Bihar board 10th {scrutiny form }2025 आवेदन करे ? और जानिए फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलती नहीं करने है ?| sarkarinaukar.in

Bihar board matric scrutiny form 2025 कैसे भरना है ? और बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलतिया नहीं करनी है ! किस तरह से आप आवेदन कर सकते है ! उसके बारे मे बताऊंगा !

जितने भी बिहार बोर्ड के छात्रों ने वर्ष 2025 मे मैट्रिक का परीक्षा दिया है ! उन सभी के लिए बिहार बोर्ड स्क्रूटनी का फॉर्म जारी कर दिया है ! और इसके अंतर्गत जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनको लगता है ! उनके किसी भी विषय मे नंबर कम है ! और उन्हे याद और अपने ऊपर विशवास है ! की वो अपने पेपर को दुबारा से चेक करवाते है ! तब उनके मार्क्स बढ़ सकते है !

तो उन सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! स्क्रूटनी के लिए ,,, और उन्हे जिस भी विषय मे अंक से सम्बंधित संदेह है ! वो उस विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

आज के इस आर्टिकल मे आपसे इसी विषय के ऊपर बात करने वाला हूँ ! और बताने वाला हूँ ! की उनको फॉर्म भरना है ? तब वो खुद से कैसे फॉर्म भर सकते है ? और फॉर्म भरने ला ऑनलइन प्रोसेस क्या है ! आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! अपनी ट्विटर हैंडल पर

https://twitter.com/officialbseb

Bihar board scrutiny form 2025
Bihar board scrutiny form 2025

आपको इस ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे बताया गया है ! की 12 अप्रैल 2025 तक का आप स्क्रूटनी फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! यह इसका अंतिम तिथि है ! साथ मे कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया गया है ! जिसको की फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना है ! नीचे मैने उसके बारे विस्तार से बताया है !

बोर्ड का नाम बिहार बोर्ड परीक्षा समिति
आधिकारिक वेबसाइट बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ऑफिसियल वेबसाइट
विषय बिहार बोर्ड मेट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म कैसे भरे ?
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 04 -04 -2025 से 12 -04 -2025 तक
ऑनलाइन आवेदन करे Link 01 – Link 02Link03

बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 के ऑनलाइन आवेदन शुल्क

एक विषय का आवेदन शुल्क 120 रूपए
दो विषय का आवेदन शुल्क 240 रूपए
तीन विषय का आवेदन शुल्क 360 रूपए
चार विषय का आवेदन शुल्क 480 रूपए
पांच विषय का आवेदन शुल्क 600 रूपए

बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 भरते समय यह गलती न करे ? नहीं तो आवेदन होगा अस्वीकार

जैसा की आप ऊपर देख सकते है ! ऑफिसल नोटिफिकेशन मे कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताया गया है ! उसके के माध्यम से आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताऊंगा ,, जिसको की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं,, तो आपका आवेदन मान्य नहीं होगा !

  • आपको जिस विषय का स्क्रूटनी करवाना है ! आपको आवेदन करते समय उसी विषय के सामने वाले चेकबॉक्स के सामने टिक करना है !
  • स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप आपके अंक बढ़ सकते है ! या घट सकते है ! या जितने है ! उतने ही रह भी सकते है !
  • जितने भी ऐसे छात्र है ! जिसका अधिकतम 02 विषय मे क्रॉस लगा है ! या 01 विषय मे क्रॉस लगा है ! तब ऐसे मे यदि वो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते है ! तब उसके बाद यदि वो वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 मे सम्मिलित होते है ! और अंक प्राप्त करने के बाद आपको ,, यदि वो छात्र उत्तीर्ण कर जाता है ! तब रिजल्ट वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के रूप मे मान्य होगा ,, नाकि वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 मे
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय जितने भी छात्र अपनी क्रेडिट कार्ड ,, डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का जो भुगतान किया है ! उन्हे इस बात का ध्यान रखना है ! की भुगतान करते समय ,, या उसके 24 घंटे के अंदर उनके अकाउंट से आवेदन शुल्क का पैसा कटा है ! या नहीं अगर नहीं कटा है ! तो छात्र फिर से भुगतान कर सकते है ! लेकिन अगर भुगतान आपने किया और आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटे (24 घंटे के भीतर ) और यदि आपने उसके बाद भी भुगतान नहीं किया है ! तब आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा !
  • आपने जो परीक्षा दिया है ! अगर उसमे किसी भी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं हुआ है ! तब आवेदन करने के बाद उसका मूल्यांकन भी किया जाने वाला है !
  • यदि आपको जो अंक परीक्षा मे मिला है ! यदि उसको जोड़ने मे कोई भी त्रुटि या गलती हुआ है ! तब उसको भी सुधार किया जाने वाला है !

यह कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे ! जिसे आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ज़रुर ध्यान रखना चाहिए !

बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 कैसे भर सकते है ? जानिए मोबाइल से खुद से फॉर्म कैसे भरना है !

बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 ऑनलाइन कैसे भरना है ? और इसका क्या ऑनलाइन प्रोसेस है ? और कैसे आप खुद से ही अप्लाई कर सकते है ! उसके बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !

और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया था ! की ,, आप खुद से अपने मोबाइल फ़ोन से भी आवेदन कर सकते है ! बस आपको मैं जैसे जैसे बता रहा हूँ ! आपको वैसे ही करना है !

और अगर आप मोबाइल फ़ोन से आवेदन करना चाहते है ! तब आपको अपने फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटोप मोड मे कर लेना है ! ताकि आपको जैसे मैं स्टेप बाई स्टेप इंटरफ़ेस दिखाने वाला हूँ ! आपको वैसा ही दिखाई देने वाला है !

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे

चरण 01 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! bseb scrutiny 2025 जैसे ही सर्च करते है ! तब आपको सबसे पहले सर्च रिजल्ट मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! जिसपर आपको जाना है ! उसके बाद आपको होम पेज पर 02 ऑप्शन देखने को मिलता है !

एक मैट्रिक स्क्रूटनी ,, और दूसरा इंटरमीडिएट स्क्रूटनी ,, आपको मैट्रिक स्क्रूटनी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! सर्च रिजल्ट मे आपको किस तरह से आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !

BSEB scrutiny form 2025
BSEB scrutiny form 2025

चरण 02 – उसके बाद जैसा की आपको मैने बताया है ! आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर क्लिक कर देना है !

जैसा की नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

Bihar board scrutiny apply online hindi
Bihar board scrutiny apply online hindi

चरण 03 – उसके बाद जैसे ही मैट्रिक स्क्रूटनी के ऑप्शन पर क्लिक करते है ! तब उसके बाद आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रशन करना होता है ! तभी आप बाद मे लॉगिन करके अपने एप्लीकेशन जारी कर सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर आप जैसे ही क्लिक करते तब आपके सामने कुछ इस तरह से

BSEB scrutiny online apply
BSEB scrutiny online apply

चरण 04 – उसके बाद आप जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है ! तब उसके बाद आपको लॉगिन करना है ! और लॉगिन करने के लिए आपको अपना रोल नंबर ,, और रोल कोड भरना है !

और उसके साथ साथ आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड भरा था आपको वही भरना है ! और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह लॉगिन पैनल देखने को मिलता है !

bihar board scrutiny form
bihar board scrutiny form

चरण 05 – उसके बाद आप जैसे ही लॉगिन कर लेते है ! तब आपको विषय चुनने होते है ! की आपको कौन से विषय के लिए आवेदन करना है ! और आपको उसके आगे चेकबॉक्स के आगे टिक कर देना है !

और उसके बाद आप जितने भी विषय चुनते है ! आपको उसके अनुसार आवेदन शुल्क लगता है !

आवेदन शुल्क का भुगतान आपको क्रेडिट कार्ड ,, डेबिट कार्ड ,, नेटबैंकिंग ,, और UPI से भुगतान करना है ! और यह भी देखना है ! की आवेदन करने के बाद आपके अकाउंट से पैसे कटे या नहीं ,, अगर कट गए तभी आवेदन मान्य होगा !

अगर नहीं कटा है ! तब आपको 24 घंटे का इंतज़ार करना है ! अगर उसके बाद भी नहीं आपके अकाउंट से पेमेंट नहीं कटता है ! और इस तरह का यदि आपको टेक्निकल एरर आता है ! तब आपको घबराना नहीं है !

सुबह 10बजे से शाम 06बजे के बीच आपको ईमेल करना है ! जिससे की आपको टेक्निकल मदद मिल सकती है ! वो ईमेल है ! matricscrutinyhelpdesk@gmail.com

इसपर आपको ईमेल करना है ! यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई टेक्निकल समस्या आ रही है ! तब

वैसे हर बार टेक्निकल समस्या आती नहीं है ! आप भुगतान जैसे ही करेंगे ! वो हो जाएगा !

उसके बाद आपको रिसिप्ट को सेव करके रख लेना है ! या उसका स्क्रीन शॉट ले करके रख लेना है !

मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करने है ! अगर आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top