मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग{MPPSC } मे 120 वैकेंसी निकली खाध सुरक्षा अधिकारी के लिए 27 अप्रैल तक सकते है ! ऑनलाइन आवेदन |by sarkarinaukar.in

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC )मे खाध सुरक्षा आधिकारिक (food safety officer )के 120 रिक्तियों के लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मे खाद आधिकारिक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु कौन कौन से दस्तावेज़ , योग्यता चाहिए ! और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खाध आधिकारिक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?

सबसे पहले आप सभी बताना चाहता हूँ ! की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 120 सीट पर बहाली निकाला है ! खाद सुरक्षा अधिकारी(food safety officer ) के लिए , जिसके बारे मे इस आर्टिकल मे आपको सभी चीज़े विस्तार से बताने वाला हूँ !

की MPPSC खाद सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है ? और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ?

और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस वैकेंसी का भी विवरण आपको दूंगा ! की कौन से श्रेणी मे कितना सीट खाली है ! और साथ आठ यह भी बताऊंगा की इसमे क्या चयन प्रक्रिया (selection processes ) है ?

और आपको मैं बताऊंगा की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कौन कौन सावधानियाँ रखनी है ! और कौन कौन गलती नहीं करने है ! जिससे की आपका आवेदन रिजेक्ट न हो !

तो जितने भी छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी के प्रत्योगी परीक्षा मे भाग लेने वाले है ? उन सभी को भी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की मैं उनको इस परीक्षा का पाठ्यक्रम(syllabus ) बताऊंगा !

और साथ मे कुछ महत्वपूर्ण किताब भी बताने वाला हूँ ! जिसे वो अपने इस परीक्षा की तैयारी मे लेते है ! तब उनकी तैयारी और मज़बूत और ताबरतोड़ होगा ! सबसे अच्छी बात यह है ! की आपको परीक्षा के लिए मैं जो भी किताब , और प्रक्टिस सेट बताऊंगा ! उन सभी को आप फ्री मे पढ़ सकते है ! और उससे तैयारी कर सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाध सुरक्षा अधिकारी 120 वैकेंसी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है !

वैकेंसी का नाम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी 2025
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 मार्च 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025
कुल रिक्तिया 120
पद खाध सुरक्षा अधिकारी (Food safety officer )
ऑनलाइन आवेदन करे आधिकारिक आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करे !

Table of Contents

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी श्रेणी के अनुसार वैकेंसी का विवरण

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की कुल 120 सीट खाली है ! जिसका विवरण आप नीचे देखे सकते है ! कौन से श्रेणी मे कितना सीट खाली है !

उम्मीदवार की श्रेणी आरक्षित सीटों की संख्या
गैर आरक्षित (UR )28
अनुसचित जाति (SC)16
अनुसूचित जनजाति (ST )28
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC )38
आर्थिक रुप से कमज़ोर वर्ग (EWS )10
कुल सीटों की संख्या 120

आपको मैने वैकेंसी का विवरण बता दिया है ! की कौन से श्रेणी मे कितने सीट खाली है ! और जैसा की आप देख सकते है ! अन्य पिछड़ा वर्ग (obc) श्रेणी के अंदर सबसे अधिक सीट खाली है ! 38 तो जितने भी OBC उम्मीदवार है ! उनके चयन होने की संभवना अधिक है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी के आवेदन हेतु दस्तावेज़ , योग्यता , आवेदन शुल्क ?

जितने भी छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को मैं बताने वाला हूँ ! कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता ,, चाहिए आवेदन करने के लिए और साथ मे आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताऊंगा !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी आवेदन हेतु योग्यता

  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए ! आयु गणना 01 जनवरी 2025 के सन्दर्भ मे किया जाने वाला है !
  • यदि आप मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी है ! तब भी आप योग्य है ! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
  • आवेदक के पास किसी भी मान्याता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (graduation ) पास की डिग्री होनी चाहिए ! या स्नात्तकोतर(postgraduate) अथवा कोई भी डॉक्टर की उपाधि की डिग्री इन विषय मे पासआउट होना चाहिए ! जो के मैने नीचे बताया है ! तभी आवेदन कर सकते है !
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको जबलपुर उच्च न्ययालय मे जीवित रोजगार पंजीयन करवाना अनिवार्य है !
  • एक तो वो उम्मीदवार जिन्होने ने खाद्य तकनीकी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है ! उनके कौन कौन से विषय के उम्मीदवार योग्य है ! और एक उम्मीदवार जिन्होने कृषि विज्ञान मे अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है ! वो उन सभी के विषय अनुसार डिग्री का स्ट्रीम मैने नीचे बताया है ! जिनका स्ट्रीम इसमे से है ! वो योग्य है ! ऑनलाइन आवेदन के
खाध तकनीको के अंतर्गत अध्यन विषय कृषि विज्ञान ,, के अंतर्गत आने
खाद्दय इंजीनियरिंग कृषि
खाद्दय इंजीनियरिंग एवं तकनीकी कृषि इंजिनयरिंग
खाद्दय प्रसंस्करण एवं संरक्षण जैवप्राद्यौगिकी
खाद्दय तकनीक एवं प्रबंधन डेयरी तकनीक
खाद्दय प्रसंस्करण तकनीक मत्सय पालन
खाद्दय जैवप्रधौगिगकी खाद्दय तकनीक
खाद्दय संयंत्र संचालन खाद्दय -पोषण एवं आहार विध्या
खाद्दय प्रक्रिया इंजिनयरिंग एवं प्रबंधन होर्टिकल्चर
खाद्दय प्रसंस्करण होर्टिकल्चर
खाद्दय सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन
प्रक्रिया एवं खाद्य इंजिनयरिंग

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी हेतु दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड (identity proof )
  • कक्षा 10वी का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • स्नातक , पास सर्टिफिकेट उस विषय मे जिसके बारे मे मैने बताया है ! योग्यता वाले भाग मे
  • हस्ताक्षर
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (category certificate) यदि आरक्षण का लाभ लेना है ! तब

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी का ऑनलाइन आवेदन शुल्क

जितने भी छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खाद्य सुरक्षा वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उससे पहले मैं उन सभी उम्मीदवारों को नीचे आवेदन शुल्क के बारे मे विस्तार से बताया है !

उम्मीदवार की श्रेणी आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , आर्थिक रूप से वर्ग के विद्यार्थी ,, दिव्यांगजन जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी है ! 250 रूपए
इसके अलावा जितने भी श्रेणी के उम्मीदवार है ! या मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी है ! 500 रूपए

तो जैसा की आपको मैने बताया है ! की अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खाध सुरक्षा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और उसके साथ मे मैने आवेदन शुल्क के बारे मे मैने बताया है !

नीचे मैने बताया है ! अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए आवेदन करते है ! तब उनका चयन किस तरह से होगा ! प्रत्योगी परीक्षा का क्या पैटर्न है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद सुरक्षा वैकेंसी अधिकारी का चयन प्रक्रिया ,, और परीक्षा पैटर्न ?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद सुरक्षा वैकेंसी के लिए जितने भी छात्र आवेदन करने वाले है ! या कर चुके उससे पहले उनको मैं परीक्षा पैटर्न से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ ! और साथ मे चयन का प्रक्रिया भी बताने वाला हूँ !

चयन प्रक्रिया मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी का

  • OMR सीट पर आधारित परीक्षा
  • इंटरव्यू

OMR सीट पर आधारित परीक्षा

जितने भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है ! उसके बाद उनको सबसे पहले OMR सीट पर आधारित परीक्षा देना होता है ! जिसका परीक्षा पैटर्न कुछ इस तरह का होता है !

पेपर प्रश्नो की संख्या अंक समय
खंड अ (section A ) सामान्य अध्ययन 50 100 03 घण्टे (180 मिनट )
खंड ब (section B ) खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी100 300 03 घण्टे (180 मिनट )

जैसा की आप देख सकते है ! इसका OMR पर आधारित परीक्षा कुल 400 अंको का होता है ! जिसमे आपको 02 पपेर्स देने होते है ! और आपको हर एक पेपर मे आपको 03 घण्टे का समय मिलता है !

इस परीक्षा को जितने भी छात्र उत्तीर्ण कर जाते है ! या उनको प्रदर्शन के आधार पर ही उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है ! और उसके बाद जब उम्मीदवार इंटरव्यू भी दे देता है ! तब उसके बाद फिर आयोग सभी उम्मीदवार के इंटरव्यू ,, और परीक्षा दोनों के प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन करती है ! और उन सभी का नाम रिजल्ट के रूप मे जारी करती है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्योगी परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) ,, किताब ,, और प्रैक्टिस सेट ,,

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्योगी परीक्षा देने वाले है ! उससे पहले उन सभी को मैं परीक्षा के पाठ्यक्रम(syllabus) के बारे मे जानना बेहद ज़रूरी है ! जिससे की वो इस परीक्षा की तैयारी सही दिशा मे कर सकते है !

और साथ साथ आपको कुछ किताब गाइड और प्रक्टिस सेट के बारे मे भी बताऊंगा ! जिसे आप फ्री मे पढ़ सकते है ! और अपने तैयारी को और बेहतर बना सकते है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्योगी परीक्षा पाठ्यक्रम (syllabus ) ?

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! परीक्षा पैटर्न मे की इसमे आपको 02 पेपर देने होते है ! जिसमे से आपको खंड अ मे सामन्य अध्ययन , , और खंड ब मे खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी से समबन्धित प्रश्न देखने को मिलता है !

आप नीचे देख सकते है ! मैने विषय के अनुसार बताया है ! आपको कौन कौन से पेपर मे कौन कौन से विषय से प्रश्न पूछे जाने वाला है ! और आपको इन सभी विषयो (topics ) को ज़रूर पढ़ना चाहिए !

खंड अ (section a )सामान्य अध्ययन

इकाई (unites )विषय (Topics ) उपविषय (Subtopics )
मध्य प्रदेश का इतिहास मध्य प्रदेश का प्राचीन मध्यकालीन , और आधुनिक इतिहास प्रगैतिहासिक , अध्इतहासिक , और इतिहासिक काल , मध्य प्रदेश मे स्वंतंत्रता आंदोलन , मध्य प्रदेश का आदिवासी इतिहास और सहित्य
मध्य प्रदेश का भूगोल भगौलिक और भौतिक विशेसता स्थान , नदियाँ , पहाड़ , जलवायु , मिट्टी , वन प्रकार और उत्पादन , कृषि : प्रमुख फसले , सिंचाई स्त्रोत , परियोजनाए : बिजली परियोजनाए , खनिज और ऊर्जा स्रोत , जनसंख्या परिवहन और उधोग ,
अर्थशात्र , और राजनीति मध्य प्रदेश राजनितिक ढांचा और आर्थिक अवलोकन राज्य प्रशासन ,राज्यपाल , मुख्यमंत्री,मंत्रिमंडल , विधानसभा ,उच्च न्यायलय , पंचायती राज , स्थानीय शाषण , राज्य आयोग ,मुख्य अधिनियम एसी , एसटी रोकथाम पेशा , पर्यावरण संरक्षण , अर्थव्यवस्था अवलोकन , कृषि , उधोग , शिक्षा , स्वास्थ , एसडीजी , और व्यापार करने मे आसानी
मध्य प्रदेश की जनजातिय विरासत ,, और संस्कृति जातियों का वितरण और कल्याण प्रमुख जनजातियां , पीवीटीजी , कल्याण कार्यक्रम , आदिवासी संस्कृति कला , त्योहार , भाषा , साहित्य , स्वंतंत्रता संग्राम मे आदिवासियों का योगदान , लोक संस्कृति और लोक साहित्य
समयसमयिक घटनाए और आईसीटी समयसामयिक मामले और प्राद्यौगिकी राष्ट्रीय , अंतरास्ट्रीय , और राज्य स्तर पर घटनाए

तो यह मैने आपको सामन्य अध्यन का जो पहला पेपर आपका होगा उसका पाठ्यक्रम (syllabus ) बताया है ! और नीचे मैने पेपर 02 का भी पाठ्यक्रम बताया है !

खंड ब ( section b ) खाध संरक्षण प्रोधौगिकी

Unites (इकाई )Topics (विषय )subtopics(उपविषय )
01 बुनियादी खाध विज्ञान का परिचय खाध रोकथाम का इतिहास
खाध किलेबंदी
खाध संविधान (कार्बोहायड्रेट ,प्रोटीन , वसा , विटामिन , खनिज )
पाचन चयापचय पथ
गुण : भौतिक , रासायनिक , और एसिड बेस
02 खाध सूक्ष्म जीव विज्ञान
03 खाध और पोषण खाध और संतुलित आहार के कार्य
माइक्रो सूक्ष्म तत्वों की कमीं के रोग
कुपोषण निवारण कार्यक्रम (MDMP ICDS आदि )
आरडीए , बीएमआई ,पोषण सम्बन्धी आकलन
04 खेती प्रणली परंपारिक और आधुनिक खेती प्रणाली
खेती प्रचार के लिए केंद्रीय /राज्य सरकार की योजनाए
बागवानी एग्रोफ़ोरेस्ट्री और आजीविका मॉडल
05 खाध संरक्षण पैकेजिंग और भण्डारण पैकजिंग प्रकार , कानून और मूल्यांकन
खाध भण्डारण संरचना और पर्यावरण कारक
संरक्षण सिद्धांत और तरीके
06 एकीकृत कृषि उत्पादन मध्य प्रदेश की कृषि और पशुधन विसयस विषेताय
कटाई के बाद मिट्टी और किट प्रबंधन
फसल उत्पादन , पशुपालन , मत्सय पालन , और एग्रोफ़ोरेस्ट्री
07 खाद्य सुरक्षा , स्वछता और मानक खाध प्रतिष्ठान मे स्वछता और स्वछता
अपशिष्ट और कीट नियंत्रण
एचसीसीपी , आइऐसो 22000 , जीएचपी , जीएमपी , एफएसएमएस जैसे मानक
08 पशु उत्पादन प्रसंकरण दूध एडल्टुरेन्ट्स डेटेक्सन
मांस पोल्ट्री और मछली संस्करण
दुग्ध उत्पादों की संरचना और गुण
09 खाध कानून , विनियम और प्रमाणन प्रलेखन और रिकॉर्ड
प्रमाणन प्रक्रिया (BIS , AGMARK , वजन और उपाय अधिनियम )
एफसीआई , कोडेक्स एलीमेन्ट्रिस , फ़ूड अडल्ट्रेशन
10 खाद्य प्रसंकरण प्रौधौगिकी अभिनव प्रसंकरण के तरीके (ओमिक , माइक्रोवेव , इंफ्रारेड ,आदि
थर्मल और गैर थर्मल प्राद्यौगिकी (ठण्ड, निर्जलीकरन, पोस्चुराइज़शन )

तो जितने भी छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी के परीक्षा मे कौन कौन से विषय है ! और इसके परीक्षा का क्या पाठ्यक्रम है ! नीचे मैने आपको कुछ किताब और प्रक्टिस सेट के बारे मे बताया है !

जिसे आप फ्री मे पढ़ सकते है ! और उसके साथ साथ आप इससे अपने परीक्षा के तैयारी मे भी काफी सुधार ला सकते है ! आप नीचे देख सकते है ! मैने बताया है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्योगी परीक्षा तैयारी हेतु महत्वपूर्ण किताब और प्रक्टिस सेट

जितने भी छात्र इनका प्रत्योगी परीक्षा को देने वाले है ! उन सभी को मै सबसे पहले यह बताना चाहता हूँ ! की उन्हे कक्षा 8वी से लेकर 12वी तक का NCERT आपको पढ़ना चाहिए ! और अच्छे से समझना चाहिए ! मैं हमेशा यही बोलता हूँ ! किसी भी परीक्षा मे अन्य उम्मीदवारों के अपेक्षा यदि आपको अच्छा प्रदर्शन करना है ! तब आपको ऐसा करना चाहिए !

उसके बाद ही आपको मैं जो भी किताब और प्रक्टिस सेट बता रहा हूँ ! उससे अभ्यास करना चाहिए ! तभी आप अपने परीक्षा की तैयारी को निखार सकते है ! आपको मैं जो भी किताब बताने वाला हूँ ! उसे आप गूगल बुक्स के माध्यम से पढ़ सकते है ! और फ्री मे पढ़ सकते है ! और यही आप इन सभी किताबो को अगर बाजार से खरीदते है ! तब आपको यह किताब महंगी मिलती है !

और यह काफी प्रतिष्ठित और नाम लेखक और पब्लिकेशन टीम की तरफ से लिखा गया है ! आप नीचे देख सकते है !

MPPSC सामान्य अध्ययन टीम प्रभात द्वारा लिखित

इसमे आपको मध्य प्रदेश से सम्बंधित सभी समान्य अध्ययन की जानकारी मिलती है ! और इन्होने 1990 से 2022 तक अध्य्वार साल्व्ड पेपर्स भी दिया है ! यह किताब बहुत अच्छा उन सभी छात्रों के लिए जो हिंदी माध्यम से इस परीक्षा को देने वाले है !

और सबसे अच्छी बात हैं ! यह किताब गूगल बुक्स पर मौजूद है ! और पूरी किताब टीम प्रभात ने इसको प्रकाशित कर रखा है ! आप अपने मोबाइल , लैपटॉप , और टेबलेट के माध्यम से इसको फ्री मे पढ़ सकते है ! और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है ! वहीँ अगर आप इस किताब को खरीदने जाते है ! तब आपको यह किताब 295 रूपए का मिलता है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से यह किताब देखने को मिलता है !

मध्य प्रदेश सम्पूर्ण अध्ययन (Pearson education india )द्वारा लिखित

यह बहुत ही अच्छा किताब है ! और जितने भी छात्र MPPSC के परीक्षा मे भाग लेते है ! उन सभी के लिए यह किताब उपयोगी है ! और इसमे आपको प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से सम्बंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र मिलते है !

इस किताब को आपको मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूँ ! की ज़रुर पढ़ना चाहिए ! यदि आप अन्य छात्रों के अपेक्षा इस परीक्षा मे अच्छा प्रदर्शन देना चाहते है ! और यह गूगल बुक्स पर किताब मौजूद है ! आप फ्री मे पढ़ सकते है !

जैसा की आप नीचे भी देख सकते है ! आपको किस तरह से यह किताब देखने को मिलता है !

तो जैसा की मैने आपको 02 किताबो के बारे मे बताया है ! और उसके साथ साथ उन कितबो को आप कैसे फ्री मे पढ़ सकते है ! और उससे अपने परीक्षा की तैयारी का लाभ ले सकते है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है !

मैने आपको इन दोनों किताब को जो बताया है ! यह किताब उनके लिए उपयोगी है ! जो छात्र हिंदी माध्यम से इस परीक्षा को देने वाले है ! और इसके साथ साथ जैसा की मैने पहले भी बताया कक्षा 8वी से 12वी तक का सभी विषयो का NCERT आपको समझना होगा ! और उसके बाद आप ने जो ग्रेजुएशन किया है ! खाद्य प्रौद्योगिकी विषय मे उसके ऊपर भी काफी ज़ोड़ देना होगा ! तभी आप इस परीक्षा मे डट सकते है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी के आवेदन फॉर्म भरते समय न करे यह गलती ?

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है ! यदि आप खुद से एप्लीकेशन फॉर्म को भर रहे है ! अक़प्को कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जो की आपलोगो को गलती फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! अगर आप गलती करते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपने कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार ही नाम , जन्मतिथि , और माता का नाम , पिता का नाम , उन सभी को भरना है ! अलग से आपको कुछ भी नहीं भरना है ! जो जानकारी आपके 10 वी के मार्कशीट मे है ! आपको वैसे ही भरना है !
  • जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप अपलोड कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! अगर तीन महीने से अधिक पहले का फोटो है ! तब वो सबसे बेहतर विकल्प है !
  • आपके फोटो मे आपका चेहरा साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और आपके चेहरे पर कोई भी सामान (accessorize) जैसे -फेस मास्क , सनग्लास , और गमछा , मोफलर , टोपी , नहीं होना चाहिए !
  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको जानबूझकर कोई भी फर्जी या गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! नहीं तो आपके ऊपर कानूनंन कार्यवाही भी हो सकता है !
  • फॉर्म भरते समय आप जो भी दस्तावेज़ अपलोड कर रहे है ! उन सभी को स्कैन किया हुआ होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • यदि आपको आरक्षण का लाभ लेना है ! तब आपके पास श्रेणी प्रमाण पत्र (category certificate ) होना चाहिए !
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है ! की आप जो डिग्री , और शैक्षणिक अहर्ता का सर्टिफिकेट अपलोड कर रहे है ! वो सभी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा ,, और शैक्षणिक संस्था द्वारा होना चाहिए ! कोई भी जाली और फर्जी डिग्री आपको नहीं अपलोड करना है !
  • आप जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आवेदन करते समय देने वाले है ! उसको आपको संभालके रखना है ! और खोना नहीं है ! या आपको ईमेल डीलीट नहीं करनी है !
  • आवेदन को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! यदि आपको कोई भी गड़बरी मिलती है ! तब आपको उसी समय सुधार कर लेना है ! और अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको आवेदन फाइनल सबमिट करना है !
  • कोई भी आवेदन फिआल सबमिट या तभी ही होगा जब तक के आप उसके आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या नेटबैंकिंग के माध्यम से सफलतापूर्वक नहीं कर देते है!
  • आवेदन करने के बाद आपको रिसिप्ट को सेव कर लेना है ! या स्क्रीनशॉट ले लेना है ! या आपके पास प्रिंटर है ! तब उसको प्रिंट करके रख लेना है !

तो आपको मैने यह कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताया है ! जिसको की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! और जैसा की आप नीचे देख सकते है ! अब आपको मैं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खाध सुरक्षा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ? उसका भी प्रोसेस नीचे बताया है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जितने भी छात्र इच्छुक है ! और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को मैं बताने वाला हूँ ! की कैसे वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है ? सबसे पहले यदि वो अपने मोबाइल फ़ोन से आवेदन करने वाले है ! तब उनको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड मे कर लेना है !

इससे यह होगा ! की मैं नीचे जैसे जैसे इंटरफ़ेस के माध्यम से बताऊंगा , आपको भी वैसे ही सभी ऑप्शन देखने को मिलेगा !

चरण 01 – सबसे पहले आपको ध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के आवेदन पोर्टल मे आना है ! आपको मैने यह रजिस्ट्रेटशन फॉर्म का लिंक दिया है ! आप जैसे ही क्लिक करते है ! उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाता है ! जिसपर आपको सभी डिटेल्स को भर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आवेदन फॉर्म आपको किस तरह का देखने को मिलता है !

MPPSC food safety officer 120 seat apply online
MPPSC food safety officer 120 seat apply online

चरण 02 – जैसे ही आप फॉर्म भर लेते है ! उसके बाद आपको आवेदन पोर्टल के मेन पेज पर आना है ! और आपको वहाँपर जितने भी वैकेंसी के आवेदन चल रहे होने उन सभी के नाम देखने को मिलता है !

लेकिन आपको उसमे से फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर वाला सेक्शन ढूँढना है ! और उसके उसमे आपको pay unpaid application fee वाले section पर क्लिक कर देना है ! यदि आपने रेजिस्टरट्रेशन फॉर्म को भर दिया है ! तब

और आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से ऑप्शन देखने को मिलता है !

MPPSC food officer के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
MPPSC food officer के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

चरण 03 – और जैसा की आप देख सकते है ! सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसके बाद , आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करने का विकल्प मिलता है ! आवेदन शुल्क का भुगतान आप तभी कर सकते है ! यदि आपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरा है !

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! जिसके लिए आपको पे फॉर अनपैड एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर click करना है !

और आप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको जो एप्लीकेशन नंबर मिला था ! आपको उसी के माध्यम से लॉगिन करना है ! और एप्लीकेशन नंबर , और जन्म तिथि भरने के बाद लॉगिन करना है ! और आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , और UPI के माध्यम से भरना है !

सुरक्षा के उद्देस्य से मैने आपको एप्लीकेशन नंबर डालकर और लॉगिन करके आवेदन शुल्क का भुगतान करके नहीं दिखाया है !

लेकिन एक बार आप जैसे ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते है ! उसके बाद आपको अपने आवेदन का रिसिप्ट निकालके रख लेना है ! जिसके लिए आपको वही मेन पोर्टल मे आना होगा ! और उसके बाद चौथे नंबर वाले ऑप्शन डुप्लीकेट रिसिप्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसा की आप ऊपर देख भी सकते है !

तो जैसा की दोस्तों आप इसी तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ! और उसके साथ साथ मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताया है ! जो की आपको कौन कौन सी गलती फॉर्म भरते समय नहीं करना है !

निष्कर्ष (conclusion )

तो जैसा की आपको मैने इस आर्टिकल मे बताया है ! मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाध सुरक्षा अधिकारी वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ! और उसके साथ साथ आपको मैनी वैकेंसी से सम्बंधित जानकारी भी दिया है !

read on Link din

MPSSC food safety officer recruitment details in {Hindi}

साथ साथ आपको मैने योग्यता ,, और दस्तावेज़ के बारे मे भी बताया है ! और आपको यह भी बताया की आवेदन शुल्क किसको कितना लगता है ! जितने भी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है! उन सभा मैने बताया है ! फॉर्म भरने से पहले उन्हे किन किन बातो का ध्यान रखना है ! जिससे की आवेदन उनका रद्द न हो !

अगर आपको मैं इस परीक्षा के बारे मे अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करना चाहू ! तो यह परीक्षा उन्ही को देना चाहिए ! जिनका खाद्य प्रौद्योगिकी मे ग्रेजुएशन है ! या वो उस क्षेत्र से ग्रेजुएट है ! या उसे क्षेत्र मे मास्टर कर रहे है !

इसके अलावा सामन्य ग्रेजुएट छात्रों के लिए यह वैकेंसी नहीं है ! क्या आपने आवेदन किया है ! या नहीं नीचे कमेंट बताए !

और अगर आपके मन मे MPPSC के इस वैकेंसी से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप कमेंट करके ज़रूर बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top