UGC net december 2024 syllabus {exam pattern } जानिए परीक्षा देने से पहले?

जैसा की आप सभी पता होगा की UGC net demeber 2024 का परीक्षा 01 जनवरी 2025 से शुरु होने वाला है ! जिसके बारे मे हमने पहले ही सभी डिटेल्स और ऑनलाइन आवेदन से समबन्धित जानकारी को जान लिया है !

आपने उस आर्टकिल को नहीं पढ़ा है ! जिसमे की मैने आपको बताय है ! की आप कैसे UGC Net की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?आप पढ़ सकते है !

अभी इस आर्टकिल के माध्यम से आपको UGC net december 2024 का जो एग्जाम होने वाला है ! उसके exam पैटर्न , और syllabus से समबन्धित सभी डिटेल्स को आसान शब्दों मे समझाने वाला हूँ ! जिससे की आप अपने exam की तैयारी को निखार पाए ! सबसे ज़रूरी चीज़ , आपकी तैयारी सही दिशा मे होगी !

और ऐसा मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है ! जब आपकी दिशा सही होगी , तो दशा भी सही होगा !

तो चलिए शुरु करते है ! और जानते है ! UGC net December 2024 syllabus और exam पैटर्न के बारे मे

UGC net December 2024 syllabus
UGC net December 2024 syllabus

UGC net decmeber 2024 exam pattern , marking system hindi

UGC net decmeber 2024 exam pattern hindi

  • इस परीक्षा मे आपको कुल 03 घण्टे (180 मिनट ) का समय मिलता है ! जिसमे की आपको कोई भी break या rest नहीं मिलता है ! और यह ऑनलाइन CBT (Computer based test ) होता है ! और परीक्षा ठीक अपने निर्धारित समय पर शुरु हो जाता है !
  • UGC net के इस परीक्षा मे इसी 03 घंटे मे आपको , 2 पेपर का एग्जाम देना होता है ! जिसमे की आपका paper 1 ,, 100 marks का होता है ? और paper 2 ,, 200 marks का होता है ! और सभी प्रश्न बहुविकल्प (objective ) होते है ! सभी प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है !
  • paper 01 मे आपको कुल 50 प्रश्न मिलते है ! एक प्रश्न 02 नंबर का होता है ! तभी यह 100 marks का पेपर होता है ! पेपर 02 मे आपको कुल 100 प्रश्न मिलते है ! हर प्रश्न 02 अंक का होता है ! और इसमे आपको कुल 200 अंक का पेपर देना है ! पूरा परीक्षा आपका 300 अंको का होता है !
पेपर 01 (कुल 50 प्रश्न )100 अंको के लिए Research aptitude
Reasoning ability
Reading comprehension
Divergent thinking
General
पेपर 02 (कुल 100 प्रश्न )200 अंको के लिए इसमे आपको वही प्रश्न पूछे जाते है !
जिसमे की आपने अपन रिसर्च किया हुआ है ! और जिस विषय के बारे मे आपको depth knowledge है ! इस इस परीक्षा के लिए आपने जिस भी विषय का चयन किया होगा ! उससे सम्बंधित सभी प्रश्न पूछे जाने वाले है !

तो जैसा की मैने आपको exam pattern के बारे मे बताया है ! जिसमे की मैने आपको पेपर 01 , और 02 होता है !

परीक्षा मे पेपर आप 02 भाषा मे attempt कर सकते है ! जिसमे Hindi , और English दोनों भाषा मे सभी प्रश्नो के जवाब दे सकते है !

ugc net december 2024 marking

इस परीक्षा मे आपको किसी भी तरह का negative marking नहीं देखने को मिलता है ! आपको एक सवाल का सही जवाब देने पर ,02 अंक मिलता है !

अगर आप किसी प्रश्न का जवाब नहीं देते है ! तब आपको कोई भी marks नहीं मिलता है !

