Bihar police constable recruitment 2025 : बहुत से ऐसे छात्र है ! जो की बिहार पुलिस का तैयारी कर रहे है ! तब एक सुनहरा अवसर आया उन सभी के लिए चूँकि , 19838 पदों पर सिपाही (constable ) के लिए वेकेंसी निकला है !
और इसके लिए आयोग ने official notification को भी जारी कर दिया है ! और सबसे मुख्य चीज़ यह है ! की 18 मार्च 2025 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरु हो गया है !
और इस आर्टकिल के माध्यम से आपको बताऊंगा , बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है ? और किस तरह से वेकेंसी है ! उसके ऊपर भी विस्तार से बताऊंगा ,
और इसके बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ! और Bihar police constable recruitment 2025 का क्या चयन प्रक्रिया है !
और इसके exam का क्या पैटर्न है ? written exam का क्या syllabus है ? और physical exam कैसा होने वाला है ! सबकुछ जानने को मिलेगा !
और साथ साथ आपको कुछ किताब और practice set भी बताऊंगा ! जिससे की आप इसके परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बना सकते है !
तो अगर आप इस आर्टकिल को अंत तक पढ़ते है ! तब आपको Bihar police constable recruitment 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है ! वो भी बिल्कुल आसान शब्दों मे !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस वेकेंसी के लिए official notification को भी जारी कर दिया है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको इसे ज़रूर पढ़ना है !
Name of recruitment | Bihar police constable recruitment 2025 |
Total seats | 19838 सीट |
Date of starting online application | 18 मार्च 2025 |
Last date of online application | 18 अप्रैल 2025 |
Official website | csbc.bihar.gov.in |
Apply online | apply through csbc website |
Bihar police constable recruitment 2025 : vacancy details Hindi
सबसे पहले मैं आपको वेकेंसी से सम्बंधित डिटेल्स देना चाहता हूँ ! क्यों के बहुत से छात्रों के मन मे सवाल होता है ! की किस तरह आरक्षण है ! और कौन से कोटि मे कितना आरक्षण है !
जिससे की आपको मालूम हो ! की , कौन से श्रेणी मे कितने सीट खाली है ! जिससे की आपको वेकेंसी का विस्तृत जानकारी आपको मिल सके ! आप नीचे देख सकते है !
श्रेणी | पदों की संख्या | महिलाओ के क्षैतिज आरक्षण |
UR (गैर आरक्षित ) | 7935 | 2777 |
EWS (आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग ) | 1983 | 694 |
SC (अनुसूचित जाति ) | 3174 | 1111 |
ST (अनुसूचित जनजाति ) | 199 | 70 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC ) | 3571 | 1250 |
पिछड़ा वर्ग (BC ) | 2381 | 815 |
BCW (पिछड़े वर्ग की महिलाए ) | 595 | 0 |
कुल पदों की संख्या | 19838 | 6717 |
*नोट -जैसा की आपको मैने बताया है ! कुल 19838 सीट है जिसमे से 6717 सीट महिला के लिए आरक्षित है ! और इसके साथ साथ अलग से 397 सीट और आरक्षित है ! उनके लिए , जितने भी उम्मीदवार स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW ) के श्रेणी मे आते है ! उनको इस आरक्षण का लाभ मिलने वाला है !
तो जैसा की मैने आपको श्रेणी के अनुसार बताया है ! की कौन से श्रेणी मे कितना आरक्षण है ! और उसके बारे मे मैने विस्तार से बताया है ! लेकिन आपको मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूँ ! की 28 अप्रैल 2025 तक आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! जिसका प्रोसेस आपको आगे बताऊंगा !
लेकिन उसके बाद आप फॉर्म नहीं भर सकते है !
Bihar police constable recruitment 2025 : eligibility criteria Hindi
जितने भी छात्र बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को सबसे पहले मै बताने वाला हूँ ! कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और कितना आवेदन शुल्क लगने वाला है ! उसके बारे मे विस्तार से बताऊंगा !
Bihar police constable recruitment 2025 : हेतु योग्यता
- आपकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए ! यह गैर आरक्षित श्रेणी के अनुसार है !
- आपके पास 10+02 (intermediate )पास होना चाहिए ! मान्यता प्राप्त बोर्ड से , जिसमे की अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है !
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! अगर आप बिहार के बाहर राज्य से है ! तब भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! लेकिन जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को ही मिलने वाला है !
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेटबैंकिंग जैसी सुविधा होना चाहिए !
- अगर आपको किसी भी आरक्षण के सीट का , या age limit का लाभ लेना है ! तब आपके पास category certificate हुआ अनिवार्य है !
Bihar police constable recruitment 2025 :आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड (identity proof )
- signature
- category certificate (यदि आरक्षण का लाभ लेना है ! तब )
- कक्षा 10वी और 12वी का certificate और मार्कशीट
- चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate )
Bihar police constable recruitment 2025 :शारीरिक मापदंड (physical criteria )
श्रेणी | ऊंचाई | सीना न्यूनतम बिना फुलाय | सीना न्यूनतम फुलाकर |
गैर आरक्षित पुरुष पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए | 165 cm | 81 cm | 86 cm |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष छात्रों के लिए | 160 cm | 81 cm | 86 cm |
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति पुरुष छात्र | 160 cm | 79 cm | 84 cm |
सभी तरह के महिला छात्र के लिए | 155 cm | लागु नहीं | लागु नहीं |
- नोट **- ट्रांसजेंडर अभियर्थियों के लिए शारीरक मापदंड महिला छात्र के सामान होगी ?
- सभी वर्ग के उम्मीदवार की न्यूनतम 48 किलोग्राम वजन (weight ) होना चाहिए ! अधिकतम की कोई सीमा नहीं है !
Bihar police constable recruitment 2025 : age limit और relaxation
- गैर आरक्षित उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- पिछड़ा वर्ग , और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार पुरुष को 02 वर्षो का age relaxation मिलता है ! वो 27 तक भी आवेदन कर सकते है !
- पिछड़ा वर्ग , और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार महिला को 03 वर्षो का age relaxation मिलता है ! वो 18 से 28 वर्ष के बीच की आयु तक आवेदन करने के योग्य है !
- जितने भी छात्र और छात्र विवाहित है ! उनको 05 वर्षो का age relaxation मिलता है ! और वो 18 से 30 वर्ष के आयु तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
Bihar police constable recruitment 2025 : आवेदन शुल्क
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , | 180 रूपए |
राज्य के मूल निवासी ,सभी वर्ग के महिला छात्रा , और ट्रांसजेंडर | 180 रूपए |
अन्य सभी श्रेणी के छात्र /छात्रा | 675 रूपए |
तो जैसा की मैने आपको बताया की Bihar police constable recruitment 2025 के कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ? और कौन से श्रेणी के छात्र को किस तरह की आयु मे छूट मिलता है ! और कितना आवेदन शुल्क लगता है !
और साथ साथ मैने आपको शारीरिक मापदंड के बारे मे बताया है ! अब आपको नीचे मैने चयन प्रक्रिया के बारे मे बताया है ! की किस तरह आपका चयन होता है ! कौन कौन से stages होते है?
Bihar police constable recruitment 2025 :selection process Hindi
जितने भी छात्र इस बार Bihar police constable recruitment 2025 का परीक्षा देने वाले है ! उन सभी के दिमाग यह बात रहता होगा ! की selection कैसे होगा ! उसके अनुसार ही वो इस परीक्षा की तैयारी कर सकते है !
और मैं आपको step by step बताऊंगा ! की कैसे selection होने वाला है ! और उसका क्या प्रोसेस है ! इसमे आपका 03 stage मे selection होता है !
- लिखित परीक्षा
- शारीरक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Documents verification )
- मेधा सूचि (merit list )
1 . लिखित परीक्षा
- इसमे आपको कुल 02घंटे (120 मिनट ) का समय मिलता है !
- यह कुल 100 अंको का होता है ! और आपको 100 objective question मिलते है ! और हर साल एक अंक का होता है !
- हिंदी , अंग्रेजी , गणित ,सामजिक विज्ञान , विज्ञान , सामान्य ज्ञान , यह सभी विषयो को मिलकर आपको प्रश्न दिए जाते है !
- यह सभी प्रश्न metric स्तर के होते है ! और उसके आस पास के स्तर के ही होते है !
- इस परीक्षा को आपको OMR सीट पर देना होता है !
- अगर आप इस लिखित परीक्षा मे 30 प्रतिशत से कम अंक लाते है ! तब आप आगे physical efficiency test को नहीं दे सकते है !
02 .शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test )
- यह परीक्षा कुल 100 अंको का होगा !
- इसमे सबसे पहले दौड़ होगा ! और उसके बाद गोला फेकना , ऊंची कूद ,
- इसमे आपका दौड़ 50अंको का होता है ! और 25 अंक गोला फेकने का , और 25 अंक ऊँची कूद का , कुल मिलकार आपका 100 का परीक्षा इस तरह से होता है आप नीचे इसका पैटर्न होता है !
दौड़ -सभी कोटि के पुरुष छात्र के लिए
01 मील दौडना होता है ! 1.6किलोमीटर {अधिकतम 06 मिनट मे ) आपको इससे अधिक समय नहीं दिया जाता है ! अगर आप
- 05 मिनट से कम समय मे दौड़ते है तब आपको 50 अंक मिलता है !
- 05 मिनट से 05 मिनट 20 सेकंड तक तब 40 अंक मिलते है !
- 5 मिनट से 20 सेकेंड से अधिक और 5 मिनट 40 सेकंड तक तब आपको 30 अंक मिलते है !
- और अगर 05 मिनट 40 सेकंड से अधिक और 06 मिनट की बीच तब आपको 20 मिलते है !
दौड़ -सभी कोटि के स्त्री छात्र के लिए
स्त्री का दौड़ 01 किलोमीटर का होता है ! जिसके लिए उनको अधिकतम 05 मिनट का समय दिया जाता है !
- 04 मिनट से कम समय मे दौर पूरा करने पर 50 अंक मिलते है !
- वही 04 मिनट से 04 मिनट 20 सेकंड से पहले तब 40 अंक मिलता है
- 04 मिनट 20 सेकंड से 04 मिनट 40 सेकंड से पहले तब 30 अंक मिलते है !
- अगर 04 मिनट 40 सेकंड से अधिक और 05 मिनट के बीच तब 20 अंक मिलते है !
गोला फेंक
पुरुष के लिए -16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फ़ीट फेकना होगा !
- 16 से 17 फ़ीट तक फेकने पर 09 अंक मिलता है
- 17 से ज़्यादा और 18 फ़ीट तक 13 अंक मिलता है !
- 18 फ़ीट से ज़्यदा और 19 फ़ीट के बीच 17 अंक
- 19 फ़ीट से अधिक या 20 फ़ीट तक ,, तब 21 अंक
- 20 फ़ीट से फेकने पर 25 अंक मिलता है !
महिला के लिए – 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फ़ीट फेकना होगा
- 12 फ़ीट से अधिक 13 फ़ीट के बीच फेकने पर 09 अंक मिलता है !
- 13 फ़ीट से ज़्यदा और 14 फ़ीट तक फेकने पर 13 अंक मिलता है !
- 14 फ़ीट से अधिक और 15 फ़ीट तक फेकने पर 17 अंक मिलता है !
- 15 फ़ीट से अधिक और 16 फ़ीट के बीच फेकने पर 21 अंक मिलता है !
- 16 फ़ीट या उससे अधिक फेकने पर ,, 25 अंक मिलता है !
ऊंची कूद
पुरुष के लिए -न्यूनतम ऊचाई 04 फ़ीट
- 04 फ़ीट -13 अंक
- 04 फ़ीट 04 इंच -17 अंक
- 04 फ़ीट 08 इंच – 21 अंक
- 05 फ़ीट -25 अंक
महिला के लिए – न्यूनतम ऊचाई 03 फ़ीट
- 03 फ़ीट -13 अंक
- 03 फ़ीट 04 इंच -17 अंक
- 03 फ़ीट 08 इंच- 21 अंक
- 04 फ़ीट – 25 अंक
03 फ़ीट फ़ीट नहीं कूदने वाली महिला असफल घोषित कर दी जाने वाले है !
03 . दस्तावेज़ सत्यापन (documents verification )
इसके अंतर्गत जॉब आप लिखित परीक्षा , और शारीरक परीक्षा को दे देते है ! उसके बाद आपने जो भी दस्तावेज़ को सबमिट किया है ! उन सभी के अनुसार आपकी आयु ,, और दस्तावेज़ का सत्यापन होता है !
ध्यान रहे ! अगर कही पर किसी भी तरह का कोई भी डिटेल्स mismatch हुआ ! या कोई भी डिटेल्स मे कुछ फ़र्क़ आया , तब आपका चयन उसी समय रद्द कर दिया जाने वाला है !
जिस दिन आप शारीरक दक्षता परीक्षा को देते है ! उसके दिन ही आपका दस्तावेज़ सत्यापन होगा !
जब आपका दस्तावेज़ सत्यापन होता है ! तब आपको उस समय अपने सभी education certificate और जिसका भी श्रेणी से आप आते है ! और उसका आरक्षण का लाभ आपने लिया है ! तब उस श्रेणी का certificate भी आपके पास होना चाहिए !
जैसा की आप नीचे सकते है ! मैने आपको उन सभी दस्तावेज़ का नाम बताया है ! जिसको की आपको अपने साथ रखना है ! दस्तावेज़ सत्यापन के समय तभी आपका यह प्रोसेस पूरा हो सकता है !
- Identity proof with valid photo (आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , )
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक पास सर्टिफिकेट , या मार्कशीट )
- इंटरमीडिएट पासआउट सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट पासआउट मार्कशीट
- SC , ST , छात्रों के लिए sc , st certificate (सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ,,, स्थाई आवास प्रमाण पत्र )
- BC , और EBC छात्रों के लिए (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ,, स्थाई आवास प्रमाण पत्र,, non creamy layer certificate )
- FFW छात्रों के लिए , (जिला पदाधिकारी , प्राधिकृत पदाधिकारिकयो के हस्ताक्षर से निर्गत भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोता ,पोती ,नाती , नतनी , होने का प्रमाण पत्र )
- EWS छात्रों के लिए (सक्षम प्राधिकार ,द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 के लिए बिहार की अधिसूचना संख्या 2622 दिनाक 26 .02 .2019 के साथ संग्लन अनुसूची 01 प्रपत्र 01 मे निर्गत प्रमाण पत्र ) उसके साथ मे स्थाई प्रमाण पत्र
- ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए (सक्षम प्राधिकार ,, जिला पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र होना चाहिए )उसके साथ साथ स्थाई आवास प्रमाण पत्र
- गृह रक्षक छात्रों के लिए ,, (केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी आनंदपुर बिहटा से निर्गत बुनयादी शिक्षा प्रमाण पत्र )होम गार्ड का वैध आई कार्ड ,एवं स्थाई आवास प्रमाण पत्र
- इसके अलावा जो भी छात्र ने दवा किया है ! उन सभी का दस्तावेज़ उनको देना होगा ! तभी वो मान्य होगा !
जब आप इन सभी stage को पास करते है ! तब उसके बाद आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवार का final merit list आता है ! और उसके बाद जितने भी छात्रों का नाम final merit list मे होता है !
उन सभी का बहाली करने से पहले चिकत्सा परिक्षण (medical examination ) किया जाता है !
Bihar police constable recruitment 2025 : syllabus , books , guide practice sets ,exam pattern Hindi
जैसा की आप सभी मे बहुत से ऐसे छात्र होंगे ! जो की बिहार पुलिस कॉन्सटेबके भर्ती 2025 प्रत्योगी परीक्षा के तैयारी (preparation) कर रहे होंगे ! और उनके मन मई यह सवाल भी होगा ! इस बार जो परीक्षा 2025 मे होने वाला है ! उसका क्या syllabus है ?
और क्या परीक्षा पैटर्न है ? और उनके तैयारी मे कौन कौन से ऐसे किताब है ! जो की काफी मदद कर सकते है ! उन सभी के बारे मे विस्तार से बताऊंगा ! मैं सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न के बारे मे बताऊंगा !
उसके बाद आपको कुछ किताब , और प्रैक्टिस सेट के बारे मे बताऊंगा ! और अंत मे आपको वो भी पाठ्यक्रम (syllabus ) भी दूंगा ! जो की खुद आयोग ने जारी किया किया है ! और यह उनके आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है !
परीक्षा पैटर्न
- लिखित परीक्षा कुल 100 अंको का होगा ! जिसमे आपको प्रश्न पत्र मे कुल 100 प्रश्न मिलते है !
- हर एक प्रश्न का सही जवाब देने पर आप को 01 अंक मिलता है !
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे !
- आपको परीक्षा OMR शीट पर देना होगा ! और आपको 02 घण्टे का समय मिलता है !
- 30 प्रतिशत कम अंक लिखित परीक्षा मे लाने पर आप शारीरक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) को नहीं दे सकते है !
- आपको जो 100 प्रश्न मिलने वाले है ! उसमे हिंदी , अंग्रेजी , गणित ,सामाजिक विज्ञान (इतिहास , भूगोल ,नागरिक शास्त्र , अर्थशास्त्र )विज्ञान (भौतिकी , रसायन शास्त्र ,प्राणी विज्ञान , वनस्पति विज्ञान ) सामान्य ज्ञान , एवं समसामयिक मामले से सम्बंधित ,, और इन सभी विषयो को मिलाकर आपको 100 प्रश्न दिए जाते है !
- इसके बाद जैसा की मैने आपको चयन प्रक्रिया मे बताया है ! की ,, लिखित परीक्षा को जो छात्र उत्तीर्ण कर जाते है ! उसके बाद उनका शारीरक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test ) होता है ! जिसका परीक्षा पैटर्न मैने आपको पहले ही विस्तार से बता दिया है !
- जितने भी प्रश्न होंगे ! वो सभी कक्षा 10वी (metric) और उसके समकक्ष स्तर के होंगे !
पाठ्यक्रम (syllabus )
जितने भी छात्र बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले है ! या इसके प्रत्योगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ! उन सभी को इनका पाठ्यक्रम (syllabus ) जानना बेहद आवश्यक है ! तभी वो इस परीक्षा की तैयारी को सही दिशा मे कर सकते है !
और मैं हर बार एक ही बात कहता हूँ ! सभी प्रत्योगी परीक्षा के लिए , के जब दिशा सही होगी , तब दशा भी सही होगा !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जो चयन आयोग है ! उसने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रम को जारी कर दिया है ! जिसे आपको परीक्षा की तैयारी करने से पहले एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए ! और पूरा पढ़ना चाहिए !
बिहार सिपाही भर्ती 2025 प्रत्योगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण किताब , और प्रैक्टिस सेट , गाइड
जैसा की मैने आपको पहले भी लिखित परीक्षा का परीक्षा पैटर्न मे बताया है ! के जो लिखित परीक्षा होगा ! उसमे आपके सभी विषयो के प्रश्न होंगे ! और वो सभी कक्षा 10वी (metric ) के समकक्ष होंगे ! इसलिए आपको कक्षा 8वी से 12 तक के NCERT को समझना होगा ! मैं फिर से आपको बोल रहा हूँ समझना होगा ! रटना नहीं है !
अगर आपका NCERT सही है ! तब ही आपको जो मैं किताब बताने वाला हूँ ! वो आपके तैयारी(preparation) को बेहतर बना सकती है ! NCERT ही आपका आधार है ! इस परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने का ,,
और सबसे अच्छी बात यह है ! आपको मैं जो भी किताबे बताने वाला हूँ ! उन सभी को पढ़ने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है ! आप फ्री google books पर इसे ऑनलाइन पढ़ सकते है ! वही अगर आप इन सभी किताबो के हार्ड कॉपी को खरीदते है ! तब आपको यही किताब बहुत महंगी मिलती है !
यह सभी किताब काफी अच्छे प्रकाशन कम्पनियो के है ! और इसे काफी प्रतिष्ठित लेखक ने लिखा है !
बिहार पुलिस सिपाही सवंर्ग (सामान्य सशत्र ) पुरुष /महिला {टीम प्रभात द्वारा लिखित }
इस किताब मे आपको कुल 25 प्रक्टिस सेट मिलते है ! और उसके साथ नवीनतम सॉल्व्ड पेपर्स भी मिलते है ! जिससे की आपकी तैयारी और मज़बूत होती है ! इसमे आपको सभी विषय
जैसे विज्ञान , गणित ,हिंदी , अंग्रेजी सभी विषय के प्रक्टिस सेट मिलते है ! और बहुत अच्छी किताब यह है ! और उसके साथ साथ यह मुख्य रूप से सिपाही भर्ती के छात्रों के लिए ही लिखा गया है !
यह किताब गूगल बुक्स (google books ) पर मौजूद है ! और इसको आप फ्री मे पढ़ सकते है ! और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको मैने इस किताब का दृश्य को दिखाया है ! यह किताब दिखता कैसा है !
CSBC Bihar police constable (अग्रवाल एग्जामकार्ट द्वारा लिखित )
यह किताब भी बहुत अच्छा है ! और इसमे आपको 20 मॉक पपेर्स मिलते है ! और उसके साथ साथ इसमे 06 साल्व्ड पपेर्स मिलते है ! और यह किताब भी अच्छा है ! आपको इससे ज़रूर प्रैक्टिस करना चाहिए !
यह किताब गूगल बुक्स (Google books ) पर मौजूद है ! आप इसको फ्री मे पढ़ सकते है ! और इससे अपना अभ्यास कर सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह का किताब आपको यह देखने को मिलता है !
तो जैसा की मैने आपको 02 किताबो के बारे मे बताया है ! जिसको की आप अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है ! और मैने पहले भी आपको बोला है ! अगर आपको इस परीक्षा मे अच्छा करना है ! तब आपको NCERT books पर अधिक ध्यान देना है ! और उसको समझना है ! तभी आप अन्य छात्रों के अपेक्षा अलग कर सकते है ! इस परीक्षा मे
Bihar police constable recruitment 2025 : ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , यह गलती करने से होगा application reject
जितने भी छात्र इच्छुक है ! और वो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए तब उनको मैं बताने वाला हूँ ! ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन कौन से ऐसे गलती है ! जिसको की नहीं करना है !
और अगर वो इन सभी गलती को करते है ! तब उनका आवेदन रद्द भी हो सकता है ! जिससे की फिर बाद मे उनको समस्या हो सकती है !
नीचे मैने आपको उन सभी गलतियों के बारे मे विस्तार से बताया है ! आपको इसे ध्यान से पढ़ना है ! और कुछ भी नज़रअंदाज़ नहीं करना है !
- सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है ! की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई भी डिटेल्स जानबूझकर गलत नहीं भरना है ! नहीं तो आपके ऊपर गलत और फर्जी , का कानूनन कार्यवाही भी हो सकती है !
- जो भी दस्तावेज़ आप सबमिट कर रहे है ! आपको उसे स्कैन करके ही अपलोड करना है ! और वो साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होने चाहिए !
- आप जो भी डिटेल्स आवेदन फॉर्म मे भर रहे है ! उन सभी को आपको अपने कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार भरना है ! जो नाम , जन्म तिथि , माता , पिता का नाम , आपके 10वी कक्षा के सर्टिफिकेट मे या मार्कशीट मे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और अगर वो फोटो 03 महीने से पहले का है ! तब आपके लिए यह सबसे अच्छा और बेहतर विकल्प है !
- ध्यान रहे फोटो मे आपका फेस बिल्कुल साफ़ साफ़ दिखना चाहिए ! और फेस पर कोई भी सामान (accessorize ) जैसे -सनग्लास , गमछा , मोफलर , टोपी ,इत्यादि नहीं होना चाहिए!
- आपके ऊपर किसी भी तरह का मुकदमा , या कोर्ट केस , या पुलिस केस इन सभी सभी जगह पर कोई भी रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ! नहीं तो आपका चयन होगा ही नहीं ! और अंत मे आपको बाहर कर दिया जाने वाला है !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय केवल वही आवेदन मान्य होगा ! जिसका आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक उम्मीदवार ने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेटबैंकिंग , या UPI के माध्यम से भुगतान कर दिया होगा ! कोई भी ड्राफ्ट या ऐसा फॉर्म जिसको की आपने भरके छोर रखा है ! वो मान्य नहीं होगा !
- जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ! उन सभी के पास अपना अपना चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए ! और अगर नहीं है ! तो उन्हे ज़रुर बनवाना चाहिए !
- आवेदन को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार आपको सभी डिटेल्स को एक बार दुबारा से चेक करना है ! और जो भी गलती है ! उसको सुधारना है ! और सबकुछ सही है ! तभी फाइनल सबमिट करना है !
- एक बार जब आप आवेदन फाइनल सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसके डिटेल्स मे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है ! फाइनल सबमिट करने के बाद आपको रिसिप्ट की कॉपी को प्रिंट करके रख लेना है ! या पीडीफ के रूप मे सेव करके रख लेना है !
तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है ! जिसको की आपको बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 मे ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है !
नीचे मैने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है ! कैसे आपको बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है !
Bihar police constable recruitment 2025: apply online
जितने भी छात्र इच्छुक है ! और उनको इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरना है ! बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए तब वो ऑनलाइन कैसे फॉर्म भर सकते है ! उसका प्रोसेस मैं बताऊंगा ! जिसको अगर आप फॉलो करते है ! तब आप खुद से ही फॉर्म भर सकते है ! आपको कही पर भी कोई फालतू पैसे देने की ज़रूरत नहीं है !
लेकिन जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है ! जिसको की आपको ध्यान मे रखना है ! आप उसे ज़रुर पढ़े !
नीचे मैने स्टेप बाई स्टेप बताया है ! की कैसे आपकी फॉर्म भरना है ! अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर रहे है ! तब आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड मे कर लेना है !
जिससे केरे आपको मैं इंटरफ़ेस दिखाने वाला हूँ ! आपको वैसा ही दिखेगा !
चरण 01 – सबसे पहले आपको CSBC बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर आना है ! और आपको इसके एप्लीकेशन विंडो मे आना है ! जिसका लिंक मैने आपको पहले ही दिया है ! उसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है ! और उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर जब आपका बन जाता है ! तब आपको उसे के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन को जारी करना होता है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस फेस एप्लीकेशन विंडो मे देखने को मिलता है !

चरण 02 – जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते है ! तब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी व्यक्तिगत डिटेल्स भरने होते है ! और उसके बाद उसको सबमिट करके अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर बनाना होता है ! और जैसे ही आप रेजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरके सबमिट करते है ! आपका रजिस्ट्रेशन नंबर बन जाता है !
और आपको बाद मे इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे देखने को मिलता है !

चरण 03 – रेजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको आपको फिर से एप्लीकेशन विंडो के होम पेज पर जाना है ! और इस बार आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! उसके बाद आपको अपने रेजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है ! और कैप्चा कोड को भरके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
अगर आप चाहे , तो आप उस मोबाइल नंबर के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते है ! जिसको की आपने रेजिस्ट्रशन फॉर्म भरते समय दिया था ! या आप अपनी जन्म तिथि के माध्यम से भी अपन अकाउंट लॉगिन कर सकते है !
लॉगिन करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन जारी रखना है ! और जो भी बचे हुवे डिटेल्स है ! उनको पूरा करना है ! और सभी दस्तावेज़ को अपलोड करने है ! और उसके बाद सभी डिटेल्स को दुबारा से चेक करना है ! अगर सबकुछ सही है !
तब आपको आवेदन फाइनल सबमिट कर देना है ! और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके रिसिप्ट को रख लेना है ! या प्रिंट कर लेना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते है ! और मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताय है !
बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करने है !
तो उम्मीद करता हूँ ! अब आपको मालूम हो गया होगा ! की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?
conclusion (निष्कर्ष )
तो मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 का वेकेंसी क्या है ? और इसमे कितने सीट है ! और बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !
और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया है ! की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करे ? और ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कौन कौन से गलती नहीं करने है ! जिससे की आपका एप्लीकेशन रद्द न हो !
और जिन छात्रों को बिहार सिपाही भर्ती के परीक्षा , और परीक्षा पैटर्न , से समबन्धित सवाल थे ! उसका भी जवाब आपको मैने इस आर्टिकल मे दिया है !
साथ मे मैने आपको बताया है ! की जो इस इसके परीक्षा की तैयारी कर रहे है ! तब बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 का पाठ्यक्रम (syllabus )क्या है ? इन सभी सवालो के जवाब आपके मन मे नहीं होंगे ! यदि आप इस आर्टिकल को शुरुवात से से अंत तक पढ़ते है !
अगर आपके मन मे बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब ,मैं ज़रूर दूंगा !
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकते है !
18 अप्रैल 2025 तक आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
क्या बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिखित परीक्षा मे नकरात्मक अंकन (negative marking ) होगा ?
नहीं , इसके लिखित परीक्षा मे कोई भी नकरात्मक अंकन (Negative marking) नहीं होगा !
क्या बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 मे मैट्रिक पास आवेदन कर सकते है ?
नहीं , आपके पास कम से कम इंटरमीडिएट पास (10+02 ) का शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए ! तभी आप आवेदन कर सकते है !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !