बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई कक्षा 6 मे admission हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन 29 अगस्त तक अंतिम तिथि

बिहार बोर्ड ने हाल ही मे एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! उन विद्यार्थी के लिए जो की सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई मे class 6 मे admission लेना चाहते है ! और 2025 से 2026 के सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते है ! और इसके admission के लिए प्रत्योगी एग्जाम को देना चाहते है ! उन सभी के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है !

बिहार बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे कहाँ है ! की अगर जो भी छात्र सिमुतला आवासीय विद्यालय 2025 से 2026 के प्रत्योगी एग्जाम मे admission लेना चाहते है ! वो 29 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते है ! और सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission हेतु प्रतयोगी परीक्षा मे भाग भी ले सकते है !

आज के इस आर्टिकल मे आपको इस notification से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ ! और अगर आपको सिमुतला आवासीय विद्यालय मे कक्षा 6 के लिए admissions लेना है ! आप कैसे इसके admission टेस्ट के लिए एग्जाम दे सकते है ! आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आप कैसे ऑनलाइन इसके फॉर्म को भर सकते है ! और admission टेस्ट मे भाग ले सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification जारी किया है ! जो की बिहार बोर्ड के ऑफिसियल twitter हैंडल पर है !

bihar bord simtlla awasiy vidhyalay pariksha vi kay liy admission
bihar bord simtlla awasiy vidhyalay pariksha vi kay liy admission

BSEB सिमुतला class vi के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिसियल notification जारी अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024

जितने भी इसे स्टूडेंट है ! जो की बिहार के जमुई आवासीय सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission लेना चाहते है ! और अभी कक्षा 6 के एडमिशन शुरू होने ही वाला है ! और आपको अगर admission लेना है ! तब इसके लिए एक admission test को निकालना होगा ! जो की बिहार बोर्ड आयोजित करती है !

जो भी छात्र class 6th मे admission लेना चाहते है ! वो कैसे admission टेस्ट मे भाग ले सकते है ! और उसके लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? step by step आपको बताने वाला हूँ !

जो छात्र सिमुतला आवासीय विद्यालय मे admission लेना चाहते है ! उन सभी को test या entrance एग्जाम को qualify करना होता है ! तभी उस विद्यार्थी का नामांकन सिमुतला आवासीय विद्यालय मे हो सकता हैं !

एग्जाम कब है ! और क्या पैटर्न है ! उससे सम्बन्घित विस्तृत जानकारी नीचे आपको बताया है !

बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी

कक्षा 6 के admission के लिए बिहार बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया है ! जो की 2 चरणों मे किया जाने वाले है ! सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा जिसकी संभावित तिथि 16 /10 /2024 को दोपहर 1 :00 बजे से 3 :00 बजे तक होगा ! और यह परीक्षा 2 घण्टे 30 मिनट का होगा !

प्रारंभिक परीक्षा

यह सबसे पहला प्रवेश परीक्षा है ! जो की कुल 150 अंको का होता है ! जिसमे की आपको कुल 150 वस्तुनिष्ठ (objective ) प्रश्न मिलते है ! और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है ! और जो स्टूडेंट प्रारंभिक परीक्षा को पास कर जाता वही मुख्य परीक्षा मे भाग ले सकता है !

आप नीचे देख सकते है ! 150 अंक मे से कौन से विषय का परीक्षा कितने अंक का होता है ! प्रांरम्भिक परीक्षा मे

विषय अंक
गणित (objective )40
हिंदी (objective )30
English(objective ) 30
विज्ञान (objective )25
सामाजिक विज्ञान (objective )25
total 150 अंक

कुछ इस तरह से आपका प्रमाभिक परीक्षा होता हैं ! और आपको मैने बता दिया की कौन सा विषय का एग्जाम कितने अंक का होता है ! अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास करते है ! तभी आप मुख्य परीक्षा मे जाते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया है !

मुख्य परीक्षा

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! की प्रारंभिक परीक्षा मे जितने छात्र उत्तीर्ण होते है ! वही मुख्य परीक्षा मे शामिल हो सकते है ! इस परीक्षा की संभावित तिथि 20 /12 /2024 है ! और परीक्षा मे पूछे गए प्रश्न का स्तर कक्षा 5 से होगा ! जो की बिहार बोर्ड का कक्षा 5 पाठ्यक्रम है ! उसी मे से आपके सभी प्रश्न आने वाले है !

मुख्य परीक्षा कुल 300 अंक का होता है ! और सभी प्रश्न गैर वस्तुनिष्ठ (non objective ) होते है ! और आपको यह परीक्षा दो पाली मे लिया जाता है ! जिसमे प्रथम पाली मे पेपर 1 मे आपके गणित और बौद्धिक क्षमता का विषय होता है ! और दूसरी पाली मे अंग्रेजी , विज्ञान , और सामाजिक विज्ञान का विषय का एग्जाम पेपर 2 मे होता है !

प्रथम पाली का परीक्षा 10 : 00 बजे सुबह से दोपहर 12 :30 बजे तक होगा ! उसके बाद दूसरी पाली 1 :30 दोपहर से 4 : 30 बजे शाम तक होगी !

आप नीचे देख सकते है ! किस तरह कौन से विषय का कितना नंबर का एग्जाम होता हैं ! उसके बारे मे विस्तार से पढ़ सकते है !

प्रथम पाली (पेपर 1 ) अंक कुल
गणित 100 150
बौद्धिक क्षमता 50
दित्तीय पाली (पेपर 2 )
अंग्रेजी 40
हिंदी 40 150
विज्ञान 40
सामाजिक विज्ञान 30
grand total 300

तो जैसा की अब आपको पता हो गया होगा की , आपको मुख्य परीक्षा मे कौन सा विषय कितने नंबर का होता है ! और साथ साथ मैने आपको परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे मे बताया है ! अब आपको मैं बताऊंगा की , आप कैसे ऑनलाइन इसके एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है ! step by step जानकारी देने वाला हूँ !

बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?

अगर आपको अप्लाई करना है ! सिमुतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! बस आपको मैं जो भी step बता रहा हूँ ! आपको अपने chrome browser मे desktop mode मे कर लेना है !

और आपको जैसे मैं नीचे बता रहा हूँ ! step by step वैसे कर देना है ! आपको नीचे विस्तार से बताया है !

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! secondary bihar bord online .com जैसे ही आप सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही बिहार बोर्ड का यह ऑफिसियल वेबपेज देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च result देखने को मिलता है !

या आप सीधा इस पेज के माध्यम से भी जा सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर

bseb simutala awsiy vidhyalay addmision
bseb simutala awsiy vidhyalay admission

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको होम पेज पर ही महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको वही पर सबसे पहले एक ऑप्शन देखने को मिलता है ! जिसमे लिखा होता है ! ऑनलाइन आवेदन class vi सिमुतला आवासीय विद्यालय सत्र 2025 से 2026 के लिए आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आधिकारिक वेबसाइट पर

bihar simutala awasiy vidhyaly admission
bihar simutala awasiy vidhyaly admission

step 3 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! और आपको सबसे पहले registration करना होता है ! उसके बाद आपको registration करते समय user name और पासवर्ड बनाना है ! और उसे याद रखना है ! उसके बाद आपको लॉगिन करके अपना application continue करना है !

जैसे ही आप application window पर जाते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले registration करना है ! उसके लिए आपको registration के बटन पर click कर देना है ! नीची देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

bseb simutala vidhyaly admission vi 2024
bseb simutala vidhyaly admission vi 2024

step 4 – new user register here के बटन पर आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक registration फॉर्म खुल के आ जाता है ! जिसमे की आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स , और उसके बाद स्कूल के डिटेल्स को भरना है ! जिस स्कूल से आपने कक्षा 5 तक की पढाई की है !

उसके बाद आपको एक username और पासवर्ड भरना है ! अपने registration फॉर्म मे , आपको उसे याद रखना है ! या लिख कर रख लेना है ! क़्योकी जब आप registration कर लेते है ! उसके बाद इसी के माध्यम से आपको लॉगिन करके एप्लीकेशन को continue करना है !

अपने registration फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको इस तरह का registration देखने को मिलता है !

bseb simutala admission class vi
bseb simutala admission class vi
simitala awasiy vidhyalay jamuai
simitala awasiy vidhyalay jamuai

step 5 – जैसे ही आप सफलतापूर्वक registration कर लेते है ! उसके बाद आपको फिर से एप्लीकेशन विंडो मे आना है ! जहाँ पर आपको registration का बटन मिला था ! उसी के नीचे आपको लॉगिन का भी ऑप्शन मिलता है !

आपको मैने वो इंटरफ़ेस step 3 मे बताया है ! आपको अब login पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देखा सकते है ! आपसे आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड माँगा जा रहा है ! आपको वही मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना है ! जो की registration करते समय आपनी दिया था ! उसके बाद आपको लॉगिन पर click कर देना है !

नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का लॉगिन इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

bihar bord jamui awadiy simutala vidhyalay admission
bihar bord jamui awadiy simutala vidhyalay admission

step 6 – लॉगिन करने बाद आपको अपना application continue कर देना है ! और फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ! नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से , और उसके बाद application receipt को प्रिंट कर लेना है ! या अपने फ़ोन मे pdf के रूप मे save भी करके रख सकते है !

आपको मैने लॉगिन करके आगे का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी सब प्रोसेस यही करना है !

आप और आसानी से भी समझ सकते है ! इस video के माध्यम से जो की बिहार बोर्ड ने अपने official youtube चैनल पर अपलोड किया है ! उससे देखकर भी , इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी मिल सकती है !

bihar bord simutala class 6 th के लिए प्रवेश परीक्षा के संबंध मे

बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए का अनुदान बस चालकों को बस खरीदने पर मिलेगा !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! अगर आपको सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई 2025 से 2026 सत्र के कक्षा 6 मे admission लेना है ! तब उसके प्रवेश परीक्षा के लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! साथ साथ आपको मैने इस परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख और प्रवेश परीक्षा से सम्बन्घित सम्पूर्ण जानकारी दिया है !

अगर इस परीक्षा और admission से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन मे है ! तब आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रुरु देने वाला हूँ !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top