national bank for agriculture and rural development bank : ने कुल 108 रिक्तयों पर बहाली किया जाने वाला है ! जो की office attendant के पद के लिए निकाला गया है ! यह recruitment group (c) के अंतर्गत निकाला गया है !
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से , आपको बताने वाला हूँ ! की आप इस recruitment के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! इस वेकेंसी से सम्बंधित सबकुछ जानकारी देने वाला हूँ !
और साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जिससे की आपका application रिजेक्ट हो जाए ! इन सभी चीज़ो के बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ ! तो आपको अंत तक ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक (national bank for agriculture and rural development ) ने official notification को जारी किया है ! जिसके माध्यम से आपको मैं सभी चीज़ो को विस्तार से बताने वाला हूँ !
NBARD office attendant job profile ,office attendant का क्या काम होता है ?
offcie files को देना है ! और अलग अलग स्टाफ तक पहुँचना , जितने भी रिकार्ड्स है ! उन सभी का stitching और binding करना , हुए खाने पीने के चीज़ को स्टॉफ के बीच सर्वे करना , चाय देना , और जो भी खाना पीना , cook बनाता है ! उनके साथ देखभाल करना , और उनका भी हेल्प करवाना !
इस तरह के ऑफिस से सम्बंधित काम office attendant को करना होता है !
recruitment name | NBARD office attendant recruitment group c |
total seats | 108 |
online application date | 02 oct 2024 |
last date of online application | 21 oct 2024 |
minimum qualification | 10th paas recognised bord |
required age | 18 से 30 वर्ष के बीच |
NBARD: official notification office attendant recruitment 2024
जैसा की मैने आपको बताया की NBARD के तरफ से official notification को जारी कर दिया गया है ! और मैने आपको पहले भी बताया है ! 108 सीटों पर बहाली किया जाने वाला है !
और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है ! जिसका अंतिम तारीख मैने आपको 21 oct बताया है ! जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! इन्हे मैं बताने वाला हूँ ! की कैसे IBPS के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है !
सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूँ ! की , कुल 108 सीटों की वेकेंसी को राज्य स्तर पर निकाला गया है !
जिसमे की अलग अलग राज्य मे रिक्तियों की संख्या भी अलग अलग है ! सबसे अधिक वेकेंसी महाराष्ट्र मे निकला है ! कुल 35 seats है ! headquarter मुंबई को मिलाकर महाराष्ट्र मे इतना सीट पर बहाली किया जाने वाला है ! इसके अलावा कुल 27 राज्यों मे हर राज्य मे 10 से भी कम सीट खाली है !
NBARD office attendant recruitment 2024: selection प्रोसेस क्या है !
जो भी छात्र NBARD के इस recruitment के लिए आवेदन करते है ! उसके बाद बैंक के द्वारा एक online exam आयोजित किया जाता है ! जिसमे की आपको कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है !
और 4 विषय का परीक्षा आपको देना होता है ! जिसमे की एक विषय 30 नंबर का होता है ! और पूरा exam 120 अंक का होता है ! आप नीचे देख सकते है ! मैने विस्तार से बताया है !
name of test | total question | marks |
test of reasoning | 30 | 30 |
general awareness | 30 | 30 |
English language | 30 | 30 |
numerical ability | 30 | 30 |
total time (90 मिनट ) | total question 120 | total marks 120 |
ऑनलाइन परीक्षा मे जी भी छात्र उत्तीर्ण कर जाते है ! उसके बाद language proficiency test होता है ! जिसमे छात्र जिस भी राज्य के निवासी है !
उस राज्य के आधिकारिक भाषा मे आपको परीक्षा अलग से देना होता है ! जैसे आप अगर उतर प्रदेश या बिहार से है ! तब आपका official language हिंदी रहेगा ! और language proficiency test आपका इसी मे होगा ! और अगर आप सॉउथ से है ! तब आपके क्षेत्र के हिसाब से , मल्यालम , तेलगु , या कन्नड़ का विकल्प मिलता है !
जैसे ही आप इनके परीक्षा को देते है ! उसके बाद , सभी राज्य स्तर पर merit list ज़ारी किया जाता है ! जो की आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर update किया जाने वाला है !
NBARD office attendant recruitment 2024 के लिए आवश्यक योगयता और दस्तावेज़ ?
योग्यता
- कक्षा 10वी पास का certificate और मार्कशीट आपके पास होना चाहिए ! जो की किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय या collage से होना चाहिए !
- आप जिस भी राज्य के लिए आवेदन कर रहे है ! आप उसके निवासी होने चाहिए !
- आपके पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड या net banking का सुविधा होना चाहिए ! अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए !
- जो भी छात्र आवेदन कर रहे है ! उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होना चाहिए !
- आपकी आयु का गणना 01 /01 /2024 से संदर्भ मे किया जाने वाला है !
दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज photograph (white background )
- signature
- पैन कार्ड , driving licencee , वोटर आईडी , बैंक पासबुक , (identity proof )
- sc , st , या obc certificate (यदि आवेदक को इस श्रेणी का आरक्षण चाहिए तब यह अनिवार्य है )
तो आपको इस तरह के योय्ग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! NBARD के office attendant के लिए तब आप आवेदन कर सकते है !
NBARD office attendant recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश न करे इन सभी गलती को आवेदन करते समय ?
अगर आप इस recruitment के लिए इच्छुक है ! और आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कौन कौन से गलती को नहीं करना है ! अगर आप यह गलती करते है ! तब आपका application रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! इसलिए इसको हल्के मे न ले !
- आप जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ upload कर रहे है ! उसका face clear होना चाहिए ! और आपको signature अपने फोटो के face तक नहीं ले जाना है ! photograph white background के साथ होना चाहिए ! और कोई भी accessorise जैसे , मास्क, sun glass, मोफलर , face पर नहीं होना चाहिए !
- जो भी आप photograph आप uplode करने वाले है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! कम से कम तीन महीने से पहले का फोटोग्राफ सबसे बेहतर रहेगा !
- identity proof मे ration कार्ड और learning driving licencee मान्य नहीं होगा ! इसके लिए आपके पास पैन कार्ड , वोटर आईडी , या बैंक पासबुक दे सकते है !
- आप जो भी आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करते है ! वो non refundable होता है ! और आपको यह refund नहीं हो सकता है !
- आप जो भी दस्तावेज़ upload कर रहे है ! वो scanned और साफ़ साफ़ , पढ़ने योग्य होना चाहिए ! अगर साफ़ नहीं होता है ! तब आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है !
- आपको अपना left hand का bio metric भी uplod करना है ! अगर left thumb injured है ! तब आपको authority को बताना होगा !
आपको इन सभी बातो को ज़रूर ध्यान रखना है ! जब भी आप ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब इन सभी गलती को नहीं करना है ! नीचे मैने ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस भी step by step बताया है !
NBARD office attendant recruitment 2024 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
इस recruitment के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको ibps के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! जिसके बारे मे , आपको step by step बताने वाला हूँ !
step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! ibps जैसे ही सर्च करते है ! institute of banking personal selection का वेबसाइट देखने को मिलता है ! सबसे पहले ही आपको सर्च result मे देखने को मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च result देखने को मिलता है !

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको नीचे स्क्रॉल करना है ! जितने भी बैंक का recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू है ! उन सभी का notification और अप्लाई करने का लिंक आपको देखने को मिलता है ! उसी मे आपको NBARD का भी ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से ,

step 3- उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! तब आप application window मे आ जाते है ! जहाँपर आपको सबसे पहले registration करना है ! जिसके लिए आपको register के ऑप्शन पर click कर देना है !आप देख सकते है ! कुछ इस तरह से application window मे इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलता है !

step 4 – जैसे ही आप register के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे आपको अपने सभी डिटेल्स भरने है !
सबसे पहले आपको basic डिटेल्स भरने है ! उसके बाद आपको photo और signature upload कर देना है ! और उसके बाद अन्य सभी डिटेल्स , भरने है ! और उसके बाद सभी डिटेल्स को preview करना है !
और सारे दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और अपनी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या net banking के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! उसके बाद आपका registration हो जाता है !
आप नीचे देख सकते है ! किस प्रकार का registration फॉर्म आपको मिलता है !

step 5 – registration करने के बाद , आपको फिर से login पैनल मे आना है ! और registration नंबर , और पासवर्ड जो की आपने registration करते समय बनाया था ! उसको भरना है ! और captha भरके login पर click कर देना है ! और application को continue कर देना है !
और application पूरी तरह से जब सभी डिटेल्स भर जाए ! तब एक बार सभी चीज़ो को मिला लेना है ! और उसके बाद final submit कर देना है !
आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है !
अब आपको मालूम हो गया होगा ! की NBARD office attendant recruitment के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है ! और आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी मैने बताया है ! जो की बैंक ने अपने official notification मे जारी किया है ! और आवेदन करते समय आपको उन सभी बातो को ध्यान रखना है ! और कोई भी गलती नहीं करना है !
अगर आपको NBARD के इस recruitment से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
NBARD office attendant recruitment 2024 के लिए न्यूनतम qualification क्या होना चाहिए ?
इसके लिए आपके पास न्यूनतम qualification 10वी पास होना चाहिए ! किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड से
NBARD office attendant recruitment 2024 मे office attendant का क्या सैलरी है ?
इसका pay scale basic pay 10940 रूपए से शुरू होता है ! जो की आपके काम समय और अनुभव के साथ साथ अधिकतम 32000 रूपए से 37000 रूपए तक जाता है !
NBARD office attendant recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?
अगर आप sc, st , pwd और EXS श्रणी से अगर आप आते है ! तब आपको 50रूपए application fee +50रूपए intimation चार्ज कुल 100 रूपए लगते है ! अगर आप कोई और अन्य आय genral श्रेणी मे आते है ! तब आपको 450 आवेदन शुल्क , +50 रूपए intimation चार्ज लगता है ! कुल 500रूपए लगते है ! इस श्रेणी के आवेदक को ,

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !