Indian navy apprentice recruitment 2024 का exam पैटर्न क्या है ? और तैयारी के लिए practise set और किताबे ?

अभी जो हाल ही मे जो Indian navy मे naval dockyard visakhapatnam मे जो वेकेंसी apprentice के लिए निकला है ! उसी का बारे मे आज बात करने वाले है ! की क्या exam pattern है ! और कौन कौन से अच्छी किताब है ! इस exam के तैयारी के लिए सबकुछ बताऊंगा ! जिससे की आप इनके exam की तैयारी को सही से और सही सही दिशा मे कर पाए !

तो अगर आपने Indian navy apprentice recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है ! तब इस आर्टकिल को अंत तक पढ़े ! जिससे को आपको सभी books और practise set के बारे मे भी पता चल पाए !

और सबसे अच्छी बात यह ! की अगर आपने मेरा आर्टकिल को अंत तक पढ़ा है ! तो आपको मैं कोई भी एक रूपए का paid book या practise set नहीं बताऊंगा ! जिससे की आपके जेब से एक भी रूपए खर्च हो !

जो भी किताबे आपको बताऊंगा ! वो सब Google books पर उपलब्ध है ! और उन सभी को आप फ्री मे ऑनलाइन आपने phone या tab , laptop के माध्यम से पढ़ सकते है ! और यह सभी किताबे और practise set बहुत ही reputed publishing house या writers ने लिखा है !

साथ साथ जैसा की कहा है ! मैने exam पैटर्न के बारे मे बताऊंगा ! कौन कौन से विषय है ! और उसके कितने अंक होते है ! और कितना marks मिलता है ? सबकुछ

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! Indian navy apprentice recruitment 2024 syllabus

Indian navy apprentice syllabus 2024
Indian navy apprentice syllabus 2024
name of recruitment Indian navy apprentice recruitment 2024
examination date of competitive written 28 फ़रवरी 2025
subject Indian navy apprentice recruitment 2024 (exam pattern syllabus)
official website joinindiannavy.gov.in

Indian navy apprentice recruitment 2024 exam pattern {Hindi}

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की 28 फ़रवरी 2025 को इसका परीक्षा है ! उसके बाद 04 मार्च 2025 को इसका result आना है ! और फिर जितने भी छात्रों का चयन interview मे हो जायगा ! उन सभी का trade wise interview चलेगा ! 12 मार्च तक और उसके बाद interview का result 17 से 25 मार्च तक आएगा ! इसी बीच चयनित उम्मीदवारों का medical test भी किया जाने वाला है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 exam pattern {Hindi}

  • इसके परीक्षा मे आपको कुल 75 objective प्रश्न मिलते है !
  • और आपको कुल 01 घंटे (60 मिनट )का समय दिया जाता है !
  • इसके परीक्षा मे कोई भी negative marking नहीं किया जाता है ! और एक प्रश्न का सही जवाब देने पर आपको 01 नंबर मिलता है ! कुल 75 अंको का लिखित परीक्षा होता है !
  • यह परीक्षा English medium मे होने वाला है !
subject total questions
Mathematics 30
General science 30
General knowledge 15
total question 75

जो भी छात्र लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जाते है ! उसके बाद उनको interview के लिए बुलाया जाता है ! नीचे मैने आपको interview से समबन्धित सभी जानकारी दिया है ! की कौन से trade वाले उम्मीदवारों का interview कब है !

trade name interview date
electrician
electronic mechanic
instrument mechanic
07 मार्च 25
Painter
welder (gas , electrics)
shipwright
sheet metal worker
10 मार्च 25
Fitter
Mechanic (Central ac plant ,industrial coiling package air conditioning)
Mechanic diesel
11 मार्च 2025
Machinist
Foundry man
Pipe fitter
Mechanic machine toll maintenance
Mechanic Machatronics
computer operator and programming assistant
12 मार्च 2025

Indian navy apprentice recruitment 2024 medical exam

जिन भी छात्रों का चयन हो जाता है ! तब उसमे बाद उनका medical examination होता है ! और उसमे उन्हे , para 02 (c ) के training के तहत उनका परीक्षा लिया जाता है !

और जो छात्र इसको निकाल लेते है ! उसके बाद ही उन्हे नौकरी मिल सकती है !

तो जैसा की मैने आपको Indian navy apprentice के लिए जो भी exam पैटर्न है ! उसके बारे मे डिटेल्स मे एक एक चीज़ को बताया ! अब आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबो और practise set के बारे मे बताऊंगा ! जो की आपको इस परीक्षा को पास करने मे काफी मदद करने वाले है ! और इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को भी निखार सकते है !

Indian navy apprentice recruitment 2024 {syllabus} practise set books

जितने भी छात्रों ने indian navy का फॉर्म भरा है ! उनके लिए अब सबसे अधिक और महत्वपूर्ण यह सवाल है ! तैयारी कैसे करना है ? तो आपको इसी सवाल के ऊपर मैं बात करने वाला हूँ ! और आपको कुछ books और practise sets के बारे मे बताऊंगा जो की Indian navy apprentice recruitment 2024 की तैयारी करने मे काफी मदद करने वाला है !

और सबसे ज़रूरी बात आपको मैं जिन सभी books ,, और practise set के बारे मे बताऊंगा ! वो सभी काफी अच्छे reputed और नामी publication house के द्वारा लिखा गया है ! और यह बिल्कुल फ्री है ! आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी इसको पढ़ सकते है ! या उसमे save करके भी रख सकते है !

यह सभी books जो आपको मैं बताऊंगा ! वो सब Google books पर available है ! और आप सभी को पता होगा नहीं है ! तो बता दे , की यह google का ही एक service है ! जो फ्री है , और सभी अच्छे और नाम publication house इस प्लेटफार्म पर अपने books launch करते है !

और कोई भी उन सभी किताबो को फ्री मे पढ़ सकता है ! और उससे लाभ ले सकता है !

Sailor (Ssr )Navy practise set agniveer  {by Moctime publication}   

यह moctime publication के तरफ से आने वाली किताब है ! जिसमे की आपको 25 sets मिलते है ! यह पूरी किताब अंग्रेजी मे लिखी गई है ! और यह senior secondary lavel के जितने भी navy के recruitment होते है ! उनके लिए एक best book माना जाता है ! तैयारी करने के लिए ,

इसमे आपको सभी विषय जैसे science , maths , English , general awareness के topics को cover किया गया है ! कुल यह 270 page का practise guide है ! और इससे काफी अच्छे से आप अपने तैयारी को निखार सकते हैं !

और यह google books पर उपलब्ध है ! आप इसको फ्री मे पढ़ सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने आपको दिखाया है ! की किस तरह का बुक होता है ! आप नीचे पढ़ भी सकते है !

25 practise set for Indian navy  SSR by (Disha publication )

disha publication के तरफ से यह किताब आती है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है ! और उसके साथ साथ इसमे आपको सभी विषयो, कुल 25 practise set होते है!

इसमे आपको सभी विषय जैसे , English , maths , science, general awareness, इन सभी विषय को cover किया जाता है ! यह बुक भी latest syllabus पर आधारित है ! और आपके Indian navy की परीक्षा के लिए अगर आप तैयारी कर रहे है ! तब काफी अच्छा विकल्प है !

इस किताब को भी Google books पर publish कर दिया गया है ! आप फ्री मे बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते है !

जैसा की आप नीचे देख भी सकते है ! इस किताब का पूरा इंटरफ़ेस मैने दिखाया है !

इन दोनों किताबो के अलावा आपको NCERT पर ध्यान देना चाहिए ! जो की कक्षा 6th से 12th तक का आपको clear करना है ! और उसको समझना है ! तभी आप कुछ extra ordinary इस परीक्षा मे कर सकते है !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टकिल के माध्यम से बताया है ! Indian Navy apprentice recruitment का क्या exam पैटर्न है ! और क्या syllabus है ! उसके बारे मे भी मैने विस्तार से बताया है ! अगर आपके मन मे इसके recruitment और exam से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का ज़रूर दिया जाएगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top