{uttrakhand police constable bharti 2024} , 2000 रिक्तियों पर निकली वेकेंसी , जानिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ?

Uattrakhand contestable bharti 2024 : के लिए ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! जिसमे की कुल 2000 सीटों पर बहाली किया जाने वाला है !

और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन को भी शुरु कर दिया गया है ! उत्तराखंड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है ? और उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ? सबकुछ बिल्कुल डिटेल्स मे बताने वाला हूँ !

और अगर आपके मन मे सवाल है ! उत्तराखंड पुलिस मे कैसे कॉन्सटेबले बने ? तब उसका भी step by step प्रोसेस बताऊंगा ! की क्या selection प्रोसेस क्या है ?

Uttrakhand constable recruitment 2024 के लिए जो entrance एग्जाम को आयोजित किया जाने वाला है ! उसके exam पैटर्न और study martial भी दूंगा !

जो की आपको उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती के exam मे काफी काम आने वाला है ! और इससे आपके exam performance भी अच्छा होगा ! जिससे की आपका चयन होने का chance बढ़ जाता है !

और जब बात study martial की कर रहा हूँ ! तो आपको कुछ books और syllabus और previous years के question पेपर बताऊंगा ! उसके लिए मैने एक अलग और विस्तृत आर्टिकल लिखा है ! अंत मे आपको उस आर्टिकल का लिंक देने वाला हूँ ! आप जाकर पढ़ सकते है !

और जैसा की यह police department की भर्ती है ! तब कौन कौन से physical test और शारीरिक नाप जोख चाहिए ! वो भी हम जानने वाले है !

इस लेख मे आपको वेकेंसी से सम्बंधित डिटेल्स , और उसे कैसे अप्लाई करना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताऊंगा ! तो चलिए शुरू करते है!

Recruitment name Uattrakhnd constable bharti 2024
Department name उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
Adv no 65 /UKSSSC /2024
Total seats 2000
Online application starting date 08 /NOV /2024
Last date of online application 29 /NOV /2024
Official website sssc.uk.gov.in
Direct apply online link uksssc.net.in
लिखित परीक्षा की तिथि 15 /जून /2025

जैसा की आप नीचे देख सकते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने official notification को जारी कर दिया है ! जिसके माध्यम से आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ !

कोई भी जानकारी हवा मे नहीं दूंगा ! जो भी बताऊंगा ! वो सब वो सभी जानकरी authentic है ! और इसमे मेरा अपनी मन से कुछ भी नहीं है ! जो notification मे है ! उसको ही समझाना मेरा प्रयास है !

Uttrakhand constable bharti 2024 vacancy details hindi

जैसा की मैने आपको दिखाया है ! की official notification को जारी कर दिया है ! जो भी छात्र इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उनसे मे व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूँ ! की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार official notification को ज़रूर पढ़ना चाहिए !

जिसके माध्यम से आपको मैं सभी जानकारी दूंगा !

आप नीचे देख सकते है ! कौन से श्रेणी मे कितने रिक्तिया खाली है ! और किस तरह का आरक्षण कौन से वर्ग के लोगो को मिल रहा है !

श्रेणी उत्तराखंड जनपदीय पुलिस आरक्षी पुरुष (उत्तराखंड पुलिस )आरक्षी पीएसी आइआरबी पुरुष (उत्तराखंड पुलिस ) कुल रिक्तिया
Sc 304 76 380
St 64 16 80
Scheduled backward class 224 56 280
EWS 160 40 200
UR 848 212 1060
Total 1600 +400 + ==== Grand total seats= 2000

मैने आपको श्रेणी के हिसाब से बताया है ! की कौन से श्रेणी किस तरह का आरक्षण मिल रहा है ! और उसमे कितने सीट खाली है ! जैसा की 2 डिपार्टमेंट के बारे मे ऊपर कॉलम मे बताया हूँ ! और दोनों ही उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत आते है !

तो अब जैसा की आपको पता होगा की यह पुलिस विभाग का एग्जाम है ! तब इसमे आपका physical test भी होता है ! जिसके लिए विभाग ने एक criteria निकाला है !

जिससे की आपका शारीरिक नाप जोख होता है ! और उसके बाद ही आप उन सभी criteria को full fill करते है ! तभी आपका चुनाव है selection हो पता है !

Uattrakhand constable bharti 2024 physical test details hindi

उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 के एग्जाम मे आवेदन करने से पहले आपको यह जानना होगा ! इनके physical exam मे कौन कौन से criteria जिसको की आपको full fill करना है ! और क्या शारीरिक नाप जोख का मामला है !

उसके बारे मे नीचे मैने विस्तार से बताया है !

  • आपकी आयु 18 से अधिक , और 22 वर्ष से कम होना चाहिए !
  • आपकी आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
  • आपको जन्म तिथि के प्रमाण के लिए 10वी class का mark sheet देना application मे देना होगा ! जिसमे की आप किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्था से होना चाहिए ! तभी यह मान्य होगा !

Height (ऊंचाई ) , chest (सीना )

श्रेणी Height Chest फुलाने पर Chest बिना फुलाए
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग , तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए न्यूतम 165 cm 78.8 cm 83.8 cm
पर्वतीय क्षेत्र के अभियर्थियों के लिए न्यूनतम 160 cm 76 .3 cm 81.3 cm
अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 157 .50 cm 76 .3 cm 81.3 cm

physical efficiency test (शारीरिक दक्षता परीक्षा )

इस परीक्षा मे आपको 50 % अंक लाना अनिवार्य है ! तभी आपका selection हो सकता है ! यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है ! जिसमे की 50 अंक आपको कम से कम लाना होगा !

नीचे आप देख सकते है ! मैंने बताया है ! physical efficiency test मे आपको कौन कौन से event और activity कराया जाता है ! और वह कितने अंक का होता है ! जिसके बारे मे मैने विस्तार से बताया है !

इवेंट का नाम दुरी / समय अंक
क्रिकेट बोलबॉल थ्रो (Total 20 marks )50 मीटर
55 मीटर
60 मीटर
65 मीटर
70 मीटर
10
12
14
16
20
लम्बी कूद (Total 20 marks )13 फिट
14 फिट
15 फिट
16 फिट
17 फिट
18 फिट
10
12
14
16
18
20
Chaining up ,बीम (Total 20 marks )(Under grip या Over grip दोनों चलेगा )5 बार छूना
7 बार छूना
8 बार छूना
9 बार छूना
10 बार छूना
10
12
14
16
20
बैठक (Total 10 marks )50 (02 मिनट मे )
65 (02 मिनट मे )
80 (02 मिनट मे )
100 (02 मिनट मे )
4
6
8
10
दण्ड (Total 10 marks )25 (चार मिनट मे )
35 (चार मिनट मे )
50 (चार मिनट मे )
75 (चार मिनट मे )
4
6
8
10
दौड़ व चाल 03 किलोमीटर (Total 20 marks )20 मिनट मे
18 मिनट मे
16 मिनट मे
14 मिनट मे
12 मिनट मे
10 मिनट मे
10
12
14
16
18
20
Grand total marks दौड़ व चाल 03 किलोमीटर (Total 20 marks )+दण्ड (Total 10 marks )+बैठक (Total 10 marks )+Chaining up ,बीम (Total 20 marks )(Under grip या Over grip दोनों चलेगा )+लम्बी कूद (Total 20 marks )+क्रिकेट बोलबॉल थ्रो (Total 20 marks )100 marks

तो जैसा की मैने आपको बताया की उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 मे आपका physical criteria क्या है ! और किस तरह है पैटर्न होता है ! आपके physical efficiency test का ,

उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन हेतु योगयता , दस्तावेज़,शुल्क

अगर आप उत्तराखंड countable recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास यह सभी दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ! तभी आप अप्लाई कर सकते है !

उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 हेतु आवश्यक योग्यता

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 22 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए !
  • physical fitness चाहिए ! जैसा की मैने आपको ऊपर पहले भी बताया है !
  • medical test के दौरान जब आपकी आँखों की दृष्टि को चेक किया जाता है ! तब एक आँख 6 /6 और दूसरी आँख मे 6 /9 से कम दृष्टि नहीं होना चाहिए !
  • 10th और उसके साथ साथ आपका intermediate pass out किया हुआ होना चाहिए ! और यह उत्तराखंड नैनीताल बोर्ड से pass होना चाहिए !
  • आप उत्तराखंड के मूल निवासी होने चाहिए !
  • जिस भी श्रेणी से आप आते है ! अगर आपको उसके आरक्षण का लाभ लेना है ! तब श्रेणी का caste certificate आपके पास होनी चाहिए !

उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • signature
  • identity proof
  • 10th class certificate
  • 12th class certificate
  • caste certificate (if applicable )
  • character certificate (चरित्र प्रमाण पत्र )

आपको इन सभी दस्तावेज़ को upload करना होता है ! जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब इन सभी को स्कैन करके upload करना है !

उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 आवेदन शुल्क और selection कैसे होगा ?

अगर आप उत्तराखंड countable भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपकी पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !

आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार से है !

श्रेणी आवेदन शुल्क
Gen /obc / ews 300 रूपए
others 500

Uttrakhand countable bharti 2024 selection का क्या प्रक्रिया है ?

सबसे पहले आप सभी का wrtien exam होता है ! जिसके पैटर्न और syllabus के बारे एक अलग आर्टिकल का लिंक दूंगा उसमे written exam और study और तैयारी के बारे मे बात करने वाले है !

जैसे ही आप written exam को पास कर जाते है ! तब उसके बाद आपको physical test होता है ! जिसके बारे मे मैने आपको पहले ऊपर भी विस्तार से बताया है ! और जब एक बार इन दोनों exam को qualify कर जाते है !

तब उसके बाद आपके शरीर के medical test होता है ! और फिर चयनित छात्रों का साक्षात्कार किया जाता है !

uttrakhand constable bharti 2024 apply online step by step hindi

उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है ! जिसका आगे मैं अभी step by step पूरा प्रोसेस बताऊंगा !

लेकिन पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! और सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट हो सकता है ! इसलिए इसको बिल्कुल भी नज़र अंदाज़ न करे !

uttrakhand constable bharti 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • कोई ऐसा ड्राफ्ट फॉर्म जिसको को आपने application window मे भरके रख रहा है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान करके , उसको final सबमिट नहीं किया है ! तब वो application मान्य नहीं होगा !
  • जो भी पासपोर्ट साइज फोटो आप upload कर रहे है ! ध्यान रहे वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! अगर तीन महीने से पहले का हो तो ज़्यदा बेहतर है ! और फोटो मे , चेहरे पर कोई भी accessorise जैसे की , sun glass , face mask , मोफलर , टोपी , या गमछा नहीं होना चाहिए ! चेहरा साफ़ साफ़ दिखाई पड़ना चाहिए !
  • medical test के दौरान जब आपकी आँखों की दृष्टि को चेक किया जाता है ! तब एक आँख 6 /6 और दूसरी आँख मे 6 /9 से कम दृष्टि नहीं होना चाहिए !
  • जो भी डिटेल्स आप application फॉर्म मे भरने वाल वाले है ! आपको वो अपने class 10th के मार्कशीट के अनुसार ही भरना है ! जो , नाम , जन्म तिथि , और माता , व पिता का नाम उसमे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • जितने भी दस्तावेज़ और certificate आप upload कर रहे है ! उसको scan करके ही upload करना है ! और उसका image साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • जब भी आप application को final सबमिट करे ! तब उससे पहले एक बार सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! और उसके बाद ही final submit करना है !
  • final submit करने के बाद आपको , application का receipt निकाल कर रख लेना है ! जिससे की बाद मे वो आपके काम आ सके !

uttrakhand constable bharti 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरे

step 1 – सबसे पहले आपको उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! और इनके official website का URL —sssc.uk.gov.in है !

या आप सीधा application window मे भी जा सकते है !

आधिकरिक वेबसाइट के home page पर ही आपको result and recruitment का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !

uttrakhnd constable bharti 2024 apply online
uttrakhand constable bharti 2024 apply online

step 2 – click करते ही , आप application window मे चले जाते है ! आपको नीचे स्क्रोल करना है ! उसके बाद apply के बटन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता हैं !

uttrakhnd constable bharti 2024 apply online
uttrakhand constable bharti 2024 apply online

step 3- उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको step by step अपने सभी डिटेल्स भरने है ! आपको डिटेल्स भरने के लिए

अलग अलग सेक्शन मिलते है ! फॉर्म मे जिसमे की आपको पर्सनल डिटेल्स , और educational details और address भरना होता है !

उसके बाद आपको फॉर्म के अंत मे एक username और password बनाना होता है ! जिसको आपको याद रखना है ! या कही लिख कर रख लेना है ! जिससे की आप बाद मे registration करने के बाद उससे login कर सके !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको registration फॉर्म का इंटरफ़ेस किस तरह का मिलता है !

uttrakhnd constable bharti 2024 apply online
uttrakhand constable bharti 2024 apply online
uttrakhnd constable bharti 2024 apply online
uttrakhand constable bharti 2024 apply online

step 3 – registration करने के बाद आपने जो भी username और पासवर्ड create किया होगा ! अब उसके माध्यम से लॉगिन करना है ! और application continue करना है !

login का ऑप्शन आपको ऊपर ही menu का section देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !

उसके बाद Login करना है ! और आपको सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है ! और नेटबैंकिंग और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और उसके बाद final submit कर देना है !

login करने के बाद का इंटरफ़ेस आपको मैने सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी चीज़े ऐसे ही फॉलो करना है !

तो मैने अभी आपको uttrakhand constable recruitment 2024 के वेकेंसी से सबंधित जानकारी दिया है !

आपको मैं exam पैटर्न , questions , और अन्य सभी ऐसे जानकारी जो की आपकी examination तैयारी को बेहतर बना सके तो उसके लिए अलग से एक और आर्टकिल लिखने वाला हूँ !

जिसमे की तैयारी से समबन्धित आपके सभी सवालो का मिल ज़ायगा ! अगर अभी आपको वेकेंसी से सम्बंधित कोई भी चीज़ समझ नहीं आ रहा है ! तब आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद

उत्तराखंड पुलिस मे कॉन्सटेबले कैसे बने ?

आर्टिकल मे भी मैने बताया है ? की सबसे पहले written exam आपको देना होता है ! उसके बाद physical efficiency test होता है ! और उसके बाद medical exam होता है ! और तीनो stage मे जो उम्मीदवार अच्छा perform करता है ? उसके आधार पर उसका चयन होता है ! और वो उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टबल मे भर्ती हो जाता है !

उत्तराखंड पुलिस कॉन्सटेबल का सैलरी या pay scale कैसा होता है ?

इसका सैलरी आपको लेवल 3 का होता है ! जिसमे की 21700 रूपए से 69100 रूपए के बीच होता है !

उत्तराखंड पुलिस का भर्ती कब है ?

उत्तराखंड पुलिस का भर्ती के लिए फॉर्म 8 नवंबर 2024 से भरा जाना है ! जिसका अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top