CTET (central teacher eligibility test ) ने ऑफिसियल notification को जारी किया है ! जिसमे की 17 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन को शुरू कर दिया गया है ! जिसका CTET परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को होने वाला है !
और जो भी छात्र इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते है ! वो अभी 17 सितम्बर 2024 के बाद भर सकते है ! इस आर्टिकल मे भी आपको step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे CTET के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है !
आपको बता दे की , 16 अक्टूबर 2024 के बाद आप फॉर्म नहीं भर सकते है ! यह अंतिम तरीख है ! ऑनलाइन application फॉर्म भरने का ,
आप अंत तक पढ़ते है ! तब आपको बताने वाल हूँ ! आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको step by step बताऊंगा ! उसके साथ साथ यह भी जानकारी मिलने वाली है! की आपको फॉर्म भरने से पहले कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! जिसको ध्यान रखना है ! जिससे आपके application मे कोई भी गलती न हो !
जैसा की आप नीचे देख सकते ctet ने यह official notification जारी किया है ! जिसके माध्यम से आपको सभी जानकरी इस आर्टिकल मे देने वाला हूँ !
परीक्षा का नाम | CTET dec 2024 exam |
आवेदन करने की तारीख | 17 सितम्बर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 16 अक्टूबर 2024 |
परीक्षा का तारीख | 15 दिसम्बर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | ctet.nic.in |
CTET 2024 exam फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण निर्देश , ना करे यह गलती
ऑफिसियल notification मे विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश को बताया है ! जिसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! अगर आप एग्जाम का फॉर्म भरने वाले है ! तब इन सभी बातो का ध्यान आपको रखना है !
- आप जब भी ऑनलाइन फॉर्म भरते है ! तब आपको अपना signature और photograph latest upload करना है ! और पुराना upload नहीं करना है !
- आप को भी डिटेल्स भरते है ! आपको वो सभी अपने mark sheet जो की आपके 10th class का है ! उसके अनुसार ही सभी डिटेल्स भरने है !
- फॉर्म को final सबमिट करने से पहली एक बार सभी डिटेल्स को अच्छे से मिला लेना है ! उसके बाद ही final सबमिट करना है !
- application फॉर्म का शुल्क केवल और केवल online नेटबैंकिग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाने वाला है ! offline कोई भी payment स्वीकार नहीं किया जाने वाला है !
- बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए कोई भी एप्लीकेशन मान्य नहीं होगा ! सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद , आपको application फॉर्म का receipt का print out निकाल सकते है !
- आपको सभी दस्तावेज़ को सही से और साफ़ साफ upload करना है ! वो सभी पढ़ने मे आना चाहिए ! कोई भी दस्तावेज़ धुंधला है ! और साफ़ नहीं होता है ! तब एप्लीकेशन आपका रिजेक्ट कर दिया जायगा !
तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशनिर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है ! आपको किसी भी बात को छोटा , मानके नज़रअंदाज़ नहीं करना है !
ctet 2024 exam के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ? जानिए step by step प्रोसेस
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की ctet 2024 के लिए application शुरू हो गया है ! और 17 सितम्बर 2024 से application शुरू कर दिया गया है ! अब आप exam का application फॉर्म कैसे भर सकते है ! उसको मैं विस्तार से step by step बताने वाला हूँ !
बस आपको step by step वैसे ही करना है ! उसकी बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगा !
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! ctet जैसे ही सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही ctet का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर देना click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह search result मे यह वेबसाइट देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको स्क्रॉल करना है ! उसके बाद नीचे आना है ! जहाँपर पर आपको apply for ctet dec 24 का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! ctet के आधिकारिक वेबसाइट पर मैने इसको desktop पर खोल रखा है !
अगर आप अपने phone से ctet के वेबसाइट पर जाते है ! तब आपको अपने chrome browser को desktop mode मे कर लेना है ! तब आपको यही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा ! जो की मैने नीचे दिखाया है !
step 3 – जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! जहाँपर सबसे पहले आपको otr (one time registration ) करना है ! और उसके बाद login करके application को continue करना है !
registration फॉर्म भरते समय आप जो भी username और पासवर्ड बनाते है ! आपको याद रखना है ! दोबारा login करने के लिए ,
आप नीचे देख सकते है ! application window मे आपको new registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !
step 4 – उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने एक window open हो जाता है ! जहां पर आपको फॉर्म भरने से सम्बंधित शुल्क और दिशनिर्देश दिया जाता है ! आपको स्क्रॉल करना है ! और सभी नियम व शर्त के box को चेक कर देना है ! और इसके बाद proceed के बटन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 5 – उसके बाद आपको registration form को भरना है ! जिसमे की आपको अपने पर्सनल डिटेल्स और educational डिटेल्स देना है ! और उसके साथ साथ username और password भी create करना है !
आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको registration फॉर्म मिलता है ! जिसको भरकर आपको सबमिट करना होता है ! और सफलतापूर्वक registration करना है !
step 6 – उसके बाद आपको फिर से login करना है ! और अपना application continue करना है ! और सभी डाक्यूमेंट्स को सही से upload कर देना है ! और अपने application fee का भुगतान करना है ! जो की नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , के माध्यम से करना है ! और final सबमिट कर देना है !
आपको मैने login करने के बाद का इंटरफ़ेस मैने सुरक्षा की उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको प्रोसेस same ही करना है !
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की आप कैसे ctet का examination फॉर्म को कैसे भर सकते है ! और उसके साथ साथ मैने आपको exam से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश , और तिथि भी बताया है !
अगर आपके पास ctet के exam से सम्बन्घित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
ctet exam 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?
अगर आप general obc के श्रेणी मे आते है ! तब आपको 3 पेपर के 1200 रूपए आवेदन शुल्क , लगता है ! और अगर sc , st , या दिव्यांग है ! तब 3 पेपर के 600 रूपए लगते है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !