jnv lateral entry selection test : जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 9 वी , और 11वी के एडमीशन लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 30 अक्टूबर तक कर सकते है अप्लाई ?

जवाहर नवोदय विद्यालय : jnv ने कक्षा 9वी और 11वी की admission के लिए ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! और lateral entry selection test के माध्यम से छात्रों का एडमिशन होने वाला है ! jnv ने अपने official notification मे बताया है ! की , 08 /02 /2025 को selection test लिया जाने वाला है !

तो जो भी इच्छुक छात्र या छात्रा है ! वो इस selection test मे भाग लेने के लिए 30 /10 /2024 से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! जिसके लिए उन्होने 2 अलग अलग पोर्टल बनाया है ! लेकिन दोनों का इंटरफ़ेस same ही है ! बस फर्क इतना है ! की एक पोर्टल मे कक्षा 9 वी के लिए आवेदन हो रहा है ! तो वही दूसरे मे 11वी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन हो रहा है !

इस आर्टकिले के माध्यम से आपको बताने वाला हूँ ! की आप कैसे jnv lateral admission test के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! आपको step by step बताने वाला हूँ ! साथ मे आपको यह भी बताऊंगा की , कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए ! ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ,

और आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताऊंगा जो , आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification कुछ इस तरह से जारी किया गया है !

jnv admission official notification
jnv admission official notification

jnv lateral entry selection 9th 11th admission test : अप्लाई करने हेतु , आवश्यक दस्तावेज़ , और योगयता ?

अगर आपको admission test के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना होगा की , आपके पास कौन कौन दस्तावेज़ ready होने चाहिए ! अप्लाई करने से पहले , उसके साथ साथ कुछ योगयता भी है ! जो की आपके आस होनी चाहिए ! तभी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! क़्योकी आपको अप्लाई करते समय उन सभी दस्तावेज़ को upload करना होगा !

jnv lateral entry selection 9th 11th admission test : हेतु आवश्यक योगयता

  • अगर आप कक्षा 11वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! तब यह सुनिश्चित करे के आपने academic year 2024 -25 मे 10वी पास किया है ! किसी भी मान्यता प्राप्त व , सरकारी स्कूल से ,वहीं अगर आप 9वी के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको यह सुनिश्चित करना है ! की कक्षा 8वी आपने किसी मान्यता प्राप्त व सरकारी स्कूल से किया हो !
  • अगर आप कक्षा 11वी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपक जन्म तिथि 01/06 /2008 से 31 /07 2010 इसके बीच होनी चाहिए !
  • अगर आप कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! तब आपकी जन्म तिथि 01 /05 /2010 से 31 /07 /2012 के बीच मे ही होनी चाहिए !

अगर आपकी आयु इस जन्म तिथि के अनुसार है ! या इसके बीच है ! तब आप योगय है ! और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

jnv lateral entry selection 9th 11th admission test हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • signature (छात्र )
  • माता पिता का signature

तो अगर आपके पास इन सभी चीज़ो का criteria है ! तब आप योग्य है ! हुए आवेदन कर सकते है ! लेकिन आपको आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताने वाल हूँ ! जो फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है !

jnv lateral entry admission test : 9वी , और 11वी वाले छात्र ध्यान रखे ! महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को, आवेदन फॉर्म भरते समय

आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय , कौन कौन से बातो का ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है! जिससे की , आपका application रिजेक्ट न हो ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

  • सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है ! की जो भी दस्तावेज आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ upload कर रहे है ! वो jpg format मे होना चाहिए ! और उसका size 10kb से 100 kb के बीच होनी चाहिए ! इससे न कम और न ही इससे अधिक होनी चाहिए !
  • जो भी दास्तवेज़ आप upload कर रहे है ! वो पढ़ने योग्य , और साफ साफ़ स्कैन होना चाहिए ! तभी वो मान्य होगा !
  • आप जो भी अपना पासपोर्ट size फोटो ग्राफ upload कर रहे है ! ध्यान रहे , की आपने उस फोटो मे कोई भी accessorise(sun glass, मास्क , मॉफलर , ) न लगा रखा हो !
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आपको ज़्यदा पुराना नहीं upload नहीं करना है ! कम से कम 3 महीने के भीतर का ही आपने फोटो निकलवा रखा है ! तो वो सबसे बेहतर है !
  • आप जो भी डिटेल्स अपनी फॉर्म मे भर रहे है ! अगर 11वी के लिए आवेदन कर रहे है ! तब 10वी के मार्कशीट के अनुसार ही सभी डिटेल्स को फॉर्म मे भरे , और अगर 9वी के लिए अप्लाई कर रहे है ! तब कक्षा 8वी के मार्कशीट के अनुसार है सभी डिटेल्स को भरना है !

तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है ! जिसको आप फॉर्म भरते समय ज़रूर ध्यान रखे ! अब आपको ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है ! उसका भी step by step प्रोसेस बताने जा रहा हूँ !

jnv lateral entry admission test के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! जानिए step by step जानकारी

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! कक्षा 9वी और 11वी के लिए तब आपको मैं step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ ! की आप कैसे आवेदन कर सकते है ! आप नीचे देख सकते है ! जो भी छात्र कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! उनके लिए पोर्टल अलग है ! और जो 11वी के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब उनके लिए पोर्टल अलग है ! लेकिन आपको दोनों मे same प्रोसेस और इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! बस url अलग अलग होता है !

जैसे अगर आपको कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करना है ! तब उस पोर्टल का url या लिंक cbseitms.nic.in/2024/nvsix है ! वही अगर आप

कक्षा 11वी के लिए अप्लाई करना चाहते है cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 तब यह पोर्टल है ! आपको दोनों जगह same interface और प्रोसेस करना है ! जिसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

step 1 – सबसे पहले मान लीजिए आपको कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करना है ! तब सबसे cbseitms.nic.in/2024/nvsix पोर्टल पर जाना है ! जिसके बाद आपको सबसे पहले registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

jawahar navoday vidyalay admissions apply online
jawahar navoday vidyalay admissions apply online

step 2 – उसके बाद आपके सामने registration करने के लिए आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और शैक्षणिक योगयता , और सभी डिटेल्स भर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

jnv letral entry selection 2024 apply
jnv letral entry selection 2024 apply
jnv admission apply class 9th and 11th apply
jnv admission apply class 9th and 11th apply
jnv admission test apply online
jnv admission test apply online

step 3 – उसके बाद आपको registration फॉर्म मे सभी डिटेल्स , और दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और सबमिट कर देना है ! उसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए फिर से होम पेज पर जाना है ! और इस बार दूसरे नंबर के ऑप्शन print your registration फॉर्म पर click कर देना है !

उसके बाद आपके सामने लॉगिन पैनल खुल जाता है ! जिसमे की आपको login कर लेना है ! जो भी registration नंबर है ! उसको भरना है ! और captha भरने के बाद login पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते आपको कुछ इस तरह से लॉगिन पैनल देखने को मिलता है !

jnv-admission-test-apply-online-Hind
jnv-admission-test-apply-online-Hindi

step 4 – लॉगिन करने के बाद आपको application continue करना है ! और फाइनल सबमिट करने से पहले आपको एक बार सभी डिटेल्स को सावधानी से मिला लेना है ! और अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको फाइनल सबमिट कर देना है ! और अपने recipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या pdf बना करके रख लेना है !

आपको मैने लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! लेकिन आपको ऐसे ही सभी प्रोसेस करना है !

तो जैसा की मैना आपको बताया की आप jnv letral test के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ! उसके साथ साथ मैने आपको यह भी बताया ,की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! admission के लिए ,

साथ साथ आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया ! जो की आपको ख़ास तौर पर ध्यान रखना है !

आपके मन किसी भी तरह का सवाल इस admission से सम्बंधित है ! तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top