जवाहर नवोदय विद्यालय : jnv ने कक्षा 9वी और 11वी की admission के लिए ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! और lateral entry selection test के माध्यम से छात्रों का एडमिशन होने वाला है ! jnv ने अपने official notification मे बताया है ! की , 08 /02 /2025 को selection test लिया जाने वाला है !
तो जो भी इच्छुक छात्र या छात्रा है ! वो इस selection test मे भाग लेने के लिए 30 /10 /2024 से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! जिसके लिए उन्होने 2 अलग अलग पोर्टल बनाया है ! लेकिन दोनों का इंटरफ़ेस same ही है ! बस फर्क इतना है ! की एक पोर्टल मे कक्षा 9 वी के लिए आवेदन हो रहा है ! तो वही दूसरे मे 11वी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन हो रहा है !
इस आर्टकिले के माध्यम से आपको बताने वाला हूँ ! की आप कैसे jnv lateral admission test के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! आपको step by step बताने वाला हूँ ! साथ मे आपको यह भी बताऊंगा की , कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए ! ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ,
और आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताऊंगा जो , आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification कुछ इस तरह से जारी किया गया है !
jnv lateral entry selection 9th 11th admission test : अप्लाई करने हेतु , आवश्यक दस्तावेज़ , और योगयता ?
अगर आपको admission test के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना होगा की , आपके पास कौन कौन दस्तावेज़ ready होने चाहिए ! अप्लाई करने से पहले , उसके साथ साथ कुछ योगयता भी है ! जो की आपके आस होनी चाहिए ! तभी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! क़्योकी आपको अप्लाई करते समय उन सभी दस्तावेज़ को upload करना होगा !
jnv lateral entry selection 9th 11th admission test : हेतु आवश्यक योगयता
- अगर आप कक्षा 11वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! तब यह सुनिश्चित करे के आपने academic year 2024 -25 मे 10वी पास किया है ! किसी भी मान्यता प्राप्त व , सरकारी स्कूल से ,वहीं अगर आप 9वी के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको यह सुनिश्चित करना है ! की कक्षा 8वी आपने किसी मान्यता प्राप्त व सरकारी स्कूल से किया हो !
- अगर आप कक्षा 11वी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपक जन्म तिथि 01/06 /2008 से 31 /07 2010 इसके बीच होनी चाहिए !
- अगर आप कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! तब आपकी जन्म तिथि 01 /05 /2010 से 31 /07 /2012 के बीच मे ही होनी चाहिए !
अगर आपकी आयु इस जन्म तिथि के अनुसार है ! या इसके बीच है ! तब आप योगय है ! और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
jnv lateral entry selection 9th 11th admission test हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- छात्र का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- signature (छात्र )
- माता पिता का signature
तो अगर आपके पास इन सभी चीज़ो का criteria है ! तब आप योग्य है ! हुए आवेदन कर सकते है ! लेकिन आपको आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताने वाल हूँ ! जो फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है !
jnv lateral entry admission test : 9वी , और 11वी वाले छात्र ध्यान रखे ! महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को, आवेदन फॉर्म भरते समय
आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय , कौन कौन से बातो का ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है! जिससे की , आपका application रिजेक्ट न हो ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
- सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है ! की जो भी दस्तावेज आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ upload कर रहे है ! वो jpg format मे होना चाहिए ! और उसका size 10kb से 100 kb के बीच होनी चाहिए ! इससे न कम और न ही इससे अधिक होनी चाहिए !
- जो भी दास्तवेज़ आप upload कर रहे है ! वो पढ़ने योग्य , और साफ साफ़ स्कैन होना चाहिए ! तभी वो मान्य होगा !
- आप जो भी अपना पासपोर्ट size फोटो ग्राफ upload कर रहे है ! ध्यान रहे , की आपने उस फोटो मे कोई भी accessorise(sun glass, मास्क , मॉफलर , ) न लगा रखा हो !
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आपको ज़्यदा पुराना नहीं upload नहीं करना है ! कम से कम 3 महीने के भीतर का ही आपने फोटो निकलवा रखा है ! तो वो सबसे बेहतर है !
- आप जो भी डिटेल्स अपनी फॉर्म मे भर रहे है ! अगर 11वी के लिए आवेदन कर रहे है ! तब 10वी के मार्कशीट के अनुसार ही सभी डिटेल्स को फॉर्म मे भरे , और अगर 9वी के लिए अप्लाई कर रहे है ! तब कक्षा 8वी के मार्कशीट के अनुसार है सभी डिटेल्स को भरना है !
तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है ! जिसको आप फॉर्म भरते समय ज़रूर ध्यान रखे ! अब आपको ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है ! उसका भी step by step प्रोसेस बताने जा रहा हूँ !
jnv lateral entry admission test के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! जानिए step by step जानकारी
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! कक्षा 9वी और 11वी के लिए तब आपको मैं step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ ! की आप कैसे आवेदन कर सकते है ! आप नीचे देख सकते है ! जो भी छात्र कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करने वाले है ! उनके लिए पोर्टल अलग है ! और जो 11वी के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब उनके लिए पोर्टल अलग है ! लेकिन आपको दोनों मे same प्रोसेस और इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! बस url अलग अलग होता है !
जैसे अगर आपको कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करना है ! तब उस पोर्टल का url या लिंक cbseitms.nic.in/2024/nvsix है ! वही अगर आप
कक्षा 11वी के लिए अप्लाई करना चाहते है cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 तब यह पोर्टल है ! आपको दोनों जगह same interface और प्रोसेस करना है ! जिसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
step 1 – सबसे पहले मान लीजिए आपको कक्षा 9वी के लिए अप्लाई करना है ! तब सबसे cbseitms.nic.in/2024/nvsix पोर्टल पर जाना है ! जिसके बाद आपको सबसे पहले registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आपके सामने registration करने के लिए आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और शैक्षणिक योगयता , और सभी डिटेल्स भर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 3 – उसके बाद आपको registration फॉर्म मे सभी डिटेल्स , और दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और सबमिट कर देना है ! उसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए फिर से होम पेज पर जाना है ! और इस बार दूसरे नंबर के ऑप्शन print your registration फॉर्म पर click कर देना है !
उसके बाद आपके सामने लॉगिन पैनल खुल जाता है ! जिसमे की आपको login कर लेना है ! जो भी registration नंबर है ! उसको भरना है ! और captha भरने के बाद login पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते आपको कुछ इस तरह से लॉगिन पैनल देखने को मिलता है !
step 4 – लॉगिन करने के बाद आपको application continue करना है ! और फाइनल सबमिट करने से पहले आपको एक बार सभी डिटेल्स को सावधानी से मिला लेना है ! और अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको फाइनल सबमिट कर देना है ! और अपने recipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या pdf बना करके रख लेना है !
आपको मैने लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! लेकिन आपको ऐसे ही सभी प्रोसेस करना है !
तो जैसा की मैना आपको बताया की आप jnv letral test के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ! उसके साथ साथ मैने आपको यह भी बताया ,की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! admission के लिए ,
साथ साथ आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया ! जो की आपको ख़ास तौर पर ध्यान रखना है !
आपके मन किसी भी तरह का सवाल इस admission से सम्बंधित है ! तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !