अभी जो हाल ही मे जो Indian navy मे naval dockyard visakhapatnam मे जो वेकेंसी apprentice के लिए निकला है ! उसी का बारे मे आज बात करने वाले है ! की क्या exam pattern है ! और कौन कौन से अच्छी किताब है ! इस exam के तैयारी के लिए सबकुछ बताऊंगा ! जिससे की आप इनके exam की तैयारी को सही से और सही सही दिशा मे कर पाए !
तो अगर आपने Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है ! तब इस आर्टकिल को अंत तक पढ़े ! जिससे को आपको सभी books और practise set के बारे मे भी पता चल पाए !
और सबसे अच्छी बात यह ! की अगर आपने मेरा आर्टकिल को अंत तक पढ़ा है ! तो आपको मैं कोई भी एक रूपए का paid book या practise set नहीं बताऊंगा ! जिससे की आपके जेब से एक भी रूपए खर्च हो !
जो भी किताबे आपको बताऊंगा ! वो सब Google books पर उपलब्ध है ! और उन सभी को आप फ्री मे ऑनलाइन आपने phone या tab , laptop के माध्यम से पढ़ सकते है ! और यह सभी किताबे और practise set बहुत ही reputed publishing house या writers ने लिखा है !
साथ साथ जैसा की कहा है ! मैने exam पैटर्न के बारे मे बताऊंगा ! कौन कौन से विषय है ! और उसके कितने अंक होते है ! और कितना marks मिलता है ? सबकुछ
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! Indian navy apprentice recruitment 2024 syllabus
name of recruitment | Indian navy apprentice recruitment 2024 |
examination date of competitive written | 28 फ़रवरी 2025 |
subject | Indian navy apprentice recruitment 2024 (exam pattern syllabus) |
official website | joinindiannavy.gov.in |
Indian navy apprentice recruitment 2024 exam pattern {Hindi}
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की 28 फ़रवरी 2025 को इसका परीक्षा है ! उसके बाद 04 मार्च 2025 को इसका result आना है ! और फिर जितने भी छात्रों का चयन interview मे हो जायगा ! उन सभी का trade wise interview चलेगा ! 12 मार्च तक और उसके बाद interview का result 17 से 25 मार्च तक आएगा ! इसी बीच चयनित उम्मीदवारों का medical test भी किया जाने वाला है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 exam pattern {Hindi}
- इसके परीक्षा मे आपको कुल 75 objective प्रश्न मिलते है !
- और आपको कुल 01 घंटे (60 मिनट )का समय दिया जाता है !
- इसके परीक्षा मे कोई भी negative marking नहीं किया जाता है ! और एक प्रश्न का सही जवाब देने पर आपको 01 नंबर मिलता है ! कुल 75 अंको का लिखित परीक्षा होता है !
- यह परीक्षा English medium मे होने वाला है !
subject | total questions |
Mathematics | 30 |
General science | 30 |
General knowledge | 15 |
total question | 75 |
जो भी छात्र लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जाते है ! उसके बाद उनको interview के लिए बुलाया जाता है ! नीचे मैने आपको interview से समबन्धित सभी जानकारी दिया है ! की कौन से trade वाले उम्मीदवारों का interview कब है !
trade name | interview date |
electrician electronic mechanic instrument mechanic | 07 मार्च 25 |
Painter welder (gas , electrics) shipwright sheet metal worker | 10 मार्च 25 |
Fitter Mechanic (Central ac plant ,industrial coiling package air conditioning) Mechanic diesel | 11 मार्च 2025 |
Machinist Foundry man Pipe fitter Mechanic machine toll maintenance Mechanic Machatronics computer operator and programming assistant | 12 मार्च 2025 |
Indian navy apprentice recruitment 2024 medical exam
जिन भी छात्रों का चयन हो जाता है ! तब उसमे बाद उनका medical examination होता है ! और उसमे उन्हे , para 02 (c ) के training के तहत उनका परीक्षा लिया जाता है !
और जो छात्र इसको निकाल लेते है ! उसके बाद ही उन्हे नौकरी मिल सकती है !
तो जैसा की मैने आपको Indian navy apprentice के लिए जो भी exam पैटर्न है ! उसके बारे मे डिटेल्स मे एक एक चीज़ को बताया ! अब आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबो और practise set के बारे मे बताऊंगा ! जो की आपको इस परीक्षा को पास करने मे काफी मदद करने वाले है ! और इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को भी निखार सकते है !
Indian navy apprentice recruitment 2024 {syllabus} practise set books
जितने भी छात्रों ने indian navy का फॉर्म भरा है ! उनके लिए अब सबसे अधिक और महत्वपूर्ण यह सवाल है ! तैयारी कैसे करना है ? तो आपको इसी सवाल के ऊपर मैं बात करने वाला हूँ ! और आपको कुछ books और practise sets के बारे मे बताऊंगा जो की Indian navy apprentice recruitment 2024 की तैयारी करने मे काफी मदद करने वाला है !
और सबसे ज़रूरी बात आपको मैं जिन सभी books ,, और practise set के बारे मे बताऊंगा ! वो सभी काफी अच्छे reputed और नामी publication house के द्वारा लिखा गया है ! और यह बिल्कुल फ्री है ! आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी इसको पढ़ सकते है ! या उसमे save करके भी रख सकते है !
यह सभी books जो आपको मैं बताऊंगा ! वो सब Google books पर available है ! और आप सभी को पता होगा नहीं है ! तो बता दे , की यह google का ही एक service है ! जो फ्री है , और सभी अच्छे और नाम publication house इस प्लेटफार्म पर अपने books launch करते है !
और कोई भी उन सभी किताबो को फ्री मे पढ़ सकता है ! और उससे लाभ ले सकता है !
Sailor (Ssr )Navy practise set agniveer {by Moctime publication}
यह moctime publication के तरफ से आने वाली किताब है ! जिसमे की आपको 25 sets मिलते है ! यह पूरी किताब अंग्रेजी मे लिखी गई है ! और यह senior secondary lavel के जितने भी navy के recruitment होते है ! उनके लिए एक best book माना जाता है ! तैयारी करने के लिए ,
इसमे आपको सभी विषय जैसे science , maths , English , general awareness के topics को cover किया गया है ! कुल यह 270 page का practise guide है ! और इससे काफी अच्छे से आप अपने तैयारी को निखार सकते हैं !
और यह google books पर उपलब्ध है ! आप इसको फ्री मे पढ़ सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको दिखाया है ! की किस तरह का बुक होता है ! आप नीचे पढ़ भी सकते है !
25 practise set for Indian navy SSR by (Disha publication )
disha publication के तरफ से यह किताब आती है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है ! और उसके साथ साथ इसमे आपको सभी विषयो, कुल 25 practise set होते है!
इसमे आपको सभी विषय जैसे , English , maths , science, general awareness, इन सभी विषय को cover किया जाता है ! यह बुक भी latest syllabus पर आधारित है ! और आपके Indian navy की परीक्षा के लिए अगर आप तैयारी कर रहे है ! तब काफी अच्छा विकल्प है !
इस किताब को भी Google books पर publish कर दिया गया है ! आप फ्री मे बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते है !
जैसा की आप नीचे देख भी सकते है ! इस किताब का पूरा इंटरफ़ेस मैने दिखाया है !
इन दोनों किताबो के अलावा आपको NCERT पर ध्यान देना चाहिए ! जो की कक्षा 6th से 12th तक का आपको clear करना है ! और उसको समझना है ! तभी आप कुछ extra ordinary इस परीक्षा मे कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टकिल के माध्यम से बताया है ! Indian Navy apprentice recruitment का क्या exam पैटर्न है ! और क्या syllabus है ! उसके बारे मे भी मैने विस्तार से बताया है ! अगर आपके मन मे इसके recruitment और exam से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का ज़रूर दिया जाएगा !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !