national testing agency : ने JEE mains 2025 का जो जनवरी वाला session है ! उसके exam के लिए ऑनलाइन registration को शुरू कर दिया है ! और जो भी ऐसे छात्र है! जिन्होने अभी अभी 10 +2 को paas out किया है ! physic , chemistry, और maths के साथ , तो उनके लिए आज बेहद ज़रूरी जानकारी है !
जो छात्र अपना career , technology और engineering के क्षेत्र मे बनाने वाले है ! वो सभी JEE mains का फॉर्म भर सकते है ! और उसके competitive exam को निकालकर , देश भर के दिग्गज , और अच्छे engineering collage मे admission ले सकते है ! लेकिन उसके लिए इस exam jee mains मे हिस्सा लेना होगा !
और उसको crack भी करना होगा ! तभी यह सम्भव है !
इस आर्टकिल मे आपको इसी exam से समबन्धित जानकारी देने वाला हूँ ! की आप 2025 मे , JEE mains के लिए ऑनलाइन application फॉर्म को कैसे भर सकते है ?और उसके लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए !
सबकुछ आपको step by step बताने वाला हूँ ! और इसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं , तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी कर दिया जाने वाला है !
तो अंत तक ध्यान से ज़रूर पढ़े ! जिससे की आपको अधूरी जानकरी न मिल पाए !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! NTA ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी jee mains के registration के लिए official notification को भी जारी कर दिया है !
exam | JEE mains January 2025 |
online registration starting date | 28 /10 /2024 (रात्रि 9 :00 बजे से ) |
last date of online application | 22 /11 /2024 (रात्रि 9 : 00 बजे तक ) |
date of examination | संभावित तिथि 22 /01 /2025 से 31 /01 /2025 के बीच |
admit card date | exam से 03 दिन पहले offcial वेबसाइट पर जारी किया जायगा ! |
official website | jeemain.nta.nic.in |
declaration of result | संभावित तिथि 12 फ़रवरी 2025 |
JEE mains 2025 official notification , exam pattern hindi
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था की NTA ने official notification को जारी कर दिया है ! जो की आपको मैने ऊपर भी दिखाया है ! अब आपको exam पैटर्न के बारे मे भी विस्तार से बताने वाला हूँ !
आपको बता से की इस बार jee mains का exam अलग अलग भाषा मे होने वाले है ! जिसमे की हिंदी , English, asaame , Bengali , urdu , Gujarati , Kannada,Malayalam, odia , Punjabi , Marathi, tamil , telgu ,
लेकिन अगर आपको language से समबन्धित सभी डिटेल्स देख सकते कौन से राज्य मे किस स्तर के भाषा का इस्तेमाल किया जाने वाला है ! उससे सम्बन्घित जानकारी भी official notification मे कुछ इस तरह का है !
जैसा की मैने आपको language से समबन्धित डिटेल्स मैने दिया है ! की कौन से राज्य मे आपको किस तरह के भाषा का विकल्प मिलता है ! कुल 13 भाषा मे exam इस बार आयोजित किया जाने वाला है !
आप नीचे देख सकते है ! offcial notification मे exam के सभी scheduled को भी बताया गया है ! की कौन से विषय का exam कितने marks का है ! और उसमे आपको कितना समय मिलता है !
इसमे आपको कुल 3 पेपर देना होता है ! तीनो पेपर , तीन तरह के होते है ! और तीन अलग अलग courses के लिए है ! आप नीचे देख सकते है !
आपको हर पेपर मे 2 सेक्शन देखने को मिलता है ! section A और section B दोनों section का पेपर आपको attempt करना होता है ! और यह exam ऑनलाइन होता है ! जो की cbt (computer based test ) होता है ! और आपको drawing का exam सिर्फ offline देना होता है !
आपको इसमे सभी बहुविकल्प प्रश्न मिलते है !
JEE mains 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ , और योगयता ? और आवेदन शुल्क ?
अगर आप भी आवेदन करना चाहते है ! jee mains के exam के लिए तब आपको मैं बताऊंगा , कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए ! और उसके साथ आवेदन शुल्क के बारे मे भी बताने वाला हूँ ! की कितना आवेदन शुल्क कौन से श्रेणी मे लगता है ! नीचे मैने विस्तार से बताया है !
jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से योगयता चाहिए ?
- सबसे पहले आपके मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 पूरा होना चाहिए ! जिसमे की आपका 12th science (PCM ) physic, chemistry,, और MATH के साथ पूरा हुआ होना चाहिए !
- आपके पास identity proof (आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड , driving licence ) होना चाहिए !
- आपके पास आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !
- जो भी छात्र 2022 के बाद कक्षा 12वी का exam paas किया है ! वो योग्य है ! इस exam को देने के लिए ! अगर 2022 से पहले पास किया है ! तब वो योगय नहीं है !
jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ?
- कलर पासपोर्ट साइज photograph
- signature
- class 10th mark sheet , certificate
- class 12th mark sheet , certificate (with physic , chemistry, maths )
- caste certificate (if applicable )
jee mains 2025 का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ आवेदन शुल्क कितना है ? {इसमे NRI भारत से बाहर के आवेदकों के संदर्भ मे है ! }
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
general | male (India )=1000 रूपए female (India =)800 रूपए male (NRI )=5000 रूपए female (NRI )=4000 रूपए |
gen -EWS / obc [NCl ] | male (India )=900 female (India )=800 male (NRI )=4500 रूपए female (NRI )=4000 रूपए |
sc , st ,pwD , PwBD | male (India )=500 रूपए female (India )=500 रूपए male (NRI )=2500 रूपए female (NRI )=2500 रूपए |
gen -ews , obc ,(NCl ) | male india =2000 रूपए female india= 1600 रूपए male (NRI )=10000 रूपए female (NRi =)8000 रूपए |
third gender | India =1000 रूपए NRI 5000 रूपए |
JEE mains 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशनिर्देश , इन गलती को न करे फॉर्म भरते समय
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको मैं हूँ ! की कौन कौन से ऐसे गलती है ! जो की फॉर्म भरते समय नहीं करना है ! और उनको नज़र अंदाज़ भी नहीं करना है ! ताकि आपका application रिजेक्ट न हो पाए ! आप नीचे पढ़े ! और इन सभी चीज़ो का ध्यान रखे !
आपको मैं अपनी मन से नहीं बल्की वही information बता रहा हूँ ! जो की , official notification मे NTA ने बताया है !
- सबसे पहले आपको कोई भी ऐसा डिटेल नहीं देना है ! जो की गलत है ! और अवैध है ! एक बार आप जो भी डिटेल्स अपने फॉर्म मे भर देते है ! और उसको सबमिट कर देते है ! तब उसके बाद आप उसका सुधार नहीं कर सकते है ! और बाद मे गलत डिटेल्स और information देने के लिए कार्यवाही भी किया जाने वाला है !
- आप जो भी डाक्यूमेंट्स जैसे , class 10th का मार्कशीट , सर्टिफिकेट , फोटो , और signature upload कर रहे है ! उन सभी को आपको स्कैन किया हुआ ! कॉपी uplod करना है ! जो की साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए !
- जो भी आप पासपोर्ट size photo graph application मे upload कर रहे है ! उसमे आपका face , साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और कोई भी accessorise जैसे – sun glaas , mask , मोफलर , गमछा , face पर नहीं होना चाहिए ! और फोटो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए !
- अगर आपको आरक्षण का लाभ लेना है ! जो की , EWS , PwBD , और st , obc तब आपको इन सभी श्रेणी के सर्टिफिकेट को भी देना होगा !
- signature , और photograph का फाइल साइज 10 kb – 50 kb के बीच होना चाहिए ! और इससे अधिक नहीं होना चाहिए ! और साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और यह JPG और JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए !
- और जो भी certificate आप upload कर रहे है ! उसका file size 10kb से 300kb के बीच होना चाहिए ! और यह भी JPG और JPEG के format मे होना चाहिए !
- जो भी दिव्यांग जन है ! उनके पास disability certificate होना चाहिए ! और वो उन्हे scan करके pdf के रूप मे होना चाहिए ! और इसका size 10kb से 300kb के बीच होना चाहिए !
- application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भर रहे है ! वो आपके class 10th के mark sheet के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम , जन्म तिथि , और माता पिता का नाम , आपके class 10th के mark sheet मे है ! वही भरना है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
- final submit करने से पहले आपको सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ! और उसके बाद final submit करते ही , अपने receipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या pdf के रूप मे save कर लेना है !
JEE mains 2025 step by step तरीका ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?
अगर आप 2025 मे jee mains का exam देना चाहते है ! तब आपको मैं बताऊंगा को आप कैसे step by step इनके official वेबसाइट से फॉर्म भरने का प्रोसेस बताने वाला हूँ ! आप नीचे देख सकते है !
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! JEE mains उसके बाद सबसे पहले search result मे आपको NTA का वेबसाइट देखने को मिलता है! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही official वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते ही jee mains 2025 registration का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है आपको किस तरह का इंटरफ़ेस official वेबसाइट के home page पर देखने को मिलता है !
step 3 – उसके बाद आप जैसे ही application पोर्टल मे enter करते है ! तब आपको सबसे पहले registration करना होता है ! जिसके लिए आपको पोर्टल मे registration के section मे captha भरना है ! और register के बटन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते आपको किस तरह application window मिलता है !
step 4 – जैसे ही आप new registration का बटन दबाते है ! उसके बाद आपके सामने एक दिशानिर्देश का पेज खुल जाता है ! जिसमे की आपको फॉर्म भरते समय कौन कौन से जानकारी को किस प्रकार से भरना है ! उसके बारे मे विस्तार से लिखा होता है !
आपको स्क्रोल करना है ! और सबसे नीचे आना है ! और सभी नियम व शर्त के box मे चिन्ह लगाना है ! और proceed के बटन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !
step 5 – उसके बाद आप जैसे proceed के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको , आपके सामने एक registration फॉर्म open हो जाता है ! जिसमे आपको सावधानीपूर्वक section wise सभी पर्सनल और educational डिटेल्स को भरना होता है !
और आपको उसी फॉर्म के अंतिम section मे एक username और password भी बनाने का ऑप्शन मिलता है ! ध्यान रहे , जो भी username , और पासवर्ड आप create करने वाले आपको उसे याद रखना है ! , या कही लिख कर रख लेना है ! जिससे की आगे application को continue करते समय आप उससे login करेंगे ! जो username और पासवर्ड आपने इस फॉर्म के माध्यम से बनाया होगा !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का फॉर्म मिलता है !
step 6 – उसके बाद आप जैसे ही सफलतापूर्वक registration कर लेते है ! तब , जो भी username और पासवर्ड जो की आपने registration करते समय बनाया होगा ! आपको उसी के माध्यम से , login करना है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है !
और सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! और उसके बाद final सबमिट कर देना है ! जिसके लिए आपको , अपने डेबिट कार्ड , और क्रेडिट , या net banking के माध्यम आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है !
और उसके बाद जो receipt है ! उसको प्रिंट कर के रख लेना है ! या pdf के रूप मे save कर लेना है !
मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही same to same करना है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप jee mains 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ! और आपको इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! और अन्य सभी ज़रूरी डिटेल्स मैने आपको इस exam से सम्बंधित दिया है !
अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है ! JEE mains 2025 से सम्बंधित तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !