Bihar board class 10th chemistry chapter 01 notes in {hindi} ,, VVI question समेत | by sarkarinaukar.in

Bihar board class 10th chemistry chapter 01 मे कौन कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक्स और विषय है ! जो की बोर्ड परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है ! और बहुत से ऐसे छात्र है ! जो की इन सभी प्रश्नो को नज़रअंदाज़ कर देते परीक्षा के आने बावजूद भी ,, तो ऐसा गलती आपसे न हो इसलिए आज आपको Bihar board class 10th chemistry chapter 01 जिसका नाम रासयनिक अभिक्रिया एवं समीकरण है !

हर साल इस चैप्टर से अच्छे खासे प्रश्न बोर्ड एग्जाम मे पूछे जाते है ! ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न इस चैप्टर से पूछे जाते है ! और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा ! की इस चैप्टर मे कौन कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक्स है ! और बजेक्टिवे और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न आपको बताने वाला हूँ !

और आपको मैं जो भी प्रश्न और नोट्स बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! क्योकि मैं भी बिहार बोर्ड का छात्र रह चूका हूँ ! और मैने भी साल 2020 मे बोर्ड परीक्षा को दिया है ! और फर्स्ट डिवीज़न के साथ पास भी किया है ! अगर आप कमेंट करेंगे ! तब आपको मैं अपना रोल नंबर और रोल कोड भी बता सकता है ! लेकिन फिलहाल अभी ,, मैं आपको अपने तरफ से जितना हो सकता है ! उतने अच्छे से और विस्तार से बताने का प्रयास करूँगा !

और रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण जो चैप्टर है ! उसके सभी प्रश्नो को मैं आपको NCERT की जो बुक है ! और जो असली सरकारी किताब सरकार ने जारी किया है ! उसके अंदर से बताने वाला हूँ ! मैं भी उसी किताब से पढ़ा हूँ ! और उसे से मैने परीक्षा मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ! तब आपको भी मैं यही कहूंगा ! NCERT सबसे अच्छा है ! और उससे बाहर परीक्षा मे कुछ भी नहीं आने वाला है !

लेकिन आप अगर कोई और बुक पढ़ते है ! जैसे भर्ती भवन , और अन्य जितने भी प्राइवेट किताब छापने वाली कम्पनी है ! उसमे भी आपको वही चीज़ मिलेगा ! कुछ भी अलग नहीं होता है !

लेकिन मैं आपको NCERT किताब के माध्यम से सभी चीज़े बताने वाला हूँ ! और इसमे आपका रासयनिक अभिक्रिया एवं समीकरण जो अध्याय है ! उसके नोट्स और सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न को बताने वाला हूँ ! तो यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र है ! और 2025 मे बोर्ड परीक्षा को देने वाले है ! तब यह बेहद महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए है !

class 10th chemistry chapter 01 notes in hindi
class 10th chemistry chapter 01 notes in hindi
किताब का नाम NCERT
बोर्ड Bihar board
कक्षा 10वी
विषय /अध्याय विज्ञान /रासयनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

Table of Contents

Bihar board class 10th chemistry chapter 01 important notes in hindi

  • एक पूर्ण रासायनिक समीकरण अभिकारक , उत्पाद , एवं प्रतीकात्मक रूप से उनकी भौतिक अवस्था प्रदर्शित करता है !
  • रासायनिक समीकरण को संतुलित किया जाता है ! जिससे समीकरण मे अभिकारक तथा उत्पाद दोनों ही ओर रासानिक अभिक्रिया मे भाग लेने वाले तत्वों के परमाणु के संख्या सामान हो ,, और समीकरण का संतुलित होना आवश्यक है !
  • वियोजन अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया के विपरीत होता है ! वियोजन अभिक्रिया मे एकल पदार्थ वियोजित होकर दो या दो से अधिक पदार्थ देता है !
  • जिन अभिक्रिया मे उत्पाद के साथ ऊष्मा का भी उत्सर्जन होता है ! उन्हे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते है !
  • जिन अभिक्रिया मे ऊष्मा का अवशोषण होता है ! उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते है !
  • कॉपर सल्फेट के विलियन मे लोहे की कील डालने के बाद विलियन का रंग नीला हो जाता है !
  • तेल एवं वसायुक्त खाध पदार्थ के पैकेट मे उसे ख़राब न होने या विकृतगंधिता से बचाने के लिए नाइट्रोजन गैस का प्रोयग किया जाता है !
  • सनक्षारंण से बचाने के लिए लोहे के ऊपर पेंट किया जाता है !
  • जब किसी भी तत्व मे अभिक्रिया होता है ! तब उसका द्र्वयमान न ही नस्ट होता है ! न ही विनास होता है !
  • अपचयन , या उपचयन अभिक्रिया को रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते है !
  • सोडियम हईड्रोऑक्साइड का विलियन (जल मे )हईड्रोक्लोरिक अम्ल (जल मे ) से अभिक्रिया करके (sodium chloride ) का विलयन तथा जल बनाते है !

Bihar board class 10th chemistry {TOP10 } chapter 01 VVI प्रश्न जो अधिकतर परीक्षा मे पूछे जाते है !

रासानिक अभिक्रिया के कुछ महत्वपूर्ण (long notes) मैने नीचे बताया है ! आपको इसे याद रखना है ! इसमे से आपको सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जा सकते है ! इसलिए की यह (long notes)है!

1 .किसी तत्व मे रसायनिक अभिक्रिया होने के बाद , उसमे किस प्रकार का परिवर्तन आता है ? उदाहरण के साथ स्पस्ट करें ?

जब भी किसी दो रासायनिक तत्वों का अभिक्रिया होता है ! तब उसके उसके निम्लिखित अवस्था मे परिवर्तन होता है !

  • रंग मे परिवर्तन
  • अवस्था मे परिवर्तन
  • गैस का निकास /उत्सर्जन
  • तापमान मे परिवर्तन

यह सभी या इनमे से कोई भी एक परिवर्तन तभी होता है ! जब दो तत्वों के बीच रासयनिक अभिक्रिया होता है ! उदहारण — के लिए दूध मे दही का जमना ,, मैगनिसिअम के फीते का जलना , भोजन का पाचन होना ! सभी क्रिया तभी सम्पूर्ण हो पाती है ! जब दो तत्वों के बीच रासायनिक अभिक्रिया होता है !

2 .संतुलित तथा असंतुलित रासायनिक समीकरण के बीच अंतर स्पस्ट करे ? उदहारण के साथ

संतुलित तथा असंतुलित समीकरण मे निम्नलिखित अंतर है !

संतुलित समीकरण असंतुलित समीकरण
जब दो तत्वों के बीच रासायनिक अभिक्रिया होता है ! उसके बाद जो उत्पाद बनता है ! उसका और दोनों तत्वों का द्रवय्मान या परमाणु संख्या बराबर होता है ! तब वो संतुलित समीकरण कहलाता है ! जब दो तत्वों के बीच रसायनिक अभिक्रिया होता है ! और उसके बाद जो उत्पाद आता है ! उन दोनों का ,, उत्पाद तथा तत्वों का द्र्वयमान या परमाणु संख्या सामान नहीं होता है ! तब उसे असंतुलित समीकरण कहते है !
उदहारण – O2 +2H2—-2H2Oउदहारण -Mg+O2 —MgO
परमाणु के संख्या दाई ओर {RHS}=2+2 =4
परमाणु की संख्या बाई ओर {LHS }=2 +2 =4

परमाणु के संख्या दाई ओर {RHS}=०
परमाणु के संख्या बाई ओर {LHS }=02

तो मैने आपको यह परिभाषा और उदहारण के साथ साथ बताया है ! संतुलित तथा असंतुलित समीकरण मे क्या अंतर है ! वो बताया है ! और उसके साथ साथ मैने आपको उदहारण भी बताया बताया है !

3 .संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ?

ऐसी अभिक्रिया जिसमे 02 या 02 से अधिक अभिकारक मिलकर एक उत्पाद का निर्माण करते है ! तब उसको संयोजन अभिक्रिया कहते है ! उदहारण के लिए C(s)+o2 –Co2 (s) यह एक संयोजन अभिक्रिया है !

4 . ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया किसे कहते है ?

जिन अभिक्रियाओं मे उत्पाद के साथ साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है ! उसको ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया बोलते है ! जैसे प्राकृतिक गैस का दहन , या जो हम हम मनुष्य श्व्सन करते है ! वो भी एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है !

5 . वियोजन या अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है ?

जिस अभिक्रिया मे एकल अभिक्रमक टूट कर छोटे छोटे उपत्पाद प्रदान करता है ! उसे वियोजन, या अपघटन अभिक्रिया कहते है ! जैसे –ऊष्मा देने पर कैल्शियम कार्बोनेट तथा कार्बनडाईऑक्साइड मे वियोजित होना एक प्रमुख वियोजन अभिक्रिया है ! और कैल्शियम ऑक्साइड को चुना या बिना बुझा हुआ ! चुना कहते है ! जिसका प्रयोग बहुत से उधोग मे किया जाता है!

6 .विस्थापन अभिक्रिया क्या है ? उदहारण के साथ स्पस्ट करे ?

जब कोई भी दो तत्वों के बीच अभिक्रिया हो ! और उसके बाद उसमे से कोई एक तत्व अभिक्रिया के परिणामस्वरूप हट जाता है ! या विस्थापित हो जाता है ! तब उस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहते है !

उदहारण के लिए –ज़िंक ,, तथा लेड ,, कॉपर की अपेक्षा अधिक क्रियाशील तत्वा है ! वे कॉपर को उसके यौगिक से विस्थापित कर देते है !

7 . दिवविस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है ?

वे अभिक्रिया जिनमे अभिकारकों के बीच आयनो का आदान प्रदान होता है ! उसे दिवविस्थापन अभिक्रिया कहते है ! जैसे — सोडियम सल्फेट ,,, और बेरियम क्लोरॉइड को मिलाने पर एक उजला रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है ! जो की अविलय होता है ! यह इस अभिक्रिया का सबसे अच्छा उदहारण है !

8 . उपचयन और अपचयन अभिक्रिया ,, या रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते है ?

किसी अभिक्रिया मे एक अभिकारक ,, उपचयित होता है ! और दूसरा अपचयित होता है ! तब इस अभिक्रिया को उपचयन ,, या अपचयन अभिक्रिया कहते है ! या रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते है ! और यदि पदार्थ मे उपचयन होता है!

तब उसमे ऑक्सीजन की वृद्धी तथा हइड्रोजन का हाष्य होता है ! इसके विपरीत जब पदार्थो के बीच अपचयन होता है ! तब उसमे ऑक्सीजन का हास्य तथा हइड्रोजन की वृद्धी होती है ! जैसे की आप नीचे उदहारण देख सकते है !

ZNo +c =ZN +co (1.31 ) यह अभिक्रिया इसका एक सरलतम उदहारण है !

9 . सनक्षारंण किसे कहते है ! 03 उदहारण के साथ स्पस्ट करे ?

जब कोई धातु अपने आस पास अम्ल , आद्रता के संपर्क मे आती है ! तब वो सनक्षारित होती है ! या उसमे जंग लगना शुरू होता है ! इस प्रक्रिया को सनक्षारंण कहते है ! और इससे सबसे अधिक लोहे का धातु , और उससे बनी वस्तुओ को क्षति होती है !

जिसके निम्लिखित 03 उदहारण है !

उदहारण 01 – जब भी आप लोहे से बानी किसी वास्तु को कुछ दिन के लिए खुली स्थान पर बिना पेंट के रखते है ! तब उसमे भूरा भूरा जंग लगने लगता है ! या सनक्षारंण का सबसे उत्तम उदहारण है !

उदहारण 02 – एक लम्बी अवधि के बाद चाँदी के ऊपर भी काली परत जम जाती है ! जिसके बाद आप उसकी सफाई सुनार से करवाते है ! यह भी सनक्षारंण का ही उदहारण है !

उदहारण 03 – ठीक चाँदी की तरह तांबे के वस्तुओ मे भी हरी रंग का परत जम जाता है ! एक समय के बाद यह भी सनक्षारंण का ही उदहारण है !

तो यह सनक्षारंण के तीन उदहारण है !

10 . जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के घोल मे डाला जाता है ! तो विलियन का रंग क्यों बदल जाता है ?

ऐसा इसलिए होता है ! की जब लोहा के कील को कॉपर सल्फेट के विलियन मे डालते है ! तब उसके बाद कॉपर सल्फेट के विलियन से कॉपर अलग हो जाता है ! या विस्थापित हो जाता है !

जिसके बाद विलियन का रंग नीला या मलीन दिखाई देने लगता है ! यह परिवर्तन विस्थापन अभिक्रिया के कारण होता है ! इसलिए विलियन का रंग बदल जाता है !

तो जैसा की मैने आपको कक्षा 10वी विज्ञान का अध्याय 01 रासयनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के 10 VVI और महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न के बारे मे बताया है ! अभी आगे आपको मैं आगे 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उसके साथ उसका उत्तर भी बताऊंगा ! जो की आपके परीक्षा का दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है !

Bihar board class 10th chemistry chapter 01 {top 10}VVI objective questions in hindi

बिहार बोर्ड कक्षा 10वी के विज्ञान अध्याय 01 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के कुछ 10 मह्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को बताने वाला हूँ ! आपको इसे याद रखना है ! क्योकि परीक्षा के दृष्टि से यह बेहद ज़रूरी है !

प्रश्न उत्तर
संगमरमर का रसायनिक सूत्र क्या है ?CaCo3
कोयले का दहन किस अभिक्रिया का उदहारण है ?ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
शवशन एक अभिक्रिया है ?ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
शाक सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना कौन सा अभिक्रिया है ?ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
लोहे मे जंग लगना एक प्रक्रिया है ?सनक्षारंण का
ग्लूकोस हमारे शरीर के कोशिकाओं उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर हमे देती है ? ऊर्जा
वसायुक्त खाध सामग्री चिप्स या अन्य तेलयुक्त भोजन को ख़राब न होने के लिए उनके पैकेट मे कौन सा गैस भरा जाता है ! नाइट्रोजन
किसी भी रासायनिक अभिक्रिया मे द्र्वयमान नस्ट या विनाश नहीं होता है !
कौन से अभिक्रिया के दौरान पदार्थ मे ऑक्सीजन की वृद्धी होती है ?उपचयन अभिक्रिया
उपचयन या अपचयन अभिक्रिया को भी कहते है ?रेडॉक्स अभिक्रिया

तो जैसा की मैने आपको 10 महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रश्न बताया है ! और उसके साथ साथ मैने उसका उत्तर भी दिया है !

conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको यह मालुम हो गया होगा ! की Bihar board class 10th chemistry chapter 01 के महत्वपूर्ण प्रश्न सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों ही बताया है!

और उसके साथ साथ आपको मैने नोट्स भी दिए है ! अगर आपको इस अध्याय से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके जो भी सवाल इस अध्याय से सम्बंधित होंगे उन सभी सवालो का जवाब दूंगा !

मैने आपको इस आर्टिकल मे जितने भी प्रश्न और नोट्स बताए है ! उसे मैने खुद से बनाया है ! और चैप्टर पढ़ने के बाद ,, परीक्षा को ध्यान मे रखते हुवे बनाया है ! और यह सभी प्रश्न और नोट्स मैने आपको NCERT के किताब के माध्यम से बताया है !

और जैसा की आपको पता होगा ! की परीक्षा मे जो प्रश्न आते है ! उसमे सभी प्रश्न NCERT ,, या उसी किताब के पैटर्न पर आधारित होते है !

तो जितने भी छात्र इस बार 2025 का बोर्ड परीक्षा देने वाले है इस वेबसाइट के माध्यम से काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली सभी विषय ,, के बारे मे तो नोटिफिकेशन को ज़रूर चालू कर ले! इससे जो भी जानकारी होगा आपके पास सबसे पहले पहुंचेगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top