Uattrakhand contestable bharti 2024 : के लिए ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! जिसमे की कुल 2000 सीटों पर बहाली किया जाने वाला है !
और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन को भी शुरु कर दिया गया है ! उत्तराखंड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है ? और उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता होनी चाहिए ? सबकुछ बिल्कुल डिटेल्स मे बताने वाला हूँ !
और अगर आपके मन मे सवाल है ! उत्तराखंड पुलिस मे कैसे कॉन्सटेबले बने ? तब उसका भी step by step प्रोसेस बताऊंगा ! की क्या selection प्रोसेस क्या है ?
Uttrakhand constable recruitment 2024 के लिए जो entrance एग्जाम को आयोजित किया जाने वाला है ! उसके exam पैटर्न और study martial भी दूंगा !
जो की आपको उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती के exam मे काफी काम आने वाला है ! और इससे आपके exam performance भी अच्छा होगा ! जिससे की आपका चयन होने का chance बढ़ जाता है !
और जब बात study martial की कर रहा हूँ ! तो आपको कुछ books और syllabus और previous years के question पेपर बताऊंगा ! उसके लिए मैने एक अलग और विस्तृत आर्टिकल लिखा है ! अंत मे आपको उस आर्टिकल का लिंक देने वाला हूँ ! आप जाकर पढ़ सकते है !
और जैसा की यह police department की भर्ती है ! तब कौन कौन से physical test और शारीरिक नाप जोख चाहिए ! वो भी हम जानने वाले है !
इस लेख मे आपको वेकेंसी से सम्बंधित डिटेल्स , और उसे कैसे अप्लाई करना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताऊंगा ! तो चलिए शुरू करते है!
Recruitment name | Uattrakhnd constable bharti 2024 |
Department name | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
Adv no | 65 /UKSSSC /2024 |
Total seats | 2000 |
Online application starting date | 08 /NOV /2024 |
Last date of online application | 29 /NOV /2024 |
Official website | sssc.uk.gov.in |
Direct apply online link | uksssc.net.in |
लिखित परीक्षा की तिथि | 15 /जून /2025 |
जैसा की आप नीचे देख सकते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने official notification को जारी कर दिया है ! जिसके माध्यम से आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ !
कोई भी जानकारी हवा मे नहीं दूंगा ! जो भी बताऊंगा ! वो सब वो सभी जानकरी authentic है ! और इसमे मेरा अपनी मन से कुछ भी नहीं है ! जो notification मे है ! उसको ही समझाना मेरा प्रयास है !
Uttrakhand constable bharti 2024 vacancy details hindi
जैसा की मैने आपको दिखाया है ! की official notification को जारी कर दिया है ! जो भी छात्र इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उनसे मे व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूँ ! की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार official notification को ज़रूर पढ़ना चाहिए !
जिसके माध्यम से आपको मैं सभी जानकारी दूंगा !
आप नीचे देख सकते है ! कौन से श्रेणी मे कितने रिक्तिया खाली है ! और किस तरह का आरक्षण कौन से वर्ग के लोगो को मिल रहा है !
श्रेणी | उत्तराखंड जनपदीय पुलिस आरक्षी पुरुष (उत्तराखंड पुलिस ) | आरक्षी पीएसी आइआरबी पुरुष (उत्तराखंड पुलिस ) | कुल रिक्तिया |
Sc | 304 | 76 | 380 |
St | 64 | 16 | 80 |
Scheduled backward class | 224 | 56 | 280 |
EWS | 160 | 40 | 200 |
UR | 848 | 212 | 1060 |
Total | 1600 + | 400 + ==== | Grand total seats= 2000 |
मैने आपको श्रेणी के हिसाब से बताया है ! की कौन से श्रेणी किस तरह का आरक्षण मिल रहा है ! और उसमे कितने सीट खाली है ! जैसा की 2 डिपार्टमेंट के बारे मे ऊपर कॉलम मे बताया हूँ ! और दोनों ही उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत आते है !
तो अब जैसा की आपको पता होगा की यह पुलिस विभाग का एग्जाम है ! तब इसमे आपका physical test भी होता है ! जिसके लिए विभाग ने एक criteria निकाला है !
जिससे की आपका शारीरिक नाप जोख होता है ! और उसके बाद ही आप उन सभी criteria को full fill करते है ! तभी आपका चुनाव है selection हो पता है !
Uattrakhand constable bharti 2024 physical test details hindi
उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 के एग्जाम मे आवेदन करने से पहले आपको यह जानना होगा ! इनके physical exam मे कौन कौन से criteria जिसको की आपको full fill करना है ! और क्या शारीरिक नाप जोख का मामला है !
उसके बारे मे नीचे मैने विस्तार से बताया है !
- आपकी आयु 18 से अधिक , और 22 वर्ष से कम होना चाहिए !
- आपकी आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
- आपको जन्म तिथि के प्रमाण के लिए 10वी class का mark sheet देना application मे देना होगा ! जिसमे की आप किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्था से होना चाहिए ! तभी यह मान्य होगा !
Height (ऊंचाई ) , chest (सीना )
श्रेणी | Height | Chest फुलाने पर | Chest बिना फुलाए |
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग , तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए न्यूतम | 165 cm | 78.8 cm | 83.8 cm |
पर्वतीय क्षेत्र के अभियर्थियों के लिए न्यूनतम | 160 cm | 76 .3 cm | 81.3 cm |
अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए | 157 .50 cm | 76 .3 cm | 81.3 cm |
physical efficiency test (शारीरिक दक्षता परीक्षा )
इस परीक्षा मे आपको 50 % अंक लाना अनिवार्य है ! तभी आपका selection हो सकता है ! यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है ! जिसमे की 50 अंक आपको कम से कम लाना होगा !
नीचे आप देख सकते है ! मैंने बताया है ! physical efficiency test मे आपको कौन कौन से event और activity कराया जाता है ! और वह कितने अंक का होता है ! जिसके बारे मे मैने विस्तार से बताया है !
इवेंट का नाम | दुरी / समय | अंक |
क्रिकेट बोलबॉल थ्रो (Total 20 marks ) | 50 मीटर 55 मीटर 60 मीटर 65 मीटर 70 मीटर | 10 12 14 16 20 |
लम्बी कूद (Total 20 marks ) | 13 फिट 14 फिट 15 फिट 16 फिट 17 फिट 18 फिट | 10 12 14 16 18 20 |
Chaining up ,बीम (Total 20 marks )(Under grip या Over grip दोनों चलेगा ) | 5 बार छूना 7 बार छूना 8 बार छूना 9 बार छूना 10 बार छूना | 10 12 14 16 20 |
बैठक (Total 10 marks ) | 50 (02 मिनट मे ) 65 (02 मिनट मे ) 80 (02 मिनट मे ) 100 (02 मिनट मे ) | 4 6 8 10 |
दण्ड (Total 10 marks ) | 25 (चार मिनट मे ) 35 (चार मिनट मे ) 50 (चार मिनट मे ) 75 (चार मिनट मे ) | 4 6 8 10 |
दौड़ व चाल 03 किलोमीटर (Total 20 marks ) | 20 मिनट मे 18 मिनट मे 16 मिनट मे 14 मिनट मे 12 मिनट मे 10 मिनट मे | 10 12 14 16 18 20 |
Grand total marks | दौड़ व चाल 03 किलोमीटर (Total 20 marks )+दण्ड (Total 10 marks )+बैठक (Total 10 marks )+Chaining up ,बीम (Total 20 marks )(Under grip या Over grip दोनों चलेगा )+लम्बी कूद (Total 20 marks )+क्रिकेट बोलबॉल थ्रो (Total 20 marks ) | 100 marks |
तो जैसा की मैने आपको बताया की उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 मे आपका physical criteria क्या है ! और किस तरह है पैटर्न होता है ! आपके physical efficiency test का ,
उत्तराखंड कॉन्सटेबले भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन हेतु योगयता , दस्तावेज़,शुल्क
अगर आप उत्तराखंड countable recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास यह सभी दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ! तभी आप अप्लाई कर सकते है !
उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 हेतु आवश्यक योग्यता
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 22 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए !
- physical fitness चाहिए ! जैसा की मैने आपको ऊपर पहले भी बताया है !
- medical test के दौरान जब आपकी आँखों की दृष्टि को चेक किया जाता है ! तब एक आँख 6 /6 और दूसरी आँख मे 6 /9 से कम दृष्टि नहीं होना चाहिए !
- 10th और उसके साथ साथ आपका intermediate pass out किया हुआ होना चाहिए ! और यह उत्तराखंड नैनीताल बोर्ड से pass होना चाहिए !
- आप उत्तराखंड के मूल निवासी होने चाहिए !
- जिस भी श्रेणी से आप आते है ! अगर आपको उसके आरक्षण का लाभ लेना है ! तब श्रेणी का caste certificate आपके पास होनी चाहिए !
उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- signature
- identity proof
- 10th class certificate
- 12th class certificate
- caste certificate (if applicable )
- character certificate (चरित्र प्रमाण पत्र )
आपको इन सभी दस्तावेज़ को upload करना होता है ! जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब इन सभी को स्कैन करके upload करना है !
उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 आवेदन शुल्क और selection कैसे होगा ?
अगर आप उत्तराखंड countable भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपकी पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , और नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !
आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार से है !
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
Gen /obc / ews | 300 रूपए |
others | 500 |
Uttrakhand countable bharti 2024 selection का क्या प्रक्रिया है ?
सबसे पहले आप सभी का wrtien exam होता है ! जिसके पैटर्न और syllabus के बारे एक अलग आर्टिकल का लिंक दूंगा उसमे written exam और study और तैयारी के बारे मे बात करने वाले है !
जैसे ही आप written exam को पास कर जाते है ! तब उसके बाद आपको physical test होता है ! जिसके बारे मे मैने आपको पहले ऊपर भी विस्तार से बताया है ! और जब एक बार इन दोनों exam को qualify कर जाते है !
