IGNOU phd entrance exam 2024-25 : P.hd admission सत्र 2024 -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है ! कैसे ऑनलाइन form fill up कैसे करना है ! phd मे कौन कौन से course के लिए admissionशुरु हुआ है ! और उसके साथ साथ कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! admission के लिए उन सभी के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ignou Phd admission सत्र 2024 -2025 के admission के प्रक्रिया , और उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ ! और आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताऊंगा !
जो की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! जिससे की आपका application reject न हो पाए !
साथ साथ यह भी बताने वाला हूँ ! ignou phd admission 2024 के लिए ऑनलाइन step by step आवेदन करने का क्या तरीका है ! वो भी जानने वाले है !
admission | IGNOU P.hd admission 2024 |
online application starting date | 30 /10 /2024 |
last date of online application | 20 /11/2024 |
official website | ignou.ac.in |
online application fee | 1000 रूपए |
ignou phd course list 2024 : and admission process hindi
Indra Gandhi national open university ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर announcement कर दिया है ! और 30 /10 /24 को announcement किया गया है ! और announcement के बाद केवल 20 दिन तक ऑनलाइन application को स्वीकार किया जाने वाला है !
आपको बता दे की सत्र 2024 -25 के लिए यह admission की शुरुआत किया गया है ! जिसके अंतर्गत उम्मीदवार के UGC NET के परीक्षा के स्कोर के आधार पर , उनका merit लिस्ट बनाया जाने वाला है ! और उसके बाद authority या विभाग के तरफ से उनका चयन हो जाने के बाद सुचना दे दिया जायगा !
ignou p.hd course list 2024 for admission
आप नीचे देख सकते है ! P.hd मे कौन कौन स्ट्रीम और courses के लिए admissions को शुरु किया गया है ! उन सभी courses , के बारे मे ignou ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी announce कर दिया है !
ignou phd admission 2024 के लिए आवश्यक योगयता , दस्तावेज़
अगर आपको phd admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब आपको उससे पहले यह भी जानना होगा की , कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए ! इसके लिए,
आप नीचे देख सकते है ! मैने , नीचे विस्तार से बताया है !
ignou phd admission 2024: के लिए योगयता
- UGC net का exam आपने qualify किया हुआ होना चाहिए ! और उसके अंदर आपका जितना अधिक marks होगा ! उतना ही अधिक chance है ! आपके merit list मे आने का , तो आपको UGC NET का exam qualify किया हुआ होना चाहिए !
- 5 % का आरक्षण मिलता है ! physical disabled , और अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर श्रेणी के लोगो को मिलता है ! इसका लाभ लेने के लिए आपके पास caste certificate होना चाहिए !
- आपने जिस भी stream या subject मे post graduation किया है ! वो न्यूनतम 55% marks के साथ pass out हुआ होना चाहिए ! तभी आप योग्य है ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
- अगर आपने M.phil किया हुआ है ! तब उसमे भी 55% aggregate marks कम से कम होने चाहिए !
- आवेदन शुल्क का भुगतान , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !
ignou phd admission 2024: के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- UGC net का score card या mark sheet
- पासपोर्ट साइज कलर photograph
- signature
- post graduation का certificate , और mark sheet
- identity proof (आधार कार्ड , पैन कार्ड , driving licence , पासपोर्ट )
- caste certificate (if applicable )
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और अब आपको मैं ऑनलाइन form fill up करने का step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !
ignou phd admission 2024 apply :online
ignou 2024 के phd admission के लिए ऑनलाइन application फॉर्म कैसे fill up करना है ! उसका भी प्रोसेस step by step बताने वाला हूँ ! लेकिन आपको application फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की candidates अधिकतर फॉर्म fill up करते समय उन सभी गलती को करते है ! और जिसके कारण उनका application reject हो जाता है !
ignou phd admission 2024 : ऑनलाइन फॉर्म fill up करते समय इन सभी बातो का रखे मुख्य रूप से ध्यान
- पासपोर्ट साइज photograph आप जो upload करने वाले है! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और face पर कोई भी accessorise जैसे , sun glass , face mask, मोफलर , और टोपी , इस तरह की चीज़े न पहंने बिलकुल साफ़ face के साथ आपको scan करके photo upload करना है !
- जो भी certificate और दस्तावेज़ आप upload कर रहे है ! वो साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! धुन्दला , या blur नहीं होना चाहिए !
- आप जो भी डिटेल्स अपने application फॉर्म मे भर रहे है ! वो सब आपके कक्षा 10वी के mark sheet के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम , माता और पिता का नाम , और जन्म तिथि है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- application फॉर्म भरते समय आपको कुछ भी गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! अगर आप ऐसा करते है ! तब आपके ऊपर कानून कार्यवाही भी हो सकता है !
- application फॉर्म भरने के बाद , आपको सभी डिटेल्स को सही से एकबार चेक कर लेना है ! उसके बाद ही final submit करना है ! एक बार जब आप सभी डिटेल्स को भरके सबमिट कर देते है ! उसके बाद , कोई भी बदलाव आप उसमे नहीं कर सकते है !
- जो भी application फॉर्म भर रहे , वो तभी मान्य होगा ! जब आप उसका आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक हो चूका होगा ! कोई भी ऐसा application फॉर्म जो की आपने fill up किया है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! उसका शुल्क का भुगतान आपने नहीं किया तब वो मान्य नहीं होगा !
- आवेदन के बाद आपको receipt निकालकर , रख लेना है ! या pdf के तरह save करके रख लेना है ! जिससे की आपको बाद मे उसका इस्तेमाल करने मे कोई भी दिक्कत न हो !
ignou form fill up step by step Hindi
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! IGNOU जैसे ही आप सर्च करते है ! आपके सामने सर्च result मे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से ,
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही अधियकारिक वेबसाइट पर जाते है ! बाद आपको home page पर ही menu के section मे announcement के section मे जाना है ! आपको आपको वहाँ पर notice बोर्ड पर सबसे पहले phd admission 2024 -2025 का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है
उसके बाद आपको फिर application window का लिंक देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसे की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 3 – उसके बाद , आप जैसे ही application window मे जाते है ! आपको सबसे पहले registration करना होता है ! और उसके बापको login करना होता है ! और application को continue करना होता है !
registration करने के लिए आपको application window मे new registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस application window मे देखने को मिलता है !
step 4 – new registration के ऑप्शन पर click करने बाद , आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने पर्सनल डिटेल्स के साथ registration करना है ! उसके साथ साथ , उसमे आपको उसमे अपना username और password भी create करना होता है ! और आपको उसे याद रखना है ! या कही पर लिख कर रख लेना है !
जिससे की बाद मे फिर आप उसी से login करके , application continue कर सके !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म मिलता है ! जिसको भरके आपको सबमिट करना होता है !
step 5 – उसके बाद आप जैसे ही registration कर लेते है ! जो भी username , और पासवर्ड आपने crate किया था ! regeneration करते समय , उसी से application window मे जाकर लॉगिन करना है !
और application को continue करना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload करना है ! और एक बार सभी डिटेल्स को final सबमिट करने से पहले चेक कर लेना है , और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सबमिट कर देना है !
और receipt का प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है ! या pdf बना करके save करके रख लेना है !
लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस आपको मैं सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखा रहा हूँ ! बाकी आपको सभी प्रोसेस को same ही करना है !
तो जैसा की मैने आपको step by step बताया की आप कैसे ignou PHD admission 2024 के लिए कैसे आवेदन करना है ! और कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है !
और साथ मे कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्दश को बताया है ! जो की ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है !
अगर आपको ignou phd admission 2024 से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपको आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
IGNOU phd entrance exam 2024 का लास्ट डेट क्या है ?
इसका लास्ट डेट 20 /11 /2024 है !
क्या मैं जुलाई 2025 मे IGNOU मे admission ले सकता हूँ ?
हां , साल मे बार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता है ! जिसमे की आप जुलाई , और जनवरी इन दोनों माह मे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
क्या IGNOU की सभी डिग्री UPSC के लिए मान्य है ?
हां , यह UPSC और अन्य सरकारी चयन समिति के लिए मान्यता प्राप्त है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !