AIIMS group B and C recruitment 2025 in {Hindi} 31 जनवरी 2025 तक कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन जानिए step by step प्रोसेस ?

हाल ही मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 2024 के तरफ से एक recruitment के लिए ऑफिसियल notification को जारी किया गया है ! जिसमे की विभिन्न वभिन्न पदों के लिए वेकेंसी निकला है !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा की AIIMS 2025 के recruitment का कैसे बहली किया जाने वाला है ! और क्या प्रोसेस step by step बताऊंगा ! कैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है ! और कौन कौन से ऐसे महत्वपूर्ण नियम व शर्त है ! जिसको की ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और कौन कौन से गलतियाँ नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रिजेक्ट न हो !

और अगर आप medical student है ! तब आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण है ! जैसे की आपको मै बताना चाहता हूँ की 07 /01 /2025 को AIIMS दिल्ली ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment notice को जारी किया है ! जिसमे की कुल 4591 विभिन्न विभिन्न पदों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! और इसमे अलग अलग श्रेणी मे रिक्तियों की संख्या भी अलग है ! जिसमे बारे मे आपको विस्तार से इस आर्टकिल मे आगे बताऊंगा !

साथ साथ आपको बताऊंगा की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी समस्या न हो ! और अंत मे आपको exam पैटर्न और चयन से समबन्धित सभी प्रश्न का जवाब देने वाला हूँ ! और इसके बाद आपको इस वेकेंसी से सम्बंधित कोई दूसरा आर्टिकल नहीं पढ़ना होगा !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! aiims group b and c recruitment से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों मे

Recruitment name AIIMS group b and c recruitment 2025
Total seats 4591
Official website aiimsexams.ac.in
Online application starting date07-01-2025
Last date of online application date 31-01-2025
Date of correction in online application 12/02/25-14/02/2025
Apply online click here
Date of examination 26th feb 2025 -28th feb 2025
AIIMS group b and c recruitment hindi
AIIMS group b and c recruitment hindi

posjition

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह इस recruitment के लिए official notification को जारी कर दिया गया है AIIMS ने official notification को जारी कर दिया है ! आप नीचे पढ़ सकते है ! और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए ! यह कुल 200 पेज का है ! लेकिन जब आप इसको ध्यान से पढ़ंते है ! तब आपको सभी डिटेल्स जो बहुत महत्वपूर्ण है ! वो सब देखने को मिलेगा !

AIIMS group b and c वेकेंसी और सीट से संबंधित जानकारी ?

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! 4591 सीट पर बहाली किया जाने वाला है ! जिसमे की विभिन्न वभिन्न पदों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! और उसके बारे आपको मै बताऊंगा के कौन कौन से position के लिए कितना सीट खाली है !

आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है ! इस वेकेंसी का बहाली common recruitment examination के द्वारा किया जाने वाला है ! जिसके बारे मे आपको आगे और विस्तार से बताऊंगा ,

बस जो इस एग्जाम को qualify कर जायगा उसका ही चयन होगा ! और जो पास नहीं करेगा उसका चयन नहीं होगा !

आप नीचे रिक्तियों से सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है !

post name total seats
Quality control manager 01
Assistant dietician dietics and nutrition 24
Assistant NS, assistant administrative officer ,,, executive assistant ,junior administrative officer, office assistant 89
Data entry operator grade a junior , administrative assistant , lower division clerk, senior administrative assistant, udc , upper division clerk 182
Assistant engineer(civil )jr engineer civil22
Assistant engineer (electrical) jr engineer electrical19
Assistant engineer(AC&R) jr engineer(AC&R) 18
Audiometer technician,, speech therapist, junior audiologist,technical assistant ENT 14
Electrician Lineman (electrician) Wire man 25
Manifold technician, main fold room attendant ,, gas mechanic, pump mechanic10
Draft man grade |||01
Assistant laundry super wiser,, laundry supervisor 06
Store keeper (drugs) 04
Store keeper (general)08
Pharmacist(HOMEOPATHY) 12
Cashier ,, junior accountant officer ,, 30
Junior medical record officer (receptionist)03
Junior medical record officer ,, medical record officer 09
CSSD assistant grade | ,, CSSD supervisor,, CSSD senior technician,, 09
Junior medical lab technologist,, medical laboratory technologist, lab attendant, lab attendant grade || ,, lab technician,, laboratory assistant,, medical laboratory technologist , technical officer ,, technical supervisor senior technician laboratory ,, technical assistant,, technician medical lab technology,, technical assistant laboratory 633
Dark room assistant,, dresser , , hospital attendant , Mortuary attendant,, junior warden , multi tasking staff, mortuary attendant,, post mortem
attendant, office attendant grade || ,, nursing attendant, office store attendant(multi tasking )operator (E&M),, lift operator, OT assistant , store attendant grade || ,,
649
Dissociation hall attendant 14
ECG technician 126
Library attendant GR || 06
Lab tech EEG 04
Telephone operator/ technician telephone grade IV 04
Mechanic air conditioning and refrigeration 15
Respiratory laboratory assistant 02
Technical assistant , technician (anaesthesia operation theatre) technologist (OT) technician laboratory (OT) 253
Junior radiographer , dark room assistant grade || , technician radiology , radio-graphic technician grade | ,, radiographer 391
Dental hygienist technical officer , dental mechanics, dental technician , technical officer dental , 69
Radiotherapic technician, technician radiotherapy 24
Nuclear medicine technologist 09
ophthalmic technician grade | ,optometrist refraction, technical officer , ophthalmology reductionist , 29
Jr perfusionist 12
Technician prosthetic and orthotics ,, technical officer , (R&AL) workshop technician grade || 12
Bariatric coordinator 01
Pharmacist Ayurveda 27
Embryologist02
Assistant security officer 09
Fire technician 19
community based rehabilitation worker / social worker 10
Junior Hindi translator / senior Hindi officer 11
Demonstrator physiotherapy / jr physiotherapist, multi rehabilitation worker (physiotherapist ) 46
Occupational therapist 06
Liberian grade |||, Library & information assistant 15
Driver / driver ordinary grade 12
Donor organiser,, health educator, medical social service officer GR|| ,, medical social officer, medico social service grade | psychiatric social worker ,, vocation counsellor 77
Artist (modellar)09
yoga instructor 05
programmer 15
Warden( female ),, assistant warden , hostel warden (male) , junior warden (house keepers ) junior warden 36
junior scale steno (hindi ) , personal assistant,, private secretary , stenographer , 193
Dispensing attendant, pharma chemist , chemical examiner , pharmacist, pharmacist grade || 169
AIDS educator -cum counsellor,, ANM female , multipurpose worker , public health nurse ,, nursing officer , senior nursing officer , senior nursing officer / staff nurse grade | ,, TB and chest diseases health assistant 813
Caretaker , Sanitary inspector 41
tailor grade |||01
plumber09
deputy general manager 01
Painter01
Statistical assistant 03
Work shop assistant (cws) 04
Assistant store officer , junior store officer , store keeper , store keeper cum clerk 82
Mechanic operator cum compositor 01
Coding clerk,, medical record technician/ medical record assistant, 234
Bio medical engineer 01
total seats 4591

तो जैसा की मैने आपको वेकेंसी से संबंधित डिटेल्स को विस्तार से बताया है ! की कौन से पदों के लिए कितने रिक्तिया खाली है ! और अगर आपको पदों के अनुसार योग्यता देखना है ! आप official notification को पढ़ सकते है !

AIIMS group b and c recruitment application fee details hindi

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! लेकिन आपको उससे पहले बताना चाहता हूँ ! की आपके पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ,, नेट बैंकिंग और UPI जैसा payment सिस्टम होना चाहिए ! तभी आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है !

नीचे मैने आपको आवेदन शुल्क से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से बताया है !