तब उसके बाद आपके शरीर के medical test होता है ! और फिर चयनित छात्रों का साक्षात्कार किया जाता है !
uttrakhand constable bharti 2024 apply online step by step hindi
उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है ! जिसका आगे मैं अभी step by step पूरा प्रोसेस बताऊंगा !
लेकिन पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको ध्यान रखना है ! और सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट हो सकता है ! इसलिए इसको बिल्कुल भी नज़र अंदाज़ न करे !
uttrakhand constable bharti 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
- कोई ऐसा ड्राफ्ट फॉर्म जिसको को आपने application window मे भरके रख रहा है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान करके , उसको final सबमिट नहीं किया है ! तब वो application मान्य नहीं होगा !
- जो भी पासपोर्ट साइज फोटो आप upload कर रहे है ! ध्यान रहे वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! अगर तीन महीने से पहले का हो तो ज़्यदा बेहतर है ! और फोटो मे , चेहरे पर कोई भी accessorise जैसे की , sun glass , face mask , मोफलर , टोपी , या गमछा नहीं होना चाहिए ! चेहरा साफ़ साफ़ दिखाई पड़ना चाहिए !
- medical test के दौरान जब आपकी आँखों की दृष्टि को चेक किया जाता है ! तब एक आँख 6 /6 और दूसरी आँख मे 6 /9 से कम दृष्टि नहीं होना चाहिए !
- जो भी डिटेल्स आप application फॉर्म मे भरने वाल वाले है ! आपको वो अपने class 10th के मार्कशीट के अनुसार ही भरना है ! जो , नाम , जन्म तिथि , और माता , व पिता का नाम उसमे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- जितने भी दस्तावेज़ और certificate आप upload कर रहे है ! उसको scan करके ही upload करना है ! और उसका image साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
- जब भी आप application को final सबमिट करे ! तब उससे पहले एक बार सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! और उसके बाद ही final submit करना है !
- final submit करने के बाद आपको , application का receipt निकाल कर रख लेना है ! जिससे की बाद मे वो आपके काम आ सके !
uttrakhand constable bharti 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरे
step 1 – सबसे पहले आपको उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! और इनके official website का URL —sssc.uk.gov.in है !
या आप सीधा application window मे भी जा सकते है !
आधिकरिक वेबसाइट के home page पर ही आपको result and recruitment का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !
step 2 – click करते ही , आप application window मे चले जाते है ! आपको नीचे स्क्रोल करना है ! उसके बाद apply के बटन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता हैं !
step 3- उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको step by step अपने सभी डिटेल्स भरने है ! आपको डिटेल्स भरने के लिए
अलग अलग सेक्शन मिलते है ! फॉर्म मे जिसमे की आपको पर्सनल डिटेल्स , और educational details और address भरना होता है !
उसके बाद आपको फॉर्म के अंत मे एक username और password बनाना होता है ! जिसको आपको याद रखना है ! या कही लिख कर रख लेना है ! जिससे की आप बाद मे registration करने के बाद उससे login कर सके !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको registration फॉर्म का इंटरफ़ेस किस तरह का मिलता है !
step 3 – registration करने के बाद आपने जो भी username और पासवर्ड create किया होगा ! अब उसके माध्यम से लॉगिन करना है ! और application continue करना है !
login का ऑप्शन आपको ऊपर ही menu का section देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !
उसके बाद Login करना है ! और आपको सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है ! और नेटबैंकिंग और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और उसके बाद final submit कर देना है !
login करने के बाद का इंटरफ़ेस आपको मैने सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी चीज़े ऐसे ही फॉलो करना है !
तो मैने अभी आपको uttrakhand constable recruitment 2024 के वेकेंसी से सबंधित जानकारी दिया है !
आपको मैं exam पैटर्न , questions , और अन्य सभी ऐसे जानकारी जो की आपकी examination तैयारी को बेहतर बना सके तो उसके लिए अलग से एक और आर्टकिल लिखने वाला हूँ !
जिसमे की तैयारी से समबन्धित आपके सभी सवालो का मिल ज़ायगा ! अगर अभी आपको वेकेंसी से सम्बंधित कोई भी चीज़ समझ नहीं आ रहा है ! तब आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद
उत्तराखंड पुलिस मे कॉन्सटेबले कैसे बने ?
आर्टिकल मे भी मैने बताया है ? की सबसे पहले written exam आपको देना होता है ! उसके बाद physical efficiency test होता है ! और उसके बाद medical exam होता है ! और तीनो stage मे जो उम्मीदवार अच्छा perform करता है ? उसके आधार पर उसका चयन होता है ! और वो उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टबल मे भर्ती हो जाता है !
उत्तराखंड पुलिस कॉन्सटेबल का सैलरी या pay scale कैसा होता है ?
इसका सैलरी आपको लेवल 3 का होता है ! जिसमे की 21700 रूपए से 69100 रूपए के बीच होता है !
उत्तराखंड पुलिस का भर्ती कब है ?
उत्तराखंड पुलिस का भर्ती के लिए फॉर्म 8 नवंबर 2024 से भरा जाना है ! जिसका अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !