जितने भी छात्र UP B.ed joint entrance examination 2025 के लिए तैयारी कर रहे थे ! उन सभी का सही समय आ चूका है ! अब ऑनलाइन फॉर्म भरने का , और इसके entrance परीक्षा मे भाग लेने का ,
और UP B.ed 2025 के सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है ! और इसके लिए विभाग द्वारा ऑफिसियल notification भी इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है !
यह आर्टिकल भी इसी विषय मे है ! की जो भी छात्र UP B.ed 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! वो कैसे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ! और इसके लिए उनके पास कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ?
साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताऊंगा ! की , UP B.ed entrance exam 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन कौन से गलतियां नहीं करनी है ! जिससे की आपका application रिजेक्ट न हो !
तो ऐसे में जितने भी ऐसे छात्र है ! जो इस बार UP B.ed entrance exam देने वाले है ! उन सभी छात्रों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है !
तो चलिए जानते है ! UP B.ed entrance exam 2025 से समबन्धित सभी जानकारी

Name of examination | UP B.ED JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025 |
Starting date of online application | 15 FEB 2025 |
Last date of online application date , without paying late fee | 25 march 2025 |
Last date of online application with submission of late fee | 26 march 2025 -01 April 2025 |
Admit card date | 14 April 2025 (Tentative) |
Date of entrance examination | 20 April 2025 (tentative) |
Official website | UP B.ed 2025 |
Apply online | UP B.ed 2025 entrance examination |
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी कर दिया गया है ! और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको एक बार ज़रूर यह पूरा पढ़ना चाहिए ! इससे से भी , आपके मन मे भी सवाल इस परीक्षा से सम्बंधित है ! उसका जवाब मिल जाता है !
लेकिन उसमे dates कोई Update नहीं किया गया है ! जब मैं यह आर्टिकल लिख रहे हूँ ! तब इसके date को extend कर दिया गया है !
जितने भी छात्र UP B.ed 2025 का entrance exam देने वाले है ! तो उन सभी को मैं बताना चाहता हूँ ! की , अगर उनका exam qualify हो जाता है ! तब वो इन सभी collages मे अपने performance के आधार पर admission ले सकते है ! नीचे मैने आपको उन सभी collages के नाम भी बताए है !
UP B.ED entrance examination 2025 : participating university
- University of Lucknow
- Mahatma jyotiba rohilakhand university (barely)
- Raj mahender pratap singh aligarh
- Maa shakumbhari university sahranpur
- Dr bhim rao university (agra )
- Dr ram manohar lohia Avadh university(Faizabaad )
- Choudhri charan singh university (Merrut )
- Bundelkhand university (jhansi ){conducted university}
- Mahatma gandhi kashi vidhyapeeth Varanasi
- Sampurnand sanskrit university Varanasi
- Veer bahdur singh puruvanchal university(jaunpur )
- Deen dayal upaadhyay university gorakhpur
- Chatrpati shivaji maharaj university kanpur
- Allahabad state university
- Jannayak chandr shekher university Ballia
- Siddharthnager vishwavidhyalay , Kapilavastu siddharthnager
- Khwaja moinudden chesti university Lucknow
- Gautam budh University (Noida )
- Mahraja suhaldev university (Azamgarh )
- इसके अलावा भी अन्य सभी university के नाम को देखने के लिए आप official notification को पढ़ सकते है !
तो जैसा की आपको मैने उन सभी university के नाम भी बताए है ! जिसमे आप admission ले सकते है ! अगर आपका यह exam qualify हो जाता है ! तब ?
लेकिन उसके लिए आपको पढाई करना होगा है ! और preparation तगड़ा करना होगा ! और उसके लिए आपको मैं syllabubs और study martial , और exam पैटर्न , और किताब के बारे मे अलग से बताऊंगा ! और एक दूसरा आर्टिकल लिखूंगा ! जिसमे आपको exam और syllabus और books के बारे मे बताऊंगा ! आप उसको भी ज़रूर पढ़े इससे आपका preparation मज़बूत होगा !
UP B .ed entrance exam 2025 : eligibility criteria , documents , application fee
जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कोई भी समस्या न हो !
नीचे मैने विस्तार से आपको बताया है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता आपको चाहिए !
UP B .ed entrance exam 2025 : के लिए आवश्यक योग्यता
- इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु कोई भी Upper age limit नहीं है ! बस आपकी आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! और आप
- जितने भी उम्मीदवार है ! उनके Bachelor , या masters डिग्री मे 50% मार्क्स होने चाहिए ! और अगर आप आपने engineering पढ़ा है ! उनको 55% मार्क्स चाहिए ! तभी आवेदन कर सकते है !
- यदि आपको अपनी आरक्षण का लाभ लेना है ! तब आपके पास category certificate होना चाहिए !
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए , आपके पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग ,
- आपके पास जितने भी डिग्री है ! वो सभी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय द्वारा होना चाहिए !
UP B .ed entrance exam 2025 : आवेदन हेतु दस्तावेज़
- Signature
- Adhaar card (identity proof )
- Passport size photograph
- Bachelor degree masters degree certificate
- Category certificate (If required)
UP B .ed entrance exam 2025 ऑनलाइन आवेदन शुल्क
.यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कितना आवेदन शुल्क लगता है ! उसके बारे मैं नीचे विस्तार से बताया है !
सबसे पहले आपको उस आवेदन शुल्क के बारे मे बताऊंगा ! जिसे आप 25 मार्च से पहले भरते है ! तब आपको देना होता है ! जिसमे आपको कोई भी late fee payment चार्जेज नहीं लगते है! आप नीचे देख सकते है !
आवेदन शुल्क बिना विलम्ब शुल्क के 25 मार्च से पहले
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
General and OBC | 1400 रूपए |
SC , ST , of UP only | 700 रूपए |
SC ,ST , other state | 1400 रूपए |
आवेदन शुल्क विलम्ब शुल्क के साथ , 26 मार्च से 01 अप्रैल तक
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
General and OBC | 2000 रूपए |
SC ,ST UP only | 1000 रूपए |
SC ,ST other state | 2000 रूपए |
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप UP B.ed entrance 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
साथ साथ मैने आपको आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताया है ! की अगर आप late करते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है ! और late नहीं करते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है !
UP B .ed entrance exam 2025 : ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह गलती न करे ? नहीं तो आवेदन हो सकता है रिजेक्ट
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना है ! नहीं , तो अगर आप इन सभी गलती को करते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको इसे हल्के मे नहीं लेना है !
नीचे मैने उन सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! जिसको आपको ध्यान रखना है ! ऑनलाइन फॉर्म भरते समय !
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कोई भी फर्जी , अपने मन से गलत डिटेल्स नहीं भरना है ! अगर कोई भी डिटेल्स mismatch होता है ! तब आपका आवेदन किसी भी stage मे रिजेक्ट हो सकता है !
- जो डिटेल्स जैसा -नाम , माता का नाम , पिता का नाम , पता , जन्म तिथि , आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट मे है ! उसके अनुसार ही आपको भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- जितने भी डिग्री , और certificate आप uplode कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा पूरा हुआ होना चाहिए !
- ऑनलाइन दस्तावेज़ , आपको scan करके , और साफ़ , साफ़ uplode करना है ! ताकि दस्तावेज़ पढ़ने योग्य हो ! अगर ऐसा नहीं है ! तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
- पासपोर्ट size फोटो जो आप uplode कर रहे है ! उसमे face आपका साफ़ होना चाहिए ! और face पर कोई भी accessorize जैसे -sun glass , गमछा , टोपी , मोफलर जैसी चीज़े नहीं होनी चाहिए !
- कोई भी application फॉर्म जिसको आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! तो वो मान्य नहीं होगा ! जब तक की आप उसका आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते है ! एक बार आवेदन शुल्क भरने के बाद जब आवेदन आप फाइनल सबमिट करते है ! तभी वो मान्य होता है !
- ध्यान रहे – फाइनल सबमिट करने से पहले आपको एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! एक बार जब आप आवेदन को फाइनल सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है !
- final submit करने के बाद आपको अपने application का receipt निकाल करके रख लेना है ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो !
- ध्यान रहे – ऑनलाइन फॉर्म भरते समय , जो भी मोबाइल नंबर , और email id आपने दिया है ! आपको उसे active रखना है ! और email को बंद नहीं रखना है ! अगर परीक्षा मे किसी भी तरह का कोई भी बदलाव या अपडेट आता है ! तब आपको इसी email और मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त होगा !
यह कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे ! जिसको की फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! नीचे मैने ऑनलाइन फॉर्म भरना का प्रोसेस भी step by step बताया है ! आप यदि ध्यान से उसे पढ़ते है !
तब आप खुद से अपने लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
UP B .ed entrance exam 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकते है ?
UP B .ed entrance exam 2025 के लिए जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को step by step प्रोसेस बताऊंगा ! की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
सबसे पहले आपको अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! ताकि , जैसे जैसे मैं step by step बताऊंगा ! आपको वैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा !
तो चलिए जानते है !
step 01 – सबसे पहले आपको UP B. ed के आधिकारिक वेबसाइट पर आना है ! उसके बाद आपको आपको सबसे पहले registration करना है ! जिसके लिए आपको home page पर ही new user registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह का इंटरफ़ेस आपको मैने आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता है !

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही new registration के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक instruction पेज खुल जाता है ! जिसमे की आपको महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और जानकारी ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित देखने को मिलता है ! आपको उसे ध्यान से पढ़ना है ! और नीचे consent देना है ! और agree के ऑप्शन पर click कर देना है !


step 03 – जैसे ही आप consent देते है ! तब आपके सामने एक registration खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स , और address भरना होता हैं ! और उसके बाद एक OTP के माध्यम आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है !
उसके बाद आपको उसी फॉर्म मे यूजर आईडी , और पासवर्ड , भरना होता है ! जिसे आपको याद रखना होता है ! ताकि बाद मे आप उसी से login करके अपना application को continue कर सके !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !


step 04 – registration फॉर्म भरने के बाद , आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट के होम page पर आना है ! उसके बाद इस बार आपको Existing users के ऊपर click कर देना है !
जैसे ही आप click करते है ! उसके बाद , आपके सामने login panel खुल जाता है ! जिसमे की आपको यूजर आईडी , और पासवर्ड भरना होता है ! जो की आपने registration करते समय बनाया था !
लॉगिन करने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ , औ uplode कर देना है ! और जो भी डिटेल्स भरने को रह गया है ! उन सभी को पूरा भरके , application को continue कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

step 05- login करने के बाद जब आप अपने सभी डिटेल्स को fill up कर देते है ! तब एक बारी आपको सभी डिटेल्स दुबारा से recheck कर लेना है ! ताकि जो mistake हो आप उसको सुधार ले , अगर सबकुछ सही है ! तब आपको application को final submit कर देना है !
उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , और UPI के माध्यम से भुगतान कर देना है !
और जो आपने receipt है ! उसको as a Pdf save कर लेना है ! और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा लेना है !
सुरक्षा के उद्देस्य से मैने आपको login इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! लेकिन आपको सभी प्रोसेस ऐसे same ही करने है !
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टकिल के माध्यम बताया की अगर आप 2025 मे UP B.ed joint entrance examination देना चाहते है ! तब कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है !
और उसके साथ साथ मैने आपको बताया है ! की UP B.ed 2025 के लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! और कितना आवेदन शुल्क लगता है !
और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कौन कौन से गलतियां नहीं करनी है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है !
अगर आपका इस परीक्षा से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तब आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
UP B.ed entrance exam 2025 का फॉर्म कब आएगा ?
15 फ़रवरी 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक आप इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ?
UP B.ed entrance exam के लिए न्यूनतम योग्यता क्या चाहिए ?
आपके पास graduation कम से कम होना चाहिए ! 50% मार्क्स के साथ , और masters भी है ! तब भी उसमे भी 50% होने चाहिए ! और अगर आप engineering , पढ़े है ! तब उसमे 55% मार्क्स चाहिए ?
UP B.ed कितने साल का कोर्स है ?
यह course 02 वर्षो का है ! जिसके बाद आप अपना करियर शिक्षक के रूप मे बना सकते है !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !
Pingback: UP B.ed entrance 2025 syllabus in Hindi : जानिए महत्वपूर्ण किताब , guide , और practice set - sarkari naukar