राजस्थान ड्राइवर भर्ती {2025 }:27 फ़रवरी से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन , 10वी पास भी कर सकते है ! आवेदन ,,जानिए step by step प्रोसेस ?

जैसा की आप सभी को मालूम होगा की , short notification जारी किया गया था ! राजस्थान के recruitment organization के तरफ से सितम्बर 2024 मे की 2025 मे राजस्थान सरकार के तरफ से 2759 सीटों पर ड्राइवर भर्ती किया जाने वाला है !

और उसका समय आ चूका है ! 27 फ़रवरी 2025 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन को शुरू कर दिया गया है ! जिसमे की कुल 2759 रिक्तियों पर वाहन ड्राइवर्स की भर्ती की जाने वाली है !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा , की राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 का जो वेकेंसी है ! उसमे कितने कितना सीट पर बहाली होने वाला है ! कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए !

और साथ साथ यह भी बताऊंगा , की आप कैसे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ? और कौन कौन से गलती ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको नहीं करना है ! उसके बारे मे भी विस्तार से जानने को मिलेगा ! इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े ! राजस्थान ड्राइवर वेकेंसी से सम्बंधित सभी सवालो का ! जवाब आपको मिलने वाला है !

और एक मैं यह भी बताना चाहता हूँ ! जितने भी छात्र 10वी पास रखा है ! उन सभी के लिए यह काफी सुनहरा अवसर सरकारी नौकरी लेने का , तो उन्हे मुख्य रूप से ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ना है ! जिससे की उनको अधूरी जानकारी न मिल सके !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! राजस्थान ड्राइवर वेकेंसी 2025 से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! जो राजस्थान सरकार की official कर्मचारी चयन आयोग है ! उसने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए official notification को जारी कर दिया है !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती {2025 }
राजस्थान ड्राइवर भर्ती {2025 }
Name of recruitment Rajsthan driver bharti 2025
Total seats 2759
Starting date of online application 27 /02 /2025
Last date of online application 28 /03 /2025
Official website rsmssb.rajasthan.gov.in
Apply online recruitment.rajasthan.gov.in

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 वेकेंसी , और चयन प्रक्रिया क्या है?

जैसा की आप सभी को मैने पहले भी बताया था ! कुल 2759 सीटों पर बहाली होने वाली है ! जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फ़रवरी 2025 से शुरू कर दिया गया है !

जो भी छात्र इच्छुक है ! और वो अभी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! या कर दिया है ! उन सभी का एडमिट कॉर्ड 15 NOV 2025 जारी होने वाला है ! और 22 नवंबर 2025 से 23 नवंबर 2025 के बीच ही उन सभी का परीक्षा होने वाला है !

और इसी परीक्षा के performance के आधार पर , उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है ! तो ऐसे मे जितने भी 10th पास उम्मीदवार है ! वो सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन करने की ,, प्रक्रिया को मैं आगे बताने वाला हूँ !

एक चीज़ यह भी है ! इसके result की तिथि आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है ! जैसे ही जारी होगा , आपको मैं ज़रुरु update कर दूंगा !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए योग्यता , और दस्तावेज़ , आवेदन शुल्क ?

जितने भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! उन सभी को यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ? उसके साथ साथ आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताऊंगा !

उसके बाद ही मैं आपको ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस बताऊंगा !

आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है ?

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के आवश्यक योग्यता

  • आपके पास 10th पास का qualification होना चाहिए ! किसी भी मान्यता प्राप्प्त बोर्ड से , और अगर राजस्थान बोर्ड का है ! तो और अच्छी बात है !
  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक और 40 वर्ष से कम होना चाहिए ! अगर इसके बीच आपकी age है ! तब आप योग्य है !
  • यदि आप राजस्थान के निवासी है ! और आपके पास आपका category certificate है ! तभी आपको इसके आरक्षण का लाभ मिल सकता है !
  • आपके पास एक payment ऑप्शन होना चाहिए ! जिससे की आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर पाए ! डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेटबैंकिंग , UPI इस तरह का payment का ऑप्शन आपके पास होना चाहिए !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (identity proof )
  • class 10th certificate
  • Signature
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • category certificate (if required )
  • address proof (वोटर आईडी , व अन्य सरकारी पहचान पत्र )

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
GEN /UR 600 रूपए
OBC /EWS /MBC 400 रूपए
SC / ST / PwBD 400 रूपए
payment mode online

जैसा की मैने आपको बताया , की यदि आप राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योग्यता , दस्तावेज़ होने चाहिए !

और उसके साथ साथ आपको मैने ऑनलाइन आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताया की कौन से श्रेणी मे कितना आवेदन शुल्क लगता हैं !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

अब अगर आप इस वेकेंसी मे रूचि रखते है ! और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे मे सोच रहे है ! तब उससे पहले आपको बताऊंगा कौन कौन से ऐसे गलती है ! जो की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !

इसलिए आपको इसे ध्यान रखना है ! और हल्के मे नहीं लेना है !

  • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कोई भी गलत और फर्जी डिटेल्स नहीं भरना है ! इससे आपका आवेदन तो reject भी हो जाएगा ! इसके साथ साथ अगर आपनी यह जानबूझ कर किया है ! तब आपके ऊपर legal action भी लिया जा सकता है !
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको फॉर्म मे वही डिटेल्स भरने है ! जो की आपके कक्षा 10वी के मार्कशीट मे है ! जो नाम , जन्म तिथि , माता पिता का नाम , जो उसमे है ! बिल्कुल वही रखना है ! अलग से कुछ भी नहीं लिखना है !
  • कोई भी ऐसा application फॉर्म जिसको की आपने fill up किया है ! और उसके आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको ध्यान रखना है ! आप जो दस्तावेज़ uplode कर रहे है ! वो सभी scanned होने चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • पासपोर्ट साइज फोटो आप जो uplode कर रहे है ! वो साफ़ साफ़ और scan किया हुआ होना चाहिए ! 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और फोटो मे face साफ़ साफ़ होना चाहिए ! किसी भी तरह का accessorize , जैसे sun glass , गमछा , फेसमास्क , मोफलर , नहीं होना चाहिए !

आपको इन सभी बातो का ध्याना रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करते समय , और आप यह गलती करते है ! तब आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते ?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! उसका step by step प्रोसेस आपको बताने वाला हूँ !

लेकिन आपको मैं जिस तरह से बताने वाला हूँ ! तब आपको अपनी क्रोम ब्राउज़र को , dektop mode मे कर लेना है ! उसके बाद मैं जैसे जैसे बता रहा हूँ ! आपको कर लेना है ! आपका आवेदन हो जाएगा !

step 01 – सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के official state recruitment पोर्टल पर जाना है ! recruitment.rajasthan.gov.in यही उसकी official वेबसाइट है ! आपको यही visit करना है ! उसके बाद आपको Driver direct recruitment का ऑप्शन देखने को मिलता है !

उसके आगे Apply now का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस आपको recruitment पोर्टल पर देखने को मिलता है !

rajsthan driver bharti 2025 apply online
rajsthan driver bharti 2025 apply online

step 02 – उसके बाद जैसे ही , apply now के ऑप्शन पर click करते है ! तब उसके बाद आप application window मे आ जाते है ! जिसमे को आपको सबसे पहले registration करवाना होता है ! आपको सबसे पहले , registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

rajsthaan driver bharti 2025 apply online
rajsthaan driver bharti 2025 apply online

step 03 – उसके बाद आप जैसे ही , registration के ऑप्शन पर click कर देते है ! तब उसके बाद , आपके सामने 02 ऑप्शन मिलते है ! registration के , एक तो जन आधार , और दूसरा ऑप्शन आपको गूगल अकाउंट से registration करने का ऑप्शन देखने को मिलता है !

अगर आप राजस्थान के मूल निवासी है ! तब आपको जन आधार के ऑप्शन पर click करना है ! और अगर आप राजस्थान के बाहर के है ! तब आपको अपने google अकाउंट से login कर लेना है !

registration करते समय आपने जो भी username और पासवर्ड अपने फॉर्म मे भरा है ! उसे आपको याद रखना है ! या कही लिख करके रख लेना है ! जिससे की आप बाद ,मे उससे login कर सकते है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

rasthan driver bharti 2025 online registration
rasthan driver bharti 2025 online registration
rajsthan driver bharti 2025 apply online
rajsthan driver bharti 2025 apply online

step 04 – उसके बाद आप जैसे ही , registration पूरा कर लेते तब उसके बाद आपने जो भी username और पासवर्ड बनाया था ! आपको उसके माध्यम से login करना है !

और application continue रखना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !

आपको लॉगिन पैनल मे सबसे पहले अपन username डालना है ! उसके बाद पासवर्ड डालना है ! और फिर उसके बाद आपको captha भरना है ! और login पर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का login इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

rajsthaan driver bharti 2025 apply online
rajsthaan driver bharti 2025 apply online

step 05 – login करने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! उसके बाद जो भी डिटेल्स बाकी रह गए है ! उन सभी को fill up करना है ! और उसके बाद एक बार सभी डिटेल्स को चेक कर लेना अगर सबकुछ सही है ! तो आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और application final submit कर देना है !

और receipt को प्रिंट आउट को निकाल कर रख लेना है ! या PDF बना करके save कर लेना है !

मैने आपको लॉगिन करने के बाद का इंटरफ़ेस सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं दिखाया है !

लेकिन आपको सभी प्रॉसेस को ऐसे ही follow करना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप , कैसे राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ? और उसका step by step प्रोसेस मैने बताया है !

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद पता चल गया होगा ! की राजस्थान ड्राइवर वेकेंसी 2025 क्या है ? और कौन कौन से दस्तावेज़ , और योग्यता चाहिए ! और उसके साथ साथ मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! की ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको कौन कौन से गलती नहीं करना है !

और अप्लाई का प्रोसेस भी आप सभी को मालूम हो गया है !

अगर आपके मन मे कोई भी सवाल राजस्थान ड्राइवर भर्ती से सम्बंधित है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब ज़रूर दूंगा !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए न्यूनतम कौन सा डिग्री चाहिए ?

महिला , और पुरुष , दोनों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है ! उसके लिए 10वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है ?

इसमे आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए !

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते है ?

28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन सभी उम्मीदवार कर सकते है ?

Share your love

1 thought on “राजस्थान ड्राइवर भर्ती {2025 }:27 फ़रवरी से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन , 10वी पास भी कर सकते है ! आवेदन ,,जानिए step by step प्रोसेस ?”

  1. Pingback: Bihar sakshmta pariksha ||| recruitment 2025: official नोटिफिकेशन जारी , syllabus exam pattern , apply online form - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top