APSC 262 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? ,APSC वेकेंसी आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ?, और APSC 262 वेकेंसी का चयन प्रक्रिया(selection processes ) क्या है ?,APSC 262 वैकेंसी मे चयन के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?,और इसका प्रत्योगी परीक्षा पाठ्यक्रम (syllabus )और परीक्षा पैटर्न क्या ?,
इस तरह के जितने भी सवाल आपके मन मे APSC (Assam public service commission)के 262 वेकेंसी से सम्बंधित है ! उन सभी का जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाला है !
इसलिए अगर आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ते है ! तब आपके मन मे APSC के वेकेंसी से सम्बंधित कोई भी सवाल नहीं होगा ! और आप इसके प्रत्योगी परीक्षा मई भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते है ! और आपके चयन होने की उम्मीद भी अधिक हो सकती है !
साथ साथ आपको मैं यह भी बताऊंगा ! APSC (Assam public service commission ) मे जो 262 बहाली आया है ! उसका ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है !
और अधिकतर उम्मीदवार फॉर्म भरते समय यह सभी गलतिया करते है ! जिससे की उनका एप्लीकेशन रद्द हो जाता है ! तो उन सभी गलतियों के बारे मे भी आपको विस्तार से बताऊंगा!
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! APSC (Assam public service commission) जो आयोग है ! असम राज्य के कर्मचारी चयन का उसने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है !
वैकेंसी का नाम | APSC 262 रिक्तिया खाली |
ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि | 28 मार्च 2025 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 28 अप्रैल 2025 |
आयोग का नाम | APSC (Assam public service commission ) |
आधिकारिक वेबसाइट | Assam public service commission official website |
APSC CCE प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam) तिथि | 01 जून 2025 (रविवार ) |
मुख्य परीक्षा तिथि APSC CCE | अगस्त /सितमबर 2025 |
आवेदन करे | आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से |
APSC CCE 262 वेकेंसी का विवरण आरक्षण अनुसार
APSC CCE 262 वेकेंसी जो आया है ! उसमे सभी विभिन विभिन्न पदों को मिलाकर 262 पद आए है ! और उसमे भी कौन से उम्मीदवार को कितना आरक्षण मिलने वाला है ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! और आपको कौन कौन से विभिन्न विभिन्न पदों पर बहाली किया जाने वाला है ! उसके बारे मे भी बताऊंगा !
जैसा की नीचे देख सकते है ! मैने विस्तार से बताया है ! कौन से श्रेणी मे कितने रिक्तिया है ! और कौन कौन से विभिन विभिन्न पद है !
पद का नाम | कुल संख्या | महिलाओ के लिए आरक्षित सीट की संख्या |
असम सिविल सर्विस (जूनियर ग्रेड ) | 45 | 11 |
असम ऑडिट सर्विस (अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर ) | 16 | 03 |
सब रजिस्टर | 13 | 02 |
असम सर्विस (जूनियर ग्रेड ) पुलिस | 20 | 04 |
लेबर ऑफिसर | 02 | 02 |
डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर | 02 | 00 |
ब्लॉक डेवलोपमेन्ट ऑफिसर | 09 | 00 |
अस्सिटेंट मैनेजर /अस्सिटेंट इंडस्ट्रीज़ ऑफिसर / सुपरिटेंडेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीस | 23 | 04 |
अस्सिटेंट रजिस्टार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी | 02 | 00 |
असम फाइनेंस सर्विस (जूनियर ग्रेड 02 ) | 26 | 05 |
असम अर्बन प्रशाशनिक सेवा (Eo ,JR ,GR || ) | 05 | 00 |
अस्सिटेंट रिसर्च ऑफिसर , मिनॉरिटेस डेवलप्मेंट बोर्ड | 01 | 00 |
इंस्पेक्टर ऑफ़ टैक्स | 51 | 13 |
इंस्पेक्टर ऑफ़ लेबर | 10 | 01 |
इंस्पेक्टर ऑफ़ एक्साइज | 19 | 03 |
अस्सिटेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर | 18 | 03 |
कुल वेकेंसी | 262 | 51 |
तो जैसा की मैने आपको वेकेंसी का विवरण दिया है ! और जिसमे कुल 262 वेकेंसी आपको बताया था ! इसमे से 51 विभिन्न विभिन्न पदों के लिए महिलाओ के लिए आरक्षण रखा गया है !
इसके साथ साथ आप सभी को बताना चाहता हूँ ! की अगर आप अपने श्रेणी जैसे OBC , sc , st ,EWS जैसे श्रेणी के आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! आपके पास उसका सर्टिफिकेट होना चाहिए !
तभी आपको उसके आरक्षण का लाभ मिल सकता है !
APSC CCE 262 वैकेंसी पर आवेदन हेतु योग्यता और दस्तावेज़?
जितने भी छात्र APSC CCE के 262 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है ! उन सभी के मन मे यह सवाल होगा ! की कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! अगर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ! और इसके परीक्षा मे हिस्सा लेना चाहता है !
तो मैं आपको बताऊंगा , की उम्मीदवार के पास कौन कौन से योग्यता शैक्षणिक अहर्ता होनी चाहिए ! और कौन से दस्तावेज़ चाहिए नीचे आप देख सकते है ! मैने विस्तार से बताया है !
APSC CCE 262 वेकेंसी के आवेदन हेतु योग्यता
- सबसे पहले आपके किसी भी मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए !
- आपको असामी भाषा का ज्ञान होना चाहिए जो भी उस जगह का घरेलु भाषा है ! उसका ज्ञान होना चाहिए !
- उम्मीदवार को डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिस मे रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है !
- उम्मीदवार असम का नागरिक होना चाहिए !
- उम्मीदवार की आयु न्यूतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए !
- अपनी श्रेणी के आरक्षण का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास उसका सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है !
APSC CCE 262 वैकेंसी हेतु आवश्यक दस्तावेज़
जितने भी छात्र ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले है ! उनको इन सभी दस्तावेज़ को तैयार रखना चाहिए ! तभी वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- आधार कार्ड (पहचान का प्रमाण )
- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया हुआ )
- श्रेणी प्रमाण पत्र (category certificate )
- कक्षा 10वी का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि प्रमाण पत्र )
तो जैसा की आपको मैने बताया है ! अगर आप APSC CCE 262 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए !
नीचे मैने बताया है ! APSC CCE 262 वैकेंसी के लिए क्या चयन प्रक्रिया (selection processes ) है ! उसके बारे मे बताया है ! उसके बाद मैं आपको ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस भी बताऊंगा !
APSC CCE 262 वेकेंसी के लिए क्या चयन प्रक्रिया (selection processes )है ?
जितने भी छात्र APSC CCE 262 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी के मन मे यह सवाल होगा ! की इस 262 वैकेंसी मे उनका चयन कैसे होने वाला है ?
तो उसी के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
इसमे आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam )देना होता है ! उसके बाद जितने भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जाते है ! तब उसके बाद उन्हे मुख्य परीक्षा(mains exam ) के लिए बुलाया जाता है ! और उसके बाद जितने भी छात्रों का मुख्य परीक्षा (mains exam ) उत्तीर्ण हो जाता है ! और वो इसमे असफल नहीं होते है !
तब फिर अंत मे उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है ! जिसके बाद उस छात्र का निर्णय आयोग द्वारा किया जाता है ! और परीक्षा के परिणाम मे चयनित छात्रों के नाम को जारी कर दिया जाता है !
जैसा की आप नकाय देख सकते है ! कुछ इस तरह से
- प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam )
- मुख्य परीक्षा (mains exam )
- इंटरव्यू (interview )
तो इस तरह से उम्मीदवारों का चुनाव तीन चरण मे किया जाता है !
नीचे मैने बताया है ! यदि आपका चयन हो जाता है ! तब आपको कौन से पद के लिए सैलरी मिलता है ! सैलरी से समबन्धित जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है !
APSC CCE 262 विभिन्न विभिन्न पदों की सैलरी किस प्रकार और कितना है ?
बहुत से छात्रों के मन मे यह सवाल भी होता है ! की यदि हमारा APSC CCE 262 पदों मे चयन हो भी जाता है ! तब हमे किस तरह है सैलरी मिलने वाला है ! तो इसकी भी जानकारी आयोग द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे बता दिया गया है ! कौन से पद के लिए आपको कितना सैलरी मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! मैने विस्तार से बताया है !
पदों का नाम | वेतमान +अन्य भत्ते |
असम सिविल सर्विस (जूनियर ग्रेड ) | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 13,300 /- |
असम पुलिस सर्विस (जूनियर ग्रेड ) | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 13,300 /- |
लेबर ऑफिसर | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
ब्लॉक डेवलप्मेंट ऑफिसर | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
अस्सिटेंट मैनेजर /अस्सिटेंट इंडस्ट्रीज़ ऑफिसर /सुपरिटेंडेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
असम रजिस्टर ऑफ़ कोऑपरेटिव सोसाइटी | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
असम फाइनेंस सर्विस (जूनियर ग्रेड || ) | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
असम अर्बन प्रशासनिक सेवा (EO ,jr GR || ) | PB -4 वेतमान 30000 /-1,10,000/-ग्रेड पे 12,700/- |
अस्सिटेंट रिसर्च ऑफिसर मिनॉरिटेस बोर्ड डेवलप्मेंट | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे -11,500/- |
इंस्पेक्टर ऑफ़ टैक्स | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे-9 ,400 /- |
इंस्पेक्टर ऑफ़ लेबर | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे-9 ,400 /- |
इंस्पेक्टर ऑफ़ (excise) | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे-9 ,400 /- |
अस्सिटेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे-9 ,400 /- |
सब रजिस्टार | PB-3 वेतमान 22000 -/97000/ग्रेड पे-9 ,400 /- |
असम ऑडिट सर्विस (अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर ) | PB-3 वेतमान 22000 -/97000 /ग्रेड पे -9100 /- |
तो मैने आपको बताया है ! अगर आपका चयन इस वैकेंसी मे हो जाता है ! तब आपको कौन से पद पर कितना सैलरी मिलता है ! नीचे मैने APSC के परीक्षा पैटर्न और उसके पाठ्यक्रम के बारे मे बताया है !
जिससे की आप अपने तैयारी को और बेहतर बना सकते है ! और उसके साथ साथ आप सही दिशा मे मेहनत भी कर सकते है ! जिससे की आपके चयन होने के उम्मीद अधिक बाद जाते है !
APSC CCE 262 वेकेंसी के प्रत्योगी परीक्षा का पैटर्न , और पाठ्यक्रम (syllabus)?
जितने भी छात्र APSC CCE का प्रत्योगी परीक्षा देने वाले है ! तो उनको मैं बताऊंगा का की APSC CCE 2025 परीक्षा पैटर्न क्या है ? और इसमे आपको किस तरह से परीक्षा लिया जाता है!
प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam ) मे कितने प्रश्न होते है ! कितना समय मिलता है ! कौन कितने विषय होते है ! और कुल कितने अंक का परीक्षा होता है ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
और उसके बाद मैं मुख्य परीक्षा (mains exam ) के बारे भी बताऊंगा ! की इसमे आपको कितने पेपर देने है ! और कितने विषय है ! और कितने प्रश्न होते है ! या कितना समय आपको मुख्य परीक्षा मे मिलता है ! इन सभी के बारे मे आपको विस्तार से बताँऊंगा !
APSC CCE प्रारंभिक परीक्षा(prelims exam ) पैटर्न
- इसमे आपको कुल 02 पेपर का परीक्षा देना होता है ! जिसमे की आपको सामन्य अध्ययन 01 (General studies),, और सामन्य अध्ययन 02 (General studies 02 ) का होता है!
- आपको एक पेपर के लिए 02 घंटे(120 मिनट ) का समय मिलता है ! और कुल मिलाकर आपको दोनों पेपर्स के लिए 04 घण्टे का समय मिलता है !
- एक सवाल का सही जवाब देने पर आपको 01 अंक मिलता है ! और आपको सभी प्रश्न बहुविकल्प (objective ) मिलते है !
- कुल परीक्षा 400 अंक का होता है ! और 200 अंक के कुल 2 पेपर होते है !
- एक सवाल का गलत जवाब देने पर आपके 01/04 अंक काट लिए जाते है ! आपको ध्यान रखना है ! APSC CCE मे नकारात्मक अंकन (negative marking ) की पद्धति का भी इस्तेमाल किया जाता है !
- इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने पर ही उम्मदीवार को मुख्य परीक्षा (mains exam ) के लिए चयनित किया जाता है !
पेपर | विषय | प्रश्नो की संख्या | समय |
पेपर 01 | सामान्य अध्ययन 01 | 200 | 02 घण्टे (120 मिनट ) |
पेपर 02 | सामन्य अध्ययन 02 | 200 | 02 घण्टे (120 मिनट ) |
नोट -* यह दोनो पेपर्स को मिलाकर यह परीक्षा कुल 400 अंक की होती है !
APSC CCE 2025 मुख्य परीक्षा (Mains exam )पैटर्न
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था की जितने भी छात्र प्रांरम्भिक परीक्षा (prelims exam ) को उत्तीर्ण कर जाते है ! केवल वही छात्र मुख्य परीक्षा (mains exam ) के परीक्षा मे बैठ सकते है !
- इसमे आपको कुल 06 घण्टे का समय मिलता है ! और आपको कुल 02 पपेर्स देने होते है !
- पेपर 01 के लिए आपको 03 घण्टे का समय मिलता है ! और पेपर 02 to 06 ,, के लिए आपको 03 घंटे का समय , मिलता है ! उस हिसाब से आपको कुल 06 घंटे का समय मिलता मिलता है !
- इसमे आपका 1 पेपर 250 अंको का होता है ! और दोनों पेपर को मिलाकर आपका मुख्य परीक्षा 500 अंको का होता है !
पेपर | विषय | अंक | समय |
पेपर 01 | लेख (Essay ) | 250 | 03 घण्टे (180 मिनट ) |
पेपर 02 -06 | सामन्य अध्ययन | 250 | 03 घण्टे (180 मिनट ) |
कुल 500 अंक |
तो जैसा के आपको मैने ऊपर बताया है ! की मुख्य परीक्षा मे आपको कितने पेपर्स देने होते है ! और कौन कौन से विषय का परीक्षा होता है ! और कितना समय आपको मिलता है ! उन सभी चीज़ो के बारे मे बताया है !
नोट *- मुख्य परीक्षा को जितने भी छात्र उत्तीर्ण कर जाते है ! फिर उसके बाद उनको अलग से 180 अंक का इंटरव्यू देना होता है ! उसके बाद ही आयोग द्वारा सभी उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूरी की जाती है !
APSC CCE 262 वैकेंसी प्रत्योगी परीक्षा 2025 का पाठ्यक्रम (syllabus )
APSC CCE का जितने भी छात्र फॉर्म भरने वाले है ! उन सभी सबसे पहले इसके प्रत्योगी परीक्षा का पाठ्यक्रम जानना बेहद ही ज़रूरी है ! नहीं तो वो कितना भी कोशिस कर ले ! जब तक उनकी तैयारी सही दिशा मे नहीं होगी तब तक उनको परिणाम भी अच्छे नहीं मिलने वाले है !
इसलिए परीक्षा देने से पहले APSC CCE के पाट्यक्रम के बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !
जैसा की आप सभी को मालूम होगा 01 जून 2025 को इसका प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam ) है ! और मुख्य परीक्षा अगस्त से सितम्बर मे होने वाला है ! अभी इसका कोई मुख्य तिथि निर्धारित नहीं किया गया है !
APSC CCE 262 वेकेंसी 2025 प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam )का पाठ्यक्रम
पेपर | विषय |
सामन्य अध्ययन 01 | राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाए भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन भारत और विश्व भूगोल भारत और विश्व का भौतिक ,सामजिक ,और आर्थिक भूगोल भारतीय राजनिति और शासन संविधान राजनितिक व्यवस्था पंचयती राज सार्वजनिक निति अधिकार मुद्दे आर्थिक और सामजिक विकास सतत विकास , गरीबी समावेश , जनसंख्याकी , सामजिक क्षेत्र की पहल पर्यावरण पारिस्थितिकी जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामन्य मुद्दे जिनके लिए विषय विशेषगता की ज़रूरत नहीं है ! सामन्य ज्ञान |
सामन्य अध्ययन 02 | समझ(comprehension) संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता निर्णय लेना और समस्या का समाधान सामन्य मानसिक क्षमता बुनयादी संख्यात्मकता संख्या और उनके सम्बन्ध परिणाम का कर्म आदि कक्षा 10वी के स्तर का (डेटा व्याख्या , चार्ट ग्राफ ,तालिका डेटा पर्याप्तता आदि )कक्षा 10 वी के स्तर की |
तो जैसा की मैने आपको प्रारंभिक परीक्षा के विषय पाठ्यक्रम के बारे मे बताया है ! आप नीचे देख सकते है ! मैने मुख्य परीक्षा (mains exam ) के सभी विषय और पाठ्यक्रम (syllabus ) के बारे मे बताया है !
APSC CCE 2025 मुख्य परीक्षा(mains exam ) का विषय पाठ्यक्रम(subject syllabus )क्या है ?
पेपर | विषय |
निबंध (essay) | निबंध का विषय आपको परीक्षा पत्र मे मिलने वाले है ! छात्र अंग्रेजी और असमिया भाषा ,मे निबंध लिख सकते है ! |
सामान्य अध्ययन (General studies ) 01 | भारत और विश्व के भौतिक भूगोल की मुख्य विशेषता , विश्व भर के प्रमुख प्राकृतिक संसाधन का वितरण (दक्षिण एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप सहित ) विश्व के विभिन्न भागो (भारत सहित ) मे प्राथमिक द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के उधोगो के लिए जिम्मेदार कारक स्वतंत्रता संग्राम -इसके विभिन्न चरण और देश के विभिन्न भागो से महत्वपूर्ण योगदान और यौदानकर्ता स्वतंत्रता के बाद देश के भीतर एकीकरण और पुनर्गठन भारतीय समाज की मुख्य विशेषता, भारत की विविधता महिलाओ की भूमिका , और महिला संगठन ,जनसँख्या और सम्बंधित मुद्दे ,गरीबी और विकास सम्बन्धी मुद्दे शहरीकरण और उनकी समस्या , और उनके समाधान भारतीय समाज पर वैश्वीकरण के प्रभाव अठरहवी शताब्दी के मध्य से लेकर वर्तमान तक का आधुनिक भारतीय इतिहास ,महत्वपूर्ण घटनाए , व्यक्तित्व , मुद्दे सामाजिक सशक्तिकरण ,साम्प्रदायिकता ,क्षेत्रवाद , और धर्मनिरपेक्षता , भारतीय संस्कृति मे प्राचीन से आधुनिक समय तक कला रूपों , साहित्य और वास्तुकला के प्रमुख पहलुओ को शामिल किया जाएगा महत्वपूर्ण भूभौतिकीय घटनाए जैसे भूकंप सुनामी , ज्वालामुखीय गतिविधि चक्रवात आदि भगौलिक विशेषताओ (जलशाय और हिम-टोपी सहित ) और वनस्पति और जीवो मे परिवर्तन और ऐसे परिवर्तन के प्रभाव |
सामान्य अध्ययन (General studies ) 02 | भारतीय संविधान -ऐतिहासिक आधार ,विकाश विशेषता संशोधन , महत्वपूर्ण प्रावधान और बुनियादी संरचना संघ और राज्य के कार्य और जिम्मेदारियां , संघीय ढांचे से सम्बंधित मुद्दे और चुनौतियां स्थानीय स्तर तक शक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उसमे चुनौतियां विभिन्न अंगो के बीच शक्तियों का पृथकक्करण , विवाद निवारण तंत्र , और संस्थाए भारतीय संवैधानिक योजना की अन्य देशो से तुलना संसद और राज्य विधानसभाओ की संरचना , कार्य प्रणाली , कार्य संचालन शक्तिया और विशेषाधिकार , तथा इनसे उत्पान्न होने वाली मुद्दे कार्यपालिका , और न्यायपलिका की संरचना संगठन और कार्यप्रणाली सरकार के मंत्रालय और विभाग दबाव समूह औपचारिक /अनौपचारिक संघ और राजनितिक मे उनकी भूमिका जनप्रतिनिधित्व के अधिनियम की मुख्य विशेषता विभिन्न सवैधानिक पदों पर नियुक्ति विभिन्न संवैधानिक निकायों की शक्तियां कार्य और जिम्मेदारियां वैधानिक नियामक और विभिन्न अर्धन्यायिक निकाय विभिन्न क्षेत्रों मे विकास के लिए सरकारी नीतिया और हस्तक्षेप विकास प्रक्रिया और विकास उधोग गैर सरकारी संघटनों , स्वयं सहायता समूहों विभिन्न समूहों और संघ दाताओ , धर्मार्थ संस्थाओ ,संस्थागत और अन्य हितधारकों की भूमिका केंद्र और राज्य द्वारा आबादी के कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाए और इन योजनाओ का प्रदर्शन इन कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए गठित तंत्र , कानून संस्थान और निकाय स्वास्थ शिक्षा मानव संसाधन से समबन्धित सामजिक क्षेत्र और सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित मुद्दे गरीबी और भूख से सम्बंधित मुद्दे ,जिसमे असम पर जोर दिया गया है ! शासन पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्वपूर्ण पहलु इ गवर्नेंस -अनुप्रोग मॉडल , सफलताए सीमाए और संभावनाए , नागरिक चार्टर , पारदर्शिता और जवाबदेही और स्थागत और अन्य उपाय , जिसमे असम राज्य पर जोर दिया गया है ! लोकतंत्र मे सिविल सेवाओं की भूमिका भारत और उसके पड़ोसी सम्बन्ध भारत से जुड़े दुवपक्षीय क्षेत्र क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और समझौते भारत के हितो को प्रभावित करते है विकसित और विकाशील देश की नीतियो , और राजनीति का भारत के हितो भारतीय प्रवासी पर प्रभाव महत्वपूर्ण अंतरष्ट्रीय संस्थाए , एजेंसिया और मंच , उनको संरचना और अधिदेश |
सामान्य अध्ययन (General studies ) 03 | भारतीय अर्थव्यवस्था और नियोजन संसाधनों का जुटाना वृद्धी , विकास , और रोजगार से सम्बंधित मुद्दे समावेशी विकास और इससे उत्पन्न होने वाले मुद्दे सरकारी बजट देश के विभिन्न भागो मे प्रमुख फसले , फसल पैटर्न विभिन्न प्रकार की सिंचाई और सिंचाई प्रणालिया कृषि उपज और भण्डारण परिवहन और विपणन से समबन्धित मुद्दे , बाधाए किसानो की सहायता मे e प्रधोगिकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कृषि सब्सिडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य से समबन्धित मुद्दे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उद्देस्य कार्यप्रणाली , सीमाए ,सुधार बफर स्टॉक और खाद सुरक्षा के मुद्दे प्रौधोगिकी मिशन पशुपालन का अर्थशाष्त्र भारत मे खाध प्रसंस्करण और सम्बंधित उद्योग दायरा और महत्व स्थान अपरस्ट्रीम , और डाउनस्ट्रीम आवश्यकताए आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन भारत मे भूमि सुधार अर्थव्यवस्था पर उदारीकरण के प्रभाव आधौगिक निति मे परिवर्तन और आधौगिक विकास पर उनके प्रभाव बुनयादी ढांचा , ऊर्जा , बंदरगाह , रेलवे , सड़के , हवाई अड्डे ,आदि निवेश मॉडल विज्ञान और प्रधौगिगकी विकास और उनके अनुप्रोग और रोजमर्रा की जिंदगी मे प्रभाव और प्राद्यौगिकी मे भारतीयों की उपलब्धिया प्रधौगिकी का स्वदेशीकरण और नई प्रधौगिकी का विकास आईटी अंतरिक्ष कंप्यूटर रोबोटिक्स नैनो प्रधौगिकी जैव प्रद्यौगिकी और बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से सम्बंधित मुद्दों के क्षेत्र मे जागरूकता पर्यावरण प्रदुषण और गिरवाट संरक्षण पर्यावरण प्रभाव आंकलन आपदा और आपदा प्रबंधन असम पर जोर विकास और उग्रवाद के प्रसार के बीच सम्बन्ध आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां पैदा करने मे बाहरी राज्य और गैर राज्य अभिनेताओं की भूमिका संचार नेटवर्क के माध्यम से आतंरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां आतंरिक सुरक्षा चुनौतियों मे मीडिया , और सोशल नेटवर्किंग साइट की भूमिका साइबर सुरक्षा की मूल बाते मनी लॉन्ड्रिंग और इसकी रोकथाम सीमवर्ती क्षेत्र मे सुरक्षा की चुनौतियां का प्रबंधन , संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच समबन्ध असम पर ज़ोर विभिन्न सुरक्षा बल और एजेंसिया और उनका अधिदेश |
सामान्य अध्ययन (General studies ) 04 | नैतिक और मानवीय अंतरापृष्ठ मानवीय कार्यो मे नैतिकता के सार , निर्धारक और परिणाम नैतिकता के आयाम , निजी और सार्वजनिक सम्बन्धो मे नैतिकता महान नेताओ ,सुधारको , और प्रशासको जीवन और शिक्षाओ से मानवीय मूल्य सबक मूल्य को विकसित करने मे परिवार , समाज , और शैक्षणिक संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका दृश्टिकोण विषय वस्तु संरचना और कार्यविचार और व्यवहार के साथ इसका प्रभाव और सम्बन्ध नैतिक और राजनितिक दृष्टिकोण सामजिक प्रभाव और अनुनय सिविल सेवा के लिए योग्यता और आधारभूत मूल्य ईमानदारी निष्पक्षता और ग़ैरपक्षपात वस्तुनिष्ठता , सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण सहानुभूति कमज़ोर वर्गों के प्रति सहनिसनुता और करुणा भावनात्मक बुद्धिमता अवधारणा , प्रशासन और शासन मे उनको उपयोगिताए और अनुप्रोग भारत और दुनिया के नैतिक विचारको और दार्शनिको का योगदान लोक प्रशासन मे सार्वजनिक सिविल सेवा मूल्य और नैतिकता स्थिति और समस्याए ,, सरकारी और निजी संस्थान मे नैतिक चिंता और दुविधा नैतिक मार्गदर्शन के स्त्रोत के रूप मे कानून नियम , विनियम और विवेक जवाबदेही और नैतिक शासन , शासन मे नैतिक मूल्यों को मज़बूत करना अंतरास्ट्रीय सम्बन्धो और वित्त पोषण मई नैतिक मुद्दे कॉर्पोरेट प्रशासन शासन मे ईमानदारी और सार्वजनिक सेवा की अवधारणा शासन और ईमानदारी का दार्शनिक आधार सरकार मे सुचना साझा करना और पारदर्शिता सुचना का अधिकार अचार संहिता , नागरिक अचार संहिता , कार्य संस्कृति , सेवा वितरण की गुणवत्ता सार्वजनिक धन का उपयोग , भ्रस्टाचार की चुनौतियां , उपरोक्त मुद्दों पर केस स्टडी |
सामान्य अध्ययन (General studies ) असम | असम का इतिहास कला संस्कृति साहित्य परम्परा और विरासत असम के इतिहास मे प्रमुख स्थलचिन्ह प्रमुख राजवंश और उनको प्रशानिक और राज्सव प्रणाली सामजिक सांस्कृतिक मुद्दे ,स्वतंत्रता आंदोलन राजनितिक जागृती और एकीकरण , वास्तुकला और स्मारकों की प्रमुख विशेषताए कला चित्रकारी और हस्तशिल्प साहित्य की महत्वपूर्ण कृत्तिया मेले त्योहार लोक संगीत और लोक नृत्य , संस्कृति परम्परा और विरासत धार्मिक आंदोलन प्रमुख व्यक्तित्व असम का भूगोल व्यापक भौतिक विशेषताए प्रमुख भौगोलिक विभाजन , असम के प्राकृतिक संसाधान जलवायु , प्राकृतिक वनस्पति , वन , वन्यजीव , जैवविविधता , खान और खनिज जनसंख्या और प्रमुख उधोग असम की राजनितिक और प्रशासनिक प्रणाली राज्य्पाल मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा उच्च न्यायलय , असम ओके सेवा आयोग , जिला प्रशासन राज्य मानवाधिकार आयोग , राज्य चुनाव आयोग राज्य सुचना आयोग , सार्वजनिक निति , क़ानूनी अधिकार और नागरिक चार्टर असम की अर्थव्यस्था , अर्थव्यवस्था का व्यापक अवलोकन , प्रमुख कृषि , आधौगिक और सेवा क्षेत्र के मुद्दे विकास , विकास योजना , बुनियादी ढांचा और संसाधन , प्रमुख विकास परियोजनाए कार्यकर्म और योजनाए , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक , विकलांग व्यक्ति , निराश्रित माहिलाए , बच्चे और वृद्ध लोग , किसान और मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना जैव विविधता , पर्यावरण सुरक्षा , और आपदा प्रबंधन , असम राज्य पर प्रासंगिक जोड़ |
तो जैसा की मैने आपको APSC का जो प्रारंभिक परीक्षा है ! और मुख्य परीक्षा है ! उन सभी पाठ्यक्रम विस्तार से बता दिया है ! और आपको बता भी दिया है ! कौन से पेपर मे आपको कौन कौन से विषय से प्रश्न आने वाले है !
अब मैने आपको नीचे बताया है ! अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब उससे पहले आपको कौन कौन से बताओ का ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रद्द न हो !
आपको इसे फॉर्म भरने से पहले बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना है ! अगर आप इन सभी गलती को करते है ! तो आपका आवेदन रद्द हो जायगा ! और उसके बाद फिर मे स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने के प्रोसेस को बताऊंगा !
APSC 262 वेकेंसी के लिए आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश आवेदन फॉर्म भरने से पहले इन सभी बातो का ध्यान रखे ?
- सबसे पहले आपको कोई भी गलती दस्तावेज़ नहीं सबमिट करना है ! या जानबूझकर कोई भी ऐसा गलत जानकारी नहीं भरना है ! जो की सही नहीं है ! या फर्जी है ! अगर आप ऐसा करते है! तब आपके ऊपर कानूनन कार्यवाही भी हो सकता है !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको सभी डिटेल्स अपने कक्षा 10वी के सेर्टिफिकेट के अनुसार भरना है ! और जो भी नाम , माता का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , सर्टिफिकेट मे है ! आपको वही नाम भरना है ! ध्यान रहे -आपके सर्टिफिकेट और एप्लीकेशन फॉर्म मई कोई भी डिटेल्स बेमेल (mismatch ) नहीं होना चाहिए !
- आवेदन फॉर्म भरते समय आपको अधिक पुराना पासपोर्ट साइज फोटो नहीं देना है ! अगर आप तीन महीने से पहले का निकाला हुआ फोटो देते है ! वो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है !
- पासपोर्ट साइज फोटो मे आपका चेहरा साफ़ साफ़ नज़र आना चाहिए ! और आपके चेहरे पर कोई भी समान(accessorize)नहीं होना चाहिए ! जैसे सनग्लास , फेसमास्क , गमछा , टोपी इत्यादि चेहरे पर नहीं होना चाहिए !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप जो भी दस्तावेज़ अपलोड कर रहे है ! वो सभी स्कैन और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए ! अगर ऐसा नहीं है ! तब आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाने वाला है !
- जो भी डिग्री और दस्तावेज़ आप अपलोड कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्प्त विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए !
- कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म जिसको की आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान आपने नहीं किया है ! तब वो आवेदन मान्य नहीं होगा ! जब तक के आप उसके आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , या UPI से नहीं कर देते है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय जब आप एप्लीकेशन फाइनल सबमिट करते है ! तब उसके पहले एकबार अपने सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को चेक कर लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको फाइनल सबमिट करना है ! एक बार जब आप आवेदन फाइनल सबमिट कर देते है ! उसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है !
- आवेदन सफ़लतापूर्वक होने के बाद आपको रिसिप्ट को सेव करके रख लेना है ! या अगर आपके पास प्रिंटर है ! तब आप उसको खुद से भी प्रिंट कर सकते है !
- आवेदन करते समय आपने जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया था ! आपको उसे खोना नहीं है ! या बंद नहीं रखना है ! अगर परीक्षा ,, और उसके समय से सम्बंधित कोई भी अपडेट आती है ! तब आपको उसी ईमेल , या मोबाइल नंबर पर आपको सन्देश (massage ) आयोग द्वारा भेजा जाने वाला है !
इन सभी बातो का आपको APSC CCE 2025 का फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! इसको आप नज़र अंदाज़ बिल्कुल भी नहीं करे ! यदि आप खुद से आपना आवेदन फॉर्म भरने वाले है !
नीचे मैने बताया है ! की आप कैसे ऑनलाइन खुद से APSC CCE 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
APSC 262 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
सबसे पहले यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से APSC CCE 2025 का फॉर्म भरने वाले है ! तब आपको उसमे अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड मे कर लेना है ! तभी आपको मैं स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूँ ! आपको वैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलने वाला है ! बाकी मैने आपको नीचे बताया है !
चरण 01 – सबसे पहले आपको APSC CCE के आधिकारिक एप्लीकेशन पोर्टल मे आना है ! उसके बाद आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन करना है ! जिसके लिए आपको रेजिस्ट्रशन के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको आवेदन पोर्टल मे 2 ऑप्शन मिलता है ! एक लॉगिन का , और दूसरा रजिस्टर का अगर आप नए उपयोगकर्ता (New user ) है ! तब आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
आपको कुछ इस तरह का आवेदन पोर्टल देखने को मिलता है !

चरण 02 – जैसे ही आप पंजीकरण (registration ) के विकल्प पर क्लिक करते है ! उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी व्यक्तिगत जानकारी (personal details ) भरना है ! और उस फॉर्म मे आपको एक पासवर्ड भरना है ! अपने मन से जिसको की आपको याद रखना है ! आप जब दोबारा पोर्टल मे लॉगिन करेंगे ! तब आपको इस पासवर्ड की आवश्यकता होगी ! इसलिय आपको उसे याद रखना है ! या लिखके रख लेना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है !आपको किस तरह का पंजीकरण (registration ) फॉर्म देखने को मिलता है !

चरण 03 – पंजीकरण (registration) फॉर्म भरने के बाद , आपको अब अब लॉगिन करना करना है ! और पने आवेदन को जारी रखना है ! जो भी मोबाइल नंबर या ईमेल , आपने पंजीकरण (registration ) करते समय दिया था ! और जो भी पासवर्ड आपने उस फॉर्म मे भरा था ! आपको उसी के माध्यम से लॉगिन करना है ! और आवेदन जारी रखना है !
लॉगिन करने के लिए आपको फिर से आवेदन पोर्टल मे आना है ! उसके बाद आपको लॉगिन का विकल्प देखने को मिलता है ! आपको उसपर क्लिक कर देना है !
उसके बाद आपको पंजीकृत (registered) मोबाइल नंबर के , भरना है ! और पासवर्ड भरना है ! और उसके बाद कैप्चा भरना है ! और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !आपको किस तरह का लॉगिन पोर्टल देखने को मिलता है !

चरण 03 – लॉगिन करने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ को अपलोड करने है ! और आपसे जो भी डिटेल्स और मांगे जा रहे है ! आपको उन सभी को भरना है ! और आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरना है !
उसके बाद आप जैसे ही आप सभी डिटेल्स को भरके सभी दस्तावेज़ को अपलोड कर देते है ! उसके बाद आपको एक बार सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को दुबारा से चेक करना है ! और अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको फाइनल सबमिट करना है ! और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है !
मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया हैं ! आपको लेकिन सभी प्रोसेस ऐसे ही करने है !
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! की APSC (Assam public services commission) CCE परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ! अगर आपको आवेदन से सम्बंधित कोई टेक्निकल समस्या है ! तब आप इनके टीम को apsc-asm@nic.in
या आप इस मोबाइल नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है ! 91 +361 -23663117 इस नंबर के माध्यम से आप टेक्निकल मदद , या समाधान पा सकते है !
conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने बताया की APSC CCE 262 वैकेंसी का क्या विवरण है ! और अगर आप APSC CCE 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए !
और उसके साथ साथ मैने आपको APSC CCE के परीक्षा का पाठ्यक्रम भी बताया है ! जिसमे की आपको बताया है ! कौन से पेपर मे आपको कौन कौन से विषय पढ़ने है ! और उसी के अंदर से आपको प्रारंभिक परीक्षा मे प्रश्न पूछे जाने वाले है !
साथ मे हमने यह भी जाना , की ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जिससे की आपका आवेदन रद्द न हो !
और अगर आपको मैं अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करना चाहु ! APSC CCE 2025 परीक्षा के बारे मे , तब आपको यही बोलूंगा , की सबसे पहले आपको NCERT कक्षा 8 वी से 12वी तक के सभी विषय को समझना चाहिए !
और उसको रटना नहीं है ! तभी आप अन्य बच्चो से अलग प्रदर्शन इस परीक्षा मे कर सकते है ! और उसके साथ साथ आपको मैने जितने भी किताबे और प्रक्टिस सेट के बारे मे बताया है ! आपको उससे अभ्यास करना चाहिए !
तभी आप अपने APSC CCE परीक्षा को बेहतर बना सकते है !
APSC CCE 262 वैकेंसी से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
APSC CCE 262 वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
APSC CCE 262 वैकेंसी का आवेदन शुल्क सामन्य , और भूतपूर्व सैनिक के श्रेणी के छात्रों को 297 रूपए और 20 पैसे लगते है ! (297 .20 रूपए ),, और अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यं और अन्य पिछड़ी जाति (MOBC ) श्रेणी के उम्मीदवार को ,197 रूपए और 20 पैसे (197 .20 रूपए ) आवेदन शुल्क लगता है ! और जो भी छात्र , एससी , एसटी , बीपीएल , पीडब्लूबीड़ी , श्रेणी से आते है ! उनको 47 रूपए और 20 पैसे (47 .20 ) का आवेदन शुल्क लगता है ! यह सभी शुल्क आवेदन शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क , और टैक्स को मिलाके मैने बताया है !
APSC CCE 262 वेकेंसी के लिए कब तक आवेदन कर सकते है ?
28 अप्रैल 2025 तक आवेदन सभी उम्मीदवार कर सकते है ! यह इसके ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि है !
APSC CCE 262 वैकेंसी के लिए असम का मूल निवासी होना आवश्यक है ?
हां , जो असम के मूल निवासी है ! और वहाँ के अपनी भाषा का ज्ञान रखते है ! वही उम्मीदवार योग्य है ! आवेदन हेतु
APSC CCE 262 वैकेंसी मे आवेदन करने के न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता क्या चाहिए ?
आपका मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पास (graduation )होना अनिवार्य है !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !