himachal pradesh constable recruitment 2024: जानिए ऑनलाइन आवेदन करने का step by step प्रोसेस ?

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : ने पुरुष और महिला उम्मीदवार के लिए वेकेंसी को निकाला है ! जिसके लिए 04 /10 /2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है ! और इसमे पुरुष और महिला के लिए कुल मिलाकर 1000+ सीटों पर बहाली निकाला गया है !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हूँ ! की आप हिमाचल प्रदेश constable वेकेंसी के लिए कैसे अप्लाई करना है ! और कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! उसके बारे मे बताने वाला हूँ !

और उसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताऊंगा , जिन सभी गलती को ऑनलाइन application फॉर्म भरते समय आपको नहीं करना है !

जो भी इच्छुक छात्र है ! वो 31 /10 /2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! यह ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तारीख है ! ऑनलाइन आवेदन को करने का step by step प्रोसेस जानने लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है ! जिससे आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !

recruitment name himachal pradesh police constable recruitment 2024
official website hppsconline.hp.gov.in
online application date 04 /10 /2024
last date of online application 31 /10 /2024
official notification male | female
minimum qualification 10th +2

आप नीचे देख सकते है ! महिला और पुरष के लिए विभाग ने अलग अलग notification को जारी किया है ! जिसमे दोनों के लिए अलग अलग दिशानिर्देश को जारी किया गया है !

female official notification

male official notification

himachal pradesh constable recruitment 2024: official notification जारी

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की , male और female candidate के लिए अलग अलग notification को जारी किया गया है ! यह इसलिए क्योकी जो physical exam होता है ! उसमे पुरुष के लिए अलग नाप जोख है ! और महिलाओ के लिए अलग नाप जोख है !

पुरुष के लिए कुल 708 रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! वही महिलाओ के लिए , 380 सीटों पर बहाली किया जाने वाला है ! और इसके लिए 04 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है !

महिलाओ को कोई भी शुल्क नहीं लगने वाला है ! ऑनलाइन आवेदन करते समय , वही जो भी पुरुष है ! उन्हे 600 रूपए का आवेदन शुल्क लगने वाला है ! और पुरुष जो भी sc , st , obc , और ews और bpl परिवार के श्रेणी से आते है ! उन सभी 150 रूपए परीक्षा शुल्क लगने वाला है !

जो भी छात्र ऑनलाइन अप्लाई करते है ! उसके बाद उन्हे सबसे पहले लिखित परीक्षा (written exam ) देना होता है ! अगर उस exam मे वो उत्तीर्ण कर जाते है ! तब उनका physical exam लिया जाता है ! और उसके बाद documents verification होता है ! और उसके बाद चयन की प्रक्रिया merit list के आधार पर किया जाता है !

himachal pradesh constable recruitment 2024 : दस्तावेज़ और योगयता

जो भी इच्छुक छात्र है ! और ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है ! उन सभी को यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! himachal pradesh constable recruitment को अप्लाई करने के लिए जिसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

himachal pradesh constable recruitment 2024 हेतु योगयता

  • आपके पास कक्षा 10वी और 12वी का सर्टिफिकेट होना चाहिए ! मान्यता प्राप्त collage या सरकारी स्कुल से
  • आपकी height 5.7 फुट या उससे अधिक होनी चाहिए ! इससे कम नहीं
  • आपकी आयु 18वर्ष या इससे अधिक और 26 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपका आवेदन शुल्क status ok होना चाहिए ! अगर आपने सफलतापूर्वक भुगतान नहीं किया है ! तब कोई भी ड्राफ्ट application मान्य नहीं होगा !

himachal pradesh constable recruitment 2024

  • पासपोर्ट साइज photograph
  • आधार कार्ड
  • signature
  • 10 वी और 12वी का original certificate
  • obc या ews certificate (यदि ज़रूरत पड़ी तो )

तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! तभी आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! अब आपको exam पैटर्न के बारे मे नीचे बताने वाला हूँ !

himachal pradesh constable recruitment 2024 : एग्जाम पैटर्न, और syllabus क्या है ?

जो भी छात्र हिमाचल प्रदेश के constable recruitment एग्जाम मे हिस्सा लेना चाहते है ! उन सभी को सबसे पहले लिखित परीक्षा को देना होगा ! जो छात्र उमसे उत्तीर्ण कर जाते है ! वहीं छात्र physical efficiency test मे हिस्सा ले सकते है ! (जिसमे की उनका physical test होता है )

लिखित परीक्षा (written exam ) कुल 90 अंक का होता है ! जिसमे की आपको सभी बहुविकल्प (objective ) प्रश्न दिया जाता है ! जिसके लिए आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है! और इसके साथ साथ आपको negative marking का भी प्रोसेस इस exam मे किया जाने वाला है ! इसलिए आपको थोड़ा सा सावधान रहना की , अगर आपको उत्तर नहीं पता तब उसका जवाब गलत नहीं देना है !

sylubus

विभाग ने इस बात को अपने official notification मे बताया है ! की जो भी प्रश्न लिखित परीक्षा मे पूछा जाने वाला है ! वो सभी +2 के स्तर का रहेगा ! उसके साथ साथ आयोग ने बताया है ! की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी करने वाली है !

जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर syllabus जारी होता है ! उसके बाद मैं आपको तुरंत update करके बताने वाला हूँ !

अभी आप +2 के स्तर के question से तैयारी करना है !

लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण करने के बाद , छात्र को physical efficacy test देना होता है ! जिसमे की महिला , और पुरुष दोनो के लिए अलग अलग criteria है ! और इस टेस्ट के बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

physical efficiency test

इस test मे शारीरिक नाप जोख किया जाता है ! जिसके अंतर्गत दौड़ , और high jump जैसे test होते है ! नीचे आप देख सकते है ! आपको मैने नीचे विस्तार से बताया है !

1500 मीटर का दौर 5 मिनट 30 सेकंड समय (कोई दूसरा मौका नहीं )
high jump 1 .35 मीटर (अधिकतम 3 बार मौका मिलेगा )
100 meter race 14 सेकंड (कोई भी दूसरा मौका नहीं )
broad jump 4 मीटर (अधिकतम 3 बार मौका मिलने वाला है )

यह मैने पुरुषो के लिए बताया है ! जो भी महिला अपना physical efficiency test से सम्बंधित criteria देखना चाहती है ! तो वो official notification मे देख पढ़ सकती है !

तो जैसा की मैने आपको बताया , हिमाचल प्रदेश constable के का exam पैटर्न क्या रहने वाला है ! अब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताने वाला हूँ ! आपको इन सभी गलती को online फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट हो जायगा !

himachal pradesh constable recruitment 2024 : का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , भूल के इन सभी गलती को न करे

बहुत से ऐसे छोटे छोटे गलती है ! जिसको की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमलोग नज़र अंदाज़ कर देते है ! और उसी गलती के वजह से application रिजेक्ट भी हो जाता है ! आपको मैने नीचे विस्तार से बताया है ! की कौन कौन से गलती को फॉर्म भरते समय नहीं करना है !

  • दस्तावेज़ upload – करते समय आपको स्कैन करके साफ साफ upload करना है ! जो भी दस्तावेज़ आपने upload किया हो ! वो पढ़ने योग्य होना चाहिए ! और साफ़ साफ होना चाहिए ! अगर साफ़ नहीं होता है ! तो application reject, हो सकता है !
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ आपको अधिक पुराना नहीं upload करना है ! जो की 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! fresh photo आपको upload करना है !
  • जो भी डिटेल आप अपनी application फॉर्म मे भर रहे है ! वो सभी आपके कक्षा 10वी और 12वी की certificate के अनुसार होना चाहिए ! जैसे जो नाम, जन्म तिथि , पिता का नाम, माता का नाम , यह सभी certificate के अनुसार होना चाहिए !
  • जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की , लिखित परीक्षा मे negative marking system अपनाया गया है ! इसलिए आपको जो भी प्रश्न समझ मे न आए ! उसका जवाब नहीं देना है ! और OMR sheet को खाली छोड़ देना है ! गलत उत्तर देने से , काम ख़राब हो सकता है !
  • जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करते है ! इन सभी को इस बात का ध्यान रखना है ! की , वही application मान्य होगा ! जिसका आपने सफलतापूर्वक आवेदन शुल्क का भुगतान , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और net banking से किया होगा !
  • जो भी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है ! उन सभी को कोई फ़र्ज़ी या जाली दस्तावेज़ , और डिटेल्स अपने application फॉर्म मे नहीं भरना है ! ऐसे करने से विभाग के द्वारा आपके ऊपर कार्यवाही भी किया जा सकता !

तो जैसा की मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसको की आपको ध्यान रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करते समय , और इन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो मैने पहले ही बताया है ! की application रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! आपका ,

himachal pradesh constable recruitment 2024 : के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है ?

अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको मैं step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ ! आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! जैसे जैसे मैं बता रहा हूँ ! आपको वैसे वैसे करना है ! आपका अप्लाई हो जायगा ! आप नीचे देख सकते है ! step by step

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! HPPSC जैसे ही सर्च करते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले ही हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का official वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च result मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !

Himchal pradesh constable recruitment apply online
Himchal pradesh constable recruitment apply online

step 2 – जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! तब उसके बाद आपको apply online का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! उसके बाद आपके सामने login पैनल खुल जाता है ! जिसमे की , आपको सबसे पहले registration (one time ) करना होता है ! और फिर लॉगिन करना होता है ! आपको login के नीचे registration का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे सकते है ! कुछ इस तरह से

Himchal pradesh constable recruitment apply online hindi
Himchal pradesh constable recruitment apply online hindi

step 3 – registration पर click करने के बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! आपको उसमे सभी डिटेल्स को भरना है ! और जो भी username और पासवर्ड आप registration करते समय आपने जो भी username , और पासवर्ड आपने बनाया होगा उसको याद रखना है ! जिससे की आप बाद मे login कर सके ,

registration फॉर्म को भरके आपको सबमिट कर देना है ! आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का registration form मिलता है ! नीचे देख सकते है ! किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

Himchal pradesh constable recruitment apply online hindi
Himchal pradesh constable recruitment apply online hindi

step 4 – registration करने के बाद , आपको फिर से login पैनल मे आना है ! और जो भी username और पासवर्ड आपने बनाया है ! उससे login करना है ! और उसके बाद , advertisement के section पर जाना है ! और अपने application को पूरा करना है ! और सभी डिटेल्स , भर देना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है !

और फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को मिला लेना है ! और अगर कुछ भी गलती है ! तो उसको सुधार लेना है ! और उसके बाद final submit कर देना है ! जिसके लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और net banking के माध्यम से कर लेना है ! सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आपको अपने फॉर्म का receipt print out या pdf बना कर रख लेना है !

आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही same करना है ! और आपका आवेदन हो जायगा ! और उन सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , को ज़रूर ध्यान रखना है ! जो अप्लाई करने से पहले मैने आपको बताया था !

तो जैसा की मैने आपको बताया की himacal pradesh constable recruitment 2024 के लिए आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! उसके साथ साथ आपको मैने वेकेंसी से सम्बंधित जानकारी भी दिया है ! और कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ , चाहिए ! उन सब चीज़ो के बारे मैने विस्तार से बताया ! अगर , आपको himachal प्रदेश constable recruitment से सम्बन्घित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

हिमाचल प्रदेश constable recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

जो भी छात्र sc , st , और obc और ews श्रेणी मे आते है ! या bpl परिवार से आते है ! उन सभी को 150 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! और जो महिला छात्रा है ! उन सभी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है !

हिमाचल प्रदेश constable recruitment 2024 के लिए चयन की प्रक्रिया होगी ?

merit list के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है ! जो भी छात्र , लिखित परीक्षा देते है ! और उसके बाद physical test देते है ! उसके बाद आयोग द्वारा merit लिस्ट जारी किया जाता है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top