श्रेणी आवेदन शुल्क
Gen / obc 3000 रूपए
Sc , St . Ews 2400 रूपए

अगर आप SC , st , या EWS वर्ग से आते है ! तब आपके पास इस certificate होना चाहिए ! तभी आप इसका लाभ ले सकते है ! और आपको इसका आरक्षण का भी लाभ तभी मिल सकता है !

AIIMS recruitment group b and c आवेदन हेतु योग्यता और दस्तावेज़

अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तब उससे पहले आपको वह जानना होगा की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आपली कर सकते है ! आपको सबसे पहले मैं योग्यता के बारे मे बताऊंगा , उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा ,

AIIMS group b and c recruitment हेतु आवश्यक योग्यता

  • 10 +2 पास और उसके साथ साथ डिग्री , या डिप्लोमा होना चाहिए ! जिस भी पद के आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है !
  • आप जिस भी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको उसके हिसाब से अपना eligibility चेक करना होगा ! और उसके लिए आप official notification को पढ़ सकते है !
  • आपके पास जो भी डिग्री और qualification है ! वो सभी मान्यता प्राप्त university द्वारा होना चाहिए !
  • जो भी दस्तावेज़ आप अपने application मे upload करने वाले है ! उसको आपको scan कर लेना है ! और उसके बाद ही uplode करना है ! और जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो सब पढ़ने योग्य और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
  • अगर आप sc st obc ,श्रेणी से आते है ! तब इसका certificate आपके पास होना चाहिए ! और आप विकलांग है ! तब आपके पास उसका भी certificate होना चाहिए !

AIIMS group b and c recruitment हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • 10 +2 का सर्टिफिकेट होना चाहिए , मान्यता प्राप्प्त शैक्षणिक संस्था से ,
  • जिस भी पद के लिए आप आवेदन कर रहे है ! उससे सम्बंधित डिग्री या diploma आपके पास होना चाहिए ! जैसे अगर आप डाटा entry के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब उसमे आपके पास डिग्री , या डिप्लोमा होना चाहिए !
  • पासपोर्ट size फोटोग्राफ 02 महीने से अधिक पुराना फोटो नहीं होना चाहिए !
  • आधार कार्ड {identity proof }
  • address proof (आधार कार्ड , वोटर आईडी , )
  • signature

तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब आपको मैं exam पैटर्न और उससे सम्बन्घित सभी जानकारी देने वाला हूँ !कितने अंक का exam होता है! और किस तरह का चयन होता है !

AIIMS group b and c recruitment के लिए exam पैटर्न और चयन प्रक्रिया क्या है ?

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की AIIMS ने इसके लिए अलग से परीक्षा की नियुक्ति किया है ! जिसका नाम common recruitment test देना होता है ! और जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जाता है ! तब उसी उम्मीदवार का चयन होता है

और इस परीक्षा के लिय aiims ने पूरे भारत मे जितने भी aiims hospital है ! उन सभी मे अपना exam centre को आयोजित किया है ! वो इस परीक्षा का examination centre है ! और अगर आपको इसके सभी exam सेंटर से समबन्धित डिटेल्स चाहिए ! तब आप उसके लिय official notification को पढ़ सकते है !

लेकिन सीधी बात यह है ! की जो भी CET (comman recruitment test ) को निकालना होगा ! और यह कितने अंक का होता है ! और इसमे कितना समय दिया जाता है ! कितने प्रश्न होते है ! उससे सम्बंधित सभी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते है !

  • इसका परीक्षा cbt के माध्यम से होता है ! और यह computer based test होता है ! जिसमे की कुल 90 मिनट मिलते है !
  • इसमे आपको कुल 100 MCQ प्रश्न मिलते है ! और और एक प्रश्न 4 अंक का होता है ! और कुल परीक्षा 400 अंक का होता है ! और आपको एक प्रश्न के 4 विकल्प मिलते है !
  • आपको 25 अंको का प्रश्न एक विषय का होता है ! जिसमे आपको 25 प्रश्न general knowledge और computer से सम्बंधित होता है ! उसके साथ साथ आपको 75 वही प्रश्न मिलते है ! जिसमे की आपकी expertise या डिग्री ,, या डिप्लोमा होगा !
  • question पेपर आपको 05 section मे बाट दिया जाता है ! और आपका एक session 18 मिनट का होता है !
  • इस परीक्षा को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे दे सकते है !
  • आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना है ! इस परीक्षा मे negative marking का इस्तेमाल किया जाने वाला है ! 1 /4 का negative मार्किंग होगा ! अगर आप कोई भी प्रश्न का गलत जवाब देते है !
  • जैसा की आपको मैं बताना चाहता हूँ ! की aiims ने अपने official notification मे qualifying marks के बारे मे भी बताया है ! जो की श्रेणी के हिसाब से है ! जो की UR के लिए 40 % है ! और EWS और obc के लिए 35 % है ! और sc , st , और physical challenged के लिए 30 % qualifying marks को set किया गया है !

तो जैसा की मैने आपको exam पैटर्न और उससे सम्बन्घित सभी डिटेल्स को दिया है ! और यह परीक्षा देने से पहले आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! अगर आपको इन सभी चीज़ो के बारे मे पता होगा ! तब आप उन अन्य छात्रों के तरह गलती नहीं करने वाले है !

AIIMS group b and c recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?

अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मै बताऊंगा , कैसे ऑनलाइन step by step आपको अप्लाई करना है ! हालांकि आपको कुछ ऐसे प्रोसेस है ! जिसको मैं सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताऊंगा ! बाकी आपको step by step अप्लाई करने प्रोसेस पढ़ने के बाद मालुम जो जायगा !

नीचे मैने step by step बताया है ! कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है !

step 1 – सबसे पहले आपको जो मैने apply करने का official वेबसाइट का लिंक दिया है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसे ही आप उसपर click करते है ! तब उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! जैसा की आप देख सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आपको सबसे पहले create account के ऑप्शन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से

AIIMS group b and c recruitment apply online
AIIMS group b and c recruitment apply online

step 2 – उसके बाद आपको जैसे ही आप click करते है ! तब उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी डिटेल्स को सही से भरना है ! और कोई गलत डिटेल्स आपको नहीं देना है ! इससे आपको समस्या हो सकती है ! इसलिए आपको सभी डिटेल्स सही सही भरना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

aiims group b and c recruitment apply online
aiims group b and c recruitment apply online

step 3 – जैसे ही आप account create कर लेते है ! उसके बाद , जो भी username , और पासवर्ड आपने account create करते समय set किया था ! आपको उसी से login करना है ! जिसके लिए आपको फिर से home page पर जाना है ! login है ! जैसा की मैने आपको पहले भी home page दिखाया है !

आपको वही पर login का ऑप्शन मिलेगा ! आपको login करना है ! और application को continue कर देना है ! और जो भी दस्तावेज़ आपसे माँगा जाए ! आपको सभी दस्तावेज़ , और डिटेल्स को uplode कर देना है !

और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और application को final submit करना है ! जैसा की आप नीचे देख आपको किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

aiims 2025 group b and c recruitment  apply online
aiims 2025 group b and c recruitment apply online

step 4 – जैसा की मैने आपको login इंटरफ़ेस के बारे मे बताया है ! और आपको मैं सुरक्षा के उद्देस्य से login करने बाद का इंटरफे नहीं दिखा रहा हूँ ! आपको login करने बाद अपना application final submit कर देना है !

और application का receipt अपने पास save करके रख लेना है ! इस तरह से aiims 2025 recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है ! अगर आपको आवेदन शुल्क के बारे मे नहीं पता है ! तब आपको मैने पहले भी बताया है ! आप ऊपर आवेदन शुल्क से समबन्धित सभी जानकारी को पढ़ सकते है !

तो अब आपको मालुम हो गया होगा ! की कैसे ऑनलाइन आवेदन करना ! मैने आपको अपने तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिस किया है ! मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , और आवेदन करने के बारे मे बताया है !

अगर आपके मन मे इस recruitment से संबंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद ,

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top