UK police countable bharti 2024 -25 के लिए अप्लाई कर दिया है ! तब आपको बताने वाले है ! की किस तरह का इसका exam पैटर्न है ! और क्या marking system है ? किस तरह के questions होते है ?
और syllabus के ऊपर भी बात करने वाले है ! और विस्तार से syllabus के बारे मे जानने वाले है ! की कौन से विषय मे किस तरह का syllabus है !
जैसा की मैने आपको पहले भी आर्टकिल को लिखा है ! जिसमे की वेकेंसी से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी दिया है !
जिसमे की उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 ,मे जो 2000 सीटों पर बहाली किया जाने वाले है ! लेकिन मेरा उद्देस्य सिर्फ और सिर्फ आपको वेकेंसी के बारे मे बताना नहीं है !
exam और उससे सम्बंधित सभी study material जो की आपके काम का है ! और आप इसके comparative exam मे हिस्सा ले रहे है ! तब यह सभी जानकारी भी आपको मैं पूरा दूंगा ! मेरा उद्देस्य है ! की कम knowledge हो लेकिन depth मे हो !
uttrakhand constable bharti 2024 exam pastern hindi
- उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के लिखित परीक्षा मे आपको 2 घंटे का समय मिलता है !
- आपको कुल 100 प्रश्न मिलते है ! जो की बहुविकल्प (objective ) होते है ! और हर एक सवाल का सही जवाब देने पर 1 अंक मिलता है !
- आपको जो question paper मिलता है ! वो हिंदी , और भाषा मे होता है !
- एक सवाल का गलत जवाब देने पर , आपको 1 /4 के system से negative marking किया जाता है !
नीचे आप देख सकते है ! कौन से विषय का परीक्षा कितने अंक का होता है ! और उसमे आपको कितने प्रश्न मिलते है !
उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के लिखित परीक्षा आपको 3 विषयो का देना होता है ! जिसमे की general knowledge and studies,general Hindi,gk form uttrakhand related इन तीनो विषय का exam आपको 02 घंटे मे देना होता है !
कुछ इस तरह से
Subject | Total questions | Marks subject wise |
General Hindi | 20 | 20 |
General knowledge and general studies | 40 | 40 |
Gk from uttrakahnd related | 40 | 40 |
Total marks / question | 100 /100 | Total exam duration : 02 घंटे |
तो जैसा की मैने आपको exam के पैटर्न और marking system के बारे मे बताया है ! अब मैने आपको जिन जिन विषयो के बारे मे बताया है ! उन सभी के syllabus के बारे मे बताऊंगा !
जिससे की आप अपने इस exam की तैयारी को और बेहतर बना सकते है ! और आपकी तैयारी सही दिशा मे होगी ! तो नतीजा भी अच्छा आएगा !
Uttrakhnd constable bharti 2024 syllabubs hindi
कौन से विषय मे कौन कौन से topic से प्रश्न आने वाले है ! आपको उन सभी chapters और topic के बारे मे विस्तार से बताऊंगा ! यह सभी विषय NCERT के पैटर्न पर होगा !
कौन से विषय मे किस तरह के topics और चैप्टर होता है ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है ! आप देख सकते है !
{general hindi }
Topic | Sub topic |
भाषा एवं हिंदी भाषा | भाषा के प्रकार , हिंदी भाषा का विकास , कार्यालयी भाषा , हिंदी की बोलियाँ , उत्तराखंड प्रदेश की प्रमुख बोलिया ,(कुमाउनी , गढ़वाली ,जौनसारी ) |
लिपि एवं वर्णमाला | देवनागरी लिपि का विकास , देवनागरी लिपि के गुन दोष ,देवनगरी लिपि मे लिखी जाने वाली भारतीय भाषा , स्वर व्यंजन , हिंदी अंक |
हिंदी वर्तनी (स्पेलिंग ) | विश्लेषण , शुद्ध अशुद्ध ,विराम चिन्ह , हिंदी अंक |
शब्द संरचना | वर्ण , अक्षर , उपसर्ग ,प्रत्यय , संज्ञा , सर्वनाम ,विशेषण , क्रिया विशेषण , क्रिया लिंग वचन , पुरुष , काल , कारक , |
शब्द भण्डार | तत्स्म , तद्भ्व ,देशज , आगत (भारतीय और विदेशी भाषाओ से हिंदी मे आए प्रचलित शब्द )एकर्थी , अनेकार्थी , विपरीतार्थी (विलोम ), पर्यावाची |
संधि | स्वर संधि , और व्यंजन संधि , |
वाक्य परिचय | वाक्य की परिभाषा , वाक्य के प्रकार , वाक्य -शुद्धी |
अलंकार मुहावरे , लोकोक्तित | परिचय एवं वाक्य प्रयोग |
पत्र लेखन | टिप्पण , प्रारूपण , विज्ञपित , सरकारी एवं अर्धसरकारी पत्र |
जनसंचार एवं हिंदी कॉम्प्यूटिंग | संचार (मीडिया ) के विभिन्न विभिन्न माध्यम ,समाचारपत्र पत्रिकाए , रेडिओ , टीवी , टीवी दूरदर्शन) |
हिंदी कॉम्प्यूटिंग | फ़ॉन्ट , typing , page layout |
उत्तराखडं राज्य एवं NCERT बोर्ड कक्षा 12वी के पाठ्यक्रम (syllabus ) के अनुसार
पध : कबीर , सुर , तुलसी ,मीरा ,रसखान ,जयशंकर प्रसाद ,निराला , सुमित्रानंदन , पंत , माखनलाल चतुर्वेदी , मुक्तिबोध ,मंगलेश डबराल ,राजेश जोशी
गध : राहुल साक्रित्यानं , हज़ारी प्रसाद देववेदी , प्रेमचंद , महादेवी वर्मा ,शिवानी , पिताम्बर दत्त ,बढरतवाल , हरिशंकर परसाई , शैलेश मटियानी , मनोहर श्याम जोशी , मन्नू भंडारी ,शेखर जोशी
{general knowledge reasoning }
शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षा
- वर्ण माला परीक्षण
- कूट लेखन / कूट वाचन
- भिन्नता की पहचान
- सादृश्यता
- शृंखला परीक्षण
- कर्म व्यवस्था परीक्षण
- दिशा ज्ञान परीक्षण
- अंक एवं समय कर्म परीक्षण
- निगणात्मक परीक्षण
- रिक्त संबंध परीक्षण
- गणितीय चिन्हों का कृतिम स्वरुप प्रदान करना
- धारणा परीक्षण
- कथन और तर्क
- वर्गीकरण
- आलेख वेन डाईग्राम
- गणितीय संक्रिया
- मैट्रिक्स
- बैठक परीक्षण
- आंकड़ों की पर्याप्तता
- इंक पुट और आउटपुट पासवर्ड (computer से सम्बंधित )
- संख्या एवं अवधि निर्धारण
- कैलेंडर
- कथन निष्कर्ष
- न्याय निगमन
- पहेली परिक्षण
- समस्या समाधान
- सामाजिक बुद्धि{नैतिक आचार -विचार )
- शब्द निर्माण
- लिपिकीय अभिक्षमता
अशाब्दिक मानसिक योगयता परीक्षा
- दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब
- श्रृंखला
- सादृश्यता
- वर्गीकरण
- कागज जोड़ना
- कागज काटना
- आकृति निर्माण
- आकृति की गिनती
- संन्निहित आकृतिया
- समरूप आकृतियों का समूहीकरण
- आकृतियों की पूर्ति
- आकृति अव्याहु
तो जैसा की मैने आपको यह हिंदी विषय के परीक्षा के बारे मे बताया है ! लेकिन अगर आपको और भी विस्तृत रूप से जानना है ! तब आप official notification के पेजर नंबर 21 से 28 तक पढ़ना चाहिए ! जिसमे की आपको सिर्फ और सिर्फ syllabus से समबन्धित ही जानकारी मिलने वाली है !
नीचें मैने आपको उन सभी syllabus डिटेल्स ,,को जो की official notification मे लिखा गया है ! उसी का मैने आपको pdf बनाकर बताया है !
Fundamental of computer uk police constable
इसके अंतर्गत आपको computer से सम्बंधित सभी basic लेवल पर पूछा जाता है ! जिसमे की Basic concept Introduction of computer, Classification and generations ,
इसके अलावा भी आपको Computer से सम्बंधित Question पूछे जाने वाले है ! जो की आप नीचे के pdf को पढ़कर जान सकते है ! यह official pdf है ! और इसके syllabus से बाहर कुछ भी नहीं आने वाला है !
History uk police constable
इतिहास मे , सिंधु घाटी की सभ्यता , वैदिक सभ्यता ,उत्तर वैदिक काल , और मौर्यकाल , प्रशाशन , अशोक , और भी ऐसे topic है ! जिसके ऊपर परीक्षा मे सवाल आने वाले है !
और आपको मैने नीचे History का syllabus का pdf दिया है ! जो की official notification मे भी बताया गया है !
Geography uk police constable
सौर मंडल की उत्पत्ति ,ज़्वार भाटा , वायु मंडल ,जलवायु परिवर्तन , मृदा ,जल संसाधन ,खनिज़ , ऊर्जा के स्रोत, जनसँख्या एवं वर्गीकरण , इसके साथ साथ आपको अन्य सभी भौगालिक विषय से सम्बंधित प्रश्न इस परीक्षा मे पूछा जाने वाला है !
आप नीचे PDF मे पढ़ सकते है ! आपको कौन कौन से topics की से समबन्धित प्रश्न पूछे जाने वाले है ! यह सभी syllabus विभाग ने official notification को जारी किया है !
Economics uk police constable
अर्थशास्त्र मे ,भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताए ,सूक्ष्म उधोग , लघु उद्योग , गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन , विदेशी व्यापार निति , और भी अलग अलग Economics के topic से सम्बंधित प्रश्न आने वाले है !
पूरी जानकारी आप इस PDF को पढ़कर जान सकते है ! जो की मैने आपको official notification के माध्यम से बताया है ! और यह बिलकुल latest है !
General knowledge uttrakhnd
उसके के अंतर्गत आपको उत्तराखंड से समबन्धित , कला , सांस्कृतिक , और ऐसे भगौलिक और राजनितिक तथ्य जो की उत्त्तराखंड से सम्बंधित प्रश्न होते वो सभी आपसे पूछे जाते है !
जैसा की आप नीचे Pdf भी पढ़ सकते है ! जिसमे की Genral knowlage of uttrakhnd से समबन्धित महत्वपूर्ण topics बताए गए है ! और यह official notification मे ही मौजूद है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप उत्तराखंड कॉन्सटेबल भर्ती 2024 -25 के लिए तैयारी करना चाहते है ! तब क्या क्या syllabus आपको ध्यान रखना है!
जैसा की मैने आपको इससे पहले एक आर्टकिल लिखकर बताया था ! जिसमे की मैने 2000 वेकेंसी निकला था ! उससे सम्बंधित जानकारी दिया था ! और बताया था की कैसे ऑनलाइन step by step फॉर्म भरना है ! आप वो भी पढ़ सकते है !
अगर आपके मन मे Uttrakhnd countable recruitment से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !
Pingback: {uttrakhand police constable bharti 2024} , 2000 रिक्तियों पर निकली वेकेंसी , जानिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ? - sarkari naukar