UP B.ed entrance exam 2025 : जानिए योग्यता , दस्तावेज़ , और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका ?

जितने भी छात्र UP B.ed joint entrance examination 2025 के लिए तैयारी कर रहे थे ! उन सभी का सही समय आ चूका है ! अब ऑनलाइन फॉर्म भरने का , और इसके entrance परीक्षा मे भाग लेने का ,

और UP B.ed 2025 के सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है ! और इसके लिए विभाग द्वारा ऑफिसियल notification भी इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है !

यह आर्टिकल भी इसी विषय मे है ! की जो भी छात्र UP B.ed 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! वो कैसे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ! और इसके लिए उनके पास कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ?

साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! की , UP B.ed entrance exam 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलतियां नहीं करनी है ! जिससे की आपका application रिजेक्ट न हो !

तो ऐसे में जितने भी ऐसे छात्र है ! जो इस बार UP B.ed entrance exam देने वाले है ! उन सभी छात्रों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है !

तो चलिए जानते है ! UP B.ed entrance exam 2025 से समबन्धित सभी जानकारी

UP bord B.ed , eligibility criteria apply online step by step full details in Hindi
UP bord B.ed , eligibility criteria details in hindi
Name of examination UP B.ED JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025
Starting date of online application 15 FEB 2025
Last date of online application date , without paying late fee 25 march 2025
Last date of online application with submission of late fee 26 march 2025 -01 April 2025
Admit card date 14 April 2025 (Tentative)
Date of entrance examination 20 April 2025 (tentative)
Official website UP B.ed 2025
Apply online UP B.ed 2025 entrance examination

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया गया है ! और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको एक बार ज़रूर यह पूरा पढ़ना चाहिए ! इससे से भी , आपके मन मे भी सवाल इस परीक्षा से सम्बंधित है ! उसका जवाब मिल जाता है !

लेकिन उसमे dates कोई Update नहीं किया गया है ! जब मैं यह आर्टिकल लिख रहे हूँ ! तब इसके date को extend कर दिया गया है !

जितने भी छात्र UP B.ed 2025 का entrance exam देने वाले है ! तो उन सभी को मैं बताना चाहता हूँ ! की , अगर उनका exam qualify हो जाता है ! तब वो इन सभी collages मे अपने performance के आधार पर admission ले सकते है ! नीचे मैने आपको उन सभी collages के नाम भी बताए है !

UP B.ED entrance examination 2025 : participating university

  • University of Lucknow
  • Mahatma jyotiba rohilakhand university (barely)
  • Raj mahender pratap singh aligarh
  • Maa shakumbhari university sahranpur
  • Dr bhim rao university (agra )
  • Dr ram manohar lohia Avadh university(Faizabaad )
  • Choudhri charan singh university (Merrut )
  • Bundelkhand university (jhansi ){conducted university}
  • Mahatma gandhi kashi vidhyapeeth Varanasi
  • Sampurnand sanskrit university Varanasi
  • Veer bahdur singh puruvanchal university(jaunpur )
  • Deen dayal upaadhyay university gorakhpur
  • Chatrpati shivaji maharaj university kanpur
  • Allahabad state university
  • Jannayak chandr shekher university Ballia
  • Siddharthnager vishwavidhyalay , Kapilavastu siddharthnager
  • Khwaja moinudden chesti university Lucknow
  • Gautam budh University (Noida )
  • Mahraja suhaldev university (Azamgarh )
  • इसके अलावा भी अन्य सभी university के नाम को देखने के लिए आप official notification को पढ़ सकते है !

तो जैसा की आपको मैने उन सभी university के नाम भी बताए है ! जिसमे आप admission ले सकते है ! अगर आपका यह exam qualify हो जाता है ! तब ?

लेकिन उसके लिए आपको पढाई करना होगा है ! और preparation तगड़ा करना होगा ! और उसके लिए आपको मैं syllabubs और study martial , और exam पैटर्न , और किताब के बारे मे अलग से बताऊंगा ! और एक दूसरा आर्टिकल लिखूंगा ! जिसमे आपको exam और syllabus और books के बारे मे बताऊंगा ! आप उसको भी ज़रूर पढ़े इससे आपका preparation मज़बूत होगा !

UP B .ed entrance exam 2025 : eligibility criteria , documents , application fee

जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कोई भी समस्या न हो !

नीचे मैने विस्तार से आपको बताया है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता आपको चाहिए !

UP B .ed entrance exam 2025 : के लिए आवश्यक योग्यता

  • इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु कोई भी Upper age limit नहीं है ! बस आपकी आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! और आप
  • जितने भी उम्मीदवार है ! उनके Bachelor , या masters डिग्री मे 50% मार्क्स होने चाहिए ! और अगर आप आपने engineering पढ़ा है ! उनको 55% मार्क्स चाहिए ! तभी आवेदन कर सकते है !
  • यदि आपको अपनी आरक्षण का लाभ लेना है ! तब आपके पास category certificate होना चाहिए !
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए , आपके पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग ,
  • आपके पास जितने भी डिग्री है ! वो सभी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय द्वारा होना चाहिए !

UP B .ed entrance exam 2025 : आवेदन हेतु दस्तावेज़

  • Signature
  • Adhaar card (identity proof )
  • Passport size photograph
  • Bachelor degree masters degree certificate
  • Category certificate (If required)

UP B .ed entrance exam 2025 ऑनलाइन आवेदन शुल्क

.यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कितना आवेदन शुल्क लगता है ! उसके बारे मैं नीचे विस्तार से बताया है !

सबसे पहले आपको उस आवेदन शुल्क के बारे मे बताऊंगा ! जिसे आप 25 मार्च से पहले भरते है ! तब आपको देना होता है ! जिसमे आपको कोई भी late fee payment चार्जेज नहीं लगते है! आप नीचे देख सकते है !

आवेदन शुल्क बिना विलम्ब शुल्क के 25 मार्च से पहले

श्रेणी आवेदन शुल्क
General and OBC 1400 रूपए
SC , ST , of UP only 700 रूपए
SC ,ST , other state 1400 रूपए

आवेदन शुल्क विलम्ब शुल्क के साथ , 26 मार्च से 01 अप्रैल तक

श्रेणी आवेदन शुल्क
General and OBC 2000 रूपए
SC ,ST UP only 1000 रूपए
SC ,ST other state 2000 रूपए

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप UP B.ed entrance 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए !

साथ साथ मैने आपको आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताया है ! की अगर आप late करते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है ! और late नहीं करते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है !

UP B .ed entrance exam 2025 : ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह गलती न करे ? नहीं तो आवेदन हो सकता है रिजेक्ट

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना है ! नहीं , तो अगर आप इन सभी गलती को करते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको इसे हल्के मे नहीं लेना है !

नीचे मैने उन सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसको आपको ध्यान रखना है ! ऑनलाइन फॉर्म भरते समय !

  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कोई भी फर्जी , अपने मन से गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! अगर कोई भी डिटेल्स mismatch होता है ! तब आपका आवेदन किसी भी stage मे रिजेक्ट हो सकता है !
  • जो डिटेल्स जैसा -नाम , माता का नाम , पिता का नाम , पता , जन्म तिथि , आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट मे है ! उसके अनुसार ही आपको भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • जितने भी डिग्री , और certificate आप uplode कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा पूरा हुआ होना चाहिए !
  • ऑनलाइन दस्तावेज़ , आपको scan करके , और साफ़ , साफ़ uplode करना है ! ताकि दस्तावेज़ पढ़ने योग्य हो ! अगर ऐसा नहीं है ! तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
  • पासपोर्ट size फोटो जो आप uplode कर रहे है ! उसमे face आपका साफ़ होना चाहिए ! और face पर कोई भी accessorize जैसे -sun glass , गमछा , टोपी , मोफलर जैसी चीज़े नहीं होनी चाहिए !
  • कोई भी application फॉर्म जिसको आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! तो वो मान्य नहीं होगा ! जब तक की आप उसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते है ! एक बार आवेदन शुल्क भरने के बाद जब आवेदन आप फाइनल सबमिट करते है ! तभी वो मान्य होता है !
  • ध्यान रहे – फाइनल सबमिट करने से पहले आपको एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! एक बार जब आप आवेदन को फाइनल सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है !
  • final submit करने के बाद आपको अपने application का receipt निकाल करके रख लेना है ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो !
  • ध्यान रहे – ऑनलाइन फॉर्म भरते समय , जो भी मोबाइल नंबर , और email id आपने दिया है ! आपको उसे active रखना है ! और email को बंद नहीं रखना है ! अगर परीक्षा मे किसी भी तरह का कोई भी बदलाव या अपडेट आता है ! तब आपको इसी email और मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त होगा !

यह कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे ! जिसको की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! नीचे मैने ऑनलाइन फॉर्म भरना का प्रोसेस भी step by step बताया है ! आप यदि ध्यान से उसे पढ़ते है !

तब आप खुद से अपने लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

UP B .ed entrance exam 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकते है ?

UP B .ed entrance exam 2025 के लिए जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को step by step प्रोसेस बताऊंगा ! की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

सबसे पहले आपको अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! ताकि , जैसे जैसे मैं step by step बताऊंगा ! आपको वैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा !

तो चलिए जानते है !

step 01 – सबसे पहले आपको UP B. ed के आधिकारिक वेबसाइट पर आना है ! उसके बाद आपको आपको सबसे पहले registration करना है ! जिसके लिए आपको home page पर ही new user registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह का इंटरफ़ेस आपको मैने आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता है !

UP B.ed entrance 2025 apply online
UP B.ed entrance 2025 apply online

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही new registration के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक instruction पेज खुल जाता है ! जिसमे की आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और जानकारी ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित देखने को मिलता है ! आपको उसे ध्यान से पढ़ना है ! और नीचे consent देना है ! और agree के ऑप्शन पर click कर देना है !

UP B.ed entrance 2025 apply online step by step
UP B.ed entrance 2025 apply online step by step
UP B.ed entrance exam apply online form fill up
UP B.ed entrance exam apply online form fill up

step 03 – जैसे ही आप consent देते है ! तब आपके सामने एक registration खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स , और address भरना होता हैं ! और उसके बाद एक OTP के माध्यम आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है !

उसके बाद आपको उसी फॉर्म मे यूजर आईडी , और पासवर्ड , भरना होता है ! जिसे आपको याद रखना होता है ! ताकि बाद मे आप उसी से login करके अपना application को continue कर सके !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !

UP b.ed entrance examination registration form
UP b.ed entrance examination registration form
UP B.ed entrance 2025 apply online Hindi
UP B.ed entrance 2025 apply online Hindi

step 04 – registration फॉर्म भरने के बाद , आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट के होम page पर आना है ! उसके बाद इस बार आपको Existing users के ऊपर click कर देना है !

जैसे ही आप click करते है ! उसके बाद , आपके सामने login panel खुल जाता है ! जिसमे की आपको यूजर आईडी , और पासवर्ड भरना होता है ! जो की आपने registration करते समय बनाया था !

लॉगिन करने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ , औ uplode कर देना है ! और जो भी डिटेल्स भरने को रह गया है ! उन सभी को पूरा भरके , application को continue कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

UP B.ed entrance 2025 apply form online
UP B.ed entrance 2025 apply form online

step 05- login करने के बाद जब आप अपने सभी डिटेल्स को fill up कर देते है ! तब एक बारी आपको सभी डिटेल्स दुबारा से recheck कर लेना है ! ताकि जो mistake हो आप उसको सुधार ले , अगर सबकुछ सही है ! तब आपको application को final submit कर देना है !

उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , और UPI के माध्यम से भुगतान कर देना है !

और जो आपने receipt है ! उसको as a Pdf save कर लेना है ! और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा लेना है !

सुरक्षा के उद्देस्य से मैने आपको login इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! लेकिन आपको सभी प्रोसेस ऐसे same ही करने है !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टकिल के माध्यम बताया की अगर आप 2025 मे UP B.ed joint entrance examination देना चाहते है ! तब कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है !

और उसके साथ साथ मैने आपको बताया है ! की UP B.ed 2025 के लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और कितना आवेदन शुल्क लगता है !

और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कौन कौन से गलतियां नहीं करनी है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है !

अगर आपका इस परीक्षा से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तब आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

UP B.ed entrance exam 2025 का फॉर्म कब आएगा ?

15 फ़रवरी 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक आप इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ?

UP B.ed entrance exam के लिए न्यूनतम योग्यता क्या चाहिए ?

आपके पास graduation कम से कम होना चाहिए ! 50% मार्क्स के साथ , और masters भी है ! तब भी उसमे भी 50% होने चाहिए ! और अगर आप engineering , पढ़े है ! तब उसमे 55% मार्क्स चाहिए ?

UP B.ed कितने साल का कोर्स है ?

यह course 02 वर्षो का है ! जिसके बाद आप अपना करियर शिक्षक के रूप मे बना सकते है !

Share your love

1 thought on “UP B.ed entrance exam 2025 : जानिए योग्यता , दस्तावेज़ , और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका ?”

  1. Pingback: UP B.ed entrance 2025 syllabus in Hindi : जानिए महत्वपूर्ण किताब , guide , और practice set - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top