[indian army ssc technician vacancy ]2024 – जानिए पुरुष और महिला के लिए निकली वैकेंसी , आवेदन , दस्तावेज़ , योगयता

भारतीय सेना मे ssc technical पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है ! जिसमे की भारतीय सेना ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! और सभी दिशानिर्देश को जारी जिया है !

भारतीय सेना के ssc (short service commission) ने कुल 64 ssc technician के पदों के लिए आवेदन लेना शुरू कर चूका है ! जिसमे की महिलाओ के लिए अलग से 35 (sscw )technician का पद बहाली के लिए निकाला गया है ! कुल मिलाके पुरुष के लिए 64 seats और महिला के लिए 35 seats पर आवेदन शुरू हो गया है !

मैं आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! आपको अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना है ! जिसमे की आपको मैं indian army ssc technician के लिए कैसे अप्लाई करना है ! और क्या योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! और कैसे इसके फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको उन सभी के बारे मे संपूर्ण जानकारी मिलने वाला है!

indian army ssc technician
indian army ssc technician

वैकेंसी का नाम indian army ssc technician
आवेदन शुरू होने की तारीख 16 /07 /2024
आवेदन की अंतिम तारीख 14 /08 /2024
आधिकारिक वेबसाइट join indian army official website
आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक indian army ssc technician official notification
वैकेंसी पोस्ट की कुल संख्या 381 post

indian army ssc technician वैकेंसी से सम्बंधित जानकारी

भारतीय सेना ने 16 जुलाई को अपने नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है ! जिसमे की उन्होने ssc technician और महिलाओ के लिए ssc non technician के लिए वेकेंसी जारी किया है !

भारतीय सेना ने कुल मिलाकर 381 पदों के लिए वैकेंसी जारी किया है ! जिसमे की

  • ssc(short service commision ) technician 64 पुरुष ,अलग अलग पोस्ट के लिए , पदों को संख्या 350 है !
  • ssc (short service commision ) technician के लिए 35 महिलाए , जिस अलग अलग 29 पोस्ट है !
  • ssc (w ) technician के लिए मात्र एक पोस्ट ही खाली है !
  • ssc( w ) non technical या non upsc के लिए भी एक पोस्ट खाली है !

अब अगर आपको मैं trade name के अनुसार यह बताऊ की कौन से trade और field मे कितने कितने पोस्ट पर बहाली के लिए जगह खाली है ! तब आप भी नीचे देख सकते है ! जिसको की मैने विस्तार से बताया है !

trade name total post men / women post
civil , building construction technology, architecture 82 75 /07
mechanical , production , automobile , industrial , industrial manufacturing, industrial engineering, workshop technology , aeronauticals, aerospace avionics 17 17 /0
electrical, electrical and electronics, electronics and instrumentation , instrumentation 110 101 /09
computer sc eng , msc computer science, information technology 36 33 /03
electronics , electronics and telecom , electronics and communication, fiber optics , telecommunication , micro electronics and microwave , opto electronics ,satellite communication 70 64 /06

मैने आपको बताया की कौन से trade मे आपको कितने पोस्ट के लिए वैकेंसी है ! और कितने पुरुष है ! और कितने seat महिलाओ के लिए है !

अब आपको मे बताऊंगा , कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! उसके बाद फॉर्म को ऑनलाइन कैसे अप्लाई करने है ! उसके बारे मे भी step by step बताऊंगा !

indian army ssc technician हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता क्या है ?

अगर आप भारतीय सेना ssc मे technician के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपके पास engineering मे कोई भी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ! उन्ही trades मे जिसके बारे मे मैने आपको पहले से ऊपर बताया है !

और अगर आप ssc (w ) technician के लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपके BE या b tech कोई भी स्ट्रीम या ट्रेड मे होना चाहिए !

अगर आप ssc (w ) non technical के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपके पास कोई bachelor डिग्री मे स्नातक होनी चाहिए !

ssc technician हेतु आवश्यक योगयता क्या चाहिए ?

  • आपकी आयु न्यूनतम 20 साल या उससे अधिक और 27 साल से कम होनी चाहिए !
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
  • आपके पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ! और मुख्य रूप से engineering मे !

दस्तावेज़

  • आपका identity proof जैसे आधार कार्ड , या पैन कार्ड ,
  • photo पासपोर्ट साइज sign किया हुआ ! और address का डिटेल ,
  • और आपकी basic details

तो जैसा की मैने आपको बताया की , अगर आप ssc technician , के लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए !

अब आपको मैं इसके फॉर्म को अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ? और आप कैसे step by step बताने वाला हूँ !

indian army ssc technician apply online hindi

सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूँ ! की अगर आप इनका फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करते है ! तब आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है ! फॉर्म भरने का , फिर चाहे , आप sc , st , obc , किसी भी category से आते हो ! आपको कोई भी application fee नहीं लगता है !

नीचे मैने आपको बताया है ! आप कैसे step by step इसके लिए आवेदन कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! join indian army और आपको सबसे पहले ही सर्च रिजल्ट मे देखने को मिल जाता है ! आपको उसपर click open कर देना है !
  • जैसे ही आप उनके site पर जाते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले captcha भर देना होता है ! और enter website पर click कर देना होता है !
  • उसके बाद आपको website पर ऑफिसर selection का सेक्शन मे notification का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको notification पर click कर देना है !
  • उसके बाद आपको वहां पर अप्लाई का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जिसमे आपसे आपका eligibility पूछा जाता है !
  • वहां पर आपको सबसे पहले अपना date of birth डालना है ! जो भी आपके आधार कार्ड पर है ! और अपना gender select कर देना है ! और अपना qualification select कर देना है ! उसके बाद marital status भर देना है ! आप शादीशुदा है ! या नहीं ! और उसके बाद आपका यह कौन सा attempt है ! यह भी जानकरी भर देना है !
  • उसके बाद check eligibility पर click कर देना है ! अगर आप योग्य है ! तब आपको आगे अप्लाई कर देना है! और नहीं तब आपको यह पर बता दिया जाता है ! और आपका application आगे प्रोसेस नहीं हो पाता है !

तो जैसा की मैने आपको बताया ssc technician के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है !

मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की indian army ssc ने technician के लिए जो वैकेंसी निकाली है! उसमे कितने पोस्ट है ! और क्या योगयता चाहिए ! महिलाओ के लिए कितने पद है ! और पुरुष के लिए कितने पद है !

और साथ साथ मैने आपको इसके फॉर्म को ऑनलाइन भरने का भी प्रोसेस बताया है ! कितना शुल्क लगता है ! यह भी बताया है !

अब अगर आपके पास engineering मे graduation है ! तब इसके लिए अप्लाई कर सकते है ! मैने आपको उन सभी trades के नाम बताए की कौन से fild मे कितने पद खाली है !

अगर आपके मन मे इस वैकेंसी से सबंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

भारतीय सेना short service commision मे technician के लिए कब तक आवेदन होगा ?

इसके अंतिम तारीख 14 /08 /2024 तक है ! और उस दिन 3 pm तक ही आवेदन लिया जाएगा !

भारतीय देना ssc (tech ) वेकेंसी के लिए कितनी आयु चाहिए ?

आपकी आयु कम से कम 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए !

भारतीय सेना ssc tech के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

इसमे आपको कोई भी आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं लगता है !

भारतीय सेना ने ssc technician के लिए कुल कितनी पदों पर वैकेंसी निकाली है ? और इसमे कौन डिग्री होना ज़रूरी है !

कुल 381 पदों पर बहाली निकाली गई है ! और इसमे कम से कम आपको b tech या कोई भी engineering की डिग्री चाहिए ! स्नातक मे ! तभी आप योगय है !

Share your love

1 thought on “[indian army ssc technician vacancy ]2024 – जानिए पुरुष और महिला के लिए निकली वैकेंसी , आवेदन , दस्तावेज़ , योगयता”

  1. Pingback: {bihar board } 2024 , मैट्रिक वार्षिक परीक्षा मे सम्मिलित छात्रों का अंक तालिका और सर्टिफिकेट जारी - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top