UP B.ed entrance 2025 syllabus in Hindi : जानिए महत्वपूर्ण किताब , guide , और practice set

जितने भी छात्र UP B.ed entrance exam के तैयारी कर रहे उन सभी के मन मे एक महत्वपूर्ण सवाल हमेशा होता है ! की UP B.ed entrance exam 2025 का क्या syllabus और exam pattern क्या ?

और इनका जो entrance exam हैं ! उससे समबन्धित काफी सवाल मन मे होते है ? और उनको preparation करने के लिए एक सही दिशा की ज़रूरत होती है ! तो इसी के विषय मे आज आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !

जितने भी छात्र UP B.ed entrance exam की तैयारी कर रहे है ! उनको बताऊंगा इसका क्या syllabus है ? और कौन कौन से ऐसे किताब , guide , और practice set है ! जिससे की आप अपने तैयारी को निखार सकते है !

और आपको मैं जो भी books बताऊंगा ! आपको उससे पढ़ने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगना है ! आप फ्री मे ही उन सभी किताब से तैयारी कर सकते है ! और यह सभी किताब अगर आप बाजार से लेने जाते है ! तब यही किताब आपको काफी महंगा मिलने वाला है !

साथ साथ आपको UP B.ed entrance exam 2025 exam pastern क्या है ? और इसमे कौन कौन से विषय होते है ! और कितने नंबर का होता है ! और कितना समय मिलता है !

आपको इसके परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ ! तो जितने भी छात्र जो UP B.ed entrance exam 2025 का तैयारी कर रहे ! इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद उनके तैयारी को सही दिशा मिलने वाली है !

UP B.ed entrance examination 2025 syllabus in Hindi books , practice set , exam pattern
UP B.ed entrance examination 2025 syllabus in Hindi
Name of exam UP B.ed entrance exam 2025
Date of examination 20th अप्रैल 2025 (Tentative )
Subject of article UP B.ed entrance exam 2025 syllabus Hindi
Official website UP B.ed entrance exam 2025
Contact details Helpline number : 0510-2441144,9151019697,9151019698
Toll number : +91-9513167669

UP B.ed entrance exam pattern 2025

UP B.ed entrance exam 2025 का क्या exam pattern है ! और उसके साथ साथ उसमे आपको कितने पेपर्स देने होते है ! कितना समय मिलता है ! और आपको कौन कौन से विषय का परीक्षा देना होता है !

उन सभी चीज़ो के बारे से विस्तार से बताने वाला हूँ !

UP B.ed entrance exam 2025 मे आपके परीक्षा मे 02 पेपर्स होने वाले है ! पेपर 01 , और पेपर 02 , और आपको एक पेपर के लिए 03 घण्टे का समय मिलता है ! मतलब आपको दोनों पेपर देने मे कुल 06 घंटे का समय मिलता है !

और आपका एक पेपर 200 अंको का होता है ! इसके अनुसार आपकी पूरी परीक्षा 400 अंको का होता है ! जिसमे आपको 200 अंक के 02 पेपर्स देने होते है !

Marking scheme

  • एक सवाल का सही जवाब देने पर आपको 02 अंक मिलता है !
  • एक सवाल का गलत जवाब देने पर आपके एक तिहाई अंक (1/3 ) काट लिया जाता है ! इस परीक्षा मे आपको negative marking भी देखने को मिलता है !
  • सभी प्रश्न पत्र मे आपको कुल 50 प्रश्न मिलते है ! जो की objective होते है !

subjects

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की UP B.ed entrance 2025 मे आपको कुल 02 पेपर्स देने होंगे ! जिसमे की पेपर 01 , और पेपर 02 , इन दोनों पपेर्स मे आपको अलग section के अनुसार विषय का परीक्षा देना होता है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने विस्तार बताया है !

पेपर 01

विषय सवालो की संख्यां अंक
General knowledge 50 100
भाषा (हिंदी , या अंग्रेजी दोनों मे से कोई एक जो आपने आवेदन के समय चुना है )50 100
कुल 100 200

पेपर 01 मे आपको जैसा की मैने बताया है ! 03 घण्टे का समय मिलता है ! आपको सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य ! आपको भाषा के पेपर मे उसी सवाल का जवाब देना है ! जिसको आपने आवेदन करते समय चुना है ! अगर आपने होनी चुना है ! था , तब आप उसी का सभी सवालो का जवाब देंगे !

पेपर 02

विषय सवालो की संख्या अंक
सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General aptitude test ) 50 100
विषय योग्यता (कला , विज्ञान ,वाणिज्य , कृषि )50 100
कुल 100 200

तो मैने आपको बताया की पेपर 01 , और पेपर 02 मे किस तरह का पैटर्न होता है ! और आपको कौन कौन से विषय देना होता है ! तो मैने आपको exam पैटर्न से संबंधित डिटेल्स दिया है ! नीचे मैने आपको syllabus से सम्बंधित सभी डिटेल्स देने वाला हूँ !

UP B.ed entrance exam 2025 syllabus Hindi

जैसा की आपको अब पता होगा , की इस परीक्षा मे आपको 02 पपेर्स देने होते है ! और आपको मैं दोनों पपेर्स के syllabus को अलग अलग बताने वाला हूँ ! सबसे पहले आपको बताऊंगा ! पेपर 01 के subject के कौन से विषय मे कितने topics है !

और उसके बाद पेपर 02, मे कौन से विषय मे कौन कौन से Topics है ! अगर आप इन सभी चीज़ो को जानते है ! आप अपने preparation को काफी improve कर सकते है ! और उसके बाद , जैसा मैं हर बार बोलता हूँ ! अगर आपका दिशा सही है ! तब आपका दशा भी सही होगा !

आप नीचे देख सकते है ! मैने subject wise सभी चीज़ो को बताया है !

पेपर 01

Subject important topic
General knowledge History,General science,State culture & Arts , sports , politics , Geography,Current affairs ,
English language Tense,reading comprehension,synonyms/Antonyms, one words substitutions ,idioms and phrase , fill in the blanks , vocabulary,Error correction
Hindi language व्याकरण , अलंकार ,मुहावरे , उपसर्ग -प्रत्यय , गधांश ,संधि /समास ,विपरीतार्थक शब्द ,लोकोक्तियां ,रस छंद ,पर्यावाची , अलंकार ,

तो मैने आपको बताया है ! पेपर 01 मे कौन कौन से विषय है ! और उन सभी विषय मे कौन कौन Topics पढ़ने है ! उसके बारे मे बताया है ! नीचे ठीक इसी तरह मैने पेपर 02 का भी बताया है !

पेपर 02

विषय important topics
General Ability reasoning ability , Direction , Rankings ,classification ,coding -decoding ,puzzle , percentages,Time and distance ,Average,, series completion , relations , profit and lose , sequencing , Number , compound interest, ration and proportions
Opted subject कला , वाणिजय , विज्ञान , कृषि (11th , 12th , graduation पर आधारित syllabus )

तो जैसा की मैने आपको दोनों पपेर्स के topics के बारे मे बताया है ! कौन से विषय मे आपको क्या पढ़ना है ! और आप अगर अपनी मेहनत इसी दिशा लगाते है ! तब आपका इस परीक्षा के माध्यम से , ज़रूर अच्छा collage me selection होने वाला है !

नीचे मैं आपको कुछ books और practice set के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिससे आप अपने तैयारी को और निखार सकते है ! और यह सभी किताब आप मुफ्त मे पढ़ सकते है ! और यह सभी काफी अच्छे किताब है ! जिसको अगर आप बाजार से खरीदते है ! तब आपको यही किताबे काफी महंगी मिलती है !

इसलिए आप इसको अपने use मे ले , और इसका भरपूर फायदा उठा के , तैयारी करे ?

UP B.ed entrance exam 2025 books practice set ?

UP B.ed entrance exam 2025 के तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताब , और practice set , और guide के बारे मे बताने वाला हूँ ! और सबसे अच्छी बात यह है ! आपको मैं जो किताब , guide , और practice set के बारे मे बताने वाला हूँ !

वो सभी फ्री है ! और google books पर available है ! जिसे आप फ्री मे पढ़के , अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है ! और यह सभी किताब अन्डू , झंडू , publication हाउस का नहीं है!

काफी विख्यात , और अच्छे अच्छे writers के किताब है ! जिससे आपको help होगा ! और अगर आप इन्ही सब writers के यही किताब , या इनका कोई और किताब , hard copy ,, बाजार से खरीदते है ! तब आपको काफी महंगा पड़ता है ! इसलिए मेरी कोशिस है ! आपको कोई खर्च भी न करना पड़े , और आप best of best study material से तैयारी कर सके !

B.ed प्रवेश परीक्षा by edugorilla

edugorillla publication के तरफ से इनका practice set है ! जिसमे आपको कुल 93 practice set देखने को मिलता है ! और इसमे सभी विषय सम्मिलित होते है !

शिक्षण योग्यता , सामान्य ज्ञान , अंग्रेजी भाषा , हिंदी भाषा , तर्कशक्ति ,संख्यात्मक योग्यता /मानसिक योग्यता , यह सभी विषय मिले होते है ! और यह किताब काफी अच्छा है ! उन सभी छात्रों के लिए जो इस बार UP B.ed entrance exam 2025 को देने वाले है !

यह किताब फ्री मे आप पढ़ सकते है ! और यह google books पर available है ! आप पढ़ सकते है !

जैसा की आप नीचे भी इस किताब का overview देख सकते है !

उत्तर प्रदेश B.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा विज्ञान वर्ग (by team prbhat )

यह किताब भी team प्रभात के तरफ से आती है ! और यह काफी अच्छा publication house है ! इस किताब मे आपको solved पपेर्स भी मिलते है ! जितने भी पिछले 05 साल के solved पपेर्स है ! वो आपको इस किताब मे मिलता है !

इस किताब मे आपको सामान्य ज्ञान , सामान्य हिंदी ,तर्कशक्ति परीक्षण ,विज्ञान वर्ग इन सभी विषय पर ध्यान दिया गया है ! यह किताब google books पर फ्री मे available है ! और आपको इसको पढ़के अपनी तैयारी को improve कर सकते है !

आप इस किताब को पढ़ सकते है ! और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है !

जैसा की आप नीचे भी इस किताब का overview देख सकते है !

तो जैसा की मैने आपको पिछली आर्टिकल मे बताया था ! की आप UP B.ed entrance 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?

और जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! की , UP आप UP B.ed entrance 2025 का क्या syllabus है ! और कैसा exam पैटर्न है ! और कौन कौन से विषय है ! कितने नंबर का exam है ! सबकुछ मैने आपको परीक्षा से सम्बंधित बताया है !

साथ साथ आपको मैने 02 practice set (books ) भी बताया है ! जिससे की आप तैयारी को और बेहतर बना सकते है !

अगर आपके मन कोई भी सवाल UP B.ed entrance exam 2025 से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top