पूर्व मध्य रेलवे कोलकाता ने अपने अलग अलग division के workshop मे apprentices के लिए वेकेंसी को निकाला है ! जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन application स्टार्ट कर दिया गया है !
और जितने भी छात्र 10th पास है ! और ITI पास कर रखे है ! उन सभी के लिए यह सुनहरा मौका है ! सरकारी नौकरी हासिल करने का , जिसके बारे आज आपको विस्तार से इस वेकेंसी के बारे मे विस्तार से बताऊंगा !
09 सितम्बर 2024 को पूर्व मध्य रेलवे के recruiting bord ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए notification जारी कर दिया है ! साथ साथ ऑनलाइन अप्लाई करने का अंतिम तिथि 23 /10 /2024 के बाद नहीं कर सकते है ! यह अंतिम तिथि है ! अप्लाई करने का ,
इस आर्टिकल को फॉर्म भरने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ ! उसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जो की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! जिससे आपसे कोई भी गलती फॉर्म भरते समय न हो !
विभाग का नाम | eastern railway recruitment bord kolkata |
आधिकारिक वेबसाइट | rrcrecruit.co.in |
कुल रिक्तिया | 3115 |
minimum qualification | 10 +ITI (मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्था से ) |
जैसा की आप नीचे देख सकते official notification कुछ इस प्रकार से है !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 notification Hindi 3115 seat खाली
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की 10 +ITI वालो के लिए यह वेकेंसी निकाली गई है ! और जो भी छात्र ITi कर रखा है ! उसने जिस भी trade से किया है ! उससे सम्बंधित eligibility और योगयता को देखने के लिए उन्हे official notification पढ़ना होगा !
जिससे की उनको मालूम हो सके की , वो अप्लाई कर सकते है ! या नहीं !
official notification eastern rrc railway
eastern railway के बहुत से ऐसे workshop या division है ! जिसमे की अलग अलग workshop पर fitter, electrician, और भी अन्य trade के वेकेंसी को निकाला गया है !
आपको नीचे मैने विस्तार से बताया है ! की कौन से division मे कितने seat खाली है ! और उसमे बहाली किया जाना अभी बाकि है !
division या workshop का नाम | रिक्तिया |
howrah division | 659 |
jamalpur workshop | 667 |
asansol workshop | 412 |
malda division | 138 |
siyaldah division | 440 |
Liluah workshop | 612 |
kanchrapara workshop | 187 |
कुल रिक्तिया | 3115 |
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता ?
जितने भी छात्र इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है ! उन्हे यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की कौन कौन से दतावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की छात्र फोट को अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने विस्तार से बताया है !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक योगयता
- आपकी आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए !
- आपके पास 10th और ITI पास का certificate होना चाहिए !
- कक्षा 10वी मे 50 % से अधिक मार्क्स होने चाहिए ! और अगर 10 +2 है ! तब दोनों मे 50 % से कम marks नहीं होना चाहिए !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- id proof
- address proof
- scan photo graph
- ITI certificate (ncvt , scvt )
- community certificate (sc ,st , obc ,ews )
तो मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब आपको फॉर्म भरने से पहली कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जिसको की आप अगर ध्यान रखते है ! तब आपके application reject न होने के chances बढ़ जाते है ! आपको उन सभी गलतियों के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की फॉर्म भरते समय आपको नहीं करना है ! उसके बाद अप्लाई करने का भी step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 के लिए फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
बहुत से ऐसे चीज़ है ! जो की हमलोगो को पता होता है ! और फॉर्म भरते समय उसको नज़र अंदाज़ कर देते है ! जिससे की उनका application रिजेक्ट भी हो जाता है ! आपको मैं उन सभी छोटे छोटे गलती को बताने वाला हूँ ! जो की फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! नीचे मैने उसके बारे मे विस्तार से बताया है !
- जो भी आप photograph को scan करके upload करते है ! तब आपको कम से कम 10 same photograph रख लेना है ! आपको एक बार मे सभी फोटो को निकलवाना है! बार बार अलग अलग कपड़े मे आपको photo click नहीं करवाना है ! इससे आपके application मे समस्या हो सकती है !
- आप जो भी certificate upload करते है ! आपको उसका photo click करके pdf के format मे application फॉर्म मे upload करना है ! pdf साफ साफ़ और पढ़ने के योग्य होना चाहिए !
- ध्यान रहे – आप जब application फॉर्म को भरने के बाद फाइनल सबमिट बहुत सावधानी से करना है ! एक बार आप जब final submit कर देते है ! उसके बाद आप कोई भी डिटेल्स और जानकारी को बदल नहीं सकते है !
- जैसे ही आपका application form को भर देते है ! और final सबमिट कर देते है ! उसके बाद सफलतापूर्वक application सबमिट हो जाता है ! उसके बाद receipt का प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है !
- अगर आपको अपना application को सबमिट करने मे कोई भी technical error आता है ! तब आप हेल्पलाइन नंबर जो की उनके आधिकारिक वेबसाइट पर है ! या email करके भी बता सम्पर्क कर सकते है !
- आपको अपने मन से कोई भी गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! अपने application फॉर्म मे नहीं , तो आपका application reject भी हो सकता है !
- फॉर्म मे सभी डिटेल्स आपको कक्षा 10वी के mark sheet के अनुसार भरना है ! जो नाम , माता का नाम , पिता का नाम , और जानकारी आपके mark sheet मे है ! आपको वही भरना है !
तो मैनी आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है ! जो की आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! जिससे की आपका application reject न हो !
क़्योकी rrc (railway recruiting bord ) ने ऑफिसियल notification मे साफ़ साफ़ जारी कर दिया हैं ! की , उसके पास पूरा अधिकार है ! आपकी application को approve और reject करने का !
अब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का step by step प्रोसेस बताऊंगा !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! eastern railway recruitment उसके बाद आपको सर्च result मे ही rrcrecruit.co.in का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से वेबसाइट सर्च result मे देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको home page पर ही application का लिंक मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते किस तरह से आपको official वेबसाइट पर अप्लाई करने का लिंक मिलता है !
step 3 – उसके बाद application विंडो मे जैसे ही आते है ! तब सबसे पहले आपको registration करना होता है ! उसके लिए registration फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स , जैसे 8th class ,10th class , और ITI से सम्बंधित से सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को upload कर देना है !
और registration करते समय जो भी username और password बनाते है ! आपको उसे याद रखना है ! जिसके माध्यम से आपको login करना है ! और बाद मे application को continue करना है !
सबसे पहले आपको new registration के बटन पर click कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 4 – new registration के ऊपर click करने के बाद , आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स , जैसे पर्सनल डिटेल्स , और educational डिटेल्स भी भरना है !
आप नीचे देख सकते इस तरह का आपको registration फॉर्म मिलता है ! फॉर्म भरके आपको submit कर देना है !
step 5 – regeneration करने बाद , अपने जो भी login डिटेल्स अपने फॉर्म मे भरा था ! आपको उसी की माध्यम से login करना है ! उसके लिए आपको login panel मे आना है ! जहाँपर आपको registration नंबर पासवर्ड डालना है !
captha भरना है ! और login करना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और एक बार सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! उसके बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और net banking के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और final submit कर देना है !
login करने के बाद के सभी इंटरफ़ेस को मैने सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी सभी प्रोसेस आपको same यही करना है !
तो मैने आपको इस अर्टिकल के माध्यम से बताया की आप कैसे eastern रेलवे के वेकेंसी का ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है ! इसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जिसे आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखना !
अगर आपके पास वेकेंसी से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
railway rrc apprentices er kolkata recruitment 2024 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कब से आवेदन शुरू होने वाला है ?
इसके लिए आप 24 /09 /24 से 23 /10 /2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितने seats खाली है ?
कुल 3115 पोस्ट खाली है !
eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितना age होना चाहिए ?
कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के बीच की आयु होनी चाहिए !
eastern railway apprentice 2024 recruitment के लिए कितना आवेदन शुल्क लगता है ?
अगर आप general sc , st , obc के श्रेणी से आते है ! तब 100 रुपया का आवेदन शुल्क आपको लागता है ! sc ,st , physically handicap, और महिलाओ को कोई भी शुल्क नहीं लगता है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !