Bihar sakshmta pariksha ||| recruitment 2025: official नोटिफिकेशन जारी , syllabus exam pattern , apply online form

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलइन आवेदन शुरु हो गया ! और इसके syllabus और , एग्जाम पैटर्न , को भी official notification के माध्यम से जारी कर दिया गया है !

कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? और किस तरह का exam pattern है ! कौन कौन से विषय है ! कितना समय मिलता है ! इन सभी के बारे मे आपको इस आर्टिकल मे जानने को मिलेगा !

यह वेकेंसी , या परीक्षा , आप जो भी कह सकते है ! यह उनके लिए है ! जो की नियोजित रूप (unorganized format ) मे , बिहार के सराकरी स्कूल मे शिक्षक है ! लेकिन उनकी नौकरी अभी पक्की नहीं है ! या उनको कानून रूप से सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है ! और वो एक आयोजित (organised) और सरकारी शिक्षक कानूनन रूप से चाहते है !

यब उनको बिहार सक्षमता परीक्षा को पास करना होता है ! तभी उसके बाद , ही उनकी नौकरी पक्की , होती है ! और उनको एक सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलता है !

तो यह आर्टिकल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ! जो की पहले से बिहार किसी भी सरकारी स्कूल मे शिक्षक है ! फिर चाहे , वो primary school , हो या , middle school , या High school , या 10 +02 हो ! सभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

और सभी का मतलब छात्र नहीं , जो शिक्षक के रूप मे कार्यरत है ! वही ! कर सकते है ! आवेदन और इसके परीक्षा से समबन्धित सभी डिटेल्स आपको बताऊंगा , और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है ! वो भी बताऊंगा !

Bihar shkshmta pariksha 2025 apply online
Bihar shkshmta pariksha 2025 apply online

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए official notification को जारी कर दिया गया है !

Bihar sakshmta pariksha 2025:exam pattern महत्वपूर्ण , तिथि

Name of exam Bihar sakhmta pariksha 2025
Starting online application 22 /02 /2025
Last date of online application 12 /03 /2025
Official website bsebsakshamta.com
Apply online bsebsakshamta.com

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको सभी विषय के बारे मे बताऊंगा , की कौन से स्कूल के शिक्षकों के लिए कौन कौन से विषय का परीक्षा होने वाला है ! और उसका क्या विषय code है !

इसमे आपके standard के अनुसार विषयो का परीक्षा लिया जाता है ! अगर आप कक्षा 01 से 05 primary school के शिक्षक है ! तब अलग है , और अगर जो middle school 6वी से 8वी तक के छात्र है ! विषय और परीक्षा अलग है ! और जो high school 09वी , 10वी के शिक्षक है उनका विषय अलग है !

और जितने भी 10+02 के शिक्षक है ! उनका विषय और exam पैटर्न अलग अलग है ! जिसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 का exam पैटर्न

सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ ! यह परीक्षा CBT (computer based test ) के माध्यम से होता है ! और यह परीक्षा कुल 02 घंटे 30 मिनट का होता है ! जिसमे आपको सभी objective प्रश्न ही मिलते है !

और इस परीक्षा मे कोई भी negative marking नहीं होता है ! सभी शिक्षक का परीक्षा 150 अंको का होता है ! और जिसमे कुल 03 विषय होते है ! और यह तीनो विषय को मिलाके 150 अंको का परीक्षा होता है ! सभी अध्यापक का

सबसे पहला विषय का पेपर भाषा होता है ! जिसमे से कुल 30 प्रश्न पूछे जाते है ! उसके बाद दूसरा सामान्य अध्यन होता है ! जिसमे से कुल 40 प्रश्न पूछे जाते है ! और अंत मे सामान्य विषय जिसमे , कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है ! सभी प्रश्न एक नंबर का होता है ! और यही तीनो विषय सभी अध्यापक से पूछे जाते है ! और यह same format होता है ! question का जिससे , की 30 +40 +80 = 150 अंक पूरे हो जाते है !

अगर आपको ऐसे समझ नहीं , आ रही है ! question पैटर्न तो आप नीचे देख सकते है ! मैने विस्तार से बताया है ! जिसमे सभी विषय और विषय code के अनुसार सभी चीज़ो को बताया गया है !

sakshmta pariksha recruitment 2025: exam pattern subject wise

क्रo.संoअध्यापक की श्रेणी प्रश्नों की संख्या प्रश्नों का विवरण प्रश्नों ली संख्या
1. कक्षा 1 से 5 के अध्यापकों के लिए 150 भाग -1(भाषा)
भाग -2(सामान्य अध्ययन)
भाग-3(सामान्य विषय)
30 प्रशन
40 प्रशन
80 प्रशन
2. प्रारंभिक सरीरीक शिक्षक (बेसिक ग्रैड के लिए )150 भाग -1(भाषा)
भाग -2(सामान्य अध्ययन)
भाग-3(शारीरिक विषय)
30 प्रशन
40 प्रशन
80 प्रशन
3. कक्षा 6 से 8 के अध्यापकों के लिए 150 भाग -1(भाषा)
भाग -2(सामान्य अध्ययन)
भाग-3(संबंधित विषय)
30 प्रशन
40 प्रशन
80 प्रशन
4. कक्षा 9 से 10 के अध्यापकों के लिए 150 भाग -1(भाषा)
भाग -2(सामान्य अध्ययन)
भाग-3(सामान्य विषय)
30 प्रशन
40 प्रशन
80 प्रशन
5. कक्षा 11 से 12 के अध्यापकों के लिए 150 भाग -1(भाषा)
भाग -2(सामान्य अध्ययन)
भाग-3(संबंधित विषय)
30 प्रशन
40 प्रशन
80 प्रशन

तो कुछ इस तरह का बिहार सक्ष्मता परीक्षा का पैटर्न होता है ! जिसे आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है !

प्रश्न और पेपर का फॉर्मेट कुछ इस तरह से होगा !

  • Bihar sakshmta परीक्षा तृतीय का प्रशन बहुविकल्पीय होगा।
  • हर एक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • कोई नेगटिव मार्किंग नहीं होगा ।

परीक्षा का विषय(subject)

प्रारंभिक शारीरिक शिक्षक (बेसिक ग्रैड के लिए)

क्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोड
1. शारीरिक शिक्षा 304

प्राथमिक विद्यालय के (कक्षा 1-5) शिक्षकों के लिए विषय एवां विषय कोड

क्रo.संo शिक्षक का श्रेणी विषय कोड विषय
1. सामान्य शिक्षक 301भाषा (अंगजी + हिन्दी ), सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विषय ।
2. उर्दू शिक्षक 302भाषा (अंगजी + उर्दू ),सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विषय ।
3. बांग्ला शिक्षक 303भाषा (अंगजी + बांग्ला ),सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विषय ।

नोट- सामान्य विज्ञान अंतर्गत गणित ,विज्ञान एवां पर्यावरण से संबंधित प्रशन

मध्य विद्यालय के (कक्षा 6-8) शिक्षकों के लिए विषय एवां विषय कोड

शिक्षकों के विषय विषय कोड
हिन्दी 401
अंग्रेजी 402
संस्कृत 403
उर्दू 404
गणित एवां विज्ञान 405
सामाजिक विज्ञान 406

मध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 9-10) शिक्षकों के लिए विषय एवां विषय कोड

क्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोड क्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोडक्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोड
1. हिन्दी 101 8. भोजपुरी 108 15. ललित कला 115
2. उर्दू 102 9. अंग्रेजी 109 16. नृत्य 116
3. बांग्ला 103 10. गणित 110 17. पुस्तकालय विज्ञान 117
4. मैथली 104 11. विज्ञान 111 18. अर्थशास्त्र 118
5. संस्कृत 105 12. सामाजिक विज्ञान 112 19. गृहविज्ञान 119
6. अरबी 106 13. शरीरीक शिक्षा 113 20. वाणिज्य 120
7. फारसी 107 14. संगीत 114 —–—–—–

उच्च माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 11-12) शिक्षकों के लिए विषय एवों विषय कोड

क्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोडक्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोडक्रo.संoशिक्षकों के विषयविषय कोड
1. हिन्दी 201 13. गणित 213 25. इतिहास 225
2. उर्दू 202 14. भौतिक विज्ञान 214 26. कंप्युटर साइंस 226
3. अंग्रेजी203 15. रसायनशासत्र215 27. संगीत 227
4. संस्कृत 204 16. जन्तु विज्ञान 216 28. वाणिज्य 228
5. बांग्ला 205 17. वनस्पति विज्ञान 217 29. बिजनेस स्टैनडीज़229
6. मैथली 206 18. भूगोल 218 30. अकाउन्टन्सी 230
7. मगही 207 19. राजनीतिशास्त्र 219 31. एंटरप्रेनरशिप 231
8. अरबी 208 20. समाज्ज शास्त्र 220
9. फारसी 209 21. अर्थशास्त्र 221
10. भोजपुरी 210 22. दर्शनशस्तर 222
11. पालि 211 23. मनोविज्ञान 223
12. प्राकृत 212 24. गृहविज्ञान 224

Bihar sakshmta pariksha 2025: योग्यता , दस्तावेज़ , और ऑनलाइन आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! उसके बारे मे , फॉर्म भरने से पहले आपको जानना ज़रूरी हैं ! जिससे की आपको चीज़े पहले clear हो !

Bihar sakshmta pariksha 2025 हेतु योग्यता

  • अगर आप बिहार राज्य के किसी भी , सरकारी स्कूल , चाहे वो कोई भी school हो , प्राथमिक विद्यालय , मध्य विधालय , या उच्च विधालय , या माध्यमिक उच्च विद्यालय , हो उसमे आप एक शिक्षक के रूप मे कार्यरत होने चाहिए !
  • जब आपने विद्यालय मे पढ़ाना शुरू किया था ! तब उससे पहले आपको joining later मिलता है ! आपके पास वो joining latter होना चाहिए !
  • आपके पास आपके श्रेणी का certificate होना चाहिए ! यदि आपको आरक्षण का लाभ लेना है !
  • आपके पास ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और ,नेटबैंकिंग , UPI जैसे भुगतान के विकल्प होने चाहिए !

Bihar sakshmta pariksha 2025 हेतु दस्तावेज़

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इन सभी दस्तावेज़ के को scan करके रख लेना है ! जिससे की , आवेदन करने से आसानी हो ,

  • Adhaar card (identity proof )
  • Passport size photograph
  • Candidate signature
  • Class 10th certificate और जन्म प्रमाण पत्र
  • Joining latter
  • Intermediate certificate
  • Bachelor degree certificate , and mark sheet
  • Category certificate (If required)
  • Master degree certificate and certificate
  • B .ed / DLED exam mark sheet and certificate
  • CTET /TET /STET , qualified certificate
  • Other educational qualification(If available )
  • इसके अलावा आप सभी डिटेल्स के लिए official notification को जरूर पढ़े !

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 आवेदन शुल्क

जितने भी शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को 1100 रूपए का आवेदन शुल्क लगता इसके लिए कोई भी आरक्षण नहीं , जितने भी महिंला , और सभी श्रेणी के उम्मीदवार है!

उन सभी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा !

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 : पास करने के लिए न्यूनतम मार्क्स कितने चाहिए ?

जितने भी उम्मीदवार है ! उनके मन मे यह सवाल ज़रूर होगा ! की selection कैसे होगा , या कैसे exam निकलेगा , और उत्तीर्ण करने के लिए कितने अंक लाने होंगे ! तो आपको बताना चाहता हूँ !

इससे समबन्धित सभी डिटेल्स official notification के माध्यम से जारी कर दिया गया है ! जिसमे आप जिस श्रेणी से आते है ! और अगर आप उतना marks लाते है ! तब आपका exam qualify हो जाने वाला है ! आप नीचे देख सकते

श्रेणी (category )उत्तिरिणांक (Percentage)
सामान्य (Genral)40% अंक
पिछरा वर्ग (BC)36.5% अंक
अत्यंत पिछरा वर्ग (EBC)34% अंक
अनुoजाती /अनुoजनजाती (SC/ST) 32% अंक
दिव्यंग (Different Abled) 32% अंक
महिला (Female)32% अंक

150 अंको के परीक्षा मे आपको इतने प्रतिशत लाने से , आप qualify कर जाते है ! और आपका चयन हो सकता है ! यह निर्भर करता है ! की आप किस श्रेणी मे आते है !

Bihar sakshmta pariksha 2025 : ऑनलाइन आवेदन करते समय यह गलती न , करे ? नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है ?

जैसा की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! जिसे आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! जिससे की आप उन सभी गलती को न करे जिससे , की आपका आवेदन रिजेक्ट , न हो पाए !

इसलिए आपको इन सभी बिंदु को ध्यान से पढ़ना है ! और यह गलती फॉर्म भरते समय नहीं करना है !

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो पासपोर्ट , साइज फोटो uplode कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और 03 महीने से अधिक पुराना न हो , तो बेहतर है ! और आपका face साफ़ साफ़ होना चाहिए ! कोई भी accessorize जैसे – sun glass , face mask , गमछा , टोपी , यह सभी नहीं होना चाहिए !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कोई भी फर्जी , और गलत डिटेल्स नहीं भरने है ! अगर आपके application मे किसी भी तरह का डिटेल्स mismatch निकालता है ! तो वो किसी भी stage मे रद्द कर दिया जाने वाला है !
  • जितने भी शिक्षक , ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! उससे पहले उन्हे ध्यान रखना है ! की उनका प्रवेश पत्र (Admit card ) उनको बहुत हिफाजत से और संभालकर रखना है ! अगर वो एक बार गुम होता है ! तो दुबारा नहीं मिल सकता है !
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका admit card , जिलापदाधिकारी , द्वारा , शिक्षक अभियार्थी को जांच करने के बाद दिया जाएगा !
  • जितने भी शिक्षक इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जाते है ! उसके बाद उनको एक प्रमाण पत्र मिलेगा , जिसे बाद मे जाँचा भी जाएगा ! और उसके साथ साथ उनके Thumb , और Bio metric का भी जांच किया जाएगा !
  • ध्यान रहे – आप जो मोबाइल नंबर , और ईमेल आईडी अपने application फॉर्म मे भर रहे है ! उसको ईमेल , और phone को चालू रखना है ! और अपनी email को चेक करते है ! और इन दोनों से updated रहना है !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय , आप जो भी दस्तावेज़ , uplode कर रहे है ! वो सभी साफ़ साफ़ , और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! अगर ऐसा नहीं है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट होने वाला है !
  • application फॉर्म भरते समय आपको कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार , अपना नाम , माता का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , पता सब उसके अनुसार ही भरना है ! अलग से कुछ भी अपनी मन से नहीं भरना है !
  • application फॉर्म मे आपने जितने भी डिग्री और certificate को uplode किया है ! वो सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय , और शैक्षणिक सस्थान द्वारा होना चाहिए !
  • फाइनल सबमिट करने से पहले आपको सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ना हैं ! उसके बाद ही final सबमिट करना है ! एक बार जब आप फाइनल सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसमे कोई भी correction (सुधार ) नहीं कर सकते है !
  • कोई भी application फॉर्म जिसको आपने भर कर रख रहा है ! और उसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब ऐसे मे कोई भी ड्राफ्ट , application मान्य नहीं होगा !

Bihar sakshmta pariksha recruitment 2025 : online apply step by step

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ! उसके बारे मे step by step बताऊंगा ! आपको वैसे ही करना है ! आपका application अप्लाई हो जाने वाला है !

लेकिन उससे पहले , अगर आप मोबाइल से application फॉर्म को भरने वाले है ! तब आपको अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! तभी आपको मैं जैसे step by step बता रहा हूँ ! वैसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा !

तो चलिए शुरू करते है !

step 01 – सबसे पहले आपको बिहार सक्षमता परीक्षा के आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाना है ! और registration करना है ! उसके लिए आपको register का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह इंटरफ़ेस आधिकारिक वेबसाइट पर देखने पर मिलता है ! आपको इस तरह से register का ऑप्शन देखने को मिलता है !

bihar shakshmta pariksh apply online 2025
bihar shakshmta pariksh apply online 2025

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही , register new candidate के ऑप्शन पर click करते है ! तब उसके बाद आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! आपको उसमे अपने सभी पर्सनल डिटेल्स , भरने है ! और उसके बाद एक username , और पासवर्ड भरना है ! और उसको याद रखना है ! या कही लिखके रख लेना है !

जिससे की आप बाद मे इसके मदद से लॉगिन कर सकते है ! और application को continue कर सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

bihar shakshmta pariksha apply online
bihar shakshmta pariksha apply online

step 03 – उसके बाद आप जैसे ही regeneration कर लेते है ! तब उसके बाद , जो भी username और पासवर्ड registration फॉर्म मे भरा था ! आपको उसी के माध्यम से login करना है !

और application को continue करना है ! और जो भी डिटेल्स रह गए login करके उसको पूरा फॉर्म भरना है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से uplode कर देना है ! और उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स को और दस्तावेज़ को चेक कर लेना है !

अगर सबकुछ सही है ! तब आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग , या UPI के माध्यम से और उसके बाद आपको application final submit कर देना है !

जिसके बाद आपको उसकी receipt की कॉपी, को प्रिंट करके रख लेना है ! या as a pdf save करके रख लेना है !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती {2025 }:27 फ़रवरी से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन , 10वी पास भी कर सकते है ! आवेदन ?

मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! सुरक्षा के उद्देस्य से , बाकी सभी प्रोसेस को ऐसे ही करना है ! आपका आवेदन हो जाएगा !

तो जैसा की मैने आपको बताया की बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है ! और इसके लिए क्या योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और इसका क्या exam पैटर्न होता है ! कौन कौन से विषय के कितने कितने प्रश्न होते है ! और पेपर का क्या पैटर्न होता है !

साथ साथ आपको मैने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसका आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ध्यान रखना है ! और उसके साथ साथ हमने ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! step by step जाना है !

अगर आपके मन मे बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

जितने भी ऐसे अध्यापक है ! जो की बिहार के किसी भी सरकारी स्कूल मे शिक्षक के रूप मे कार्यरत है ! और उनको अपना नौकरी परमानेंट करवाना है ! वो सभी शिक्षक भर सकते है ?

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

आवेदन शुल्क 1100 रूपए है ! इसमे किसी भी तरह का कोई भी श्रेणी नहीं है ! यह शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवार को देना होता है !

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकते है ?

इसके लिए आप 12 /03 /2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top