Bihar board matric scrutiny form 2025 कैसे भरना है ? और बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलतिया नहीं करनी है ! किस तरह से आप आवेदन कर सकते है ! उसके बारे मे बताऊंगा !
जितने भी बिहार बोर्ड के छात्रों ने वर्ष 2025 मे मैट्रिक का परीक्षा दिया है ! उन सभी के लिए बिहार बोर्ड स्क्रूटनी का फॉर्म जारी कर दिया है ! और इसके अंतर्गत जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनको लगता है ! उनके किसी भी विषय मे नंबर कम है ! और उन्हे याद और अपने ऊपर विशवास है ! की वो अपने पेपर को दुबारा से चेक करवाते है ! तब उनके मार्क्स बढ़ सकते है !
तो उन सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! स्क्रूटनी के लिए ,,, और उन्हे जिस भी विषय मे अंक से सम्बंधित संदेह है ! वो उस विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
आज के इस आर्टिकल मे आपसे इसी विषय के ऊपर बात करने वाला हूँ ! और बताने वाला हूँ ! की उनको फॉर्म भरना है ? तब वो खुद से कैसे फॉर्म भर सकते है ? और फॉर्म भरने ला ऑनलइन प्रोसेस क्या है ! आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! अपनी ट्विटर हैंडल पर
https://twitter.com/officialbseb

आपको इस ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे बताया गया है ! की 12 अप्रैल 2025 तक का आप स्क्रूटनी फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! यह इसका अंतिम तिथि है ! साथ मे कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया गया है ! जिसको की फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना है ! नीचे मैने उसके बारे विस्तार से बताया है !
बोर्ड का नाम | बिहार बोर्ड परीक्षा समिति |
आधिकारिक वेबसाइट | बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ऑफिसियल वेबसाइट |
विषय | बिहार बोर्ड मेट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म कैसे भरे ? |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | 04 -04 -2025 से 12 -04 -2025 तक |
ऑनलाइन आवेदन करे | Link 01 – Link 02 –Link03 |
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 के ऑनलाइन आवेदन शुल्क
एक विषय का आवेदन शुल्क | 120 रूपए |
दो विषय का आवेदन शुल्क | 240 रूपए |
तीन विषय का आवेदन शुल्क | 360 रूपए |
चार विषय का आवेदन शुल्क | 480 रूपए |
पांच विषय का आवेदन शुल्क | 600 रूपए |
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 भरते समय यह गलती न करे ? नहीं तो आवेदन होगा अस्वीकार
जैसा की आप ऊपर देख सकते है ! ऑफिसल नोटिफिकेशन मे कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताया गया है ! उसके के माध्यम से आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताऊंगा ,, जिसको की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं,, तो आपका आवेदन मान्य नहीं होगा !
- आपको जिस विषय का स्क्रूटनी करवाना है ! आपको आवेदन करते समय उसी विषय के सामने वाले चेकबॉक्स के सामने टिक करना है !
- स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप आपके अंक बढ़ सकते है ! या घट सकते है ! या जितने है ! उतने ही रह भी सकते है !
- जितने भी ऐसे छात्र है ! जिसका अधिकतम 02 विषय मे क्रॉस लगा है ! या 01 विषय मे क्रॉस लगा है ! तब ऐसे मे यदि वो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते है ! तब उसके बाद यदि वो वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 मे सम्मिलित होते है ! और अंक प्राप्त करने के बाद आपको ,, यदि वो छात्र उत्तीर्ण कर जाता है ! तब रिजल्ट वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के रूप मे मान्य होगा ,, नाकि वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 मे
- ऑनलाइन आवेदन करते समय जितने भी छात्र अपनी क्रेडिट कार्ड ,, डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का जो भुगतान किया है ! उन्हे इस बात का ध्यान रखना है ! की भुगतान करते समय ,, या उसके 24 घंटे के अंदर उनके अकाउंट से आवेदन शुल्क का पैसा कटा है ! या नहीं अगर नहीं कटा है ! तो छात्र फिर से भुगतान कर सकते है ! लेकिन अगर भुगतान आपने किया और आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटे (24 घंटे के भीतर ) और यदि आपने उसके बाद भी भुगतान नहीं किया है ! तब आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा !
- आपने जो परीक्षा दिया है ! अगर उसमे किसी भी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं हुआ है ! तब आवेदन करने के बाद उसका मूल्यांकन भी किया जाने वाला है !
- यदि आपको जो अंक परीक्षा मे मिला है ! यदि उसको जोड़ने मे कोई भी त्रुटि या गलती हुआ है ! तब उसको भी सुधार किया जाने वाला है !
यह कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे ! जिसे आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ज़रुर ध्यान रखना चाहिए !
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 कैसे भर सकते है ? जानिए मोबाइल से खुद से फॉर्म कैसे भरना है !
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2025 ऑनलाइन कैसे भरना है ? और इसका क्या ऑनलाइन प्रोसेस है ? और कैसे आप खुद से ही अप्लाई कर सकते है ! उसके बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !
और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया था ! की ,, आप खुद से अपने मोबाइल फ़ोन से भी आवेदन कर सकते है ! बस आपको मैं जैसे जैसे बता रहा हूँ ! आपको वैसे ही करना है !
और अगर आप मोबाइल फ़ोन से आवेदन करना चाहते है ! तब आपको अपने फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटोप मोड मे कर लेना है ! ताकि आपको जैसे मैं स्टेप बाई स्टेप इंटरफ़ेस दिखाने वाला हूँ ! आपको वैसा ही दिखाई देने वाला है !
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे
चरण 01 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! bseb scrutiny 2025 जैसे ही सर्च करते है ! तब आपको सबसे पहले सर्च रिजल्ट मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! जिसपर आपको जाना है ! उसके बाद आपको होम पेज पर 02 ऑप्शन देखने को मिलता है !
एक मैट्रिक स्क्रूटनी ,, और दूसरा इंटरमीडिएट स्क्रूटनी ,, आपको मैट्रिक स्क्रूटनी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! सर्च रिजल्ट मे आपको किस तरह से आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !

चरण 02 – उसके बाद जैसा की आपको मैने बताया है ! आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर क्लिक कर देना है !
जैसा की नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

चरण 03 – उसके बाद जैसे ही मैट्रिक स्क्रूटनी के ऑप्शन पर क्लिक करते है ! तब उसके बाद आपको सबसे पहले रेजिस्ट्रशन करना होता है ! तभी आप बाद मे लॉगिन करके अपने एप्लीकेशन जारी कर सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर आप जैसे ही क्लिक करते तब आपके सामने कुछ इस तरह से

चरण 04 – उसके बाद आप जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है ! तब उसके बाद आपको लॉगिन करना है ! और लॉगिन करने के लिए आपको अपना रोल नंबर ,, और रोल कोड भरना है !
और उसके साथ साथ आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड भरा था आपको वही भरना है ! और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह लॉगिन पैनल देखने को मिलता है !

चरण 05 – उसके बाद आप जैसे ही लॉगिन कर लेते है ! तब आपको विषय चुनने होते है ! की आपको कौन से विषय के लिए आवेदन करना है ! और आपको उसके आगे चेकबॉक्स के आगे टिक कर देना है !
और उसके बाद आप जितने भी विषय चुनते है ! आपको उसके अनुसार आवेदन शुल्क लगता है !
आवेदन शुल्क का भुगतान आपको क्रेडिट कार्ड ,, डेबिट कार्ड ,, नेटबैंकिंग ,, और UPI से भुगतान करना है ! और यह भी देखना है ! की आवेदन करने के बाद आपके अकाउंट से पैसे कटे या नहीं ,, अगर कट गए तभी आवेदन मान्य होगा !
अगर नहीं कटा है ! तब आपको 24 घंटे का इंतज़ार करना है ! अगर उसके बाद भी नहीं आपके अकाउंट से पेमेंट नहीं कटता है ! और इस तरह का यदि आपको टेक्निकल एरर आता है ! तब आपको घबराना नहीं है !
सुबह 10बजे से शाम 06बजे के बीच आपको ईमेल करना है ! जिससे की आपको टेक्निकल मदद मिल सकती है ! वो ईमेल है ! matricscrutinyhelpdesk@gmail.com
इसपर आपको ईमेल करना है ! यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई टेक्निकल समस्या आ रही है ! तब
वैसे हर बार टेक्निकल समस्या आती नहीं है ! आप भुगतान जैसे ही करेंगे ! वो हो जाएगा !
उसके बाद आपको रिसिप्ट को सेव करके रख लेना है ! या उसका स्क्रीन शॉट ले करके रख लेना है !
मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करने है ! अगर आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !