राजस्थान स्वास्थ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024 से 2025 के b pharma और d pharma कोर्स के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है ! राजस्थान स्वास्थ विश्वविद्यालय ने इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! और उसमे बताया है ! की 31 /08 /2024 (शाम 5 :00 बजे ) से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जाने वाला है ! जो भी छात्र ऑनलाइन अप्लाई करेंगे ! उसके बाद ही उन्हे प्रवेश परीक्षा देने का अवसर मिलेगा ! और जो छात्र प्रवेश परीक्षा को सफतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेंगे उनका ही इस कोर्स के लिए admission हो सकता है !
जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा देना चाहते है ! वो वो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है ! जिसकी अंतिम तिथि 23 /09 /2024 (रात्रि 11 : 55 ) तक है ! इसके बाद वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
इस आर्टिकल मे आपको राजस्थान स्वास्थ विश्वविद्यालय b pharma और d pharma मे कैसे एडमिशन लेना है ? और इसके प्रवेश परीक्षा का फॉर्म कैसे भरना है ? उससे सम्बन्घित सभी जानकारी देने वाला हूँ ! और परवश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के प्रक्रिया को आसानी से बताने का प्रयास करने वाला हूँ !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! b pharma और d pharma के admission के लिए सत्र 2024 से 2025 के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है !
राजस्थान स्वास्थ विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता
अगर आपको d pharma और b pharma के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी बताऊंगा , को जी application फॉर्म भरते समय ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है !
RUHS b pharma और d pharma के admission हेतु आवश्यक योगयता !
- सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है ! की आप जब एप्लीकेशन फॉर्म को भरते है ! तब आपको वही डिटेल्स अपने फॉर्म मे भरना है ! को की 10TH class के मार्कशीट मे आपके है ! उसके अनुसार ही सभी डिटेल्स होने चाहिए ! जैसे की नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , इत्यादि
- आप जो भी दस्तावेज़ upload करते है ! वो jpg फॉर्मेट मे होने चाहिए !
- आपके पास application fee का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग जैसे सुविधा होनी चाहिए !
RUHS b pharma और d pharma के admission हेतु आवश्यक दस्तावेज़
आपको पास यह सभी दस्तावेज़ होने चाहिए ! प्रवेश परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए !
- 10th class का मार्कशीट
- signature
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- address proof
तो जैसा की मैने आपको बताया की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! अब आप कैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है ! तभी आप इसके प्रवेश परीक्षा भाग ले सकते है !
राजस्थान स्वास्थ विज्ञान b pharma , और d pharma के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करे ?
अगर आप d pharma और b pharma के प्रवेश परीक्षा मे भाग लेना है ! तब आप कैसे ऑनलाइन application फॉर्म भर सकते है ! उसका प्रोसेस step by step बताने वाला हूँ!
आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! क्रोम ब्राउज़र को आपको डेस्कटॉप मोड मे open कर लेना है ! इसके बाद आपको मैं जैसे step by step बता रहा हूँ ! वैसे आपको करना है ! आप नीचे देख सकते है !
step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! ruhs उसके बाद आप सबसे पहले आपको सर्च result मे ही आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से सर्च result मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !
step 2 – अधिकारिक वेबसाइट पर आप जैसे ही जाते हैं ! उसके बाद आपको वेबसाइट का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 3 – उसके बाद आप main वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! आपको ऊपर menu के सेक्शन मे examination का ऑप्शन देखने को मिलता है ! जैसे ही आप click करते है ! तब आपको उसी menu मे online application portal का ऑप्शन मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 4 – उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल आपके सामने खुल जाता है ! जहाँ पर आपको सबसे पहले registration करना है ! जिसमे की आपको एक username और password create करना होता है !
उसके बाद उसी user id और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना application continue करना होता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जिस तरह का आपको application पोर्टल देखने को मिलता है !
step 5 – लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाता है ! आपको select कर लेना है ! की आप कौन से कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते है ! उसके बाद अपने सभी डिटेल देने है ! और सभी दस्तावेज़ जैसे – मार्कशीट , पासपोर्ट साइज फोटो , या address proof इन सभी को सही से upload कर देना है ! और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है !
फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान कर देना है ! और फाइनल सबमिट कर देना है !
ध्यान रहे – फाइनल सबमिट करने से पहले आपको सभी डिटेल्स को देख लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तभी करना है !
आगे का इंटरफ़ेस आपको मैने सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! लेकिन जब आप अप्लाई करने जायँगे ! तब आपको यही प्रोसेस काम आने वाला है !
अगर आपके एप्लीकेशन फॉर्म मे किसी भी तरह का समस्या होता है ! या कोई गलती होता है ! जैसे – नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , इत्यादि इन सभी का सुधार आप दिनांक 27 /09 / 2024 से 30 /09 /2024 तक कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया ruhs के d pharma और b pharma के प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे ऑनलाइन application फॉर्म भर सकते है ! और साथ साथ आपको मैने admission से सम्बंधित सभी जानकारी और महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है !
अगर आपको मन मे इस admission से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे , आपके सभी सवालों का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
ruhs d pharma और b pharma के entrance exam का फॉर्म कब तक भर सकते है ?
31 /08 /2024 से 23 /09 /2024 तक आप ऑनलाइन application फॉर्म को भर सकते है !
क्या ऑफलाइन ruhs d , और b pharma के लिए अप्लाई कर सकते है ?
नहीं , आप ऑफलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है ! केवल और केवल ruhsraj.org अधिआकरिक वेबसाइट के माध्य से ही कर सकते है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !