NTA CUET UG [2025 ] : जानिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश नहीं तो आवेदन हो सकता है रिजेक्ट ?

CUET UG 2025 : (Common university admission test 2025 ) : जो की NTA के तरफ से आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है !

जितने भी छात्र हिन्दुतान के TOP collage से अपना graduation पूरा करना चाहते है ! तो उन सभी को TOP collages मे इस परीक्षा के स्कोर के माध्यम से admission मिलता है !

तो जितने भी छात्र CUET UG 2025 का तैयारी कर रहे है ! उन सभी को बताऊंगा की CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ? और इसके साथ साथ यह भी बताऊंगा की कौन कौन से ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु है ! जिसको ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको ध्यान रखना है ! जिससे की आपका application reject न हो ,

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा , CUET UG 2025 परीक्षा के लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ , चाहिए ! और उन सभी collages , का नाम भी बताऊंगा , जिसमे की आप इस परीक्षा के performance के आधार पर admission ले सकते !

CUET UG 2025 परीक्षा से सम्बंधित सभी डिटेल्स आपको इस आर्टकिल के माध्यम से मिलने वाला है ! इसके आपको अंत तक और ध्यान से पढ़ना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! NTA (National testing agency ) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया गया है !

Name of Exam CUET UG 2025
Date online starting online application 01 /03 /2025
Last date of online application 23 /02 /2025
Official website examinationservices.nic.in
Apply online examinationservices.nic.in
Date of examination 08 मई 01 जून के बीच 2025

NTA CUET UG 2025 exam details in {Hindi}

जैसा की आपको मैने पहले भी बताया है ! की NTA (National testing agency ) द्वारा इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है ! जिसमे की वो छात्र जिह्नोने अभी 12वी पास किया है !

वो इस exam को qualify करने के बाद अपने performance के आधार पर हिंदुस्तान के सबसे best और प्रतिष्ठित collages मे admission ले सकते है ! और वहाँ से अपना graduation को कर सकते है !

बहुत से ऐसे छात्र है ! जो मुख्य रूप से 12th के साथ साथ इस परीक्षा की भी तैयारी करते है ! यह national level का परीक्षा होता है ! जिसमे की पूरे भारत के सभी जगह से छात्र ऑनलाइन आवेदन करते है !

2025 मे इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है ! जिसके लिए सभी छात्र 01 मार्च से 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! 23 मार्च इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन है !

आप नीचे देख सकते है ! मैने उन सभी collages का नाम बताया है ! जिसमे graduation के लिए admission ले सकते है ! छात्र इस परीक्षा के माध्यम से , यह सभी प्रतिष्ठित और हिन्दुस्तान के नामी collages है !

  • Aligarh Muslim university
  • Assam university
  • Babashaeb Bhimrao Ambedkar univercity
  • Banras hindu university (BHU) Varanasi
  • central university of south bihar
  • central university of Gujrat
  • central university of Haryana
  • central university of himachal pradesh
  • central university of Jammu
  • central university of Jharkahnd
  • central university of Karnataka
  • central university of Kashmir
  • central university of Kerela
  • central university of Odisha
  • central university of Punjab
  • central university of Rajsthan
  • central university of Tamil nadu
  • Dr Harisingh Gaur Vishwa Vidhyalay
  • Guru Ghasidas Vishwavishyalay
  • Hemavati Nandan Bahuguna Grahwal University
  • indra gandhi national tribal university
  • Jamia milia islamia
  • Jawahr lal nehru univercity , New dehli
  • Mahtama gandhi Antrshtriya Hindi vishwavidhyalay
  • Maulana azad national urdu university
  • Manipur University
  • Nagaland university
  • Mizoram university
  • North Eastern Hill university
  • Pondicherry university
  • Rajiv gandhi university
  • Sikkim university
  • Tezpur university
  • The English and foreign language university
  • Tripura university
  • university of Allahabad
  • university of dehli
  • university of Hyderabad
  • vishva bharti university
  • Mahatma gandhi central university
  • central Sanskrit university Delhi
  • Shri lal bahadur shastri National Sanskrit university
  • National Sanskrit university
  • यह कुछ प्रमुख collages है ! जिनके नाम मैने बताए , अधिक जानकारी के लिए आप official notification को पढ़ सकते है !

इस तरह का collages मे आप graduation के लिए admission CUET UG 2025 परीक्षा के माध्यम से ले सकते है !

NTA CUET UG 2025 exam pattern , आवेदन शुल्क ?

यह परीक्षा हिंदी , और अंग्रेजी के अलावा और भी अन्य 11 भाषा मे होता है ! और उसके साथ साथ यह ऑनलाइन होता है ! जो की CBT(computer based test ) के माध्यम से होता है !

इसमे आप general aptitude और language को मिलाकर 05 विषय को चुन सकते है ! , और इसमे आपको एक विषय के पेपर मे 50 objective प्रश्न देखने को मिलता है ! और आपको एक विषय के पेपर मे 60मिनट का समय मिलता है !

एक प्रश्न का सही जवाब देने पर , आपको 05 अंक मिलता है ! और एक गलत जवाब देने पर 01 अंक काट लिया जाता है ! इसलिए आपको ध्यान रखना है ! की , इस परीक्षा मे आपको negative marking का scheme भी है !

इसके सभी syllabus NCER पर आधारित होंगे ! और इसके syllabus के ऊपर आपको मैं अलग से आर्टिकल लिखा हूँ ! और उसमे सिर्फ syllabus और books के बारे मे बताऊंगा ! अभी आपको सिर्र्फ इतना ही exam पैटर्न समझ ले !

NTA CUET UG 2025 ऑनलाइन आवेदन शुल्क

नीचे आप विस्तार से पढ़ सकते है ! कौन से श्रेणी के उम्मीदवार को कितना आवेदन शुल्क लगता है ! इस परीक्षा मे विषय के हिसाब से charges लगते है ! आप देख सकते !

Category Up to 03 subject For Each additional subject
General UR 1000 रूपए 400 रूपए
OBC (NCL )/ EWS 900 रूपए 375 रूपए
SC , ST , PwBD ,Third gender 800 रूपए 350 रूपए
Center outside India 4500 रूपए 1800 रूपए

तो मैने आपको बताया की , CUET UG 2025 का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ! और उसमे आपको आवेदन शुल्क कितना लगता है !

NTA CUET UG 2025 , परीक्षा के लिए योग्यता और दस्तावेज़ ,?

यदि CUET 2025 के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ! उसके बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करने मे आसानी हो ! और आप सभी दस्तावेज़ को फॉर्म भरने से पहले तैयार रख सकते है !

सबसे पहले आपको योग्यता बताऊंगा ! उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा !

CUET UG 2025 ऑनलाइन आवेदन हेतु योग्यता

  • आपके पास कक्षा 10+2 का pass out certificate होना चाहिए !
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , UPi जैसे payments ऑप्शन मौजूद होने चाहिए
  • यदि आपको आरक्षण का लाभ लेना है ! तब आपके पास आपके श्रेणी का certificate होना चाहिए !
  • इस परीक्षा मे कोई भी age limit नहीं है ! सिर्फ आप 12वी पास होने चाहिए !

CUET UG 2025 ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड (Identity proof )
  • Signature
  • 10th mark sheet and certificate
  • 12th mark sheet and certificate
  • Category certificate(If required )

तो मैने आपको बताया है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता आपके पास होना चाहिए ! यदि आप NTA CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! अब आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा , जिसको की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना करना है !

NTA CUET UG 2025 ऑनलाइन भरते समय यह गलती न करे नहीं तो आवेदन हो सकता है ! रिजेक्ट ?

CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म यदि आप भरने वाले है ! तब आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! जिसे आपको ध्यान रखना है ! नहीं , तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी सकता है ! इसलिए आप इन सभी बातो का फॉर्म भरते समय मुख्य रूप से ध्यान रखे !

  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप जो सर्टिफिकेट और दस्तावेज़ , uplode कर रहे है ! वो सभी scan , किया हुआ ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • पासपोर्ट साइज फोटो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और उसमे face साफ़ साफ़ दिखाई देना चाहिए ! face पर कोई भी accessorize जैसे , sun glass, face mask , टोपी , गमछा , नहीं होना चाहिए ! और 03 महीने से कम पुराना फोटो हो , तो बेहतर है !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको सभी डिटेल्स , जैसे नाम , माता का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , पता , और अन्य सभी डिटेल्स , आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए ! अलग से आपको कोई भी डिटेल्स नहीं भरना है !
  • अगर आपके application फॉर्म मे किसी भी तरह का डिटेल्स mismatch , और त्रुटि मिलता है ! तब आपका आवेदन किसी भी stage मे रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है !
  • कोई भी application फॉर्म जिसको की आपने fill up किया है ! और उसको आपने फाइनल सबमिट कर दिया है ! और उसका आवेदन शुल्क का भुगतान आपने नहीं किया है ! तब ऐसे मे वो मान्य नहीं होगा !
  • कोई भी ड्राफ्ट का ऐसा एप्लीकेशन जिसको अपने भरा , और आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! वो मान्य नहीं होने वाला है !
  • जो भी email id और mobile number आप application फॉर्म मे भर रहे है ! वो दोनों active होने चाहिए ! जो भी exam से समबन्धित updates होंगे ! आपको registered email पर प्राप्त होता है ! या SMS के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पे भेजा जाता है !
  • ऑनलाइन application form के बाद , फाइनल सबमिट करने से पहले , एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! और सबकुछ सही हो तभी फाइनल सबमिट करना है ! एक बार final सबमिट करने के उमसे सभी डिटेल्स को फिर से नहीं सुधार सकते है !

NTA CUET UG 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने का step by step प्रोसेस ?

अब आपको CUET के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! बिल्कुल step by step बताऊंगा ! जैसा की आप ऊपर viseo में भी देख सकते है ! लेकिन आपको नीचे मैं step by step बताऊंगा ! जिससे की आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

सबसे पहले यदि आपके पास mobile है ! तब उसके chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! जिससे की मैं आपको जैसा इंटरफ़ेस बताऊंगा ! आपको same वैसा ही देखने को मिलेगा ! जैसा मैं बता रहा हूँ !

step 01 – सबसे पहले आपको CUET UG के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! उसके बाद आपको सबसे पहले registration करना है ! उसके लिए आपको सबसे पहली registration का ऑप्शन home page पर देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको आपको इंटरफ़ेस माध्यम से समझाया है ! की आपको सबसे पहले registration करना है ! उसके बाद ही आप login कर सकते है !

CUET UG 2025 apply online
CUET UG 2025 apply online

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही registration के ऑप्शन पर click करते है ! तब आपके सामने एक instruction page आता है ! जिसमे आपको आवेदन से समबन्धित जानकारी मिलती है ! और आपको नीचे scroll करना है ! और consent देना है ! और proceed के ऑप्शन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

NTA CUET UG online apply 2025
NTA CUET UG online apply 2025
CUET UG 2025 apply online hindi
CUET UG 2025 apply online hindi

step 03 – उसके बाद जैसे ही आप proceed करते तब आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स , और address को भरना होता है ! और आपको पूरा फॉर्म भरना है ! और ध्यान रखना है ! कोई भी गलत डिटेल्स नहीं देने है !

उसके बाद अंत मे आपको registration फॉर्म मे username और पासवर्ड डालना होता है ! जिसे आपको याद रखना है ! ताकि आप बाद मे इसी से लॉगिन करने के बाद , application continue कर सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से registration फॉर्म देखने को मिलता है !

CUET UG 2025 apply online hindi
CUET UG 2025 apply online hindi

CUET UG 2025 apply online hindi
CUET UG 2025 apply online hindi

step 04 – उसके बाद जैसे ही आप registration कर लेते है ! उसके बाद , आपने जो भी username और पासवर्ड create किया है ! आपको उसी के माध्यम से login करना है !

login करने के लिए आपको फिर home page पर जाना है ! उसके बाद login के ऑप्शन पर click कर देना है !

उसके बाद username , और पासवर्ड भरना है ! और captha भरना है ! और login करना है ! login करने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ जैसे photo , signature , और अन्य सभी certificate को uplode कर देना है !

और उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! और अगर सबकुछ सही है ! तब आपको final सबमिट कर देना है !

और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और उसके बाद अपने receipt को प्रिटं करके निकाल लेना है ! या as a pdf भी save करके रख लेना है !

मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस आपको सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस , ऐसे ही करना है !

इस आर्टिकल के माध्यम से मैने आपको बताया है ! की CUET UG 2025 परीक्षा क्या हैं ! और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! step by step बताया है !

मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जो की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है !

अगर आपके मन मे CUET UG 2025 से समबन्धित सभी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

1 thought on “NTA CUET UG [2025 ] : जानिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश नहीं तो आवेदन हो सकता है रिजेक्ट ?”

  1. Pingback: NTA CUET UG 2025 syllabus details in {Hindi } : question pattern format’s, और महत्वपूर्ण books और practice set के साथ ? - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top