बिहार मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी योजना मछली पालन के लिए राज्य सरकार 50 % से 70 % का सब्सिडी देगी ?जानिए कैसे मिल सकता है ! लाभ

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री मत्स्यिकी योजना के अंतर्गत सभी किसनो और मछलीपालन करने वालो के विकास के लिए इस योजना का शुरुवात किया है ! जो भी किसान भाई मछलीपालन करते है ! और उन्हे आर्थिक सहायता की ज़रूरत होती है ! या मछलीपालन करने के लिए वित्तीय सहायता की ज़रूरत होती है ! तो ऐसे मे बिहार सरकार ने इसको बढ़ावा देने के लिए इस योजना का शुरुवात किया है ! जिसमे की सभी किसान भाई को मछलीपालन करने के लिए उनकी कुल लागत का 50 से 70 % वित्तीय राशि का अनुदान(subsidy) दिया जाता है ! अगर आपकी मछलीपालन का कुल लागत 1 लाख रूपए है ! तब आपको 50 से 70 हज़ार रूपए का अनुदान राशि मिल सकता है !

30 अगस्त 2024 को बिहार कृषि विभाग ने एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! और उसमे बताया है ! मुख्यमंत्री मत्स्यिकी योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू कर दिया गया है ! 2024 से 2025 सत्र के लिए बिहार सरकार ने इस योजना के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है !

इस योजना का दिर्फ़ और सिर्फ एक ही उद्देस्य है ! की वो किसान जो मछलीपालन करते है ! उन सभी का आय बढ़े , और उन्हे वित्तीय सहायता भी मिल सके !

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है ! तब आपको मछलीपालन के इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ ! और साथ मे आपको बताऊंगा , की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ! जिससे की आपको इस योजना का लाभ मिल सके !

अंत मे हम यह भी जानने वाले है ! की इस योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है ! step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !

जैंसा की आप नीचे देख सकते है ! IPRD जो की बिहार का जन सुचना विभाग का आधिकारिक twitter हैंडल पर इसका ऑफिसियल notification जारी कर दिया है !

mukhaymantri fishers subsidy bihar
mukhaymantri fishers subsidy bihar

बिहार मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी योजना क्या है ?

बिहार के माननीय मुखयमंत्री श्री नितीश कुमार जी के नेतृत्व मे इस योजना का शुरुवात किया गया है ! जो भी किसान और अन्य ऐसे लोग जो मछलीपालन करते है ! और उससे अपनी जीविका को चलाते है ! उन सभी के लिए यह योजना वित्तीय सहायता प्रदान करेगा !

जो भी किसान भाई मछलीपालन करते है ! उन्हे राज्य सरकार से मछलीपालन के लिए 50 से 70 % तक का का सब्सिडी मिलने वाला है ! जिससे की उन्हे आर्थिक और वित्तीय रूप से सहायता मिल सके !

अनुदान आपको कुल लागत राशि पर मिलता है ! जैसे अगर आपका कुल लागत 1 लाख रूपए आता है ! तब आपको राज्य सरकार की तरफ से 50 हज़ार रूपए तक का अनुदान या subsidy मिलता है !

और अगर आप अनुसूचित , और पिछड़ा जनजाति मे आते है ! तब आपको 70 % तक अनुदान मिलता है ! अनुदान का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! जिसके बारे मे आपको step by step बताने वाला हूँ !

विभाग ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया है ! 30 अगस्त 2024 से इस योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लेना शुरू हो जायगा !

UKPSC : ने जारी किया sub inspector fire station second officer के physical एग्जाम का एडमिट कार्ड ?

मुखयमंत्री तालाब मत्स्यिकी योजना के लिए आवश्यक दस्तवेज़ , योगयता , क्या चाहिए ?

जैसे की मैने आपको पहले भी बताया है ! की जो अनुसचित जाति या जन जाती है ! तब आपको 70 % का सब्सिडी मिलता है ! इसके अलावा सभी को 50 % का अनुदान मिलता है ! कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! उसके बारे मे नीचे विस्तार से बताया है !

मुख्यमत्री तालाब मछलीपालन के subsidy के लिए आवश्यक दस्तावेज़ !

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है ! तब आपके पास इन सभी दस्तावेज़ का होना ज़रूरी है ! तभी आप इसके लिए अप्लाई कर पायंगे !

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • जमीन का नक्शा अभिप्रामणित प्रति

जैसा की आप नीचे देख सकते बिहार सरकार के कृषि विभाग ने भी इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी करके बताया है ! की कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! मुख्यमंत्री मत्स्यिकी

मुख्यमंत्री तालाब मत्यिस्यकी विकास योजना
मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना

मुख्यमंत्री मत्स्यिकी तालाब विकास योजना के लिए योगयता

  • जैसा की आप ऊपर ऑफिसियल notification मे भी देख सकते है ! आपके पास उन्नत इनपुट / मत्स्य बीज , यांत्रिक एरेटेर , और तालाब , अपना , लीज पर , या पट्टा पर होना ज़रूरी है !
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए !

तो मैने आपको बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! अगर आपको मुख्यमत्री मत्स्यिकी योजना के लिए अब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इसके लिए ऑनलाइन step by step अप्लाई कर सकते है ! कैसे आपको फॉर्म भरना है ! उसके बारे मे बताया हूँ !

बिहार मुख़्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?

मुख्यमंत्री मत्स्यिकी योजना के लिए अगर आपको अप्लाई करना है ! तब आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! बस आपको अपनी क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड मे कर लेना है ! उसके जैसे मैने आपको नीचे step by step बताया है ! आपको वैसे करना है ! फिर आपका फॉर्म अप्लाई हो जायगा ! फॉर्म अप्लाई करनी का प्रोसेस मै आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से बताने वाला हूँ !

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! fisheries.bihar.gov.in जैसे ही आप सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही सर्च result मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से आधिकारिक वेबसाइट सर्च result मे देखने को मिलता है !

bihar fishers subsidy apply Hindi
bihar fishers subsidy apply Hindi

step 2 उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही अप्लाई करने का सेक्शन या नोटिस देखने को मिलता है ! आपको इस लिंक पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है !आपको home page पर ही अप्लाई करने का सेक्शन देखने को मिलता है !

बिहार मछलीपालन subsidy के लिए कैसे आवेदन करे
बिहार मछलीपालन subsidy के लिए कैसे आवेदन करे

step 3 – click करने के बाद आपके सामने एक मैं विंडो आ जाता है ! जहाँपर आपको विभाग से सम्बंधित जितने भी योजना है ! उन सभी का लिस्ट देखने को मिलता है ! आपको उसी पेज पर आपको 9 वे नंबर पर मुख्यमंत्री मत्स्यिकी तालाब विकास योजन का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

bihar fishers subsidy online kaisay apply kare
bihar fishers subsidy online kaisay apply kare

step 4 – click करने के बाद आप लॉगिन पैनल मे आ जाते है ! और आपको वहां पर आपको सबसे पहले आपको registration करना है ! उसके बाद आपको login करना है ! आपको registration करने के लिए registration पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको नया पंजीकरण का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको click कर देना है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने मिलता है ! लॉगिन पैनल मे

बिहार मछलीपालन योजना के लिए कैसे अप्लाई करे
बिहार मछलीपालन योजना के लिए कैसे अप्लाई करे

step 5 – नया पंजीकरण पर click करने के बाद आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! आपको registration फॉर्म भरना है ! और उसमे अपने सभी पर्सनल डिटेल्स , को सही से भरना है ! और आप जो भी username , या पासवर्ड बनाते है ! उसे आपको याद रखना है ! ताकि बाद मे आप registration करने के बाद लॉगिन भी करना होता है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस प्रकार से registration फॉर्म मिलता है ! आपको डिटेल्स को भरकर रिसेट के ऑप्शन पर नीचे click कर देना है !

बिहार मछलीपालन के सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करे

step 5 – सफलतापूर्वक registration करने के बाद आपको फिर से लॉगिन पैनल मे आना है ! और लॉगिन करके अपनी application को continue कर देना है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से अपलोड करके अपनी एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट कर देना है ! उसके बाद आपका अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है ! और आपको अपने application का receipt को निकाल कर रख लेना है ! या आप pdf के रूप मे भी उसको save करके अपनी मोबाइल फ़ोन मे रख सकते है !

आगे का इंटरफ़ेस मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है ! आपका फॉर्म अप्लाई हो जायगा !

तो जैसा की मैने आपको बताया की बिहार मुख्यमंत्री मत्स्यिकी योजना क्या है ! और इसका के उद्देस्य है ! और कैसे आप इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! उसके बारे मे भी मैने आपको विस्तार से बताया है !

अगर आपके मन मे इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपके सभी सावलो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top