मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग : चिकित्सा विभाग मे निकली बम्पर भर्ती जानिए कौन से पदों के लिए , कितने सीट है खाली ?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग : ने अपने चिकत्सा विभाग मे अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है ! जिसमे की डॉक्टरों के लिए बहाली निकाली गई है ! जिसमे की कुछ विशेस विभाग के डॉक्टर्स के लिए बहाली निकाली गई है ! जिसमे की सर्जन , और शिशु प्रमुख , और मेडिकल ऑफिसर , स्त्री रोग , मेडिकल स्पेस्लिस्ट , radiology, और anaesthesiologist, इन सभी विभाग मे मध्य प्रदेश लोक आयोग , मे भर्ती किया जाना है ! जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है !

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हूँ ! इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी सभी जानकारी देने वाला हूँ ! जो की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग , के तरफ से जारी किया गया है ! और आप कैसे ऑनलाइन application फॉर्म को भर सकते है ! उसके बारे मे भी आपको step by step जानकारी देने वाला हूँ !

तो अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है ! तब आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है ! इसलिए आपको अंत तक ज़रूर पढ़ना है !

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल भर्ती 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल भर्ती 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग चिकत्सा विभाग वेकेंसी 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

MPPSC ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है ! चिकत्सा विभाग मे यह भर्ती निकाला गया है ! जिसमे की अलग अलग विभाग मे अलग अलग notification जारी किया गया है ! जिसके बारे मे आपको मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

मेडिकल ऑफिसर (medical officer )

इसके लिए भी MPPSC ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! और बताया है ! की मेडिकल officer पद के लिए application फॉर्म केवल और केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाने वाला है ! कोई भी ऑफलाइन और डाक पोस्ट से एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जा सकता है !

जो कोई इच्छुक उम्मीदवार है ! वो ऑनलाइन mppsc.mp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! आपको मैं वो आगे भी बताने वाला हूँ ! की आप कैसे step by step कर सकते है !

जैसा की नीचे पढ़ सकते है ! की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका ऑफिसियल notification भी जारी किया है ! और उसमे यह भी बताया गया है ! की कुल 895 सीट खाली है ! मेडिकल ऑफिसर की लिए ! आप नीचे ऑफिसियल notification मे भी पढ़ सकते है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Medical_Officer_2024_Dated_08_08_2024.pdf

सभी आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन 30 /08 /2024 से आवेदन शुरू होने वाला है ! और इसका अंतिम तिथि 29 /09 /2024 / तक ही स्वीकाए किया जाने वाला है ! इसके बाद आप इस पद के लिए application फॉर्म को नहीं भर सकते है !

जिसके लिए आपको इन योगयता योगयता और नियम व शर्त को जानना ज़रूरी है !

  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के सन्दर्भ मे किया जायगा !
  • आपके पास , भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , या किसी recognised university से mbbs की डिग्री आपके पास होनी चाहिए !
  • आपकी 10th class के मार्कशीट पर जो भी जन्म तिथि होगा वही केवल मान्य होगा ! और आपकी सभी जानकारी आपके दसवीं class के mark sheet के अनुसार ही होना चाहिए !
  • अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है ! तो वही फॉर्म मान्य होगा ! जिसका शुल्क आपके अपनी debit कार्ड और क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर रखा होगा ! और आपका payment done होगा ! उसके साथ साथ आपके application पर भी आपका payment स्टेटस लिखा होता है ! आप देख सकते है ! की आपने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है ! या नहीं ! अगर नहीं , है ! तब आपका एप्लीकेशन स्वीकार नहीं क्या जाने वाला है !
  • अगर आप फॉर्म भरते है ! तब आपक आवेदन शुल्क mp के अधिकृत किओस्क द्वारा स्वीकार किया जाने वाला है ! या विद्यार्थी के नाम बैंक अकाउंट होना चाहिए ! जिसके माध्यम से , आप खुद भी भुगतान कर सकते है ! अगर बैंक अकाउंट किसी और के नाम से है ! तब आप अपने application का आवेदन शुल्क नहीं भुगतान नहीं कर सकते है !
  • अगर आप application फॉर्म को भरकर final submit कर देते है ! और आपके application मे किसी भी तरह का गलती होता है ! जैसे – नाम , माता का नाम , जन्म तिथि , पता , इत्यादि , तब आप उसके लिए 03 /09 /2024 से 01 /10 /2024 तक एक सत्र के 50 रूपए देकर सुधार कर सकते है ! इसलिए आपको सावधानी से अपना application चेक कर लेना है ! सबमिट करने से पहले ,

