जैसा की आप सभी को अन्य सभी media house और न्यूज़ के माध्यम से यह मालुम ज़रूर हुआ होगा ! की इंडियन नेवी ने apprentice के बहाली के लिए official notification को जारी कर दिया है !
जिसमे की कुल 275 सीट खाली है ! और इसके लिए इंडियन नेवी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया है ! और अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू है ! जो की 02 जनवरी 2025 तक होने वाला है !
आपको बताऊंगा की कैसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! इन वेकेंसी के लिए ,
यह वेकेंसी apprentice के लिए निकला है ! जिसमे की 10 + ITI वाले छात्र आवेदन कर सकते है ! और सबसे अच्छी बात यह के ऑनलाइन आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं है !
इस वेकेंसी का बहाली आंध्र प्रदेश के विशाखपट्नम मे स्थित भारतीय जल सेना के एक शाखा मे बहाली होने वाला जिसका नाम , Naval Dockyard Apprentice School vishakahpatnam मे होने वाला है !
और आज के इस आर्टकिल को अगर आप पूरा पढ़ते है ! तो आपको सबकुछ पता चल जाने वाला है ! की कैसे , ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? और कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ,
क्या क्या योगयता चाहिए ! और आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! जिसको की आपको ध्यान ऑनलाइन फॉर्म भरते समय , और उन गलती को नहीं करना है ! और अगर आप गलती करते है ! तब आपका application reject भी हो सकता है ! इसलिए आपको आर्टकिल अंत तक पढ़ना है ! जिससे की आपको सभी जानकारी step by step पता चल सके
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जो official notification जारी किया गया है इंडियन नेवी की तरफ से , ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको ज़रूर पढ़ना है !
recruitment name | Indian navy apprentice recruitment 2024 |
online application last date | 02 जनवरी 2025 |
Min qualification | 10 +ITI |
Total seats | 275 |
branch or organisation name | Naval dockyard apprentice school vishakhapatnam |
official website | joinindiannavy.gov.in |
Indian navy apprentice recruitment 2024 vacancy details Hindi
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! कुल 275 सीट खाली है ! जिसके लिए बहाली किया जाने वाला है ! और क्या चयन का प्रक्रिया है ! आपको आगे बताऊंगा ! सबसे पहले आपको 275 सीट जा विवरण देने वाला हूँ ! कौन से trade मे कितने apprentice के लिए रिक्तिया है ! आपको trade wise नीचे मैने विवरण दिया है ! आप देख सकते है !
trade | sets |
Mechanical diesel | 25 |
Machinist | 10 |
Mechanic(central ac plant ,industrial coiling, Air conditioning) | 10 |
Foundryman | 05 |
Fitter | 40 |
Pipe fitter | 25 |
Mechanic machine toll maintenance | 5 |
Electrician | 25 |
Instrument Mechanic | 10 |
Electronic Mechanic | 25 |
Welder (Gas and Electric ) | 13 |
Sheet metal worker | 27 |
Ship write (wood ) | 22 |
Painter | 13 |
Mechanic Mechatronics | 10 |
computer operator Programming assistant | 10 |
total available sets | 275 |
तो जैसा की आप देख सकते है ! कौन से trade के लिए कितने sets खाली है ! उसका विवरण आपको मैने दिया है ! Naval dockyard apprentice school है ! उसमे ही इसका तरीके से बहाली किया जाने वाला है !
नीचे मैने आपको योग्यता और दस्तावेज़ से समबन्धित सभी जानकारी दिया है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता ,दस्तावेज़ ,
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! इंडियन नेवी की इस वेकेंसी के लिए तब , आपको उससे पहले यह जानना ज़रूरी है ! की आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !
सबसे पहले आपको योग्यता के बारे मे बताऊंगा ! उसके बाद दस्तावेज़
Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए आवश्यक योगयता
- आप 10th +ITI पास होने चाहिए ! और आपका ITI NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए ?और मान्यता प्राप्त school से 10th का mark sheet और certificate होना चाहिए !
- अगर आपको अपनी श्रेणी का आरक्षण लेना है ! तब आपके पास caste certificate होना चाहिए ! अगर आप caste certificate नहीं देते है ! तो वो unreserved category माना जाएगा !
- class 10th मे आपका marks 50 % aggregate होना चाहिए ! और ITI मे 65% marks होना चाहिए !
Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- मैट्रिक सर्टिफिकेट
- ITI certificate
- caste certificate (if applicable )
- Pwd certificate
- पासपोर्ट साइज फोटो
- signature
तो जैसा की मैने आप सभी बताया की इंडियन नेवी के apprentice के लिए अगर आप ऑनलाइन करने से पहले कौन कौन से दस्तावेज़ योगयता चाहिए ! आप नीचे age limit और चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी डिटेल्स को पढ़ सकते है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 age limit,selection process details hindi
अगर आपको सबसे पहले मैं चयन की प्रक्रिया को बताऊ , तो इसमे आपको कुल 03 stage मे चयन होता है !
