UGC net examination December {2024 } जानिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ?

UGC net December 2024 के लिए registration शुरु कर दिया है ! जो भी छात्र UGC net का एग्जाम देना चाहते है ! वो सब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ? जिसका step by step प्रोसेस आज बताऊंगा !

इस आर्टकिल को आपको अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की आपको बताऊंगा की UGC net December 2024 examination के लिए ऑनलाइन application फॉर्म कैसे भरना है ? और आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ? वो भी बताऊंगा !

साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा !

जिसमे की आपको कुछ ऐसे गलती के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की application form भरते समय नहीं करना है ! और अगर आप उन सभी गलती को करते है ! तब आपका application फॉर्म reject कर दिया जाने वाला है ! इसलिए आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को नज़रअंदाज़ नहीं करना है !

UGC net examination December 2024 , apply online step by step , eligibility, documents
apply online step by step , eligibility, documents

फॉर्म भरने के बाद आपको , syllabus और exam pattern के बारे मे बताऊंगा ! साथ साथ आपको study martial एग्जाम से समबन्धित resources दूंगा !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! NTA ने अपने official वेबसाइट पर भी इसके लिए official notification जारी कर दिया है ! जिसको की फॉर्म भरने से पहले एकबार ज़रुर पढ़ना चाहिए?

UGC net December 2024 {highlights }

exam name UGC net December 2024
official website ugcnet.nta.ac.in
online application started 19 /11 /2024
last date of online application 10 /12 /2024
date of correction in online application 12 /12 /2024 -13 /12 /2024 तक
date of examination 01 /01 /2025
last date of online application fee payment 11 /12 /2024

UGC net december 2024 examination fee , cutt off details hindi

आपको मैं परीक्षा से सम्बन्धित जो भी जानकारी देने वाला हूँ ! वो सभी जानकारी official notification के माध्यम से दूंगा ! और इसमे मैने आपको कुछ भी अपने मन से नहीं बताया है ! मेरे द्वारा बताए गए सभी जानकारी और deta को आप official notification मे चेक कर सकते है !

UGC net examination fee

श्रेणी आवेदन शुल्क
General /unreserved 1150 रूपए
General EWS / obc – NCL 600 रूपए
Sc /st /pwd ,, and Third gender 325 रूपए

ugc net cutt off 2024

नीचे मैने आपको जसि pdf का लिंक दिया है ! यह cutt off list है ! UGC net 2024 examination का आप देख सकते है ! किस तरह का computation एग्जाम मे रहा है ! और यह cutt off list UGC के official वेबसाइट पर भी मौजूद है !

तो मैने बेआपको UGC net के examination fee और cutt off के बारे मे बताया है ! अभी मै एक आर्टकिल अलग से लिखने वाला हूँ ! जिसमे की आपको exam pattern और syllabus से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ !

इसमे लेख मे आपको केवल ऑनलाइन application से समबन्धित जानकारी देने वाला हूँ !

UGC net December 2024 eligibility , documents hindi

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको मैं बताऊंगा , की कौन कौन से दस्तावेज़ और चाहिए ! जिसको की आपको तैयार रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले , अगर यह सभी योग्यता और दस्तावेज़ आपके पास नहीं होंगे , तब आप आवेदन नहीं कर सकते है !

UGC net december 2024 हेतु आवश्यक योगयता

  • जो भी उम्मीदवार UGC net december 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उनके masters degree मे 55% marks होने चाहिए ! अगर वो Sc , st , obc और Pwd श्रेणी से आते है ! तब 50 % होना चाहिए ! (बिना किसी rounding off के )
  • graduation मे 75 % marks होने चाहिए ! 4 साल और 08 semester मे , और जो SC , st , obc ,Pwd , और EWS जैसे कमज़ोर श्रेणी से आते है ! उनको कम से कम 70% चाहिए !
  • graduation , और masters की डिग्री मान्यता प्राप्त कॉलेज , व शैक्षणिक संस्था का होना चाहिए !
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या UPI का सुविधा होना चाहिए !
  • registration करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है ! तभी आप आवेदन कर पायेंगे !

UGC net december 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ(scanned ){JPG , JPEG format only )
  • signature
  • graduation और post graduation का certificate और मार्कशीट
  • identity proof (आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी )
  • caste certificate (if applicable )
  • EWS certificate(if applicable )
  • physical handicap certificate(if applicable )
  • mobile number email id

तो जैसा को मैने आपको बताया की कौन कौन से योगयता और दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए ! जिससे की आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! नीचे मैने आपको age limit के बारे मे बताया है !

UGC net december 2025 age limit reservation category wise [hindi ]

UGC net December 2024 के लिए वही छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है ! वही आवेदन कर सकते है ! और आपकी आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !

इसके साथ साथ जो भी ऐसे छात्र जो कमज़ोर तबके या श्रेणी से आते है ! उनको age limit मे relaxation मिलता है ! कौन से श्रेणी मे कितना age limit का छूट मिलता है ! उसका विवरण आप नीचे पढ़ सकते है !

  • 5 years का relaxation मिलता है ! OBC -NCL श्रेणी से आते है ! (जितने भी छात्र इस relaxation का लाभ लेने योग्य है ! वो नियम अनुसार OBC के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट ncbc.nic.in है !
  • इसके साथ साथ आप जितने भी छात्र SC , st , Pwd , third gender है ! उनको भी 5 साल का relaxation मिलता है ! मतलब की वो 35वर्ष के है ! तब भी आवेदन कर सकते है !
  • जितने भी ऐसे छात्र है ! जिन्होने ने LLM की डिग्री किया है ! उन्हे 03 वर्ष का छूट मिलता है !
  • 05 साल आपको छूट मिलता है ! अगर आपने , post graduation के relevant subject मे research किया है ! और यह रिसर्च मान्यता प्राप्प्त , विश्वविद्यालय द्वारा होना चाहिए !

UGC net examination december 2024 seats reservation in Hindi

श्रेणी seats reservation percentage
SC (schedule caste ) 15 %
ST (schedule tribe )7 .5 %
OBC -NCL 27 %
General ews 10 %
Pwd 05 %

इसके अलावा भी जितने प्रतिशत सीट है ! वो सब unreserved है ! और अनारक्षित है ! जो की UR श्रेणी मे दिया जायगा !

UGC net december 2024 के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय यह गलती न करे , नहीं तो आवेदन रिजेक्ट भी हो

  • जो भी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप अपने application मे upload कर रहे है ! वो screened होना चाहिए ! और JPG या JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए ! और फोटो मे face साफ़ साफ़ होना चाहिए ! कोई भी accessorise जैसे , sunglasses , face mask , टोपी , मोफलर , गमछा फेस पर नहीं होना चाहिए !
  • जितने भी डिग्री के certificate को आप uplode कर रहे है ! वो scan किया हुआ ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • जो भी डिटेल्स आप application फॉर्म मे भर रहे है ! आपको वो अपने कक्षा 10वी के मार्कशीट के अनुसार भरना है ! जैसे आपके माता , पिता का नाम , या आपका जन्म तिथि , सभी डिटेल्स जो उसमे है ! आपको same to same भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • कोई भी ऐसा application फॉर्म जिसको की आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे , और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान उसका नहीं किया है ! तब कोई भी ड्राफ्ट , या ऐसा फॉर्म जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं हुआ है ! वो मान्य नहीं होगा !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कोई भी गलत डिटेल्स को जान बूझकर गलत नहीं करना है ! ऐसा करना दंडनीय है ! और इसका खमियाजा आपको भुगतना पर सकता है ! अगर आप ऐसा करते है !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय , आपको registration फॉर्म मे सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरना है ! और आप registration डिटेल्स को दुबारा से सुधार नहीं सकते है !
  • फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! उसके बाद , फाइनल सबमिट करके confirmation page का print out निकाल कर रख लेना है !

UGC net december 2024 apply online step by step {hindi }

ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है ! जिसमे की UGC net के आधिकारिक वेबसाइट से करना है जिसमे की आपको सबसे पहले registration करना होता है ! और उसके बाद application window मे login करना है ! और application continue करना है ! और फाइनल सबमिट करना है !

ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस अभी step by step बताऊंगा ! लेकिन उससे पहले आपको कुछ मैने आपको आवेदन शुल्क के बारे मे बताया है !

UGC net december 2024 आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
General unreserved 1150 रूपए
Genral -ews ,/ obc NCL 600 रूपए
SC , ST , PwD , / third gender 325 रूपए

UGC net examination december 2024 step by step {hindi }

step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! UGC NET जैसे ही आप सर्च करते है ! उसके बाद सर्च रिजल्ट मे आधिकारिक वेबसाइट सबसे पहले देखने को मिलता है !

आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

UGC net examination 2024 apply online
UGC net examination 2024 apply online

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको home page पर सबसे पहले , ही UGC net 2024 application window live नाम से सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसके ऊपर click करना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको official वेबसाइट के homepage पर इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! मैने यह desktop पर खोला है ! आप यदि मोबाइल से chrome browser मे देखते है !

तब आपको इसे desktop mode मे कर लेना है ! उसके बाद आपको बिल्कुल ऐसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा !

UGC net examination 2024 apply hindi
UGC net examination 2024 apply hindi

step 3 – उसके बाद आप जैसे ही UGC net dec 2024 के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आप application window मे आ जाते है ! जहाँपर आपको login और registration का ऑप्शन मिलता है !

सबसे पहले आपको New regeneration के ऑप्शन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देखते है ! किस तरह का application window खुल जाता है !

UGC net December 2024 examination apply online
UGC net December 2024 examination apply online

step 4 – new registration के ऑप्शन पर click करने के बाद आपका registration प्रोसेस शुरु , हो जाता है ! जिसमे की आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है ! और उसके बाद Generate otp के ऑप्शन पर click कर देना है !

जिससे की आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर registered होगा ! उसके ऊपर OTP आएगा ! आपको OTP भरना है ! और registration को पूरा करना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह का इंटरफ़ेस आपको registration करते समय मिलता है !

UGC net examination 2024 apply
UGC net examination 2024 apply

step 5 – जैसे ही आप सफलतापूर्वक registration कर लेते है ! और जो भी username , और पासवर्ड आपने registration करते समय बनाया था ! आपको उसे याद रखना है !

या कही लिख कर रख लेना है ! और बाद मे उसी से लॉगिन करना है !

और application continue करना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और उसके बाद एक बार सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद application को final submit कर देना है !

मैने आपको login करने बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी सभी प्रोसेस को आपको same to same करना है ! तो आपका आवेदन हो जायगा !

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे UGC net December 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है ! और उसके साथ साथ आपको मैने cutt off list भी दिया है ! और योगयता के बारे मे भी बताया है !

इसके बाद मैं UGC Net के exam pattern और syllabus और एग्जाम के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने वाला हूँ ! अगर आपको UGC net 2024 से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद !

Share your love

2 thoughts on “UGC net examination December {2024 } जानिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ? कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ?”

  1. Pingback: UGC net December 2024 परीक्षा के लिए best books , और previous years question पेपर , परीक्षा देने से पहले एक बार ज़रूर ध्यान रखे ? - sarkari naukar

  2. Pingback: UGC net december 2024 syllabus {exam pattern } जानिए परीक्षा देने से पहले? - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top