UPSC recruitment {2025 }, {700 +seats }: जानिए योग्यता , दस्तावेज़ , और ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस ?

Union public service commission : ने वर्ष 2025 के लिए कुछ वेकेंसी को निकाला है ! जिसमे की कुल 705 रिक्तिया है ! और यह विभिन्न विभिन्न विभिन्न पदों के लिए है ! इस recruitment के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ?

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा ! की , UPSC recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कौन कौन महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! जिसको ध्यान रखना है ! और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उन सभी सावधानियों का ध्यान रखना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको ध्यान से , अंत तक आपको पढ़ना है !

बहुत से ऐसे छात्र है ! जो UPSC के परीक्षा की तैयारी कर रहे है ! और उनके लिए बहुत सुनहरा अवसर है ! तो मुख्य रूप से कहने का मतलब यह है ! यह आर्टिकल उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है !

इससे पहले भी recruitment आया था ! UPSC का जिसमे IAS /IFS पदों के लिए कुल 1129 रिक्तिया आई थी ! यह अलग है ! और इसमे विभिन्न वभिन्न पदों के लिए 705 रिक्तिया आई है ! जिसके बारे मे डिटेल मे बताने वाला हूँ !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! UPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए official notification को जारी किया है ! जो की सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए !

Name of recruitment UPSC recruitment 2025
Date of release official notification 19 /02 /2025
Last date of online application 11 /03 /2025
official website upsconline.gov.in
Apply online upsconline.gov.in

UPSC recruitment 2025 details in hindi

सबसे पहले आप सभी को बताना चाहता हूँ ! की और इसमे 02 category मे बहाली किया जाने वाला है और दोनों श्रेणी मे अलग अलग पद है ! और रिक्तियों की संख्या भी अलग अलग है !

जो पहला श्रेणी है उसमे medical services के लिए बहाली है ! और जो दूसरा है ! उसमे भी medical services से सम्बंधित सभी पद है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको कौन से श्रेणी मे कौन से पद देखने को मिलता है ! और उसमे कितने रिक्तियां खाली है ! उन सभी का विवरण मैने नीचे दिया है !

category 01

Post name Total seats
Medical officer in general duty medical officer sub cadre of central health services 226

category 02

Post name Total seats
Assistant divisional medical officer in the railways 450
General Duty medical in new Delhi municipal council 09
General duty medical officer gr || in municipal corporation Delhi 20
Total category 1 +category 2 705

सीट आरक्षण से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • 18 सीट उनके लिए reserved है ! Assistant divisional medical officer पद के लिए जो benchmark disability , Locomotor disability , functional classification , OL ,OA ,BL , LC , और AAV बिना किसी Joint involvement के
  • 09 सीट reserved है ! Medical officer in general duty medical officer of cadre of central health services पद के लिए जो छात्र Benchmark disability के श्रेणी मे आते है ! OA , Ol ,BL , LC ,DW , AAW , -05 (five ), and total of {(b)SLD +(c ) Md involving (a)to , above (04 )
  • इन दोनों के अलावा जो भी और पद है ! उन सभी मे किसी भी तरह का कोई भी आरक्षित सीट नहीं है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की, UPSC recruitment , 2025 मे कितने सीट है ! और उसमे कौन से पद के लिए कितने सीट खाली है ! कुल 705 सीट है ! जिसके बारे मे आपने जाना , अब आपको बताऊंगा की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए !

UPSC recruitment 2025 के लिए योग्यता , दस्तावेज़

जितने भी लोग इच्छुक है ! और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तो उससे पहले आपको मैं कुछ योग्यता और दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा ! तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको उन सभी दस्तावेज़ को अपने पास रख लेना है ! जिसके बारे मे आपको मैं बताने वाला हूँ !

सबसे पहले आपको योग्यता के बारे मे बताऊंगा ! उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे

UPSC recruitment 2025 के लिए योग्यता

  • आपकी आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! और 18 वर्ष से तो अधिक ही होना होना चाहिए ! और आपके श्रेणी 01 (category) मे जो पद है ! उसके लिए आप 35 वर्षो तक योग्य है ! उससे अधिक नहीं
  • जितने भी ऐसे छात्र है ! जिन्होने MBBS practical , और written examination के final को पास कर लिया है ! या जो final year मे है ! वो सभी छात्र आवेदन कर सकते है !
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , UPI , जैसे पेमेंट ऑप्शन आपके पास होने चाहिए !
  • जो MBBS की डिग्री है ! आपके पास वो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा होना चाहिए !
  • जितने भी छात्र आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! उन सभी के पास उनका category certificate होना चाहिए !

UPSC recruitment 2025 के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (identity proof )
  • पासपोर्ट (size photograph )
  • Signature
  • Certificate MBBS , और certificate 10 +2
  • Category certificate

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! आपके पास इस recruitment के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब नीचे मैने आपको बताया क्या चयन प्रक्रिया (Selection processes) है ! और ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना लगता है ! और age limit मे किस तरह का आरक्षण मिलता है ! उन सभी के बारे मे विस्तार से बताया है !

UPSC recruitment 2025 age limit , ऑनलाइन आवेदन शुल्क,

UPSC recruitment 2025 के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको 200 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! और जो भी छात्र SC , ST , PwBD , श्रेणी मे आते है ! उनको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है ! और महिलाओ को भी कोई आवेदन शुल्क नहीं लगता है !

और आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से करना होता है !

UPSC recruitment 2025 के लिए age limit और relaxation

  • अगर आप schedule caste या scheduled tribe से belong करते है ! तब आपको 05 वर्षो का age relaxation मिलता है ! लेकिन आपको इसका लाभ लेने के लिए इसका सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए !
  • इसके अलावा अगर आप किसी और अलग back word class से आते है ! तब आपको 03 वर्षो का age relaxation मिलता है !
  • अगर आप deface service मे है ! या थे , तब आपको 03 वर्षो का age relaxation मिलता है !
  • अगर आप ex serviceman के श्रेणी मे आते है ! तब आपको 05 वर्षो का age relaxation मिलता है !
  • इसके अलावा भी अगर आप Army मे है ! और तब आपको उस दौरान physical disability होती है ! तब आपको condensation के हिसाब से age relaxation मिलता है ! उसके लिए आप official notification मे age limit के section को पढ़ सकते है !

तो मैने आपको age limit के बारे मे बताया है ! किस तरह के श्रेणी के लोगो के लिए किस तरह का relaxation मिलता है ! उसके साथ साथ मैने आपको आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताया है!

UPSC recruitment 2025 selection प्रोसेस , exam pattern ?

ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको exam का पैटर्न जानना बेहद ही ज़रूरी है ! तभी आप उसके अनुसार अपनी तैयारी को निखार सकते है ? और उसके साथ साथ आपको selection प्रोसेस भी बताने वाला हूँ !

Selection प्रोसेस

इसमे आपको 02 stage मे selection होता है ! सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा को पास करना होता है ! उसके बाद आपका personality test होता है ! आपको इन दोनों को निकालना है ! इन दोनों के परीक्षा मे performance के आधार पर उम्मीदवार का चयन होता है !

और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है ! की यह UPSC का परीक्षा है ! किस तरह का competition होती है ! आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है ! पूरे विश्व के सबसे कठिन परीक्षा मे इसका शुमार किआ जाता है !

written examination

  • इसमे आपको 02 पेपर मिलते है ! जिसमे की आपका 01 पेपर 250 अंको का होता है !
  • और आपको एक पेपर के लिए 02 घंटे (120 मिनट ) का समय का होता है !

इसके बाद जो भी छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जाते है ! तब उसके बाद 100 अंको का personality test होता है ! इस तरह का इसका exam पैटर्न होता है !

इस तरह का exam पैटर्न , और selection प्रोसेस होता है !

UPSC recruitment 2025 pay scale , सैलरी कितना है ?

जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! और उनका चयन होता है ! तब जो भी पद उन्होने assigned किया हुआ होता है ! official notification के अनुसार , level 10 , pay matrix 7th cpc के अनुसार 56100 रूपए का तन्खा मिलता है !

जिसमे की (corresponding to pre revised scale in PB -03 rs 15600 to 39100 +gp 5400 +npa ) को जोड़कर ही उनका salary stature बनता है !

इसके अलावा भी जितने भी अन्य लाभ और allowance है ! आपको UPSC के नियम व शर्त के अनुसार मिलता हैं !

UPSC recruitment 2025 महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , यह गलती फॉर्म भरते समय न करे ?

ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशानिर्देश का ध्यान रखना है ! उसके बारे मे आपको फॉर्म भरने से पहले से बताने वाला हूँ ! जिससे की , आप उन गलती को repeat न करे , और उससे आपका आवेदन रिजेक्ट न हो पाए !

इसलिए आपको इसे ध्यान से देखना से पढ़ना है ! और हल्के मे नहीं लेना है !

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो भी दस्तावेज़ uplode कर रहे है ! उन सभी को साफ़ साफ़ स्कैन कर लेना है ! और स्कैन करने के बाद वो साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • जो भी डिग्री और certificate आप uplode कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय , और शैक्षणिक संस्था द्वारा होना चाहिए !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको अपने कक्षा 10वी मार्कशीट के अनुसार सभी डिटेल्स भरने है ! जो नाम माता पिता का नाम , जन्म तिथि , उसमे है ! आपको वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • जो भी पासपोर्ट size फोटो आप uplode कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! आपको कोशिस करना है ! फ्रेश फोटोग्राफ uplode करने का , अगर 03 महीने से अधिक पुराना न हो तो अधिक बेहतर है ! , face साफ़ साफ़ होना चाहिए ! कोई भी accessorize जैसे ,
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई भी फर्जी , या जानबूझ के गलत डिटेल्स नहीं भरने है ! यह आपके स्वास्थ के लिए हानिकारिक हो सकता है !
  • कोई भी ऑनलाइन फॉर्म जिसको आपने भरा है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब कोई भी ड्राफ्ट फॉर्म मान्य नहीं होगा ! आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद receipt आपके पास होना चाहिए ! वही आवेदन मान्य होगा !
  • final submit करने से पहले एक बार आपको सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! अगर कुछ भी गलती है ! तब आपको उसके पहले सुधार कर लेना है ! नहीं तो , जब आप एक बार final submit कर देते है ! तब उसके बाद उस application मे कोई भी change नहीं कर सकते है !

UPSC recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है ! उसका step by step प्रोसेस आपको बताने वाला हूँ ! इसलिए आपको ध्यान से सभी steps को देखने है , कोई भी जानकारी अधूरा नहीं रखना है ! नहीं तो , इससे आपको समस्या हो सकती है ! इसलिए ध्यान से कोई भी step miss न होने पाए !

सबसे पहले अगर आपके पास mobile phone है ! तब आपको उसके chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! उससे यह होगा मैं आपको जैसे स्टेप by स्टेप सभी इंटरफ़ेस को दिखा रहा हूँ ! आपको वैसे ही देखने को मिलेगा ! और समझने मे आसानी होने वाला है !

इसमे आपको सबसे पहले इनके OTR (one time registration ) फॉर्म को इनके आधिकारिक वेबसाइट से भरना होता है ! उसके बाद , आपने जो भी username और पासवर्ड बने था ! registration के टाइम , उसी से लॉगिन करना होता है ! और continue करना होता है !

नीचे आप step by step देख सकते है !

step 01 – सबसे पहले आपको upsc , के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! उसके बाद आपको menu के section मे OTR का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! home page के menu section मे ही आपको यह ऑप्शन देखने को मिलता है ! आप देख सकते है ! कुछ इस तरह से !

UPSC recruitment 2025 apply online
UPSC recruitment 2025 apply online

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही OTR के ऑप्शन पर click करते है ! तब उसके बाद आपके सामने एक regeneration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और academics , डिटेल्स को भरना होता है !

ध्यान रहे – यह registration फॉर्म है ! आपको इसमे कोई भी गलत डिटेल्स नहीं भरने है ! नहीं तो आप बाद मे इसमे कोई भी सुधार नहीं कर सकते है !

registration फॉर्म भरते समय आपको एक username , और पासवर्ड को चुनना होता है ! और उसको 02 बार भरके फॉर्म सबमिट करना होता है !

जो भी username , और पासवर्ड आप registration फॉर्म मे भर रहे है ! आपको उसे याद रखना है ! या लिख के रख लेना है ! ताकि आप बाद मे इसी के माध्यम से application window मे login कर सके !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

UPSC recruitment 2025 apply online
UPSC recruitment 2025 apply online
UPSC recruitment 2025 apply online
UPSC recruitment 2025 apply online

step 03 – registration फॉर्म भरने के बाद , आपने जो भी username और पासवर्ड registration करते समय भरा था ! उसी से login करना है ! आपको application window मे ही ऊपर menu के section मे login का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

उसके बाद आपको username , और पासवर्ड भरना है ! जो आपने create किया है ! और captha भरने के बाद login के ऑप्शन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! login panel मे आपको किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता हैं !

UPSC recruitment 2025 apply online Hindi
UPSC recruitment 2025 apply online Hindi

step 04- जैसे ही आप login करते है ! उसके बाद , आपको सभी दस्तावेज़ , को uplode करना है ! और application को continue रखना है ! और जो भी डिटेल्स भरने बाकी है , उन सभी को पूरा करना है !

और उसके बाद , सभी डिटेल्स , और दस्तावेज़ को एक बार चेक कर लेना है ! , और अगर सबकुछ सही है ! तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! , जिसे आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है !

आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! और हर बार मैं सुरक्षा के , उद्देस्य से ही login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाता हूँ !

बाकी और सभी प्रोसेस को आपको ऐसे ही करना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की UPSC recruitment 2025 के वेकेंसी मे , कितने सीट्स है , और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! और क्या सैलरी stricture है !

और किस तरह से चयन का प्रक्रिया है ! वो भी बताया है !

साथ साथ आपको मैने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसको की सभी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरते करते है ! जिससे की उनका आवेदन reject हो जाता है ! उसके ऊपर भी मैने विस्तार से बात किया है !

की कौन कौन से गलती आपको फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! और अन्य मे आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! उसका भी step by step प्रोसेस बताया !

अगर आपके मन मे UPSC recruitment 2025 से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

UPSC recruitment 2025 मे किस तरह के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं लगता है ?

महिला , SC , ST , PwBD , श्रेणी के सभी उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है !

UPSC recruitment के इस वेकेंसी मे कौन से छात्रों के लिए अच्छा अवसर है ?

जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनका medical के क्षेत्र मे रूचि है ! और उनके पास वो medical qualification भी है ! तब यह उनके लिए best है !

क्या UPSC recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ?

नहीं , आप इसके लिए केवल और केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top