central university of odisha : {m.sc . botany, और zoology } 2024 से 2025 सत्र के लिए एडमिशन

central university of odisha जो की एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है ! जो की ओडिशा मे स्थित एक विश्वविद्यालय है ! उसने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! जिसमे की 2024 से 2025 सत्र के लिए M .sc (botany , और zoology) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है !

25 /07 /2024 को (CUO ) ने admission के लिए notification जारी किया था ! और बताय था की 29 /07 /2024 से ऑनलाइन application एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है !

और साथ साथ CUO (central university of odisha ) ने अंतिम तिथि भी बताया है ! की वो 16 /08 2024 के बाद इस एडमिशन के लिए आवेदन लेना बंद कर देंगे !

इस आर्टकिले के माध्यम से आपको इस notification और एडमिशन से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है ! इसलिए आपको अंत तक ध्यान से सभी प्रोसेस को जानना है ! तभी आपको सम्पूर्ण जानकरी मिल सकती है !

central university of odisha admission official notification जारी

central university of odisha M .sc(botany zoology) admission
central university of odisha M .sc(botany zoology) admission

जैसा की आप देख सकते है ! की 25 जुलाई को यह नोटिफिकेशन आया है ! जिसमे की ऑनलाइन एप्लीकेशन के शुरुवात और अंतिम तिथि को भी बताया गया है ! आपको जैसा की मैने पहले भी बताया है ! की यह M .sc (zoology , और botany ) के एडमिशन के लिए जारी किया गया है !

इसके साथ साथ university ने एक और आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है ! जिसमे की उन्होने सभी प्रोसेस और एडमिशन की प्रक्रिया , और दिशा निर्देश दिया है ! आप नीचे वह notification भी देख सकते है !

M .sc (botany ) के लिए कुल 44 सीटों पर एडमिशन किया जाना है ! और zoology के लिए भी 44 सीट पर एडमिशन किया जाना है ! और सभी अलग अलग category के उम्मीदवार जैसे sc , st , obc इन सभी के लिए सीट आरक्षित है ! और उतने ही seat किसी एक category को मिलने वाला है ! जितना की जिस श्रेणी के लिए आरक्षित है!

आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

श्रेणी सीट
ur 15
obc 10
sc 06
st 03
EWS 04
pwd 02
kashmiri migrant 02
ward of ex servicemen and self 02
total admission seats 44

तो कुछ इस तरह से आपको इसमे seats के लिए आरक्षण देखने को मिलता है ! और यह दोनों ही प्रोग्राम M .sc botany, और zoology दोनों मे यही आरक्षण और seat matrix देखने को मिलता है !

notification मे यह भी बताया गया है ! की किसी भी श्रेणी का कोई भी विद्यार्थी हो ! अगर वो application देता है ! entrance exam के लिए , तब उसको 100 रूपए का शुल्क लगने वाला है ! जब आप इनके फॉर्म को भरते है ! और सबमिट करते है ! तब आपको यह शुल्क लगता है ! जो की non refundable है ! और आपको यह refund नहीं होगा ! अगर आप एक बार भुगतान कर देते है ! तब यह वापस या cancel नहीं हो सकता है !

central university of odisha admission M.sc eligibility criteria hindi

अगर आपको M .sc के इस प्रोग्राम मे admission लेना है ! तब आपके पास क्या क्या योगयता होना चाहिए ! आपको मैं वो भी बताने वाला हूँ !

आपका 10 +2 और उसके साथ साथ आपके पास स्नातक (graduation ) होना चाहिए ! 55 % से अधिक मार्क्स होने चाहिए ! और साथ मे आपका graduation honors होना चाहिए ! life science मे , और यह दोनों हो courses की योगयता है ! botany, और zoology इन दोनों के लिए यह चाहिए !

PWD /sc /st इन श्रेणी के उम्मीदवार को मार्क्स मे 5 % का छूट मिलता है ! और अगर उनका graduation honors है ! life science मे तब उनका काम 50 % से भी चल सकता है !

central university of odisha entrance exam और महत्वपूर्ण तिथि एडमिशन के लिए

यह university अपना entrance exam खुद ही आयोजित करती है ! और इसने अपने official notification मे अपने सभी entrance exam center और उसके code को भी बताया है ! की कौन कौन से शहर मे इनके exam आयोजित किए जाएंगे ! और इन सभी center का क्या code है ! यह सबकुछ मैने आपको नीचे भी बताया हैं !

entrance examination city name examination center code
koraput 231
balasore 232
bhubaneswar 233
berhampur 234
sambalpur 235
rourkela 236
bhawanipatana 237
phullbani 238
keonjhar 239
baripada 240
raipur 241
kolkata 242
visakhapatnam 243

यह सभी exam center को आयोजित किया गया है ! और सभी उम्मीदवार जाकर exam मे हिस्सा ले सकते है ! और exam 25 august 2024 को होने वाला है ! और उससे सम्बंधित सभी महत्वपर्ण तारीख को आप नीचे देख सकते है !

गतिविधि दिनांक
ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुवात 29 july 2024
application स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 august 2024
admit कार्ड download करने की तिथि 20 august 2024
entrance exam की तिथि 25 august 2024
result 28 august 2024
admission merit list 03 september 2024
date of uploading waiting list 04 september 2024
date of admission (waite list )09 september 2024
commencement of classes 04 september 2024

तो जैसा की मैने आपको exam और उससे समबन्धित सभी महत्वपूर्ण तिथि के बारे मे बताया है !

CUO {M .sc , botany zoology } collage fee और अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?

अभी इनका एडमिशन पोर्टल //www.cuoadmission.samarth.edu.in काम नहीं कर रहा है ! यहाँ से ऑनलाइन application होना था ! पर अभी यह वेबसाइट या पोर्टल काम नहीं कर रहा है !

जैसे – ही यह पोर्टल काम करना शुरु होता है ! तब आपको इसके लिए अप्लाई कर देना है ! और अगर आपकी इच्छा है ! तब आप offline भी , univercity जाकर अप्लाई कर सकते है !

central university of odisha (m.sc , botany zoology ) collage fee

अगर आप इनके entrance exam को qualify कर जाते है ! तब आपको किस तरह का fee collage मे लगता है ! आपको मैने उसके बारे मे नीचे बताया है ! step by step आप देख सकते है !

fee structure

course और प्रोग्राम का नाम 1 st semester fee 2nd semester fee 3rd semester fee 4th semester
M . sc (botany) RS 8170 RS 3650 RS 3650 RS 4400
M .sc (zoology) RS 8170 RS 3650 RS 3650 RS 4400

तो जैसा की मैने आपको बताया की किस तरह का fee structure है ! central university of odisha का और इस कोर्स के लिए कौन से semester मे कितना fee लगता है!

अब आपको पता चल गया होगा की ! cuo (central university of odisha) मे आप कैसे msc (botany, और zoology ) के लिए admission ले सकते है ! अगर आपके ,मन मे इस exam से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top