सर्जरी प्रमुख (SURGEON )

शल्य क्रिया विभाग के अंतर्गत डॉक्टर्स की बहाली के लिए ऑफिसियल notification मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है ! और surgeon के लिए कुल 267 सीट खाली है ! जिसके लिए 13 /08 2024 को दोपहर 12 : 00 बजे से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू हो चूका है ! और इसका अंतिम तिथि 12 /09 /2024 को दोपहर 12 :00 बजे तक है ! इसके बाद आप इसके लिए आप ऑनलाइन application फॉर्म नहीं भर सकते है !

आपको बता दे , की आप जैसे एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट करते है ! उसके बाद आपको exam देना होता हैं ! उसके बाद ही आयोग उन सभी विद्यार्थी की क्षमता और result के नियम व शर्त के अनुसार ही भर्ती देती है !

जैंसा की आप नीचे देख सकते आपको मैने जो भी जानकारी दिया है वो सब इस ऑफिसियल notification के अंदर है ! आप विस्तार से इस notification को पढ़ सकते है ! जो की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तरफ से जारी किया गया है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement__Surgery_Specialist_2024_Dated_24_07_2024.pdf

आपको कुछ निययम व शर्त को जानना ज़रूरी है ! इसके एप्लीकेशन फॉर्म को अप्लाई करने से पहले ! जिसके बारे आप नीचे पढ़ सकते है !

  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 संदर्भ मे किया जाने वाला है !
  • class 10 th के mark sheet पर आपका जो भी डिटेल है ! जैसे नाम , पता , पिता का नाम , जन्म तिथि , इत्यादि , आपको वही अपने application फॉर्म मे भी भरना है ! आप कोई और अलग डिटेल भरते है ! तब आपको समस्या हो सकती है !
  • ऑनलाइन application वही मान्य होगा ! जिसके सबमिट करने के बाद आपने उसका आवेदन शुल्क , अपनी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , व नेटबैंकिंग के मध्यम से भुगतान कर रखा होगा ! और आपका payment done होगा !
  • ध्यान रहे , आपका पेमेंट तभी स्वीकार किया जाने वाला है ! अगर आपने MP की अधिकृत kiosk के माध्यम से भुगतान किया होगा ! नहीं तो आपको खुद अपने नाम से ,या अपने बैंक अकाउंट से शुल्क का भुगतान करना होगा ! आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से शुल्क भुगतान करते है ! तब वो मान्य नहीं होगा ! आपको kiosk , या अपने पर्सनल बैंक अकाउंट से भुगतान करना है ! , और जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की डेबिट कार्ड , और क्रेडिट कार्ड , और नेटबंकिंग से ही आप शुल्क का भुगतान कर सकते है !
  • और अगर आपने application को final सबमिट कर दिया है ! और आपसे किसी भी तरह का कोई भी गलती फॉर्म भरते समय हुआ है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 2024 (दोपहर 12 बजे से ) 14 /09 /2024 तक सुधार कर सकते है ! आपको एक गलती सुधार करने लिए 50 रूपए का शुल्क लगेगा ! इसलिए आपको application फॉर्म को ध्यान से भरना है !

तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको फॉर्म भारती समय ध्यान मे रखना है ! अब आपको नीचे मैने कुछ नीचे योग्यता के बारे मे बताया है ! जो की आपके पास होना ही चाहिए ! तभी आप योग्य है ! इनके exam को देने के लिए !

  • आपके पास postgraduate diploma होना चाहिए ! या cps डिप्लोमा होना चाहिए ! जो की भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद से मान्यता प्राप्त होना चाहिए ! और अगर आपके पास इसका सुपर speciality diploma , या डिग्री है ! तब भी आपका काम हो सकता है !
  • मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद् मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य है !

तो जैसा की मैने आपको यह सभी जानकारी सर्जरी प्रमुख के संदर्भ मे दिया है ! अगर आपका यह filed है ! तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है ! आपको आगे मै अप्लाई करने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ !

anaesthesiologist

इस विभाग के लिए भी आयोग ने भर्ती के लिए ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! 13/08/2024 (दोपहर 12:00 बजे ) से 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 बजे ) तक अप्लाई कर सकते है !

इस पद के लिए कुल 175 सीट पर भर्ती किया जाना है ! जिसके लिए अलग अलग श्रेणी के लोगो को अलग अलग आरक्षण मिलने वाला है ! और इसमे सबसे अधिक UR category को आरक्षण दिया गया है ! जिसके लिए कुल 45 सीट आरक्षित है !

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने जाते है ! और भरने के बाद सबमिट करते है ! और आपसे कोई भी गलती फॉर्म भरते समय हो जाता है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 (दोपहर 12:00 ) बजे से 14 /09 /2024 (12 :00 बजे ) तक अपने application मे कोई भी सुधार कर सकते है ! जैसे – आपका नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , पता इत्यादि , आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगने वाला है ! इसलिए आपको ध्यान से application को सबमिट करना है !

जैसा की आप नीचे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का official notification भी पढ़ सकते है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement_Anesthesia_Specialist_2024_Dated_24_07_2024.pdf

आपको application form भरने से पहले कुछ दिशा निर्देश को जानना बेहद ही ज़रूरी है ! जो की official notification मे भी बताया गया है ! आपको वो मैने नीचे भी बताया है !

  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
  • आप जो भी जानकारी application फॉर्म मे देते है ! वो सभी आपके class 10th के mark sheet के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम, जन्म तिथि , और माता पिता का नाम आपके मार्कसीट पर है ! आपको वही भरना है !
  • आपके पास इस विभाग का भरतीय परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त post graduate , डिप्लोमा , या डिग्री होनी चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है !
  • आपका मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे स्थाई पंजीयन होना अनिवार्य है !
  • आप एप्लीकेशन fee का भुगतान ऑनलाइन , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड , या नेटबंकिंग के माध्यम से कर सकते है ! आपको ध्यान रखना है ! भुगतान अधिकृत्त MP kioasak से ही मान्य होगा ! या student जिस नाम से application फॉर्म भर रहे है ! उस बैंक अकाउंट से भी आप भुगतान कर सकते है ! और अगर आप किसी अन्य का बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब यह मान्य नहीं होगा !
  • आप जो application फॉर्म भरते है ! और सबमिट करते है ! वो तब तक मान्य नहीं होगा ! जब तक के आप उसका भुगतान नहीं करते है ! और आपका payment status done नहीं होता है ! तब तक वो मान्य नहीं है !
  • आपके पास application फॉर्म मे upload करने के लिए पासपोर्ट size photo भी होना चाहिए ! और आपको blank paper (सादा कागज़ ) पर signature करके भी upload करना होता है !

तो मैने आपको उन सभी दिशा निर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको इनके official notification मे देखने को मिलता है ! तो अगर आप इस विभाग के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको मैं आगे अप्लाई करने का भी step step प्रोसेस बताने वाला हूँ !

radiology

radiology विभाग मे भी recruitment के लिए official notification जारी कर दिया गया है ! जिसमे की कुल 38 सीट खाली है ! और सभी श्रेणी के लिए अलग अलग सीट आरक्षित है ! इसके लिए आप 13 /08 /2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो गया है ! और इसका अंतिम तारीख 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे तक किया जाने वाला है ! इसके बाद आप इस विभाग के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है !

अगर आपसे फॉर्म भरते समय ऑनलाइन किसी भी तरह की गलती जैसे – नाम , पता , पिता का नाम , जन्म तिथि , इस तरह के कोई भी डिटेल्स गलत होते है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 बजे ) से 14 /09 2024 (दोपहर 12 :00 बजे तक सुधार कर सकते सुधार कर सकते है ! आपको गलती सुधार करने के 50 रूपए शुल्क लगते है !

जैसा की आप नीचे पढ़ भी सकते आपको यह सभी जानकारी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तरफ से यह ऑफिसियल notification जारी किया गया है ! जिसमे की आपको सभी जानकारी देखने को मिलता है ! इस बहाली से सम्बंधित

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement_Radiologist_2024_Dated_24_07_2024.pdf

फॉर्म भरने और अप्लाई करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश का जानना बेहद ज़रूरी है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !

  • आपकी आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाएगा !
  • आप अपने application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भरते है ! वो आपके 10 th class के mark sheet के अनुसार होने चाहिए ! अगर आपकी application और mark sheet की डिटेल्स आपसे मे नहीं मिलती है ! तब आपका application reject भी हो सकता है !
  • आपके पास इस विषय मे भरतीय आयुर्विज्ञान परिषद् के द्वारा मान्यता प्राप्त postgraduate degree/ या डिप्लोमा आपके पास होना चाहिए ! तभी आप योग्य है ! इस वेकेंसी को अप्लाई करने के लिए !
  • मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए !
  • उम्मीदवार के नाम से बैंक अकाउंट , और उसका पासपोर्ट size photo, और signature को application फॉर्म मे अप्लाई करना अनिवार्य है !
  • आवेदक का आवेदन शुल्क , जब तक नहीं भुगतान किया जाता है ! तब कोई भी ड्राफ्ट application नहीं मान्य होगा ! जब तक आपक payment done नहीं हो जाता है ! तब तक वो मान्य नहीं है !
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ! और आपका भुगतान तभी स्वीकार किया जाने वाला है ! जब आप Mp अधिकृत किओस्क से भुगतान करते है ! या विद्यार्थी स्वयं अपने नाम के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तभी मान्य है ! नहीं तो अगर आप किसी और अन्य के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब उस स्थिति मे आपका payment reject भी हो सकता है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप radiology विभाग के लिए अगर आप application देना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से चीज़ो का ध्यान रखना है ! जिससे की आपका application से अप्लाई हो पाए !

स्त्री रोग विभाग (gynaecology)

स्त्री रोग विभाग मे recruitment के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! और इस विभाग के अंतर्गत 38 पर स्त्री रोग प्रमुख डॉक्टर का बहाली किया जाने वाला है !

आप इसके लिए 13 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे से 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 ) तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और mppsc के आधिकारिक वेबसाइट से ही आप application फॉर्म को भर सकते है ! फॉर्म भरने का प्रोसेस आपको मैं आगे step by step बताने वाला हूँ !

अगर फॉर्म भरने के बाद सबमिट करते है ! और उसके बाद आपसे कोई भी गलती application भरने मे होता है ! जैसे – नाम , पता , पिता का नाम , व माता का नाम , जन्म तिथि इत्यादि , तब आप इसका सुधार 16 /08 /2024 से 14 /09 /2024 कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए का शुल्क लगता है ! इसलिए आपको application सबमिट करते समय सावधानी रखनी है !

जैसा की आप नीचे इनके ऑफिसियल notification को भी पढ़ सकते है ! जो की mppsc के तरह से जारी किया गया है ! और आपको मैने जो भी जानकारी दिया है ! वो सब इसके माध्यम से दिया है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement_Gynaecology_Specialist__2024_Dated_24_07_2024.pdf

कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है ! जो की आपको इसके application फॉर्म को भरने से पहले जानना बेहद ही ज़रूरी है !

  • आप अपने application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भरते है ! वो आपके 10 th के mark sheet के अनुसार होनी चाहिए ! जैसे – नाम , जन्म तिथि , माता , पिता का नाम यह सभी जानकारी आपको वही देना है ! जो की आपके 10 th के mark sheet मे है ! अलग या कोई गलत जानकारी application मे भरते है ! तब वो रिजेक्ट भी हो सकता है !
  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के संदर्भ मे किया जाने वाल है !
  • भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की द्वारा आपके पास postgraduate डिग्री , या डिप्लोमा , या cps डिप्लोमा आपके पास होनी चाहिए तभी आप योग्य है !
  • आपका मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे आपका स्थाई पंजीयन होना अनिवार्य है !
  • अपने आवेदन का शुल्क आप ऑनलाइन net banking , और क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , से कर सकते है ! ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान आप mp अधिकृत , किओस्क , से भुगतान स्वीकार किया जाने वाला है ! या विद्यार्थी अपने नाम के बैंक अकाउंट से भी भुगतान कर सकते है ! अगर आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब आपका एप्लीकेशन शुल्क स्वीकार नहीं किया जा सकता है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपका स्त्री रोग विभाग के लिए अप्लाई करना है ! तब आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यान रखना है ! और साथ साथ मैने आपको उससे सम्बंधित सभी जानकारी भी दिया है ! की आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए !

paediatrician(शिशु रोग प्रमुख )

इस विभाग मे भी डॉक्टर्स के लिए रिक्तिया निकाली गई है ! और मध्य प्रदेश लोक सेवा अयोग ने , भी इसके लिए ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! जिसके अंतर्गत कुल 159 सीटों पर paediatrician का भर्ती किया जाने वाला है !

और जो भी इच्छुक आवेदक है ! वो ऑनलाइन 13 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे से 12 /09 /2024 तक ऑनलाइन इसके फॉर्म को अप्लाई कर सकते है ! इसके बाद आप अप्लाई नहीं कर सकते है !

अगर आपसे application फॉर्म मे कोई भी गलती होती है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 से 14 /09 /2024 तक सुधार कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगने वाला है !

मैने आपको नीचे official notification का लिंक दिया है ! आप इन सभी जानकारी को उसमे भी देख सकते है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement_Paediatric_Specialist_2024_Dated_24_07_2024.pdf

आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश का पालन करना होता है ! जो की ऑफिसियल notification मे भी बताया गया है ! और आपको मैने भी बताया है ! यह बेहद ही ज़रूरी है !

  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ मे किया जाने वाला है !
  • आप जो भी डिटेल्स अपने application फॉर्म मे भरते है ! वो आपके 10th के मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए ! अगर आपके मार्कशीट से कोई डिटेल्स नहीं मिलता है ! या mismatch होता है ! जैसे – नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , या माता का नाम , यह सभी डिटेल्स same होनी चाहिए ! अगर नहीं है ! तब आपका application reject भी हो सकता है !
  • भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद् के द्वारा मान्यता प्राप्त इस विभाग मे postgraduate डिप्लोमा या डिग्री आपके पास होनी चाहिए !
  • मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे आपका पंजीयन अनिवार्य है !
  • आवासन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ! शुल्क का भुगतान अधिकृत्त MP किओस्क सेंटर से ही स्वीकार किया जाने वाला है ! अथवा स्टूडेंट अपने नाम की बैंक अकाउंट से भी भुगतान कर सकते है ! लेकिन अगर वो किसी और के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब उनका application रिजेक्ट भी किया जा सकता है ! जो student के application फॉर्म मे नाम है ! उसी नाम के बैंक अक्कोउट से भी आप भुगतान कर सकते है !
  • अगर आपने application fee का शुल्क नहीं भुगतान किया है ! और उसमे सभी डिटेल्स को भरकर drft मे रख रखा है ! तब वो application माने नहीं होगा ! जब तक की आप उसका application fee नहीं भर देते है ! और उसका status payment done नहीं हो जाता है ! जब payment done होगा ! तभी आपका application मान्य है !

तो जैसा की मैने आपको यह शिशु विभाग मे उपलब्ध रिक्तियों के बारे मे जानकारी दिया है ! और आगे आपको मैं यह भी step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे ऑनलाइन इसे अप्लाई कर सकते है !

medical specialist

मेडिकल specialist के लिए भी आयोग ने official notification जारी कर दिया है ! जिसमे की इस विभाग के अंतर्गत कुल 239 रिक्तियों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! आप ऑनलाइन application 13 /08 /2024 से (दोपहर 12 :00 ) से 12 /09 /2024 से तक किया जाने वाला है ! इसके बाद आप application फॉर्म को नहीं भर सकते है !

अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई भी गलती हो जाती है ! जैसे आपका , नाम , जन्म तिथि , पता , या पिता का नाम , इन सभी का सुधार आप 16 /08 2024 से 14 /09 /2024 तक कोई भी सुधार कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगता है ! इसलिए आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले सावधानी से अपने सभी डिटेल्स को मिला लेना है !

जैसा की नीचे देख सकते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है !

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Recruitment_Advertisement_Medical_Specialist_2024__Dated_24_07_2024.pdf

आपको फॉर्म भरने से पहले कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यान रखना है ! उसके बारे मैं मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
  • ध्यान रहे आप जो भी डिटेल्स application फॉर्म मे भरते है ! आपको उसे अपनी claas 10 th के mark-sheet के अनुसार भरना है ! नहीं तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है !
  • भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के द्वारा आपके पास इस विभाग मे postgraduate degree या डिप्लोमा होना चाहिए ! तभी आप योग्य है ! आवेदन के लिए !
  • मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद् मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य होनी चाहिए !
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते है ! आवेदन शुल्क अधिकृत mp किओस्क केंद्र से ही स्वीकार किया जाने वाले है ! या फिर जिस उम्मीदवार के नाम से फॉर्म है ! उसके नाम के बैंक कॉउंट से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ! अगर आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से शुल्क का भुगतान करते है ! तब आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है !
  • अगर आपने फॉर्म को भर रखा है ! और आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब वो application फॉर्म मान्य नहीं है ! जब तक का की आपका payment done नहीं हो जाता है !
  • आवेदक को अपना पासपोर्ट size फोटो, और signature भी upload करना है ! और अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स भी देना है ! और पासबुक को भी upload करना है !

मैने आपको जो भी यह दिशा निर्देश दिया है ! यह सभी official notification मे जानकारी दिया गया है !

MPPSC medical recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करे ?

अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मे चिकत्सा विभाग के इन सभी पद के लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको विस्तार उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! आप अपने mobile फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! आपको chrome browser के ऊपर third icon पर click करके desktop mode को on कर लेना है ! मैं आपको जैसे जैसे step by step बता रह हूँ ! आपको उसे फॉलो करना है ! उसके बाद आप अप्लाई कर पायेंगे !

आप इन सभी विभाग जैसे – radiology, या paediatrician, medical officer और अन्य सभी का application फॉर्म mppsc के आधिकारिक ही कर सकते है !

https://mppsc.mp.gov.in/Applyonline से ही कर सकते है ! जो की मैं आपको step by step बताऊंगा !

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! MPPSC उसके बाद भी आपको सबसे पहले सर्च result मे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिल जाता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह से सर्च रिजल्ट मे आप देख सकते

mppsc medical recruitment 2024 apply
mppsc medical recruitment 2024 apply

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! जहाँ पर आपको apply online का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! फिर उसके बाद आपके सामने उन सभी recruitment का नाम आ जायगा ! जिसके लिए अभी ऑनलाइन application चालू है ! उन सभी के list आपके सामने आ जाते है !

आप नीची देख सकते है ! किस तरह से आपको इंटरफ़ेस दिखता है !

mppsc recruitment 2024 apply hindi
mppsc recruitment 2024 apply hindi

step 3 – जैसे ही है recruitment के नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर click करते है ! तब आपको उन सभी एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक मिल जाते है ! जिसके लिए अभी ऑनलाइन application जारी है ! उन सभी का लिस्ट आपको देखने को मिलता है ! आपको उसके आगे के लिंक के icon पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

mppsc medical recruitment 2024 online apply
mppsc medical recruitment 2024 online apply

step 4 – आपको जिस भी विभाग के लिए अप्लाई करना है ! आपको उस मे application form का section देखने को मिलता है ! और उसी के सामने आपको action का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको किस तरह से इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा ! जब आप इस step को करते है !

mppsc medical recruitment 2024 apply hindi
mppsc medical recruitment 2024 apply hindi

step 5 – action के बटन पर click करने के बाद आपकी सामने एक application फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स को बारे सावधानी से भरना है ! पर्सनल डिटेल्स , नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , इत्यादि , उसके

बाद आपको अपना educational qualification भी भरना है ! और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया है ! , आप जिस भी विभाग की लिए फॉर्म भर रहे है ! आपको सभी डिटेल्स अपने 10th के marksheet के अनुसार भरना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का application देखने को मिलता है !

mppsc medical recruitment 2024 apply hindi
mppsc medical recruitment 2024 apply hindi

step 6 – उसके बाद आपको application फॉर्म मे अपने सभी दस्तावेज़ को अपलोड कर देना है ! जैसे – पासपोर्ट साइज photo , signature , और बैंक अकाउंट पासबुक इन सभी दस्तावेज़ को upload करना है ! और एक बार दोबारा से application फॉर्म को देखना है ! की आपके द्वारा दिया हुआ ! सभी जानकारी सही है ! या नहीं ! उसके बाद आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करना है !

और captha भरना है ! और उसके बाद submit कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का स्क्रीन इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

mppsc medical recruitment 2024 apply hindi
mppsc medical recruitment 2024 apply hindi

step 6 – उसके बाद आपने application फॉर्म सबमिट कर दिया है ! अब आपको आवासन शुल्क भुगतान करने के लिए फिर से , आपको उसी page पर आना है ! जिसको की मैने आपको step 4 मे बताया है ! आपने जिस भी विभाग के लिए अप्लाई किया होगा ! उसी विभाग के application form के section के नीचे आपको , pay for unpaid form का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

और ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर देना है ! तभी आपने जो application फॉर्म को भरकर सबमिट किया है ! वो मान्य होगा !

और जैसे ही आपका payment done होता है ! तब आपको main window जो की step 4 मे आपको बताया हूँ ! आपको वही पर print receipt का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click करके अपना application receipt को प्रिंट करके रख लेना है !

तो मैने आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चिकत्सा विभाग मे निकले सभी वेकेंसी के बारे मे बताया है ! और आपको सभी महत्वपूर्ण तिथि और ऑनलाइन आवेदन करने क भी तरीका बताया , अगर आपके पास इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए , आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top