CSIR -CFTRI recruitment {2025 } : जानिए 35 scientists के लिए रिक्तिया खाली , मिलेगा 67700 रूपए -208700 रूपए तक सैलरी

CSIR (central food technological research institute ) : जो की एक सरकारी organization है ! इसने CFTRI (council of scientific and industrial ) यह दोनों organization ने मिलकर , एक वेकेंसी निकाला है ! इसके मैसूर (कर्नाटक ) ब्रांच , जिसमे की कुल 35 scientist का बहाली किया जाने वाला है ! और इसका क्या प्रोसेस है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताऊंगा !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको CSIR -CFTRI scientists recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ? और इसके लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और वेकेंसी से समबन्धित अन्य सभी जानकारी आपको देने वाला हूँ !

साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण तिथि , और दिशानिर्देश भी बताऊंगा , की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ! और उन सभी गलती को है करना चाहिए ! जिससे की आपका आवेदन reject हो ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताऊंगा !

जैसा की आपको मैने आपको शुरू मे ही बताया है ! की इसमे आपको 67700 रूपए से 208700 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है ! लेकिन चूँकि इन 35 रिक्तियों मे अलग अलग positions के scientists के पद शामिल है ! तब आपका उसके अनुसार सैलरी कम या अधिक हो सकता है ! इसका कोई भी असली figure नहीं है !

तो अगर आप science और technology के क्षेत्र के छात्र है ! तब आपके लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है ! इसमे आपको मैं step by step वेकेंसी से सम्बंधित सभी डिटेल्स आसान शब्दों मे बताऊंगा !

और अंत मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! वो भी बताऊंगा ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! CSIR -CFTRI recruitment 2025 से समबन्धित सभी डिटेल्स आसानी से !

Name of recruitment CSIR -CFTRI Scientists recruitment 2025
Starting date of online application 10 /02 /2025
Last date of online application 14 /03 /2025
official website cftri.res.in
apply online recruitment.cftri.res.in
CFTREI- CSIR recruitment 2025
CFTREI- CSIR recruitment 2025

CSIR -CFTRI recruitment {2025 } vacancy details {Hindi}

यह जो organization है ! CSIR जो मैसूर मे है ! इसने इस वेकेंसी के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है ! जिसको की आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते है!

और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने वाले है ! इस वेकेंसी के लिए तब तो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए !

जैसा की आप नीचे देख सकते कुछ इस प्रकार का official notification जारी किया गया है !

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! कुल scientific पदों के लिए 35 रिक्तिया खाली है ! उसका श्रेणी के अनुसार कुछ इस तरह से विवरण आप नीचे पढ़ सकते है !

Designation Seats Reservation
Scientists 35 UR- 14
EWS -3
SC -06
ST -02
OBC (NCL )-09
PwBD {HH }-01
Total seats : 35
Scientists 1 {UR -PwBD (OH )} Backlog Vacancy

जैसा की मैने आपको वेकेंसी से सम्बंधित डिटेल्स को दिया है ! जिससे की अब आपको मालूम हो गया होगा ! की किस तरह के श्रेणी मे आपको कितने सीट खाली है ! और reservation stature क्या है !

CSIR -CFTRI recruitment post wise eligibility criteria

सबसे पहले बताना चाहता हूँ ! अगर आपकी 32 वर्ष , या उससे कम है ! तभी आप योग्य है ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ! अगर 32 वर्ष से अधिक है ! तब आप आवेदन नहीं कर है !

इसके अंदर जो 35 scientific रिक्तिया है ! जिसमे की कुल , अलग अलग post wise post code है ! और हर post code का eligibility अलग अलग है ! जिसके बारे आपको मैने नीचे विस्तार बताया है !

Post code : S 01

इसके लिए उम्मीदवार के पास ME /M.Tech की डिग्री मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्था , व विश्वविद्यालय द्वारा Electrical engineering मे होना चाहिए !

Post code : S 02

इसमे उम्मीदवार के पास ME/M.tech होना चाहिए ! Electronics /instrumentation engineering , electronics and instrumentation engineering मे

Post code : S 04

उम्मीदवार के पास ME / M .Tech होना चाहिए ! chemical engineering/ chemical technology मे , या उम्मीदवार ने Phd कर रखा हो chemical engineering मे

Post code : S 05

उम्म्मीद्वार के पास Phd (science) की qualification होनी चाहिए ! और science मे भी Food science/ food science and nutrition and technology / food technology मे होना चाहिए !

Post code : S 21

इसमे भी उम्मीदवार के पास Phd (science ) जिसमे की उनके पास mathematics के साथ statics / agricultural, statics मे होना चाहिए !

जैसा की आपको मैने post code के अनुसार आपको eligibility criteria बताया है ! post code से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप official notification को पढ़ सकते है !

CSIR -CFTRI recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

CSIR -CFRI recruitment के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको बताने वाला हूँ की ऑनलाइन आवेदन करते समय , कौन कौन से दस्तावेज़ , चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताया है !

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इन सभी दस्तावेज़ को तैयार रखना है !

  • आधार कार्ड (identity proof )
  • Qualification certificate (scanned )
  • Passport size photograph ( scanned )
  • Signature
  • Category certificate , OBC , SC , ST

तो जैसा की मैने आपको बताया की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उन सभी के बारे मे मैने आपको विस्तार बता दिया है !

CSIR – CFTI scientist recruitment 2025 selection प्रोसेस क्या है ?

इसके अंदर जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करते है ! उन सभी की qualification और कुछ factor है ! जिसके आधार पर उन सभी की shortlisting की जाती है ! और उसके बाद , उनको interview के लिए बुलाया जाता है ! जिसके बाद उनका फाइनल selection करना है ! या नहीं यह तय किया जाता है !

आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह के factor है ! जिसके आधार पर सभी छात्रों को shortlist किया जाता है ! ऑनलाइन आवेदन करने के बाद

  • On the basics of higher educational qualification
  • One the basis of one more describable experience / and describable qualification in a relevant filed , higher then minimum , proscribed in the advertisement
  • On the basis of patents filed , publication SCI /peer reviewed journals etc
  • On the basis of quality number and basis of authorship(weather first author or co responding author , co author , etc ) of scientific journal publication
  • On the basis of research specialization/P.hd discipline determined from topic of research publication
  • On the basis of written test semester
  • By counting the experience, after the acquisition of essential qualification(s)By invoking experience even in case where there no experience mention either as essentials
  • Qualification (EQ)or as decidable qualification (DQ)
  • Any other mythology by deemed fit by screening team

इन सभी qualification skills के basis पर आपका selection को निर्धारित किया जाता है ! और ऐसा इन्होने अपने official notification मे भी लिखा है ! आप चाहे तो उसको भी पढ़ सकते है !

आपको same यही selection प्रोसेस वहां पर भी देखने को मिलता है !

CSIR -CFTRI recruitment ऑनलाइन आवेदन करने पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , आवेदन शुल्क ?

बहुत से ऐसे छात्र है ! जो की ऑनलाइन आवेदन करते है ! लेकिन उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश official notification मे जारी किया जाता है ! जिसमे की आपको उन सभी गलतियों के बारे मे बताया जाता है ! जो की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय नहीं करना है !

आप इन सभी गलती को repeat करते है ! तब आपका एप्लीकेशन reject भी हो सकता है ! इसलिए आपको ध्यान से पढ़ना है ! और नज़र अंदाज़ नहीं करना है ! नहीं , तो आपको बाद मे समस्या भी हो सकती है !

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो भी दस्तावेज़ आप आपने application फॉर्म मे भर रहे है ! वो सब साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! कोई भी दस्तावेज़ blur या धुंधला नहीं होना चाहिए !
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! कम से कम 03 महीने से अधिक पुराना फोटो नहीं होना चाहिए ! आपको fresh photograph को ही , uplode करना है !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको वही डिटेल्स भरने है ! जो की आपके educational certificate मे है ! आपको उसी अनुसार अपना नाम , माता , पिता का नाम , जन्म तिथि , सब उसके अनुसार भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं , भरना है !
  • जो भी फॉर्म आप ऑनलाइन भर रहे है ! वो तभी स्वीकार होगा , जब तक के आप उसका आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , व नेटबैंकिंग के माध्यम से नहीं कर देते ! कोई भी ड्राफ्ट application जिसको की आपने fill up कर लिया है ! और उसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना है ! कोई भी झूठा या false जानकारी , आपको फॉर्म मे नहीं भरना है ! नहीं , तो आपके स्वास्थ के लिए यह हानिकरक हो सकता है ! और आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी किया जा सकता है !
  • ऑनलाइन application के final submit होने के बाद , आपको उसका receipt का प्रिंट आउट निकाल करके रख लेना है ! या PDF के रूप मे save कर लेना है !

आपको इन सभी बातो का ज़रुरु ध्यान रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करते समय , जिससे की आपसे कोई गलती न हो ! और आपका आवेदन reject भी न हो ! अब आपको नीचे मैने application फॉर्म भरने का step by step प्रोसेस बताया है ! आप देख सकते है !

CSIR -CFTRI recruitment online आवेदन शुल्क कितना है ?

अगर आप इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको 500 रूपए का ऑनलाइन आवेदन शुल्क लगता है ! जिसका भुगतान आपको क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , UPI के माध्यम से कर सकते है !

और ध्यान देने योग्य बात यह है ! की जितने भी छात्र , SC , ST , PwBD , Woman , और EX serviceman इन सभी श्रेणी मे है ! तो उन सभी उम्मीदवाओ को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है !

CSIR -CFTRI recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जितने भी छात्र interested है ! और उनके पास वो qualification और योग्यता भी recruitment के अनुसार है ! जो की मैने आपको ऊपर भी बताया है ! उन सभी को ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस मैं step by step बताऊंगा !

की कैसे ऑनलाइन फॉर्म fill up करना है ! कैसे registration करना है !

लेकिन सबसे पहले आपको मैं यह बताना चाहता हूँ ! की आपको अपनी क्रोम या जो भी मोबाइल का ब्राउज़र है ! उसको डेस्कटॉप mode मे कर लेना है ! तभी आपको same to same जो इंटरफ़ेस के साथ मैं बताने वाला हूँ ! आपको वैसे ही देखने को मिलेगा ! चलिए शुरू करते है !

step 01 – सबसे पहले आपको CFTRI के इस recruitment वाले official वेबसाइट पर जाना है ! जिसका URL कुछ इस तरह से है ! recruitment.cftri.res.in उसके बाद आपको apply online का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते कुछ इस तरह से

CSIR -CFTI scientist recruitment 2025
CSIR -CFTI scientist recruitment 2025
CSIR -CFTI recruitment apply online
CSIR -CFTI recruitment apply online

step 02 – जैसे ही application window मे जाते है ! तब उसके बाद आपको , 02 ऑप्शन मिलता है ! एक login , का और दूसरा registration का , आपको पहले registration करना है !

उसके बाद login करना है ! ,,, registration करने के लिए आपको registration window मे जाना है ! उसके बाद आपको registration के option पर click कर देना है !

जैसा की आप click करते है ! उसके बाद , आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे आपको अपना और सभी पर्सनल डिटेल्स को भरना है !

और साथ साथ आपको username और पासवर्ड भी सेट करना है ! और इसको याद रखना है ! जिससे की आप बाद मे login करके application को continue कर सके ,

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

CSRI -CFTI recruitment registration form online
CSRI -CFTI recruitment registration form online

step 03 उसके बाद जैसे ही आप registration पूरा कर लेते है ! तब , जो भी username , और पासवर्ड आपने registration करते समय भरा था ! उसके माध्यम से लॉगिन करना है !

लॉगिन का ऑप्शन आपको एप्लीकेशन विंडो के ऊपर menu के पास दिख जाता है ! आप जैसे ही उसपर click करते है ! तब उसके बाद , आपके सामने login पैनल खुल जाता है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह का login इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलता है !

CSIR -CFTI scientist recruitment details Hindi
CSIR -CFTI scientist recruitment details Hindi

step 04 उसके बाद आप जैसे ही login कर लेते है ! तब आपको सभी दस्तावेज़ को सही से uplode करने है ! और जो भी आपका application मे डिटेल्स भरना रह गया है ! उसको पूरा करना है !

और उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स को दुबारा से चेक कर लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तो आपको final submit करना है ! जिसके लिए आप आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे ! और उसके बाद वो final submit हो जाने वाला है !

login करने के बाद का इंटरफ़ेस मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करने है ! जैसा की मैने आपको बताया है !

तो कुछ इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! CSIR -CFTRI scientist recruitment 2025 के लिए !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! की CSIR -CFTI recruitment 2025 क्या है ! और इसमे कितना वेकेंसी है ! क्या क्या योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और कितना आवेदन शुल्क लगता है !

उसके साथ साथ मैने आपको selection का प्रोसेस भी बताया है !

साथ मे हमने यह भी जाना की ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ? और उसके पहले मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जो की आपको फॉर्म भरते समय उन सभी गलतियों को नहीं करना है ! नहीं तो इससे आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो सकता है ! आप उसे भी ज़रूर पढ़े ऑनलाइन आवेदन करने से पहले !

एक बात मैं आप सभी से कहना चाहूंगा ! जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! वो एक बार ज़रूर , official notification को पढ़े ! इससे उनके जो भी बचे हुवे doubts है ! उन सभी का जवाब उनको मिल जाएगा !

अगर आपके मन मे इस recruitment से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! ध्यानवाद !

CSIR -CFTI recruitment 2025 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

CSIR -CFTI recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकते है ?

आप 14 मार्च 2025 को शाम 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! यह इसका अंतिम तिथि है !

क्या CSIR -CFTI recruitment के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ?

नहीं , आप केवल और केवल ऑनलाइन ही , आवेदन कर सकते है !

CSIR -CFTI recruitment के लिए यदि महिला आवेदन करती है ! तब कितना आवेदन शुल्क लगता है ?

महिलाओ को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है ! वो Except है ! आवेदन शुल्क से

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top