Union public service commission : ने वर्ष 2025 के लिए कुछ वेकेंसी को निकाला है ! जिसमे की कुल 705 रिक्तिया है ! और यह विभिन्न विभिन्न विभिन्न पदों के लिए है ! इस recruitment के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ?
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा ! की , UPSC recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कौन कौन महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! जिसको ध्यान रखना है ! और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उन सभी सावधानियों का ध्यान रखना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको ध्यान से , अंत तक आपको पढ़ना है !
बहुत से ऐसे छात्र है ! जो UPSC के परीक्षा की तैयारी कर रहे है ! और उनके लिए बहुत सुनहरा अवसर है ! तो मुख्य रूप से कहने का मतलब यह है ! यह आर्टिकल उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है !
इससे पहले भी recruitment आया था ! UPSC का जिसमे IAS /IFS पदों के लिए कुल 1129 रिक्तिया आई थी ! यह अलग है ! और इसमे विभिन्न वभिन्न पदों के लिए 705 रिक्तिया आई है ! जिसके बारे मे डिटेल मे बताने वाला हूँ !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! UPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए official notification को जारी किया है ! जो की सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए !
Name of recruitment | UPSC recruitment 2025 |
Date of release official notification | 19 /02 /2025 |
Last date of online application | 11 /03 /2025 |
official website | upsconline.gov.in |
Apply online | upsconline.gov.in |
UPSC recruitment 2025 details in hindi
सबसे पहले आप सभी को बताना चाहता हूँ ! की और इसमे 02 category मे बहाली किया जाने वाला है और दोनों श्रेणी मे अलग अलग पद है ! और रिक्तियों की संख्या भी अलग अलग है !
जो पहला श्रेणी है उसमे medical services के लिए बहाली है ! और जो दूसरा है ! उसमे भी medical services से सम्बंधित सभी पद है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको कौन से श्रेणी मे कौन से पद देखने को मिलता है ! और उसमे कितने रिक्तियां खाली है ! उन सभी का विवरण मैने नीचे दिया है !
category 01
Post name | Total seats |
Medical officer in general duty medical officer sub cadre of central health services | 226 |
category 02
Post name | Total seats |
Assistant divisional medical officer in the railways | 450 |
General Duty medical in new Delhi municipal council | 09 |
General duty medical officer gr || in municipal corporation Delhi | 20 |
Total category 1 +category 2 | 705 |
सीट आरक्षण से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- 18 सीट उनके लिए reserved है ! Assistant divisional medical officer पद के लिए जो benchmark disability , Locomotor disability , functional classification , OL ,OA ,BL , LC , और AAV बिना किसी Joint involvement के
- 09 सीट reserved है ! Medical officer in general duty medical officer of cadre of central health services पद के लिए जो छात्र Benchmark disability के श्रेणी मे आते है ! OA , Ol ,BL , LC ,DW , AAW , -05 (five ), and total of {(b)SLD +(c ) Md involving (a)to , above (04 )
- इन दोनों के अलावा जो भी और पद है ! उन सभी मे किसी भी तरह का कोई भी आरक्षित सीट नहीं है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की, UPSC recruitment , 2025 मे कितने सीट है ! और उसमे कौन से पद के लिए कितने सीट खाली है ! कुल 705 सीट है ! जिसके बारे मे आपने जाना , अब आपको बताऊंगा की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए !
UPSC recruitment 2025 के लिए योग्यता , दस्तावेज़
जितने भी लोग इच्छुक है ! और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तो उससे पहले आपको मैं कुछ योग्यता और दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा ! तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको उन सभी दस्तावेज़ को अपने पास रख लेना है ! जिसके बारे मे आपको मैं बताने वाला हूँ !
सबसे पहले आपको योग्यता के बारे मे बताऊंगा ! उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे
UPSC recruitment 2025 के लिए योग्यता
- आपकी आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! और 18 वर्ष से तो अधिक ही होना होना चाहिए ! और आपके श्रेणी 01 (category) मे जो पद है ! उसके लिए आप 35 वर्षो तक योग्य है ! उससे अधिक नहीं
- जितने भी ऐसे छात्र है ! जिन्होने MBBS practical , और written examination के final को पास कर लिया है ! या जो final year मे है ! वो सभी छात्र आवेदन कर सकते है !
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , UPI , जैसे पेमेंट ऑप्शन आपके पास होने चाहिए !
- जो MBBS की डिग्री है ! आपके पास वो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा होना चाहिए !
- जितने भी छात्र आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! उन सभी के पास उनका category certificate होना चाहिए !
UPSC recruitment 2025 के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड (identity proof )
- पासपोर्ट (size photograph )
- Signature
- Certificate MBBS , और certificate 10 +2
- Category certificate
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! आपके पास इस recruitment के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! अब नीचे मैने आपको बताया क्या चयन प्रक्रिया (Selection processes) है ! और ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना लगता है ! और age limit मे किस तरह का आरक्षण मिलता है ! उन सभी के बारे मे विस्तार से बताया है !
UPSC recruitment 2025 age limit , ऑनलाइन आवेदन शुल्क,
UPSC recruitment 2025 के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको 200 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! और जो भी छात्र SC , ST , PwBD , श्रेणी मे आते है ! उनको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है ! और महिलाओ को भी कोई आवेदन शुल्क नहीं लगता है !
और आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से करना होता है !
UPSC recruitment 2025 के लिए age limit और relaxation
- अगर आप schedule caste या scheduled tribe से belong करते है ! तब आपको 05 वर्षो का age relaxation मिलता है ! लेकिन आपको इसका लाभ लेने के लिए इसका सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए !
- इसके अलावा अगर आप किसी और अलग back word class से आते है ! तब आपको 03 वर्षो का age relaxation मिलता है !
- अगर आप deface service मे है ! या थे , तब आपको 03 वर्षो का age relaxation मिलता है !
- अगर आप ex serviceman के श्रेणी मे आते है ! तब आपको 05 वर्षो का age relaxation मिलता है !
- इसके अलावा भी अगर आप Army मे है ! और तब आपको उस दौरान physical disability होती है ! तब आपको condensation के हिसाब से age relaxation मिलता है ! उसके लिए आप official notification मे age limit के section को पढ़ सकते है !
तो मैने आपको age limit के बारे मे बताया है ! किस तरह के श्रेणी के लोगो के लिए किस तरह का relaxation मिलता है ! उसके साथ साथ मैने आपको आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताया है!
UPSC recruitment 2025 selection प्रोसेस , exam pattern ?
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको exam का पैटर्न जानना बेहद ही ज़रूरी है ! तभी आप उसके अनुसार अपनी तैयारी को निखार सकते है ? और उसके साथ साथ आपको selection प्रोसेस भी बताने वाला हूँ !
Selection प्रोसेस
इसमे आपको 02 stage मे selection होता है ! सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा को पास करना होता है ! उसके बाद आपका personality test होता है ! आपको इन दोनों को निकालना है ! इन दोनों के परीक्षा मे performance के आधार पर उम्मीदवार का चयन होता है !
और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है ! की यह UPSC का परीक्षा है ! किस तरह का competition होती है ! आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है ! पूरे विश्व के सबसे कठिन परीक्षा मे इसका शुमार किआ जाता है !
written examination
- इसमे आपको 02 पेपर मिलते है ! जिसमे की आपका 01 पेपर 250 अंको का होता है !
- और आपको एक पेपर के लिए 02 घंटे (120 मिनट ) का समय का होता है !
इसके बाद जो भी छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जाते है ! तब उसके बाद 100 अंको का personality test होता है ! इस तरह का इसका exam पैटर्न होता है !
इस तरह का exam पैटर्न , और selection प्रोसेस होता है !
UPSC recruitment 2025 pay scale , सैलरी कितना है ?
जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! और उनका चयन होता है ! तब जो भी पद उन्होने assigned किया हुआ होता है ! official notification के अनुसार , level 10 , pay matrix 7th cpc के अनुसार 56100 रूपए का तन्खा मिलता है !
जिसमे की (corresponding to pre revised scale in PB -03 rs 15600 to 39100 +gp 5400 +npa ) को जोड़कर ही उनका salary stature बनता है !
इसके अलावा भी जितने भी अन्य लाभ और allowance है ! आपको UPSC के नियम व शर्त के अनुसार मिलता हैं !
UPSC recruitment 2025 महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , यह गलती फॉर्म भरते समय न करे ?
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशानिर्देश का ध्यान रखना है ! उसके बारे मे आपको फॉर्म भरने से पहले से बताने वाला हूँ ! जिससे की , आप उन गलती को repeat न करे , और उससे आपका आवेदन रिजेक्ट न हो पाए !
इसलिए आपको इसे ध्यान से देखना से पढ़ना है ! और हल्के मे नहीं लेना है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो भी दस्तावेज़ uplode कर रहे है ! उन सभी को साफ़ साफ़ स्कैन कर लेना है ! और स्कैन करने के बाद वो साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
- जो भी डिग्री और certificate आप uplode कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय , और शैक्षणिक संस्था द्वारा होना चाहिए !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको अपने कक्षा 10वी मार्कशीट के अनुसार सभी डिटेल्स भरने है ! जो नाम माता पिता का नाम , जन्म तिथि , उसमे है ! आपको वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- जो भी पासपोर्ट size फोटो आप uplode कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! आपको कोशिस करना है ! फ्रेश फोटोग्राफ uplode करने का , अगर 03 महीने से अधिक पुराना न हो तो अधिक बेहतर है ! , face साफ़ साफ़ होना चाहिए ! कोई भी accessorize जैसे ,
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई भी फर्जी , या जानबूझ के गलत डिटेल्स नहीं भरने है ! यह आपके स्वास्थ के लिए हानिकारिक हो सकता है !
- कोई भी ऑनलाइन फॉर्म जिसको आपने भरा है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब कोई भी ड्राफ्ट फॉर्म मान्य नहीं होगा ! आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद receipt आपके पास होना चाहिए ! वही आवेदन मान्य होगा !
- final submit करने से पहले एक बार आपको सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! अगर कुछ भी गलती है ! तब आपको उसके पहले सुधार कर लेना है ! नहीं तो , जब आप एक बार final submit कर देते है ! तब उसके बाद उस application मे कोई भी change नहीं कर सकते है !
UPSC recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है ! उसका step by step प्रोसेस आपको बताने वाला हूँ ! इसलिए आपको ध्यान से सभी steps को देखने है , कोई भी जानकारी अधूरा नहीं रखना है ! नहीं तो , इससे आपको समस्या हो सकती है ! इसलिए ध्यान से कोई भी step miss न होने पाए !
सबसे पहले अगर आपके पास mobile phone है ! तब आपको उसके chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! उससे यह होगा मैं आपको जैसे स्टेप by स्टेप सभी इंटरफ़ेस को दिखा रहा हूँ ! आपको वैसे ही देखने को मिलेगा ! और समझने मे आसानी होने वाला है !
इसमे आपको सबसे पहले इनके OTR (one time registration ) फॉर्म को इनके आधिकारिक वेबसाइट से भरना होता है ! उसके बाद , आपने जो भी username और पासवर्ड बने था ! registration के टाइम , उसी से लॉगिन करना होता है ! और continue करना होता है !
नीचे आप step by step देख सकते है !
step 01 – सबसे पहले आपको upsc , के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! उसके बाद आपको menu के section मे OTR का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! home page के menu section मे ही आपको यह ऑप्शन देखने को मिलता है ! आप देख सकते है ! कुछ इस तरह से !

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही OTR के ऑप्शन पर click करते है ! तब उसके बाद आपके सामने एक regeneration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और academics , डिटेल्स को भरना होता है !
ध्यान रहे – यह registration फॉर्म है ! आपको इसमे कोई भी गलत डिटेल्स नहीं भरने है ! नहीं तो आप बाद मे इसमे कोई भी सुधार नहीं कर सकते है !
registration फॉर्म भरते समय आपको एक username , और पासवर्ड को चुनना होता है ! और उसको 02 बार भरके फॉर्म सबमिट करना होता है !
जो भी username , और पासवर्ड आप registration फॉर्म मे भर रहे है ! आपको उसे याद रखना है ! या लिख के रख लेना है ! ताकि आप बाद मे इसी के माध्यम से application window मे login कर सके !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !


step 03 – registration फॉर्म भरने के बाद , आपने जो भी username और पासवर्ड registration करते समय भरा था ! उसी से login करना है ! आपको application window मे ही ऊपर menu के section मे login का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
उसके बाद आपको username , और पासवर्ड भरना है ! जो आपने create किया है ! और captha भरने के बाद login के ऑप्शन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! login panel मे आपको किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता हैं !

step 04- जैसे ही आप login करते है ! उसके बाद , आपको सभी दस्तावेज़ , को uplode करना है ! और application को continue रखना है ! और जो भी डिटेल्स भरने बाकी है , उन सभी को पूरा करना है !
और उसके बाद , सभी डिटेल्स , और दस्तावेज़ को एक बार चेक कर लेना है ! , और अगर सबकुछ सही है ! तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! , जिसे आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है !
आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! और हर बार मैं सुरक्षा के , उद्देस्य से ही login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाता हूँ !
बाकी और सभी प्रोसेस को आपको ऐसे ही करना है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की UPSC recruitment 2025 के वेकेंसी मे , कितने सीट्स है , और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! और क्या सैलरी stricture है !
और किस तरह से चयन का प्रक्रिया है ! वो भी बताया है !
साथ साथ आपको मैने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसको की सभी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरते करते है ! जिससे की उनका आवेदन reject हो जाता है ! उसके ऊपर भी मैने विस्तार से बात किया है !
की कौन कौन से गलती आपको फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! और अन्य मे आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! उसका भी step by step प्रोसेस बताया !
अगर आपके मन मे UPSC recruitment 2025 से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
UPSC recruitment 2025 मे किस तरह के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं लगता है ?
महिला , SC , ST , PwBD , श्रेणी के सभी उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है !
UPSC recruitment के इस वेकेंसी मे कौन से छात्रों के लिए अच्छा अवसर है ?
जितने भी ऐसे छात्र है ! जिनका medical के क्षेत्र मे रूचि है ! और उनके पास वो medical qualification भी है ! तब यह उनके लिए best है !
क्या UPSC recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ?
नहीं , आप इसके लिए केवल और केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !