bihar skill development mission: के अंतर्गत निकली accounting के लिए कोर्स , 12th पास वालो का होगा admission

bihar skill development mission : जो की बिहार सरकार की एक योजना है ! सभी विद्यार्थी को कौशल बनाने के लिए और अलग अलग skill को सिखाने के लिए यह योजना बिहार सरकार चलाती है ! उसने 12th पास विद्यार्थी के लिए financial accounting का कोर्स निकाला है ! जिसके लिए अभी admission जारी है ! और इस course का पूरा नाम BS -CFA (bihar state certificate in financial accounting ) है !

क्या प्रोसेस है ! admission का और क्या क्या योग्यता चाहिए ! आपको सबकुछ बताने वाला हूँ ! इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ ! यह कोर्स आपके Carrier और रोज़गार मे बेहद ही काम आने वाला है ! तो आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना है ! जिससे की आपको सम्पूर्ण जानकारी मिले !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! यह ऑफिसियल notification है ! जो की बिहार skill development department ने अपने twitter account पर भी जारी किया है !

bihar skill development official notification
bihar skill development official notification

BS-CFA कोर्स के लिए कैसे admission ले सकते है ? क्या योगयता चाहिए ?

इसके लिए आपको अपने नज़दीकी sdc (skill development centre ) और drdc केंद्र जा करके registration करवाना होगा ! और आप इसको खुद से ऑनलाइन नहीं अप्लाई कर सकते है !
अगर आपको नहीं पता है ! की यह sdc और drdc आपके क्षेत्र मे कहाँ पर है ! तब आप skill development bihar के आधिकारिक वेबसाइट से भी पता कर सकते है ! की कौन से केंद्र आपके क्षेत्र मे सबसे नज़दीक है ! और आपको अपन pincode डालना है ! और district select करना है ! जैसे ही continue करते है ! आपकी area मे जो भी केंद्र होंगे ! आपको वहाँ पर उनका address देखने को मिल जाता है !
आपको उस केंद्र पर अपना एक id proof और class 10th और 12th का certificate ले जाना है ! और registration करवा लेना है ! जैसा की आप ऑफिसियल notification मे देख सकते है ! अंतिम तिथि 19 अगस्त है ! और इसके बाद आप नहीं registration नहीं करवा सकते है !

इस course को करने के बाद आप अपना करियर finance और accounting मे बना सकते है ! और मुख्य रूप से जो commerce की विद्यार्थी है ! उनके लिए काफी अच्छा course है ! जिससे की उनके skill और ज़्यदा उभर सकता है !

तो यही आपको मैं बताना चाह रहा था ! की इस notification यही है ! अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

अन्य पढ़े !

bihar board इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए dummy registration card जारी ? 14 अगस्त तक कर सकते है ! कोई भी सुधार ?

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top