Indian navy apprentice recruitment {2024 } : जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ?

जैसा की आप सभी को अन्य सभी media house और न्यूज़ के माध्यम से यह मालुम ज़रूर हुआ होगा ! की इंडियन नेवी ने apprentice के बहाली के लिए official notification को जारी कर दिया है !

जिसमे की कुल 275 सीट खाली है ! और इसके लिए इंडियन नेवी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया है ! और अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू है ! जो की 02 जनवरी 2025 तक होने वाला है !

आपको बताऊंगा की कैसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! इन वेकेंसी के लिए ,

यह वेकेंसी apprentice के लिए निकला है ! जिसमे की 10 + ITI वाले छात्र आवेदन कर सकते है ! और सबसे अच्छी बात यह के ऑनलाइन आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं है !

इस वेकेंसी का बहाली आंध्र प्रदेश के विशाखपट्नम मे स्थित भारतीय जल सेना के एक शाखा मे बहाली होने वाला जिसका नाम , Naval Dockyard Apprentice School vishakahpatnam मे होने वाला है !

और आज के इस आर्टकिल को अगर आप पूरा पढ़ते है ! तो आपको सबकुछ पता चल जाने वाला है ! की कैसे , ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? और कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ,

क्या क्या योगयता चाहिए ! और आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! जिसको की आपको ध्यान ऑनलाइन फॉर्म भरते समय , और उन गलती को नहीं करना है ! और अगर आप गलती करते है ! तब आपका application reject भी हो सकता है ! इसलिए आपको आर्टकिल अंत तक पढ़ना है ! जिससे की आपको सभी जानकारी step by step पता चल सके

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जो official notification जारी किया गया है इंडियन नेवी की तरफ से , ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको ज़रूर पढ़ना है !

recruitment name Indian navy apprentice recruitment 2024
online application last date 02 जनवरी 2025
Min qualification 10 +ITI
Total seats 275
branch or organisation name Naval dockyard apprentice school vishakhapatnam
official website joinindiannavy.gov.in

Indian navy apprentice recruitment 2024 vacancy details Hindi

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! कुल 275 सीट खाली है ! जिसके लिए बहाली किया जाने वाला है ! और क्या चयन का प्रक्रिया है ! आपको आगे बताऊंगा ! सबसे पहले आपको 275 सीट जा विवरण देने वाला हूँ ! कौन से trade मे कितने apprentice के लिए रिक्तिया है ! आपको trade wise नीचे मैने विवरण दिया है ! आप देख सकते है !

trade sets
Mechanical diesel 25
Machinist 10
Mechanic(central ac plant ,industrial coiling, Air conditioning) 10
Foundryman 05
Fitter 40
Pipe fitter 25
Mechanic machine toll maintenance 5
Electrician 25
Instrument Mechanic10
Electronic Mechanic25
Welder (Gas and Electric )13
Sheet metal worker 27
Ship write (wood ) 22
Painter 13
Mechanic Mechatronics 10
computer operator Programming assistant 10
total available sets 275

तो जैसा की आप देख सकते है ! कौन से trade के लिए कितने sets खाली है ! उसका विवरण आपको मैने दिया है ! Naval dockyard apprentice school है ! उसमे ही इसका तरीके से बहाली किया जाने वाला है !

नीचे मैने आपको योग्यता और दस्तावेज़ से समबन्धित सभी जानकारी दिया है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता ,दस्तावेज़ ,

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! इंडियन नेवी की इस वेकेंसी के लिए तब , आपको उससे पहले यह जानना ज़रूरी है ! की आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !

सबसे पहले आपको योग्यता के बारे मे बताऊंगा ! उसके बाद दस्तावेज़

Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए आवश्यक योगयता

  • आप 10th +ITI पास होने चाहिए ! और आपका ITI NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए ?और मान्यता प्राप्त school से 10th का mark sheet और certificate होना चाहिए !
  • अगर आपको अपनी श्रेणी का आरक्षण लेना है ! तब आपके पास caste certificate होना चाहिए ! अगर आप caste certificate नहीं देते है ! तो वो unreserved category माना जाएगा !
  • class 10th मे आपका marks 50 % aggregate होना चाहिए ! और ITI मे 65% marks होना चाहिए !

Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • ITI certificate
  • caste certificate (if applicable )
  • Pwd certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • signature

तो जैसा की मैने आप सभी बताया की इंडियन नेवी के apprentice के लिए अगर आप ऑनलाइन करने से पहले कौन कौन से दस्तावेज़ योगयता चाहिए ! आप नीचे age limit और चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी डिटेल्स को पढ़ सकते है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 age limit,selection process details hindi

अगर आपको सबसे पहले मैं चयन की प्रक्रिया को बताऊ , तो इसमे आपको कुल 03 stage मे चयन होता है !

सबसे पहले सभी छात्रों की shortlisting की जाती है ! जिसमे की आपके 10वी के मार्क्स के आधार पर , सभी छात्रों का merit list बनाया जाता है ! और उसके बाद उन सभी को लिखित परीक्षा देना होता है !

जब छात्र लिखित परीक्षा मे पास हो जाता है ! तब उन सभी के लिए merit list जारी किया जाता है ! और फिर जिसका नाम merit list मे होता है !

वही छात्र interview देते है ! इस तरह से जब आपका interview final हो जाता है ! तब आपके चयन का प्रक्रिया पूरा हो जाता है ! इस तरह से तीन stage मे आपके चयन की प्रक्रिया होती है ! और अंत मे आपका medical test होता है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 age limit

इस परीक्षा मे कोई भी age लिमिट नहीं है ! जिस भी छात्र की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तब वो योग्य है ! और आवेदन कर सकता है ! और जिसका भी जन्म तिथि 02 मई 2011 से पहले का है ! वो आवेदन कर सकते है ! इसमे कोई भी upper age limit का मामला नहीं है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , इन सभी गलती जो न करे?

  • जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप uplode रहे है ! वो साफ़ साफ़ होना चाहिए ! चेहरे पर किसी भी तरह का कोई भी accessorise जैसे face mask , sun glass , मोफलर टोपी नहीं होना चाहिए ! और फोटो स्कैन किया हुआ होना चाहिए !
  • आपके पास police verification का certificate होना चाहिए !
  • जो भी डिग्री , और certificate आपके पास है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था के द्वारा होना चाहिए !
  • जो भी डिटेल्स , जैसे आपका नाम address या माता पिता का नाम , जन्म तिथि , सब आपको कक्षा 10वी के mark sheet के अनुसार भरना है ! जो उसमे है ! यही लिखना है ! अलग से कुछ भी नहीं लिखना है !
  • कोई भी ऐसा आवेदन फॉर्म जिसको की आपने भरा , और final सबमिट नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा !
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छात्र Indian navy के official वेबसाइट से नहीं बल्कि apprenticeship training पोर्टल से ही कर सकते है !
  • फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक करना है ! एक बार जब आप फाइनल सबमिट कर देते है ! तब आप आवेदन मे उसका बदलाव नहीं कर सकते है !
  • जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो स्कैन किया हुआ होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए!
  • जिस trade के लिए वेकेंसी निकला है ! छात्र का उन्ही सभी trade मे ITI होना अनिवार्य है !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप अगर कोई भी गलत डिटेल्स भरते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! और जानबूझकर गलत सलत जानकारी देना पर आपकी ऊपर कानून कार्यवाही भी किया जा सकता है !
  • इसके परीक्षा मे आपको किसी भी तरह का कोई भी cell phone या स्मार्टवॉच ले जाने का allowance नहीं है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 apply online step by step Hindi

step 1 सबसे पहले आपको national apprenticeship पोर्टल पर आना है ! उसके बाद आपको सबसे पहले पोर्टल मे registration करना है ! जिसके लिए आपको home page पर ही register का बटन देखने को मिलता है !

आपको उसपर click कर देना है ! जिसके बाद आपके सामने registration window खुल जाता है ! और आपको उस फॉर्म मे अपनी सभी डिटेल्स को भरकर continue कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

Indian navy apprentice recruitment
Indian navy apprentice recruitment

step 2 – उसके बाद जैसे ही registration पूरा कर लेते है ! उसके बाद आपने जो भी username और पासवर्ड registration करते समय बनाया होगा ! आपको उसी के माध्यम से login करना है !

आपको login का बटन भी home page पर login के बटन पर click कर देना है ! और username और password से लॉगिन करना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जिसमे registration आपने किया है ! उसी मे आपको login का भी ऑप्शन देखने को मिलता है !

आपको login करना है ! उसके बाद आपको home page पर ही search opportunity का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

और उसके बाद search opportunity का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसमे सर्च करना है ! अपने trade का नाम , जैसे आप नीचे देख सकते है ! मैने fitter trade लिखा है !

उसके बाद NAVAl dockyard का ऑप्शन मिलता है ! आपको उसके अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !

navy apprentice apply 2024
navy apprentice apply 2024

step 3 – उसके बाद आपके सामने application फॉर्म खुल जाता है ! आपको उसमे सभी डिटेल्स को भर देना है ! उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ जो आपने uplode किया है ! उन सभी चीज़ो को चेक कर लेना है ! उसके बाद final submit कर देना है !

आपको नीचे login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस को ऐसे ही करना है !

तो अब आपको पता हो गया होगा ! कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ! उसके साथ साथ आपको मैने बताया की , कौन कौन से दस्तावेज़ और यौग्यता चाहिए !

अगर आपको आपको इंडियन नेवी apprentice वेकेंसी से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

1 thought on “Indian navy apprentice recruitment {2024 } : जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ?”

  1. Pingback: Indian navy apprentice recruitment 2024 का exam पैटर्न क्या है ? और तैयारी के लिए practise set और किताबे ? - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top