जिन छात्रों ने भी साल 2024 मैट्रिक वार्षिक परीक्षा मे हिस्सा लिया था ! और उस परीक्षा को भी पास किया है ! उन सभी छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिकिशन जारी किया है ! मार्कशीट , और provisional certificate के सम्बन्ध मे ! क्या जानकारी है ! आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है !
बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल x (twitter ) हैंडल पर इस नोटिफिकेशन को जारी किया है ! जिसमे लो समिति ने बताया है ! की वर्ष 2024 मे सम्मिलत छात्रों का प्रोविज़नल सार्टिफिकेट सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है ! और वो अपने क्षेत्र के प्रधानाध्यापक को उनके स्कूल का सर्टिफिकेट और मार्कशीट बाटेंगे ! जिसके बाद सभी प्रधनाध्यापक अपने स्कूल मे उन सभी छात्रों को मार्कशीट , और प्रोविज़नल सर्टिफिकेट बाटने का कार्य करने वाले है !
आप नीचे देख सकते कुछ इस तरह से बिहार बोर्ड ने अपनी official twitter(x ) हैंडल पर यह नोटिफेक्शन 4 अगस्त को दोपहर के 1 :15 मिनट पर जारी किया है !
तो अगर आपने वर्ष 2024 मे मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया है ! तब और आप सफलतापूर्वक एग्जाम पास कर गए है ! तब आपके पास यह ज़रूर सवाल होगा ! की सर्टिफिकेट , और मार्कशीट कब मिलने वाला है ! तब अब समय , आ गया है ! की जल्द ही आपके विद्यालय मे मार्कशीट का वितरण किया जाने वाला है ! जिसके लिए आपको अपनी स्कूल मे पता करते रहना है !
और जैसे ही वितरण शुरू होता है ! आपको तुरंत जाकर सर्टिफिकेट और मार्कशीट ले लेना है ! तो जिन छात्रों को इंतज़ार था ! अपने मार्कशीट , और सर्टिफिकेट का अब उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है !
अगर आपको इस जानकारी से समबन्धित कोई चीज़ समझ नहीं आ रही है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा
अन्य पढ़े !
indian army ssc technician के लिए निकली बहाली ऑफिसियल notification जारी
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !
Pingback: bihar board इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए dummy registration card जारी ? 14 अगस्त तक कर सकते है ! कोई भी सु