बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना : के अंतर्गत बस चालकों को बस खरीदने के लिए मिलेगा 5 लाख रूपए तक का अनुदान

बिहार प्रखंड परिवहन योजना : बिहार सरकार ने (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ) ने एक नई योजना का शुरुवात किया है ! जिसके अंतर्गत बिहार सरकार ने यह घोषणा किया है ! जिसमे की राज्य के 496 प्रखंड मे को लागु किया जाना है ! जिससे की सरकार का यही उद्देस्य है ! की छोटे गाँव और प्रखंड के लोगो को शहर से जोड़ा जा सके ! और इसके लिए सरकार बस चालकों को और मिनी बस खरीदने के लिए 5 लाख रूपए तक का अनुदान देने वाली है !

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित जानकारी चाहिए ! तब आपको अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना है ! जिसमे की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और कैसे आप ऑनलाइन इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है ! उसके बारे मे भी मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !

इस योजना का उद्देस्य लोगो को रोजगार देना भी है ! और उसके साथ साथ बिहार सरकार उन सभी को अनुदान के माध्यम से मदद भी करने वाले है ! तो चलिए शुरू करते है और जानते है ! बिहार प्रखंड परिवहन योजना से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया हाय गया है !

mukhaymantri-prakhnad-parivahna-youjna-
mukhaymantri-prakhnad-parivahna-youjna-

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है ? और इसके क्या उद्देस्य है ?

बिहार प्रखंड परिवहन योजना बिहार सरकार की एक योजना है ! जो की परिवहन विभाग के तरफ से चलाई जा रही है ! इस योजना के अंतर्गत बस चालकों को बस खरीदने के लिए बिहार सरकार 5 लाख रूपए का अनुदान प्रति बस देने वाली है !

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अंतर्गत इस योजना का ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! जिसमे की 469 प्रखंड का नाम लिया गया है ! जहाँ के लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकता है ! और इस योजना का लाभ जी भी लेना चाहते है ! वो 25 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! उसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है !

जैसा की आप official notification मे पढ़ सकते है ! जिसमे की इस योजना को शुरू करने का उद्देस्य बताया गया है ! की जो ग्रामीण क्षेत्र है ! उनको जिला मुख्यालय से जोड़ना है ! और उसके साथ युवा एवं युवती को रोजगार भी मिल सके, इसलिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है !

साथ साथ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट बिहार ने भी इसके सन्दर्भ मे ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! आप नीची देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से

https://state.bihar.gov.in/cache/16/Smart%20City/Mukhyamantri%20Gram%20Parivahan%20Yojana/8803-23-11-23.pdf

बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता

अगर आपको भी बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेना है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आपकी पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की आप मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं !

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की आप 25 अगस्त 2024 तक ही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है !

बिहार मुखयमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए दस्तावेज़ लाभुक के पास यह सभी होने चाहिए !

  • जाति प्रमाण
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक का सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड

आपको मैने जो भी दस्तावेज़ का नाम बताया है ! यह सभी दस्तावेज़ लाभुक के नाम से होने चाहिए ! और किसी भी दस्तावेज़ मे कोई भी नाम और अक्षर का गलती नहीं होना चाहिए ! जो आपके आधार कार्ड मे नाम है ! वही आपके सभी दस्तवेज़ मे भी होना चाहिए !

नीचे मैने आपको कुछ योगयता के बारे मे बताया है ! जो की आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने से पहले जान लेना ज़रूरी है ! उसके बाद मैं आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का भी प्रोसेस बताने वाला हूँ !

  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए !
  • आपको किसी प्रखंड का लाभ लेने के लिए उसका निवासी भी आप होने चाहिए !
  • आपने कभी कोई भी सरकारी नौकरी नहीं किया हो !

तो इस तरह के नियम और दस्तावेज़ आपको लगने पहले जानना है ! इस योजना काय लिए अप्लाई करने से पहले , नोचे मैने आपको इसे अप्लाई करने का भी प्रोसेस बताया है !

बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करे ?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! ऑनलाइन अप्लाई करने का step by step प्रोसेस क्या है ! उसके बारे मे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ !

नीचे मैने आपको step by step बताया है ! की आपको कैसे अप्लाई करना है !

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! transport department bihar आप जैसे ही सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलता है ! जिसपर आपको click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह से ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलता है !

mukhyamantri prakhand parivahan youjna kaisay apply kare
mukhyamantri prakhand parivahan youjna kaisay apply kare

step 2 – आप आधिकारिक वेबसाइट पर जैसे ही जाते है ! उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है ! वहां पर आपको नीचे ममुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !

कुछ इस तरह से !

mukhaymantri prakhand parivahn youjna apply
mukhaymantri prakhand parivahn youjna apply

step 3 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! तब आपके सामने एक नया तब खुल जता जाता है ! जिसमे की आपको इस योजना का ऑफिसियल notification और उससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलता है ! उसके नीचे ही आपको apply का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

mukhyamantri prakhnad parivahn youjna apply
mukhyamantri prakhnad parivahn youjna apply

step 4 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! तब आपके सामने एक registration फॉर्म , आता है ! आपको इसमे अपना user id , और password भी बनाना होता है ! जिसके लिए आप registration करते है ! और आपको registration फॉर्म मे सभी जानकारी को सही सही देना है ! कोई भी गलत जानकारी नहीं देना है ! और जो user id , और password आप registration करते समय बनाते है ! आपको वह याद रखना है ! क़्योकी आपको दुबारा उसी के माद्यम से लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन को प्रोसेस करना होता है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से registration फॉर्म आपको मिलता है !

mukhaymantri prakhand parivahn youjna
mukhaymantri prakhand parivahn youjna

step 5 – registration करने के बाद आपको फिर से login करना है ! इसी पोर्टल पर अगर आपको लॉगिन पेज नहीं मिलता है ! तब आप सीधा इस पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते है ! http://appsonline.bih.nic.in/MMGPY/Account/Login.aspx लेकिन आपको उसी पेज पर लॉगिन का बटन देखना को मिलेगा आप वहां से भी लॉगिन कर सकते है ! आपको यूजर आईडी , पासवर्ड , डालना है ! और captha भरने के बाद login पर click कर देना है ! आप नीचे दख सकते है ! कुछ इस तरह से

mukhaymantri prakhand parivahn youjna
mukhaymantri prakhand parivahn youjna

step 4 – आप जैसे ही लॉगिन करते है ! इसके बाद आपको अपने application को continue करना करना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और जैसे ही आप final submit करते है ! उससे पहले अपने application को review कर लेना है ! और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ! और final submit करने की बाद अपना application का reviving आपको निकाल लेना है !

मैने आपको आगे का प्रोसेस सुरक्षा के उद्देस्य से, चित्र के माध्यम से नहीं बताया है ! बाकी का सारा प्रोसेस आपको वैसे ही करना है !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया की मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है ! और इसके लाभ आप कैसे ले सकते है ! और उसके साथ साथ मैने आपको बताया की , आपको कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! इस योजना का लाभ लेने के लिए !

अगर आपके पास इस योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

1 thought on “बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना : के अंतर्गत बस चालकों को बस खरीदने के लिए मिलेगा 5 लाख रूपए तक का अनुदान”

  1. Pingback: बिहार बोर्ड सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई कक्षा 6 मे admission हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन 29 अगस्त तक अंतिम ति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top