JEE mains 2025{January} registration : जानिए इन सभी गलती को नहीं करना है ! ऑनलाइन आवेदन करते समय ?

national testing agency : ने JEE mains 2025 का जो जनवरी वाला session है ! उसके exam के लिए ऑनलाइन registration को शुरू कर दिया है ! और जो भी ऐसे छात्र है! जिन्होने अभी अभी 10 +2 को paas out किया है ! physic , chemistry, और maths के साथ , तो उनके लिए आज बेहद ज़रूरी जानकारी है !

जो छात्र अपना career , technology और engineering के क्षेत्र मे बनाने वाले है ! वो सभी JEE mains का फॉर्म भर सकते है ! और उसके competitive exam को निकालकर , देश भर के दिग्गज , और अच्छे engineering collage मे admission ले सकते है ! लेकिन उसके लिए इस exam jee mains मे हिस्सा लेना होगा !

और उसको crack भी करना होगा ! तभी यह सम्भव है !

इस आर्टकिल मे आपको इसी exam से समबन्धित जानकारी देने वाला हूँ ! की आप 2025 मे , JEE mains के लिए ऑनलाइन application फॉर्म को कैसे भर सकते है ?और उसके लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए !

सबकुछ आपको step by step बताने वाला हूँ ! और इसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं , तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी कर दिया जाने वाला है !

तो अंत तक ध्यान से ज़रूर पढ़े ! जिससे की आपको अधूरी जानकरी न मिल पाए !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! NTA ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी jee mains के registration के लिए official notification को भी जारी कर दिया है !

exam JEE mains January 2025
online registration starting date 28 /10 /2024 (रात्रि 9 :00 बजे से )
last date of online application 22 /11 /2024 (रात्रि 9 : 00 बजे तक )
date of examination संभावित तिथि 22 /01 /2025 से 31 /01 /2025 के बीच
admit card date exam से 03 दिन पहले offcial वेबसाइट पर जारी किया जायगा !
official website jeemain.nta.nic.in
declaration of result संभावित तिथि 12 फ़रवरी 2025

JEE mains 2025 official notification , exam pattern hindi

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था की NTA ने official notification को जारी कर दिया है ! जो की आपको मैने ऊपर भी दिखाया है ! अब आपको exam पैटर्न के बारे मे भी विस्तार से बताने वाला हूँ !

आपको बता से की इस बार jee mains का exam अलग अलग भाषा मे होने वाले है ! जिसमे की हिंदी , English, asaame , Bengali , urdu , Gujarati , Kannada,Malayalam, odia , Punjabi , Marathi, tamil , telgu ,

लेकिन अगर आपको language से समबन्धित सभी डिटेल्स देख सकते कौन से राज्य मे किस स्तर के भाषा का इस्तेमाल किया जाने वाला है ! उससे सम्बन्घित जानकारी भी official notification मे कुछ इस तरह का है !

jee mains 2025 exam language
jee mains 2025 exam language

जैसा की मैने आपको language से समबन्धित डिटेल्स मैने दिया है ! की कौन से राज्य मे आपको किस तरह के भाषा का विकल्प मिलता है ! कुल 13 भाषा मे exam इस बार आयोजित किया जाने वाला है !

आप नीचे देख सकते है ! offcial notification मे exam के सभी scheduled को भी बताया गया है ! की कौन से विषय का exam कितने marks का है ! और उसमे आपको कितना समय मिलता है !

इसमे आपको कुल 3 पेपर देना होता है ! तीनो पेपर , तीन तरह के होते है ! और तीन अलग अलग courses के लिए है ! आप नीचे देख सकते है !

shedule of exam jee mains 2025
shedule of exam jee mains 2025

आपको हर पेपर मे 2 सेक्शन देखने को मिलता है ! section A और section B दोनों section का पेपर आपको attempt करना होता है ! और यह exam ऑनलाइन होता है ! जो की cbt (computer based test ) होता है ! और आपको drawing का exam सिर्फ offline देना होता है !

आपको इसमे सभी बहुविकल्प प्रश्न मिलते है !

JEE mains 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ , और योगयता ? और आवेदन शुल्क ?

अगर आप भी आवेदन करना चाहते है ! jee mains के exam के लिए तब आपको मैं बताऊंगा , कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए ! और उसके साथ आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताने वाला हूँ ! की कितना आवेदन शुल्क कौन से श्रेणी मे लगता है ! नीचे मैने विस्तार से बताया है !

jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से योगयता चाहिए ?

  • सबसे पहले आपके मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 पूरा होना चाहिए ! जिसमे की आपका 12th science (PCM ) physic, chemistry,, और MATH के साथ पूरा हुआ होना चाहिए !
  • आपके पास identity proof (आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड , driving licence ) होना चाहिए !
  • आपके पास आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !
  • जो भी छात्र 2022 के बाद कक्षा 12वी का exam paas किया है ! वो योग्य है ! इस exam को देने के लिए ! अगर 2022 से पहले पास किया है ! तब वो योगय नहीं है !

jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ?

  • कलर पासपोर्ट साइज photograph
  • signature
  • class 10th mark sheet , certificate
  • class 12th mark sheet , certificate (with physic , chemistry, maths )
  • caste certificate (if applicable )

jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ आवेदन शुल्क कितना है ? {इसमे NRI भारत से बाहर के आवेदकों के संदर्भ मे है ! }

श्रेणी आवेदन शुल्क
general male (India )=1000 रूपए
female (India =)800 रूपए
male (NRI )=5000 रूपए
female (NRI )=4000 रूपए
gen -EWS / obc [NCl ]male (India )=900
female (India )=800
male (NRI )=4500 रूपए
female (NRI )=4000 रूपए
sc , st ,pwD , PwBD male (India )=500 रूपए
female (India )=500 रूपए
male (NRI )=2500 रूपए
female (NRI )=2500 रूपए
gen -ews , obc ,(NCl )male india =2000 रूपए
female india= 1600 रूपए
male (NRI )=10000 रूपए
female (NRi =)8000 रूपए
third gender India =1000 रूपए
NRI 5000 रूपए

JEE mains 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशनिर्देश , इन गलती को न करे फॉर्म भरते समय

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको मैं हूँ ! की कौन कौन से ऐसे गलती है ! जो की फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! और उनको नज़र अंदाज़ भी नहीं करना है ! ताकि आपका application रिजेक्ट न हो पाए ! आप नीचे पढ़े ! और इन सभी चीज़ो का ध्यान रखे !

आपको मैं अपनी मन से नहीं बल्की वही information बता रहा हूँ ! जो की , official notification मे NTA ने बताया है !

  • सबसे पहले आपको कोई भी ऐसा डिटेल नहीं देना है ! जो की गलत है ! और अवैध है ! एक बार आप जो भी डिटेल्स अपने फॉर्म मे भर देते है ! और उसको सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसका सुधार नहीं कर सकते है ! और बाद मे गलत डिटेल्स और information देने के लिए कार्यवाही भी किया जाने वाला है !
  • आप जो भी डाक्यूमेंट्स जैसे , class 10th का मार्कशीट , सर्टिफिकेट , फोटो , और signature upload कर रहे है ! उन सभी को आपको स्कैन किया हुआ ! कॉपी uplod करना है ! जो की साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
  • जो भी आप पासपोर्ट size photo graph application मे upload कर रहे है ! उसमे आपका face , साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और कोई भी accessorise जैसे – sun glaas , mask , मोफलर , गमछा , face पर नहीं होना चाहिए ! और फोटो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए !
  • अगर आपको आरक्षण का लाभ लेना है ! जो की , EWS , PwBD , और st , obc तब आपको इन सभी श्रेणी के सर्टिफिकेट को भी देना होगा !
  • signature , और photograph का फाइल साइज 10 kb – 50 kb के बीच होना चाहिए ! और इससे अधिक नहीं होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और यह JPG और JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए !
  • और जो भी certificate आप upload कर रहे है ! उसका file size 10kb से 300kb के बीच होना चाहिए ! और यह भी JPG और JPEG के format मे होना चाहिए !
  • जो भी दिव्यांग जन है ! उनके पास disability certificate होना चाहिए ! और वो उन्हे scan करके pdf के रूप मे होना चाहिए ! और इसका size 10kb से 300kb के बीच होना चाहिए !
  • application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भर रहे है ! वो आपके class 10th के mark sheet के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम , जन्म तिथि , और माता पिता का नाम , आपके class 10th के mark sheet मे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • final submit करने से पहले आपको सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! और उसके बाद final submit करते ही , अपने receipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या pdf के रूप मे save कर लेना है !

JEE mains 2025 step by step तरीका ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?

अगर आप 2025 मे jee mains का exam देना चाहते है ! तब आपको मैं बताऊंगा को आप कैसे step by step इनके official वेबसाइट से फॉर्म भरने का प्रोसेस बताने वाला हूँ ! आप नीचे देख सकते है !

step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! JEE mains उसके बाद सबसे पहले search result मे आपको NTA का वेबसाइट देखने को मिलता है! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

nta jee mains 2025 registration
nta jee mains 2025 registration

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही official वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते ही jee mains 2025 registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है आपको किस तरह का इंटरफ़ेस official वेबसाइट के home page पर देखने को मिलता है !

JEE mains 2025 online registration Hindi
JEE mains 2025 online registration Hindi

step 3 – उसके बाद आप जैसे ही application पोर्टल मे enter करते है ! तब आपको सबसे पहले registration करना होता है ! जिसके लिए आपको पोर्टल मे registration के section मे captha भरना है ! और register के बटन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते आपको किस तरह application window मिलता है !

jee mains exam apply online hindi
jee mains exam apply online hindi

step 4 – जैसे ही आप new registration का बटन दबाते है ! उसके बाद आपके सामने एक दिशानिर्देश का पेज खुल जाता है ! जिसमे की आपको फॉर्म भरते समय कौन कौन से जानकारी को किस प्रकार से भरना है ! उसके बारे मे विस्तार से लिखा होता है !

आपको स्क्रोल करना है ! और सबसे नीचे आना है ! और सभी नियम व शर्त के box मे चिन्ह लगाना है ! और proceed के बटन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !

jee mains apply online hindi
jee mains apply online hindi
jee mains 2025 apply online hindi
jee mains 2025 apply online hindi
jee mains apply online hindi
jee mains apply online hindi

step 5 – उसके बाद आप जैसे proceed के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको , आपके सामने एक registration फॉर्म open हो जाता है ! जिसमे आपको सावधानीपूर्वक section wise सभी पर्सनल और educational डिटेल्स को भरना होता है !

और आपको उसी फॉर्म के अंतिम section मे एक username और password भी बनाने का ऑप्शन मिलता है ! ध्यान रहे , जो भी username , और पासवर्ड आप create करने वाले आपको उसे याद रखना है ! , या कही लिख कर रख लेना है ! जिससे की आगे application को continue करते समय आप उससे login करेंगे ! जो username और पासवर्ड आपने इस फॉर्म के माध्यम से बनाया होगा !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का फॉर्म मिलता है !

jee mains 2025 apply online hindi
jee mains 2025 apply online hindi
jee mains apply online hindi
jee mains apply online hindi

step 6 – उसके बाद आप जैसे ही सफलतापूर्वक registration कर लेते है ! तब , जो भी username और पासवर्ड जो की आपने registration करते समय बनाया होगा ! आपको उसी के माध्यम से , login करना है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है !

और सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! और उसके बाद final सबमिट कर देना है ! जिसके लिए आपको , अपने डेबिट कार्ड , और क्रेडिट , या net banking के माध्यम आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है !

और उसके बाद जो receipt है ! उसको प्रिंट कर के रख लेना है ! या pdf के रूप मे save कर लेना है !

मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही same to same करना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप jee mains 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ! और आपको इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! और अन्य सभी ज़रूरी डिटेल्स मैने आपको इस exam से सम्बंधित दिया है !

अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है ! JEE mains 2025 से सम्बंधित तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top