UGC NET 2024 के तैयारी के लिए पढ़े सबसे best books फ्री मे

UGC net december 2024 syllabus paper 1 {hindi }

जो भी छात्र UGC net 2024 सभी विषय के syllabus को विस्तार से पढ़ना चाहते है ! वो सभी इनके आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in/syllabus-new.php पर भी पढ़ सकते है ! इस वेबसाइट पर NTA ने syllabus को publish किया है ! और इसी के माध्यम से आपको सभी जानकारी आपको syllabus के बारे मे बताने वाला हूँ !

UGC net syllabus 2024 paper 1 syllabus research aptitude

यह मैने आपको English medium के छात्रों के लिया दिया है ! और जो भी छात्र hindi medium से परीक्षा देने वाले है ! वो भी नीचे हिंदी मे research aptitude test का syllabus पढ़ सकते है !

और जो भी syllabus का pdf आपको मैं दे रहा हूँ ! उन सभी को मैने ugcnetonline.in/syllabus-new.php के आधिकारिक वेबसाइट से किया है !

नीचे आप research aptitude का syllabus हिंदी मे पढ़ सकते है !

UGC net December 2024 paper 1 research aptitude Hindi

जैसा की यह पेपर 01 का syllabus pattern है ! जिसका एग्जाम 100 अंको का होता है !

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की पेपर 02 आपका 200 नंबर का होता है ! और यह उसी विषय मे होता है ! जिस स्ट्रीम या विषय मे आपने post graduation किया है ! या रिसर्च किया है ! उसी स्ट्रीम या विषय मे आपको पेपर 02 देना होगा !

उसके लिए आपके अपनी stream या विषय का depth knowledge होना चाहिए ! तभी आप उसमे अच्छा perform कर सकते है ! और मैने जैसा की पहली भी बताया है ! की NTA ने इसके अलावा भी जितने विषय है ! जैसे पंजाबी , मराठी , तमिल , उर्दू और जितने भी विषय है ! या language है ! उन सभी का syllabus आप इनके आधिकारिक वेबसाइट के इस page पर देख सकते है !

आप हिंदी , और अंग्रेजी , medium दोनों मे देख सकते है ! वो वेबसाइट ugcnetonline.in/syllabus-new.php है ! अगर आपको इसके अलावा किसी और विषय का syllabus चाहिए ! यह official वेबसाइट है ! जो syllabus यहाँ पर है ! इससे बाहर कुछ भी नहीं आने वाला है ! परीक्षा मे आपको इसी दिशा मे मेहनत करना है !

इसके साथ साथ मे एक और अलग आर्टकिल लिखने वाला हूँ ! जिसमे की कुछ practise set , और books के बारे मे बताने वाला हूँ ! आपको उस आर्टकिल को ध्यान से पढ़ना है !

और सबसे अच्छी बात आपको जो भी practise set या books या जो भी study martial दूंगा ! वो फ्री है ! और आप अपने फ़ोन मे ही उसको save कर सकते है ! और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है !

इसके साथ साथ कुछ कुछ books जो आपको काफी help करने वाले UGC net exam 2024 के exam मे उन सभी के बारे मे विस्तार से अगले आर्टकिल मे बताने वाला हूँ !

UGC net dec 2024 का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाने वाला है ?

NTA ने अभी इसका कोई भी संभावित या निर्धारित तिथि जारी नहीं किया है ! जैसे ही जारी होता है ! आपको मैं Update कर दूंगा !

UGC net 2024 के परीक्षा मे कितने पेपर होते है ?

Ugc net 2024 मे 02 पेपर होते है ! जिसमे की पेपर 01 , 100 अंको का होता है ! और पेपर 02 , 200 अंको का होता है ! कुल 300 अंको का परीक्षा होता है ! और बिना किसी break के आपको 03 घंटे मे इसका जवाब देना होता है !

क्या UGC net 2024 मे negative marking होगा ?

नहीं UGC net dec 2024 मे कोई भी negative marking नहीं होगा !

Share your love

2 thoughts on “UGC net december 2024 syllabus {exam pattern } जानिए परीक्षा देने से पहले?”

  1. Pingback: UGC net examination December {2024 } जानिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ? - sarkari naukar

  2. Pingback: UGC net December 2024 परीक्षा के लिए best books , और previous years question पेपर , परीक्षा देने से पहले एक बार ज़रूर ध्यान रखे ? - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top