सबसे पहले सभी छात्रों की shortlisting की जाती है ! जिसमे की आपके 10वी के मार्क्स के आधार पर , सभी छात्रों का merit list बनाया जाता है ! और उसके बाद उन सभी को लिखित परीक्षा देना होता है !
जब छात्र लिखित परीक्षा मे पास हो जाता है ! तब उन सभी के लिए merit list जारी किया जाता है ! और फिर जिसका नाम merit list मे होता है !
वही छात्र interview देते है ! इस तरह से जब आपका interview final हो जाता है ! तब आपके चयन का प्रक्रिया पूरा हो जाता है ! इस तरह से तीन stage मे आपके चयन की प्रक्रिया होती है ! और अंत मे आपका medical test होता है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 age limit
इस परीक्षा मे कोई भी age लिमिट नहीं है ! जिस भी छात्र की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तब वो योग्य है ! और आवेदन कर सकता है ! और जिसका भी जन्म तिथि 02 मई 2011 से पहले का है ! वो आवेदन कर सकते है ! इसमे कोई भी upper age limit का मामला नहीं है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , इन सभी गलती जो न करे?
- जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप uplode रहे है ! वो साफ़ साफ़ होना चाहिए ! चेहरे पर किसी भी तरह का कोई भी accessorise जैसे face mask , sun glass , मोफलर टोपी नहीं होना चाहिए ! और फोटो स्कैन किया हुआ होना चाहिए !
- आपके पास police verification का certificate होना चाहिए !
- जो भी डिग्री , और certificate आपके पास है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था के द्वारा होना चाहिए !
- जो भी डिटेल्स , जैसे आपका नाम address या माता पिता का नाम , जन्म तिथि , सब आपको कक्षा 10वी के mark sheet के अनुसार भरना है ! जो उसमे है ! यही लिखना है ! अलग से कुछ भी नहीं लिखना है !
- कोई भी ऐसा आवेदन फॉर्म जिसको की आपने भरा , और final सबमिट नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा !
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छात्र Indian navy के official वेबसाइट से नहीं बल्कि apprenticeship training पोर्टल से ही कर सकते है !
- फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक करना है ! एक बार जब आप फाइनल सबमिट कर देते है ! तब आप आवेदन मे उसका बदलाव नहीं कर सकते है !
- जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो स्कैन किया हुआ होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए!
- जिस trade के लिए वेकेंसी निकला है ! छात्र का उन्ही सभी trade मे ITI होना अनिवार्य है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आप अगर कोई भी गलत डिटेल्स भरते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! और जानबूझकर गलत सलत जानकारी देना पर आपकी ऊपर कानून कार्यवाही भी किया जा सकता है !
- इसके परीक्षा मे आपको किसी भी तरह का कोई भी cell phone या स्मार्टवॉच ले जाने का allowance नहीं है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 apply online step by step Hindi
step 1 सबसे पहले आपको national apprenticeship पोर्टल पर आना है ! उसके बाद आपको सबसे पहले पोर्टल मे registration करना है ! जिसके लिए आपको home page पर ही register का बटन देखने को मिलता है !
आपको उसपर click कर देना है ! जिसके बाद आपके सामने registration window खुल जाता है ! और आपको उस फॉर्म मे अपनी सभी डिटेल्स को भरकर continue कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद जैसे ही registration पूरा कर लेते है ! उसके बाद आपने जो भी username और पासवर्ड registration करते समय बनाया होगा ! आपको उसी के माध्यम से login करना है !
आपको login का बटन भी home page पर login के बटन पर click कर देना है ! और username और password से लॉगिन करना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जिसमे registration आपने किया है ! उसी मे आपको login का भी ऑप्शन देखने को मिलता है !
आपको login करना है ! उसके बाद आपको home page पर ही search opportunity का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
और उसके बाद search opportunity का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसमे सर्च करना है ! अपने trade का नाम , जैसे आप नीचे देख सकते है ! मैने fitter trade लिखा है !
उसके बाद NAVAl dockyard का ऑप्शन मिलता है ! आपको उसके अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !
step 3 – उसके बाद आपके सामने application फॉर्म खुल जाता है ! आपको उसमे सभी डिटेल्स को भर देना है ! उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ जो आपने uplode किया है ! उन सभी चीज़ो को चेक कर लेना है ! उसके बाद final submit कर देना है !
आपको नीचे login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस को ऐसे ही करना है !
तो अब आपको पता हो गया होगा ! कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ! उसके साथ साथ आपको मैने बताया की , कौन कौन से दस्तावेज़ और यौग्यता चाहिए !
अगर आपको आपको इंडियन नेवी apprentice वेकेंसी से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !
Pingback: Indian navy apprentice recruitment 2024 का exam पैटर्न क्या है ? और तैयारी के लिए practise set और किताबे ? - sarkari naukar