को पढ़ सकते है !
तो अब आपको मालुम हो गया होगा ! की कैसे ऑनलाइन आवेदन करना ! मैने आपको अपने तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिस किया है ! मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , और आवेदन करने के बारे मे बताया है !
अगर आपके मन मे इस recruitment से संबंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद ,

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !