national fertiliser limited : जो की public sector की chemical कम्पनी है ! उसमे कुल 336 पोस्ट निकले है ! अलग अलग पोस्ट के लिए , जिसमे की non executive पोस्ट शामिल है ! जैसे , junior engineer assistant garde 2 , store assistant , loco attendant grade 2 ,और nurse , pharmacist और भी अन्य अलग अलग पदों के लिए वेकेंसी क निकाला गया है ! इसके साथ साथ management trainee के लिए भी कुल 13 रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! और यह finance और accounts department के अंतर्गत आता है !
इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से जाने को मिलेगा ! कौन कौन से पद खाली है ! और कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ! और कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! इस recruitment को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ,
आपको अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताने वाला हूँ ! जो की ध्यान रखना है ! आपको फॉर्म भरते समय और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं , तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है !
जैसा को आप नीचे देख सकते है ! इस recruitment के लिए NFL (national fertiliser limed) ने official notification को भी जारी कर दिया है!
recruitment name | NFL non executive recruitment 2024 +NFL management trainee recruitment 2024 |
official website | nationalfertilizers.com |
total seats | 336 +13 (management trainee ) |
online application starting date(non executive post ) | 09 /10 /2024 |
last date of online application (non executive post ) | 08 /11 /2024 |
online application starting date (management trainee ) | 22 /10 /2024 |
last date of online application( management trainee ) | 21 /11 /2024 |
last date to edit modify application (non executive post ) | 10 /11 /2024 –11 /11 /2024 |
last date to edit modify application (management trainee ) | 23 /11 /2024 –24 /11 /2024 |
company name | national fertiliser limit (NFL ) |
company branches name | punjab (nangal ,bhatinda ) haryana(panipat ) madhya prqadesh (district guna ) |
जैसा की मैने आपको इस कम्पनी के सभी ब्रांच के बारे मे बताया है ! इन सभी मे ही वेकेंसी को निकला है ! और कौन से ब्रांच मे कितने वेकेंसी खाल है ! उसके बारे आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है !
branch / unite name | total sets(for non executive posts ) |
corporate office | 2 |
bhatinda unite | 89 |
panipat unite | 86 |
vijaipur unite | 109 |
marketing division | 4 |
Nangal unit | 46 |
total seats | 336 |
यह सभी रिक्तिया जो की मैने आपको बताया है ! वो सब non executive के अंतर्गत आती है ! और इसके अलावा भी 13 सीट पर management trainee के लिए भी बहाली किया जाने वाला है !
NFL recruitment selection procedure and application fee Hindi
अगर आप NFL के recruitment के non executive posts लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको 200+tax रूपए का application fee लगता है ! जो की non refundable होता है !
वही अगर आप management trainee के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब आपको 700+tax रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! और एक बार अगर आपने भुगतान कर दिया है ! तब आपको यह refund नहीं हो सकता है ! और आप इसके लिए request भी नहीं कर सकते है !
selection का क्या प्रोसेस है ? उसके बारे मे भी आप नीचे पढ़ सकते है ! मैने विस्तार से बताया है ! management trainee और non executive इन दोनों श्रेणी के लिए same selection प्रोसेस है ! सिर्फ exam के पेपर्स के question का स्तर अलग अलग होता है !
सबसे पहले आपको offline OMR based exam होता है ! जितने भी छात्र इसके exam को pass out होना चाहिए ! उसके बाद उन्हे personal interview देना होता है ! उसके बाद सभी छात्रों के performance को देखकर , merit list को बनाया जाता है !
और merit list मे जितने सभी उम्मीदवारों का चयन होता है ! उन सभी की reference number भी merit list मे लिखा होता है !
NFL recruitment 2024 : non executive ,management trainee eligibility criteria in hindi
अगर आप nfl के इस recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए ! सबसे पहले आपको मैं NOn executive श्रेणी के अलग अलग पदों के लिए criteria बताने वाला हूँ ! उसके बाद management trainee के लिए भी बताऊंगा !
non executive post के लिए आपकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! और आपको पास किस तरह का educational qualification कौन से पोस्ट के लिए होना चाहिए ! आप नीचे देख सकते है !
junior engineer assistant grade 2 (production )
- B.sc(minimum 50 % marks ) , physic , chemistry , या maths मे { अगर उम्मीदवार sc , st , PwBD श्रेणी से है ! तब आप 45 % marks के साथ भी योग्य है )
- अगर B.sc नहीं है ! तब 3 साल का diploma होना चाहिए ! जो की chemical engineering या petrochemical मे होना चाहिए ! और इसमे भी 50 % marks के साथ pass out होना चाहिए ! {और जो sc , st , और PwBD श्रेणी से है ! उनका काम 45 % मे भी हो जायगा )
- आपके पास यह सभी डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सरकारी कॉलेज का होना चाहिए !
junior engineer assistant grade 2 (mechanical)
- 3 साल का diploma आपके पास होना चाहिए ! mechanical engineering मे 50 % marks के साथ होना चाहिए { अगर उम्मीदवार sc , st , PwBD श्रेणी से है ! तब आप 45 % marks के साथ भी योग्य है }
- आपके पास यह डिप्लोमा किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त collage या संस्था का होना चाहिए !
इसके अलावा भी junior engineer assistant अलग अलग ब्रांच जैसे electrical , instrumentation, ड्राफ्टमैन , जैसे ब्रांच मे भी सीट खाली है ! बस आपका diploma भी उसी स्ट्रीम मे होना चाहिए !
store assistant
- उम्मीदवार के पास graduation होना चाहिए ! arts , science, commerce किसी भी एक स्ट्रीम मे होना चाहिए ! और कम से कम 50 % marks के साथ साथ होना चाहिए ! और अगर आप {sc , st , Pwbd इस श्रेणी मे आते है ! तब 45 % marks के साथ आप योग्य है !
- आपके पास या डिग्री सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय , या संस्था का होना चाहिए !
Lab technician
- आपने अपना high school को complete किया हो ! जिसमे की आप 10 + 2 pass out होने चाहिए ! और उसके साथ साथ आपके पास diploma होना चाहिए ! 3 साल का , जो की lab technician stream के साथ साथ होना चाहिए !
- या अगर आप B.sc या कोई भी bachelor degree होना चाहिए lab technician स्ट्रीम के साथ अगर आपके पास 10+2 और उसके साथ डिप्लोमा नहीं है ! तब यह विकल्प आपके लिए है !
- इन सभी डिग्री मे 50% से अधिक marks होने चाहिए ! (sc ,st , और PwBD श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी छात्र 45 % marks मे भी योग्य है !
- यह सभी डिग्री सरकारी मान्यता प्राप्त , university, या collage या शैक्षणिक संस्था का होना चाहिए !
accounts assistant
- आपके पास regular से B . com की डिग्री होना चाहिए ! जिसमे की 50 % या उससे अधिक marks होने चाहिए ! अगर आप sc , st , PwBD श्रेणी मे आते है ! तब आपका काम 45 % से भी हो सकता है !
- यह डिग्री आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शैक्षणिकं संस्था , जो सरकार से मान्यता प्राप्त है ! उसका होना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन से पद के लिए किस तरह शैक्षणिक योग्यता आपके पास होनी चाहिए !
management trainee
अगर आप management trainee के लिए आवेदन करना चाहते है ! जिसके लिए अलग से official notification को जारी किया गया है ! और मैने पहले भी आपको बताया है ! की इस श्रेणी मे कुल 13 रिक्तयों पर बहाली किया जाने वाला है !
और इसके लिए आपके पास कुछ इस तरह का शैक्षणिक योग्यता आपके पास होना चाहिए !
- आपके पास ICAI(institute of charted accountancy) के द्वारा CA , ICWA , CMA का डिग्री आपके पास होना चाहिए ! और उसके साथ साथ आपके पास MBA , PGDM , PGDBM की डिग्री होनी चाहिए ! और यह finance स्ट्रीम मे आपका डिग्री होना चाहिए !
- इन सभी डिग्री मे आपके पास 60% marks होना चाहिए ! और अगर आप sc ,st , PwBD ,श्रेणी से आते है ! तब आपका 50 % marks के साथ भी योग्य है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की , कौन से पद के लिए , कितना शैक्षणिक योग्यता चाहिए ! और अब आपको मैं उन सभी दस्तावेज़ को रखना है ! तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
NFL recruitment 2024 : के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब आगे मै आपको आवेदन करने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ ! लेकिन उससे पहले आपको उन सभी दस्तावेज़ के बारे बताने वाला हूँ ! जो की अप्लाई करने से पहले आपके पास होना चाहिए !
आप नीचे देख सकते है ! मैने नीचे विस्तार से बताया है !
NFL recruitment 2024 : के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- identity proof (आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी , driving licence )
- photograph (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )
- class 10th mark sheet
- degrees /diploma certificates , and mark sheet(जिस भी पद के लिए आप आवेदन करना चाहते है ! उसके शैक्षणिक योगयता के अनुसार )
- signature
- cast certificate (अगर आप sc , st , obc , ncl श्रेणी से आते है ! तब यह applicable है ! और आपको देना होगा ! अगर आप इस श्रेणी के आरक्षण का फायदा लेना चाहते है ! तब )
- अगर आपने इससे पहले कही पर भी नौकरी किया है ! या अभी भी आप जिस organisation के लिए काम कर रहे है ! उसका employment proof आपके पास होना चाहिए !
यह सभी दस्तावेज़ जो की मैने आपको बताया है ! वो NON executive, और management trainee दोनों के लिए same है ! लेकिन अगर आप management trainee के लिए आवेदन करते है ! तब आपका जो शैक्षिणक योग्यता (educational qualification ) है ! वो आपको उस पद के अनुसार documents upload करना होगा ! बाकी दोनों पदों मे अन्य सभी दस्तावेज़ same लगते है !
NFL recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , इन सभी गलती को न करे नहीं तो आवेदन हो सकता है ! रिजेक्ट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप जो अपलोड करने वाले है ! अपनी application फॉर्म के साथ उसका back ground white रहना चाहिए ! और चेहरे (face ) पर किसी भी तरह की accessorise जैसे , sun glass , मास्क , मोफलर , और किसी भी तरह की परछाही (shadow ) आपके फोटोग्राफ मे नहीं होना चाहिए ! और चेहरा साफ़ साफ़ दिखना चाहिए ! और 3 महीने से अधिक पुराना photograph आपको नहीं upload करना है ! latest मे जो आपके पास है ! वही upload करे !
- ऑनलाइन application फॉर्म भरते समय , आपको सभी डिटेल्स अपने 10th class के मार्कशीट के अनुसार भरना है ! जो , नाम , जन्म तिथि , और माता , पिता का नाम , और भी अन्य डिटेल्स जो की उसमे है ! आपको वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको सावधानी पूर्वक सभी डिटेल भरने है ! और सही से चेक करना है ! अगर आपके फॉर्म मे दी गई , किसी भी जानकारी मे त्रुटी निकलता है ! तो किसी भी stage मे आपके application को रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है !
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , और signature आपको JPG और JPEG फॉर्मॅट मे अपलोड करना है ! और इसका file size 2 mb से अधिक नहीं होना चाहिए !
- photo , और signature के अलावा , आपको सभी documents pdf के रूप मे upload करना है ! और pdf का size भी 2 mb से अधिक नहीं होना चाहिए !
- कोई भी फॉर्म जो की आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! जिसका आवेदन शुल्क आपने भुगतान नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा ! केवल उन्ही application का मान्य होगा ! जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान हो चूका है !
- ध्यान रहे – आप जिस भी दस्तावेज़ को pdf मे बना रहे है ! तब वो साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! और pdf मे किसी भी तरह का password आपको नहीं लगाना है !
तो यह कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! जो की मैने आपको बताया है ! और इन सभी गलती को ऑनलाइन आवेदन करते समय नहीं करना है ! नहीं , तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
NFL recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ? जानिए step by step
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! NFL , उसके बाद आपको सर्च result मे national fertiliser limited का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! या आप सीधा अपनी ब्राउज़र मे nationalfertilizers.com पर जाना है ! उसके बाद career का section आपको देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आधिकारिक वेबसाइट पर

step 2 – उसके बाद आप careers के section मे जाने के बाद , recruitment in nfl का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! उसके बाद आप application window मे आ जाते है ! जहाँ पर आपको सभी advertisement और notification देखने को मिलता है ! जिसके लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरु है ! और कितने notification का बंद हो गया है ! उन सभी का डिटेल्स आपको application window मे देखने को मिलता है !
आपको सबसे पहले management trainee का ऑप्शन देखने को मिलता है ! और उसके नीचे , non executive का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आप जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते है आपको उसके आगे view का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

step 3 – उसके बाद , सबसे पहले आपको registration उसके लिए मैने आपको पहले भी बताया था की , आपको view के बटन पर click करना है ! अगर आप non executive पदों के लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपको सभी पदों के नाम , देखने को मिलता है ! आपको उसके आगे apply का बटन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है ! जिसके बाद आपके सामने , registration page खुल जाता है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से आप नीचे देख सकते है !

step 4 – उसके बाद जैसे ही आप registration कर लेते है ! उसके बाद , आपने registration करते समय जो भी username या पासवर्ड बनाया था ! आपको उसी के माध्यम से login करना है ! और application को continue कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको login इंटरफ़ेस मे किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

step 5 – उसके बाद आप जैसे ही login करते है ! आपको सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और एक सब्बर सभी डिटेल को सही से मिला लेना है ! की कोई गलती तो नहीं है ! और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान , अपने क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , या नेटबैंकिंग के माध्यम से आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और final सबमिट कर देना है !
आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है !
तो मैने आपको बताया की , आप कैसे NFL (national fertiliser limited ) के recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! उसके साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की कौन कौन सी चीज़े है ! जो की आपको application फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है !
और मैने आपको notification और वेकेंसी से समबन्धित सभी जानकारी को विस्तार से बताया है ! अगर आपके मन मे NFL recruitment से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !