NICL assistant recruitment 2024 :जानिए और सैलरी , और pay scale , और कैसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन step by step

national insurance company recruitment{2024 } : इसमे कुल 500 सीटों पर वेकेंसी को निकाला गया है ! और यह सभी अस्सिटेंट के पद के लिए हैं ! और यह एक सरकारी और public sector की company है ! जिसके अंदर इस वेकेंसी को निकाला गया है !

इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले है ! की आप कैसे national insurance company के इस recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और क्या चयन की प्रक्रिया है ! और कौन कौन योग्यता और दस्तावेज़ , आपके पास होनी चाहिए ! जिससे की आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाए !

साथ साथ आपको इस आर्टकिल मे यह भी जाने को मिलेगा , की NICL assist salary कितना होता है ? और nicl assistant cutoff क्या है ?

साथ मे आपको nicl recruitment 2024 लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? वो भी जानने वाले है !

और अंत मे आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ ! जिसमे की आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! और आपको application फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलती नहीं करना है ! वो भी बताऊंगा ! जिससे की आप आवेदन आसानी से कर पाए ! और आपका application रिजेक्ट न पाए !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! national insurance company ने , इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया है ! और जिसका official notification आप नीचे पढ़ सकते है !

recruitment name NICL assistant recruitment 2024
post assistant
online application starting date 24 /10 /2024
last date of online application 11 /11 /2024
total seats 500
official website nationalinsurance.nic.co.in
support email : contact details custumer.supoort @nic.co.in
headquarter: promise number 18 -0374 plot number CBD 81 new town kolkata -700156

NICl assistant recruitment 2024 vacancy details : hindi

जैसा की मैने आपको पहले भी दिखाया है ! की nicl ने official notification को जारी कर दिया है ! अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब एक बार ध्यानपूर्वक official notification को ज़रूर पढ़े !

11 नवम्बर तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! जिसका step by step प्रोसेस मैं आपको आगे भी बताने वाला हूँ !

सबसे पहले आप नीचे देख सकते है ! की कुल 500 सेतो पर बहाली होना है ! जिसके लिए कौन कौन से श्रेणी मे कितना सीट खाली है ! उसके बारे मे विस्तार से बताया है !

श्रेणी कुल रिक्तिया
UR 270
SC 43
ST 33
OBC 113
EWS 41
total 500

NICl assistant recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

इसमे आपकी चयन की प्रक्रिया 3 stage मे होती है ! जिसमे की , सबसे पहले prelims का exam होता है ! उसके बाद आपको mains का exam देना होता है ! और जब आप इन दोनों मे सफल हो जाते है ! तब

आपकी regional langue का test होता है ! और उसके बाद ही सभी performance को देखकर merit list को बनाया जाता है !

आपको नीचे मैने state wise वेकेंसी का डिटेल्स दिया है ! जो की आप देख सकते है ! कौन से राज्य मे कितने seats खाली है ! और कौन कौन से श्रेणी मे खाली है ! \

state wise NICl vacancy 2024

stateSCSTOBCEWSURTOTAL
Andhra pradesh 0207021021
Arunacal pradesh —–————–——-0101
Asaam020207020922
Bihar——————-010910
chhattisgrah0205—–010715
Goa—–——-————-0303
Gujrat020409031230
Haryana———–————0505
himachal pradesh —–——01—–0203
jharkhand010102010914
karnataka030112042040
Kerala02—–11031935
madhya pradesh —–0602010716
Maharashtra 060312052652
Manipur ————-————0101
Meghalay——-——-——-——–0202
Mizoram——-—————–0101
Nagaland——-——–—————-0101
Odisha0203——010410
Rajsthaan —–——–03010610
Punjab030107032135
sikkim ——-——–——0101
Tamil nadu —–——09032335
Telengana010104010512
Tripura—–————-—–0202
Uatter pradesh —–—-05011016
Uttrakhand03—–02010612
West bengal 150113052458
andman and nicobaar ——-——-—–—-0101
cahndigrah——-——01——0203
dehli 010305021728
jammu and kashmir ——-——01—-0102
ladakh 010305121728
pondicherry————-————–0202
Total 433311341270500

तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से राज्य मे कितने seats खाली है ! और उसके साथ साथ कौन से श्रेणी मे कितने है ! वो भी बताया है ! अब आपको मैं exam पैटर्न बताने वाला हूँ !

NICl assistant recruitment 2024 exam pattern, syllabus Hindi

आपको मैने पहले भी बताया की चयन की प्रक्रिया मे आपको prelims और mains को उत्तीर्ण करना होता है ! उसके बाद ही आप regional language का test दे सकते है ! आपको exam 2 phase में देना होता है ! और जिसमे की phase 01 और phase 02

phase 01 आपका prelims होता है ! और phase 2 mains होता है ! जब तक इसको qualify नहीं करते है ! तब आप regional test नहीं दे सकते है ! और आपको सभी exam ऑनलाइन ही देना होता है !

Phase 1 (prelims) का exam

NICL assistant recruitment 2024 : exam pattern

Mode of exam Online
Number of question Prelims=100
Mains=200
Total marks Prelims=100
Mains=200
Type of question Multiple choice/objective
Selection process .Prelims
.Mains
.Regional test
Exam duration Mains:1 hour
Prelims:2 hour
Medium of exam English . hindi

prelims exam pastern

  • इस परीक्षा मे आपको कुल 1 घंटे का समय मिलता है !
  • आपको 100 objective question मिलते है !
  • हर एक जवाब सही देने पर 1 अंक आपको मिलता है !
Subject Number of questions Marks Duration
Reasoning 30 30 20 minute
English language 35 35 20 minute
Quantitative aptitude 35 35 20 minute

mains exam pastern

  • इसमे आपको 2 घण्टे का समय मिलता है !
  • यह परीक्षा कुल 200 अंको का होता है !
  • आपको 200 प्रश्न मिलते है ! जो की objective type के होते है !
  • एक सवाल का सही जवाब देने पर आपको 1 अंक मिलता है !
Subject Number of questions Marks Duration
Test of computer knowledge 40 40 15 minute
Test of reasoning 40 40 30 minute
Test of numerical ability 40 40 30 minute
Test of general awareness 40 40 15 minute
Test of English language 40 40 30 minute
Grand total 200 200 120 minute (02 hour )

तो मैने आपको बताया की क्या exam pattern के बारे मे बताया है ! अब आपको मैं बताऊंगा की , ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करने मे आसानी हो !

उसके बाद फिर मैं आपको ऑनलाइन आवेदन करने का भी step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !

NICl assistant recruitment 2024 : के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता

NICl assistant recruitment 2024 : के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आपके पास graduation की डिग्री होनी चाहिए ! किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए !
  • आपकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए !

NICl assistant recruitment 2024 age limit

श्रेणी age relaxation
Sc , st 5 years
Obc 3 years
कम्पनी के पहले से जो कर्मचारी है ! 5 years
विधवा , या तलाकशुदा महिला जो की कानून रूप से अपने पति के साथ अलग हो चुकी है ! 35 वर्ष general, और 38 वर्ष EWS , , obc , sc , st 40 वर्ष
Ex service man , disabled ex serviceman Maximum at the age of 45 years
Person with benchmark disabilities 10 years

NICL assistant recruitment 2024 : आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • Signature
  • Graduation certificate
  • Caste certificate (if applicable )
  • Identity proof (आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस )

तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! और कौन कौन से योग्यता आपके पास होनी चाहिए ! और किस तरह का age limit relaxation आपको मिलता है !

NICl assistant recruitment salary {pay scale }, भत्ते , और ऑनलाइन आवेदन शुल्क

कौन कौन ऐसे भत्ते और अन्य लाभ है ! जो की आपको NICl मे assistant के रूप मे नौकरी करने पर मिलता है ! और क्या pay scale रहता है ? कितना lavel तक आपको सैलरी मिलता है ! इन सभी चीज़ो के बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !

NICl assistant के भत्ते

  • उपहार
  • group health insurance
  • अवकाश यात्रा
  • individual health insurance
  • समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • अस्पताल मे भर्ती होने के लिए व्यय की नीति
  • PFRDA द्वारा शासित नई pension योजना
  • अन्य कर्मचारी कल्याण भत्ते

NICl assistant recruitment 2024 salary stature

Parameter Amount
Pay scale 22405 -1305 (1 ),23710 -1425 (2 )26560 -1605 ,(5 )34585 -1855 (2)
38295 -2260 (3 ) 45075 -2345 (2 )49765 -2500 (5)62265
Total emoluments RS 39000
initial basic pay RS 22 ,405

तो अब आपको यह मालूम हो गया होगा ! की NICl assistant recruitment 2024 मे किस तरह का सैलरी मिलता है ! और उसके साथ साथ कौन कौन से भत्ते और अन्य सेवा मिलते हैं ! अब अगर आपको इसके entrance exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है !

तब नीचे मैने step by step ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया है !

NICl assistant recruitment 2024 apply {hindi }

अगर आप NICl assistant recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रोसेस step by step बताने वाला हूँ !

लेकिन आपको उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताऊंगा , जिसे application फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! ध्यान रहे आपको इन सभी गलतियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना है ! नहीं तो आपके application को रिजेक्ट भी किया जा सकता है !

NICl assistant recruitment 2024 : ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • पासपोर्ट साइज photograph आपको सही से एप्लीकेशन फॉर्म मे upload करना है ! चेहरे पर कोई भी accessorise जैसे – face mask , sun glass, मोफलर , रुमाल , टोपी , नहीं होना चाहिए ! और photograph latest होना चाहिए ! कम से कम 3 महीने से अधिक पुराना न हो तो बेहतर है !
  • आपकी आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
  • आप जो भी डिटेल अपने फॉर्म मे भरने वाले है ! वो सब आपके कक्षा 10 वी के mark sheet के अनुसार होनी चाहिए ! जो नाम, जन्म तिथि , माता , पिता का नाम और अभी अन्य डिटेल्स जो उसमे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , net-banking की सुविधा होनी चाहिए !
  • जितने भी आवेदक application फॉर्म को भर रहे है ! उन सभी इस बात का ध्यान रखना है ! की बिना आवेदन शुल्क के भुगतान किए बिना कोई भी ड्राफ्ट या सिर्फ बहरा हुआ फॉर्म मान्य नहीं होगा !
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने receipt का print out निकाल कर रख लेना है ! या PDF बनाकर save कर लेना है !
  • ध्यान जब आप application फॉर्म को final submit कर रहे है ! तब सावधानीपूर्वक अपनी सभी डिटेल्स को चेक करना है ! अगर कोई भी गलती है ! तो उसको उसी समय सुधार करना है ! एक बार जब आप final submit कर देते है ! उसके बाद कोई भी डिटेल्स को edit नहीं कर सकते है !
  • जो भी दस्तावेज़ आप अपने application फॉर्म मे upload कर रहे है ! वो स्कैन किया हुआ साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको खुद से बहुत ध्यानपूर्वक official notification को ज़रूर पढ़ना चाहिए !

NICl assistant recruitment 2024 : step by step apply online

step 1 –सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! NICl , उसके बाद सबसे पहले ही सर्च result मे National insurance company का official वेबसाइट देखने को मिलता है! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है !

national insurance company recruitment 2024
national insurance company recruitment 2024

step 2- उसके बाद जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! तब आपको menu के section मे recruitment का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर क्लिक कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस आधकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता हैं !

national insurance company recruitment Hindi
national insurance company recruitment Hindi

step 3 – recruitment के section मे जाने के बाद आपको notice के list मे assistant recruitment class ||| के नाम का ऑप्शन देखने को मिलता है ! जैसे ही आप उसपर click करते है ! तब उसके बाद आपको click here to apply online का ऑप्शन भी मिलता है ! जिसपर आपको click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का interface recruitment के section मे देखने को मिलता है !

National insurance company recruitment
National insurance company recruitment

step 4 – apply online के option पर click करने के बाद आप application window मे आ जाते है ! जहाँपर आपको सबसे पहले registration करना है ! और उसके बाद login करना है !

reintegration करने के लिए आपको register का ऑप्शन , application विंडो मिलता है ! और यह कोई और वेबसाइट नहीं , आपको redirect किया जाता है ! IBPS के वेबसाइट पर ,

आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से ,

Nicl recruitment recruitment  apply  2024
Nicl recruitment recruitment apply 2024

step 5 – जैसे ही आप registration के ऑप्शन पर click करते है ! तब उसके बाद registration फॉर्म आपके सामने खुल जाता है ! registration फॉर्म मे आपको सभी डिटेल्स सही से भरना है ! कोई भी गलत जानकारी नहीं देना है !

जो भी username और पासवर्ड आप registration फॉर्म भरते समय create करते है ! उसे याद रखना है ! या कही लिखके रख लेना है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का regeneration

national insurance company limited recruitment 2024
national insurance company limited recruitment 2024

step 6 – registration करने के बाद , जो भी username और पासवर्ड आपने create किया था ! आपको उसी के माध्यम से application window मे login करना है ! और application को continue करना है !

और सभी दस्तावेज़ को सही से upload करना है ! और उसके बाद सभी डिटेल्स को एक बार preview करके चेक करना है ! और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और उसके बाद आपका application final सबमिट हो जाता है !

मैने आपको login करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकि आपको प्रोसेस भी ऐसे ही step by step करने है !

तो जैसा की मैने आपको बताया NICl assistant recruitment 2024 से समबन्धित सभी डिटेल्स को दिया है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ , योगयता , और ऑनलाइन आवेदन करने का क्या तरीका है !

साथ साथ आपको मैने सैलरी और , Exam से सम्बंधित भी डिटेल्स मैने दिया है ! जब इसका exam हो जाएगा ! तब आपको इसके cut off के बारे मे भी बताऊंगा !

अगर आपके मन मे इस recruitment से सम्बंधित , कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे , कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

NICl assistant recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना है ?

Sc , st , PwBD , और EXS इन सभी श्रेणी मे केवल 100रूपए +applicable taxes रूपए का आवेदन शुल्क है ! इसके अलावा जितने भी अन्य श्रेणी (category) के उम्मीदवार है ! उन सभी को 850रूपए + applicable tax लगता है !

NICl assistant recruitment 2024 के लिए कितने stage मे बहाली किया जाने वाला है ?

इसमे आपको 3 stage मे बहाली किया जाने वाला है ! सबसे पहले prelims जो की Phase 1 का exam होता है ! जो भी छात्र इसको qualify करते है ! वही mains का एग्जाम देते है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top