ITI भाषा परीक्षा{2025 } की तिथि जारी जानिए क्या है परीक्षा कार्यक्रम ? बिहार बोर्ड द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

बिहार बोर्ड ने आद्यौगिक प्रशिक्षण भाषा परीक्षा 2025 के समबन्ध मे ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है ! और जो भाषा परीक्षा है ! वो दिनांक 25 /04 /2025 और 26 /04 /2025 को निर्धारित किया गया है !

और इन दोनों दिनों मे ही आधौगिक प्रशिक्षण (ITI) भाषा परीक्षा होने वाला है ! और जितने भी ITI वाले छात्र है ! उन सभी के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण सुचना है !

जैसा की आप सभी को पता है ! यह भाषा परीक्षा के विषय मे आपको मैं बता रहा हूँ ! दिनांक 25 /04 /2025 को हिंदी ,, और अंग्रेजी का परीक्षा आयोजित किया जाने वाला है !

और उसके बाद 26 /04 /2025 को उर्दू विषय का भाषा परीक्षा होने वाला है ! और जितने भी छात्र इस परीक्षा मे भाग लेने वाले है ! उन सभी का एडमिट कार्ड secondary.biharbordonline.com पर उपलब्ध है ! अभी आपको आगे बताऊंगा भी की आप आद्यौगिक भाषा परीक्षा के लिए कैसे एडमिट कार्ड देख सकते है ! क्योकि परीक्षा से पहले आपके पास एडमिट कार्ड होना चाहिए ! तभी आप परीक्षा मे बैठ सकते है !

इन सभी प्रोसेस को आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ ! और आप नीचे देखते है ! बिहार बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भी इस परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है !

आधौगिक प्रशिक्षण परीक्षा भाषा परीक्षा 2025 का परीक्षा कार्यमक्रम ,, एडमिट कार्ड कब मिलेगा ?

जितने भी छात्र आद्यौगिक प्रशिक्षण (ITI ) का परीक्षा देने वाले है ! उन सभी को परीक्षा कार्यक्रम भी बताऊंगा ! और उसके साथ साथ एडमिट कार्ड कैसे देखना है ! वो भी आपको बताने वाला हूँ !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको सबसे पहले परीक्षा कार्यक्रम बताया है ! उसके बाद बताया है ! की आपको एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा !

परीक्षा कार्यक्रम

मैने आपको पहले भी बताया है ! दिनांक 25 अप्रैल 2025 को आपको हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का परीक्षा है ! जिसमे की आपको कुल 3 घण्टे 15 मिनट का समय पेपर देने के लिए मिलता हैं !

परीक्षा की तिथि परीक्षा का समय एवं पाली विषय कोड / परीक्षा की अवधि
25 -04 -2025 (शुक्रवार )प्रथम पाली {9 :30 AM -12 :45 PM }
Cool off time {9 :30 AM -9 : 45 AM }


————————————


द्वित्तीय पाली {2 :00 PM -5:15 PM }
Cool off time {2:00 PM -2 :15 PM }
हिन्दी (106 ) {परीक्षा अवधि 03 घण्टे15 मिनट }

———————————–

अंग्रेजी (105){परीक्षा अवधि 03 घण्टे 15 मिनट }
परीक्षा की तिथि परीक्षा का समय एवं पाली विषय कोड परीक्षा की अवधि
26 -04 -24 (शनिवार )प्रथम पाली {9 :30 AM -12 :45 PM }
Cool off time {9:30AM -9:45 AM }
उर्दू (107 ){परीक्षा की अवधि 03 घण्टे 15 मिनट }

तो जैसा की मैने आपको तीनो भाषा परीक्षा का का क्या परीक्षा कार्यक्रम है ! उसको बता दिया है ! और उसके साथ मैने उन सभी परीक्षा का विषय कोड समय अवधि और पाली की निर्धारित समय के बारे मे भी बताया है !

एडमिट कार्ड कब मिलेगा ?

जितने भी छात्रों ने परीक्षा मे भाग लिया है ! उन सभी छात्रों का एडमिट कार्ड उनके संस्थान के प्रधानाध्यापक उन्हे उपलब्ध करवाने वाले है ! और बिहार बोर्ड के शैक्षणिक संस्थानों के जितने भी प्रधान है ! वो सभी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल ithsllsecondary.biharboardonline.com/2025/Login मे लॉगिन करके अभियार्थी का एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाने वाले है !

और एडमिट कार्ड पोर्टल पर जारी कर दिया गया है ! जिन स्कूल , और शैक्षणिक संस्था के प्रधान अपने स्कूल मे सभी बच्चो को एडमिट कार्ड दे भी दिया हुआ होगा ! और यदि जिन छात्र के स्कूल मे नहीं मिला है ! तब वो अपने प्रधानाध्यापक से सम्पर्क कर सकते है !

ध्यान रहे – छात्र अपना एडमिट कार्ड खुद से ऑनलाइन नहीं देख सकते है ! एडमिट कार्ड देखना और उसको उपलब्ध करवाना प्रधानाध्यापक के सामर्थ मे होता है ! उनके पास ही यूजर आईडी और पासवर्ड होता है ! स्कूल के आधिकारिक बोर्ड पैनल का और उसी के सहायता से वो एडमिट कार्ड को निकालते है !

तो जैसा की मैने आपको बताय है ! की बिहार बोर्ड ITI भाषा परीक्षा कब होने वाला है ! और इसमे आपका किस तरह का परीक्षा कार्यक्रम है ! और कितना समय आपको परीक्षा मे मिलता है ! और क्या समय है ! सबकुछ मैने आपको बताया है ! अगर आपके मन मे आद्यौगिक प्रशिक्षण परीक्षा 2025 से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है !

आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top