CTET 2024 apply : जानिए फॉर्म अप्लाई करने से पहले इन सभी निर्देश को , ऑफिसियल notification मे जारी किया है ! बोर्ड ने,

CTET (central teacher eligibility test ) ने ऑफिसियल notification को जारी किया है ! जिसमे की 17 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन को शुरू कर दिया गया है ! जिसका CTET परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को होने वाला है !

और जो भी छात्र इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते है ! वो अभी 17 सितम्बर 2024 के बाद भर सकते है ! इस आर्टिकल मे भी आपको step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे CTET के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है !

आपको बता दे की , 16 अक्टूबर 2024 के बाद आप फॉर्म नहीं भर सकते है ! यह अंतिम तरीख है ! ऑनलाइन application फॉर्म भरने का ,

आप अंत तक पढ़ते है ! तब आपको बताने वाल हूँ ! आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको step by step बताऊंगा ! उसके साथ साथ यह भी जानकारी मिलने वाली है! की आपको फॉर्म भरने से पहले कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! जिसको ध्यान रखना है ! जिससे आपके application मे कोई भी गलती न हो !

जैसा की आप नीचे देख सकते ctet ने यह official notification जारी किया है ! जिसके माध्यम से आपको सभी जानकरी इस आर्टिकल मे देने वाला हूँ !

परीक्षा का नाम CTET dec 2024 exam
आवेदन करने की तारीख 17 सितम्बर 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2024
परीक्षा का तारीख 15 दिसम्बर 2024
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in

CTET 2024 exam फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण निर्देश , ना करे यह गलती

ऑफिसियल notification मे विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताया है ! जिसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! अगर आप एग्जाम का फॉर्म भरने वाले है ! तब इन सभी बातो का ध्यान आपको रखना है !

  • आप जब भी ऑनलाइन फॉर्म भरते है ! तब आपको अपना signature और photograph latest upload करना है ! और पुराना upload नहीं करना है !
  • आप को भी डिटेल्स भरते है ! आपको वो सभी अपने mark sheet जो की आपके 10th class का है ! उसके अनुसार ही सभी डिटेल्स भरने है !
  • फॉर्म को final सबमिट करने से पहली एक बार सभी डिटेल्स को अच्छे से मिला लेना है ! उसके बाद ही final सबमिट करना है !
  • application फॉर्म का शुल्क केवल और केवल online नेटबैंकिग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाने वाला है ! offline कोई भी payment स्वीकार नहीं किया जाने वाला है !
  • बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए कोई भी एप्लीकेशन मान्य नहीं होगा ! सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद , आपको application फॉर्म का receipt का print out निकाल सकते है !
  • आपको सभी दस्तावेज़ को सही से और साफ़ साफ upload करना है ! वो सभी पढ़ने मे आना चाहिए ! कोई भी दस्तावेज़ धुंधला है ! और साफ़ नहीं होता है ! तब एप्लीकेशन आपका रिजेक्ट कर दिया जायगा !

तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशनिर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है ! आपको किसी भी बात को छोटा , मानके नज़रअंदाज़ नहीं करना है !

ctet 2024 exam के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ? जानिए step by step प्रोसेस

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की ctet 2024 के लिए application शुरू हो गया है ! और 17 सितम्बर 2024 से application शुरू कर दिया गया है ! अब आप exam का application फॉर्म कैसे भर सकते है ! उसको मैं विस्तार से step by step बताने वाला हूँ !

बस आपको step by step वैसे ही करना है ! उसकी बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगा !

step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! ctet जैसे ही सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही ctet का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर देना click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह search result मे यह वेबसाइट देखने को मिलता है !

ctet 2024 exam apply hindi
ctet 2024 exam apply hindi

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको स्क्रॉल करना है ! उसके बाद नीचे आना है ! जहाँपर पर आपको apply for ctet dec 24 का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! ctet के आधिकारिक वेबसाइट पर मैने इसको desktop पर खोल रखा है !

अगर आप अपने phone से ctet के वेबसाइट पर जाते है ! तब आपको अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! तब आपको यही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा ! जो की मैने नीचे दिखाया है !

ctet 2024 exam  apply hindi
ctet 2024 exam apply hindi
ctet 2024 exam apply online hindi
ctet 2024 exam apply online hindi

step 3 – जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! जहाँपर सबसे पहले आपको otr (one time registration ) करना है ! और उसके बाद login करके application को continue करना है !

registration फॉर्म भरते समय आप जो भी username और पासवर्ड बनाते है ! आपको याद रखना है ! दोबारा login करने के लिए ,

आप नीचे देख सकते है ! application window मे आपको new registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !

ctet 2024 exam apply hindi
ctet 2024 exam apply hindi

step 4 – उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने एक window open हो जाता है ! जहां पर आपको फॉर्म भरने से सम्बंधित शुल्क और दिशनिर्देश दिया जाता है ! आपको स्क्रॉल करना है ! और सभी नियम व शर्त के box को चेक कर देना है ! और इसके बाद proceed के बटन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

ctet 2024 exam  apply hindi
ctet 2024 exam apply hindi

step 5 – उसके बाद आपको registration form को भरना है ! जिसमे की आपको अपने पर्सनल डिटेल्स और educational डिटेल्स देना है ! और उसके साथ साथ username और password भी create करना है !

आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको registration फॉर्म मिलता है ! जिसको भरकर आपको सबमिट करना होता है ! और सफलतापूर्वक registration करना है !

ctet 2024 exam apply hindi
ctet 2024 exam apply hindi
ctet 2024 exam apply Hindi
ctet 2024 exam apply Hindi

step 6 – उसके बाद आपको फिर से login करना है ! और अपना application continue करना है ! और सभी डाक्यूमेंट्स को सही से upload कर देना है ! और अपने application fee का भुगतान करना है ! जो की नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , के माध्यम से करना है ! और final सबमिट कर देना है !

आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस मैने सुरक्षा की उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको प्रोसेस same ही करना है !

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की आप कैसे ctet का examination फॉर्म को कैसे भर सकते है ! और उसके साथ साथ मैने आपको exam से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , और तिथि भी बताया है !

अगर आपके पास ctet के exam से सम्बन्घित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

ctet exam 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

अगर आप general obc के श्रेणी मे आते है ! तब आपको 3 पेपर के 1200 रूपए आवेदन शुल्क , लगता है ! और अगर sc , st , या दिव्यांग है ! तब 3 पेपर के 600 रूपए लगते है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top