मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग : ने अपने चिकत्सा विभाग मे अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है ! जिसमे की डॉक्टरों के लिए बहाली निकाली गई है ! जिसमे की कुछ विशेस विभाग के डॉक्टर्स के लिए बहाली निकाली गई है ! जिसमे की सर्जन , और शिशु प्रमुख , और मेडिकल ऑफिसर , स्त्री रोग , मेडिकल स्पेस्लिस्ट , radiology, और anaesthesiologist, इन सभी विभाग मे मध्य प्रदेश लोक आयोग , मे भर्ती किया जाना है ! जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है !
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हूँ ! इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी सभी जानकारी देने वाला हूँ ! जो की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग , के तरफ से जारी किया गया है ! और आप कैसे ऑनलाइन application फॉर्म को भर सकते है ! उसके बारे मे भी आपको step by step जानकारी देने वाला हूँ !
तो अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है ! तब आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है ! इसलिए आपको अंत तक ज़रूर पढ़ना है !
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग चिकत्सा विभाग वेकेंसी 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी
MPPSC ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है ! चिकत्सा विभाग मे यह भर्ती निकाला गया है ! जिसमे की अलग अलग विभाग मे अलग अलग notification जारी किया गया है ! जिसके बारे मे आपको मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
मेडिकल ऑफिसर (medical officer )
इसके लिए भी MPPSC ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! और बताया है ! की मेडिकल officer पद के लिए application फॉर्म केवल और केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाने वाला है ! कोई भी ऑफलाइन और डाक पोस्ट से एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जा सकता है !
जो कोई इच्छुक उम्मीदवार है ! वो ऑनलाइन mppsc.mp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! आपको मैं वो आगे भी बताने वाला हूँ ! की आप कैसे step by step कर सकते है !
जैसा की नीचे पढ़ सकते है ! की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका ऑफिसियल notification भी जारी किया है ! और उसमे यह भी बताया गया है ! की कुल 895 सीट खाली है ! मेडिकल ऑफिसर की लिए ! आप नीचे ऑफिसियल notification मे भी पढ़ सकते है !
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Medical_Officer_2024_Dated_08_08_2024.pdf
सभी आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन 30 /08 /2024 से आवेदन शुरू होने वाला है ! और इसका अंतिम तिथि 29 /09 /2024 / तक ही स्वीकाए किया जाने वाला है ! इसके बाद आप इस पद के लिए application फॉर्म को नहीं भर सकते है !
जिसके लिए आपको इन योगयता योगयता और नियम व शर्त को जानना ज़रूरी है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के सन्दर्भ मे किया जायगा !
- आपके पास , भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , या किसी recognised university से mbbs की डिग्री आपके पास होनी चाहिए !
- आपकी 10th class के मार्कशीट पर जो भी जन्म तिथि होगा वही केवल मान्य होगा ! और आपकी सभी जानकारी आपके दसवीं class के mark sheet के अनुसार ही होना चाहिए !
- अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है ! तो वही फॉर्म मान्य होगा ! जिसका शुल्क आपके अपनी debit कार्ड और क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर रखा होगा ! और आपका payment done होगा ! उसके साथ साथ आपके application पर भी आपका payment स्टेटस लिखा होता है ! आप देख सकते है ! की आपने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है ! या नहीं ! अगर नहीं , है ! तब आपका एप्लीकेशन स्वीकार नहीं क्या जाने वाला है !
- अगर आप फॉर्म भरते है ! तब आपक आवेदन शुल्क mp के अधिकृत किओस्क द्वारा स्वीकार किया जाने वाला है ! या विद्यार्थी के नाम बैंक अकाउंट होना चाहिए ! जिसके माध्यम से , आप खुद भी भुगतान कर सकते है ! अगर बैंक अकाउंट किसी और के नाम से है ! तब आप अपने application का आवेदन शुल्क नहीं भुगतान नहीं कर सकते है !
- अगर आप application फॉर्म को भरकर final submit कर देते है ! और आपके application मे किसी भी तरह का गलती होता है ! जैसे – नाम , माता का नाम , जन्म तिथि , पता , इत्यादि , तब आप उसके लिए 03 /09 /2024 से 01 /10 /2024 तक एक सत्र के 50 रूपए देकर सुधार कर सकते है ! इसलिए आपको सावधानी से अपना application चेक कर लेना है ! सबमिट करने से पहले ,
सर्जरी प्रमुख (SURGEON )
शल्य क्रिया विभाग के अंतर्गत डॉक्टर्स की बहाली के लिए ऑफिसियल notification मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है ! और surgeon के लिए कुल 267 सीट खाली है ! जिसके लिए 13 /08 2024 को दोपहर 12 : 00 बजे से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू हो चूका है ! और इसका अंतिम तिथि 12 /09 /2024 को दोपहर 12 :00 बजे तक है ! इसके बाद आप इसके लिए आप ऑनलाइन application फॉर्म नहीं भर सकते है !
आपको बता दे , की आप जैसे एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट करते है ! उसके बाद आपको exam देना होता हैं ! उसके बाद ही आयोग उन सभी विद्यार्थी की क्षमता और result के नियम व शर्त के अनुसार ही भर्ती देती है !
जैंसा की आप नीचे देख सकते आपको मैने जो भी जानकारी दिया है वो सब इस ऑफिसियल notification के अंदर है ! आप विस्तार से इस notification को पढ़ सकते है ! जो की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तरफ से जारी किया गया है !
आपको कुछ निययम व शर्त को जानना ज़रूरी है ! इसके एप्लीकेशन फॉर्म को अप्लाई करने से पहले ! जिसके बारे आप नीचे पढ़ सकते है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 संदर्भ मे किया जाने वाला है !
- class 10 th के mark sheet पर आपका जो भी डिटेल है ! जैसे नाम , पता , पिता का नाम , जन्म तिथि , इत्यादि , आपको वही अपने application फॉर्म मे भी भरना है ! आप कोई और अलग डिटेल भरते है ! तब आपको समस्या हो सकती है !
- ऑनलाइन application वही मान्य होगा ! जिसके सबमिट करने के बाद आपने उसका आवेदन शुल्क , अपनी क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , व नेटबैंकिंग के मध्यम से भुगतान कर रखा होगा ! और आपका payment done होगा !
- ध्यान रहे , आपका पेमेंट तभी स्वीकार किया जाने वाला है ! अगर आपने MP की अधिकृत kiosk के माध्यम से भुगतान किया होगा ! नहीं तो आपको खुद अपने नाम से ,या अपने बैंक अकाउंट से शुल्क का भुगतान करना होगा ! आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से शुल्क भुगतान करते है ! तब वो मान्य नहीं होगा ! आपको kiosk , या अपने पर्सनल बैंक अकाउंट से भुगतान करना है ! , और जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की डेबिट कार्ड , और क्रेडिट कार्ड , और नेटबंकिंग से ही आप शुल्क का भुगतान कर सकते है !
- और अगर आपने application को final सबमिट कर दिया है ! और आपसे किसी भी तरह का कोई भी गलती फॉर्म भरते समय हुआ है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 2024 (दोपहर 12 बजे से ) 14 /09 /2024 तक सुधार कर सकते है ! आपको एक गलती सुधार करने लिए 50 रूपए का शुल्क लगेगा ! इसलिए आपको application फॉर्म को ध्यान से भरना है !
तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको फॉर्म भारती समय ध्यान मे रखना है ! अब आपको नीचे मैने कुछ नीचे योग्यता के बारे मे बताया है ! जो की आपके पास होना ही चाहिए ! तभी आप योग्य है ! इनके exam को देने के लिए !
- आपके पास postgraduate diploma होना चाहिए ! या cps डिप्लोमा होना चाहिए ! जो की भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद से मान्यता प्राप्त होना चाहिए ! और अगर आपके पास इसका सुपर speciality diploma , या डिग्री है ! तब भी आपका काम हो सकता है !
- मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद् मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य है !
तो जैसा की मैने आपको यह सभी जानकारी सर्जरी प्रमुख के संदर्भ मे दिया है ! अगर आपका यह filed है ! तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है ! आपको आगे मै अप्लाई करने का प्रोसेस भी step by step बताने वाला हूँ !
anaesthesiologist
इस विभाग के लिए भी आयोग ने भर्ती के लिए ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! 13/08/2024 (दोपहर 12:00 बजे ) से 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 बजे ) तक अप्लाई कर सकते है !
इस पद के लिए कुल 175 सीट पर भर्ती किया जाना है ! जिसके लिए अलग अलग श्रेणी के लोगो को अलग अलग आरक्षण मिलने वाला है ! और इसमे सबसे अधिक UR category को आरक्षण दिया गया है ! जिसके लिए कुल 45 सीट आरक्षित है !
अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने जाते है ! और भरने के बाद सबमिट करते है ! और आपसे कोई भी गलती फॉर्म भरते समय हो जाता है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 (दोपहर 12:00 ) बजे से 14 /09 /2024 (12 :00 बजे ) तक अपने application मे कोई भी सुधार कर सकते है ! जैसे – आपका नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , पता इत्यादि , आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगने वाला है ! इसलिए आपको ध्यान से application को सबमिट करना है !
जैसा की आप नीचे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का official notification भी पढ़ सकते है !
आपको application form भरने से पहले कुछ दिशा निर्देश को जानना बेहद ही ज़रूरी है ! जो की official notification मे भी बताया गया है ! आपको वो मैने नीचे भी बताया है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
- आप जो भी जानकारी application फॉर्म मे देते है ! वो सभी आपके class 10th के mark sheet के अनुसार होना चाहिए ! जो नाम, जन्म तिथि , और माता पिता का नाम आपके मार्कसीट पर है ! आपको वही भरना है !
- आपके पास इस विभाग का भरतीय परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त post graduate , डिप्लोमा , या डिग्री होनी चाहिए ! तभी आप इसके लिए योग्य है !
- आपका मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे स्थाई पंजीयन होना अनिवार्य है !
- आप एप्लीकेशन fee का भुगतान ऑनलाइन , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड , या नेटबंकिंग के माध्यम से कर सकते है ! आपको ध्यान रखना है ! भुगतान अधिकृत्त MP kioasak से ही मान्य होगा ! या student जिस नाम से application फॉर्म भर रहे है ! उस बैंक अकाउंट से भी आप भुगतान कर सकते है ! और अगर आप किसी अन्य का बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब यह मान्य नहीं होगा !
- आप जो application फॉर्म भरते है ! और सबमिट करते है ! वो तब तक मान्य नहीं होगा ! जब तक के आप उसका भुगतान नहीं करते है ! और आपका payment status done नहीं होता है ! तब तक वो मान्य नहीं है !
- आपके पास application फॉर्म मे upload करने के लिए पासपोर्ट size photo भी होना चाहिए ! और आपको blank paper (सादा कागज़ ) पर signature करके भी upload करना होता है !
तो मैने आपको उन सभी दिशा निर्देश के बारे मे बताया है ! जो की आपको इनके official notification मे देखने को मिलता है ! तो अगर आप इस विभाग के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको मैं आगे अप्लाई करने का भी step step प्रोसेस बताने वाला हूँ !
radiology
radiology विभाग मे भी recruitment के लिए official notification जारी कर दिया गया है ! जिसमे की कुल 38 सीट खाली है ! और सभी श्रेणी के लिए अलग अलग सीट आरक्षित है ! इसके लिए आप 13 /08 /2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो गया है ! और इसका अंतिम तारीख 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे तक किया जाने वाला है ! इसके बाद आप इस विभाग के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है !
अगर आपसे फॉर्म भरते समय ऑनलाइन किसी भी तरह की गलती जैसे – नाम , पता , पिता का नाम , जन्म तिथि , इस तरह के कोई भी डिटेल्स गलत होते है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 बजे ) से 14 /09 2024 (दोपहर 12 :00 बजे तक सुधार कर सकते सुधार कर सकते है ! आपको गलती सुधार करने के 50 रूपए शुल्क लगते है !
जैसा की आप नीचे पढ़ भी सकते आपको यह सभी जानकारी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तरफ से यह ऑफिसियल notification जारी किया गया है ! जिसमे की आपको सभी जानकारी देखने को मिलता है ! इस बहाली से सम्बंधित
फॉर्म भरने और अप्लाई करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश का जानना बेहद ज़रूरी है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
- आपकी आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाएगा !
- आप अपने application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भरते है ! वो आपके 10 th class के mark sheet के अनुसार होने चाहिए ! अगर आपकी application और mark sheet की डिटेल्स आपसे मे नहीं मिलती है ! तब आपका application reject भी हो सकता है !
- आपके पास इस विषय मे भरतीय आयुर्विज्ञान परिषद् के द्वारा मान्यता प्राप्त postgraduate degree/ या डिप्लोमा आपके पास होना चाहिए ! तभी आप योग्य है ! इस वेकेंसी को अप्लाई करने के लिए !
- मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए !
- उम्मीदवार के नाम से बैंक अकाउंट , और उसका पासपोर्ट size photo, और signature को application फॉर्म मे अप्लाई करना अनिवार्य है !
- आवेदक का आवेदन शुल्क , जब तक नहीं भुगतान किया जाता है ! तब कोई भी ड्राफ्ट application नहीं मान्य होगा ! जब तक आपक payment done नहीं हो जाता है ! तब तक वो मान्य नहीं है !
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ! और आपका भुगतान तभी स्वीकार किया जाने वाला है ! जब आप Mp अधिकृत किओस्क से भुगतान करते है ! या विद्यार्थी स्वयं अपने नाम के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तभी मान्य है ! नहीं तो अगर आप किसी और अन्य के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब उस स्थिति मे आपका payment reject भी हो सकता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप radiology विभाग के लिए अगर आप application देना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से चीज़ो का ध्यान रखना है ! जिससे की आपका application से अप्लाई हो पाए !
स्त्री रोग विभाग (gynaecology)
स्त्री रोग विभाग मे recruitment के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है ! और इस विभाग के अंतर्गत 38 पर स्त्री रोग प्रमुख डॉक्टर का बहाली किया जाने वाला है !
आप इसके लिए 13 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे से 12 /09 /2024 (दोपहर 12 :00 ) तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और mppsc के आधिकारिक वेबसाइट से ही आप application फॉर्म को भर सकते है ! फॉर्म भरने का प्रोसेस आपको मैं आगे step by step बताने वाला हूँ !
अगर फॉर्म भरने के बाद सबमिट करते है ! और उसके बाद आपसे कोई भी गलती application भरने मे होता है ! जैसे – नाम , पता , पिता का नाम , व माता का नाम , जन्म तिथि इत्यादि , तब आप इसका सुधार 16 /08 /2024 से 14 /09 /2024 कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए का शुल्क लगता है ! इसलिए आपको application सबमिट करते समय सावधानी रखनी है !
जैसा की आप नीचे इनके ऑफिसियल notification को भी पढ़ सकते है ! जो की mppsc के तरह से जारी किया गया है ! और आपको मैने जो भी जानकारी दिया है ! वो सब इसके माध्यम से दिया है !
कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है ! जो की आपको इसके application फॉर्म को भरने से पहले जानना बेहद ही ज़रूरी है !
- आप अपने application फॉर्म मे जो भी डिटेल्स भरते है ! वो आपके 10 th के mark sheet के अनुसार होनी चाहिए ! जैसे – नाम , जन्म तिथि , माता , पिता का नाम यह सभी जानकारी आपको वही देना है ! जो की आपके 10 th के mark sheet मे है ! अलग या कोई गलत जानकारी application मे भरते है ! तब वो रिजेक्ट भी हो सकता है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के संदर्भ मे किया जाने वाल है !
- भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की द्वारा आपके पास postgraduate डिग्री , या डिप्लोमा , या cps डिप्लोमा आपके पास होनी चाहिए तभी आप योग्य है !
- आपका मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे आपका स्थाई पंजीयन होना अनिवार्य है !
- अपने आवेदन का शुल्क आप ऑनलाइन net banking , और क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , से कर सकते है ! ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान आप mp अधिकृत , किओस्क , से भुगतान स्वीकार किया जाने वाला है ! या विद्यार्थी अपने नाम के बैंक अकाउंट से भी भुगतान कर सकते है ! अगर आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब आपका एप्लीकेशन शुल्क स्वीकार नहीं किया जा सकता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपका स्त्री रोग विभाग के लिए अप्लाई करना है ! तब आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यान रखना है ! और साथ साथ मैने आपको उससे सम्बंधित सभी जानकारी भी दिया है ! की आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए !
paediatrician(शिशु रोग प्रमुख )
इस विभाग मे भी डॉक्टर्स के लिए रिक्तिया निकाली गई है ! और मध्य प्रदेश लोक सेवा अयोग ने , भी इसके लिए ऑफिसियल notification जारी कर दिया है ! जिसके अंतर्गत कुल 159 सीटों पर paediatrician का भर्ती किया जाने वाला है !
और जो भी इच्छुक आवेदक है ! वो ऑनलाइन 13 /08 /2024 (दोपहर 12 :00 ) बजे से 12 /09 /2024 तक ऑनलाइन इसके फॉर्म को अप्लाई कर सकते है ! इसके बाद आप अप्लाई नहीं कर सकते है !
अगर आपसे application फॉर्म मे कोई भी गलती होती है ! तब आप उसका सुधार 16 /08 /2024 से 14 /09 /2024 तक सुधार कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगने वाला है !
मैने आपको नीचे official notification का लिंक दिया है ! आप इन सभी जानकारी को उसमे भी देख सकते है !
आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश का पालन करना होता है ! जो की ऑफिसियल notification मे भी बताया गया है ! और आपको मैने भी बताया है ! यह बेहद ही ज़रूरी है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ मे किया जाने वाला है !
- आप जो भी डिटेल्स अपने application फॉर्म मे भरते है ! वो आपके 10th के मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए ! अगर आपके मार्कशीट से कोई डिटेल्स नहीं मिलता है ! या mismatch होता है ! जैसे – नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , या माता का नाम , यह सभी डिटेल्स same होनी चाहिए ! अगर नहीं है ! तब आपका application reject भी हो सकता है !
- भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद् के द्वारा मान्यता प्राप्त इस विभाग मे postgraduate डिप्लोमा या डिग्री आपके पास होनी चाहिए !
- मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद मे आपका पंजीयन अनिवार्य है !
- आवासन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ! शुल्क का भुगतान अधिकृत्त MP किओस्क सेंटर से ही स्वीकार किया जाने वाला है ! अथवा स्टूडेंट अपने नाम की बैंक अकाउंट से भी भुगतान कर सकते है ! लेकिन अगर वो किसी और के बैंक अकाउंट से भुगतान करते है ! तब उनका application रिजेक्ट भी किया जा सकता है ! जो student के application फॉर्म मे नाम है ! उसी नाम के बैंक अक्कोउट से भी आप भुगतान कर सकते है !
- अगर आपने application fee का शुल्क नहीं भुगतान किया है ! और उसमे सभी डिटेल्स को भरकर drft मे रख रखा है ! तब वो application माने नहीं होगा ! जब तक की आप उसका application fee नहीं भर देते है ! और उसका status payment done नहीं हो जाता है ! जब payment done होगा ! तभी आपका application मान्य है !
तो जैसा की मैने आपको यह शिशु विभाग मे उपलब्ध रिक्तियों के बारे मे जानकारी दिया है ! और आगे आपको मैं यह भी step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे ऑनलाइन इसे अप्लाई कर सकते है !
medical specialist
मेडिकल specialist के लिए भी आयोग ने official notification जारी कर दिया है ! जिसमे की इस विभाग के अंतर्गत कुल 239 रिक्तियों के लिए बहाली किया जाने वाला है ! आप ऑनलाइन application 13 /08 /2024 से (दोपहर 12 :00 ) से 12 /09 /2024 से तक किया जाने वाला है ! इसके बाद आप application फॉर्म को नहीं भर सकते है !
अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई भी गलती हो जाती है ! जैसे आपका , नाम , जन्म तिथि , पता , या पिता का नाम , इन सभी का सुधार आप 16 /08 2024 से 14 /09 /2024 तक कोई भी सुधार कर सकते है ! आपको एक सुधार करने का 50 रूपए शुल्क लगता है ! इसलिए आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले सावधानी से अपने सभी डिटेल्स को मिला लेना है !
जैसा की नीचे देख सकते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिसियल notification को जारी कर दिया है !
आपको फॉर्म भरने से पहले कौन कौन से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यान रखना है ! उसके बारे मैं मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ मे किया जाने वाला है !
- ध्यान रहे आप जो भी डिटेल्स application फॉर्म मे भरते है ! आपको उसे अपनी claas 10 th के mark-sheet के अनुसार भरना है ! नहीं तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है !
- भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के द्वारा आपके पास इस विभाग मे postgraduate degree या डिप्लोमा होना चाहिए ! तभी आप योग्य है ! आवेदन के लिए !
- मध्य प्रदेश चिकत्सा परिषद् मे स्थाई पंजीयन अनिवार्य होनी चाहिए !
- आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते है ! आवेदन शुल्क अधिकृत mp किओस्क केंद्र से ही स्वीकार किया जाने वाले है ! या फिर जिस उम्मीदवार के नाम से फॉर्म है ! उसके नाम के बैंक कॉउंट से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ! अगर आप किसी अन्य के बैंक अकाउंट से शुल्क का भुगतान करते है ! तब आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है !
- अगर आपने फॉर्म को भर रखा है ! और आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है ! तब वो application फॉर्म मान्य नहीं है ! जब तक का की आपका payment done नहीं हो जाता है !
- आवेदक को अपना पासपोर्ट size फोटो, और signature भी upload करना है ! और अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स भी देना है ! और पासबुक को भी upload करना है !
मैने आपको जो भी यह दिशा निर्देश दिया है ! यह सभी official notification मे जानकारी दिया गया है !
MPPSC medical recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करे ?
अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मे चिकत्सा विभाग के इन सभी पद के लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको विस्तार उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! आप अपने mobile फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! आपको chrome browser के ऊपर third icon पर click करके desktop mode को on कर लेना है ! मैं आपको जैसे जैसे step by step बता रह हूँ ! आपको उसे फॉलो करना है ! उसके बाद आप अप्लाई कर पायेंगे !
आप इन सभी विभाग जैसे – radiology, या paediatrician, medical officer और अन्य सभी का application फॉर्म mppsc के आधिकारिक ही कर सकते है !
https://mppsc.mp.gov.in/Applyonline से ही कर सकते है ! जो की मैं आपको step by step बताऊंगा !
step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! MPPSC उसके बाद भी आपको सबसे पहले सर्च result मे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिल जाता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह से सर्च रिजल्ट मे आप देख सकते
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! जहाँ पर आपको apply online का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! फिर उसके बाद आपके सामने उन सभी recruitment का नाम आ जायगा ! जिसके लिए अभी ऑनलाइन application चालू है ! उन सभी के list आपके सामने आ जाते है !
आप नीची देख सकते है ! किस तरह से आपको इंटरफ़ेस दिखता है !
step 3 – जैसे ही है recruitment के नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर click करते है ! तब आपको उन सभी एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक मिल जाते है ! जिसके लिए अभी ऑनलाइन application जारी है ! उन सभी का लिस्ट आपको देखने को मिलता है ! आपको उसके आगे के लिंक के icon पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 4 – आपको जिस भी विभाग के लिए अप्लाई करना है ! आपको उस मे application form का section देखने को मिलता है ! और उसी के सामने आपको action का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको किस तरह से इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा ! जब आप इस step को करते है !
step 5 – action के बटन पर click करने के बाद आपकी सामने एक application फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स को बारे सावधानी से भरना है ! पर्सनल डिटेल्स , नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , इत्यादि , उसके
बाद आपको अपना educational qualification भी भरना है ! और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया है ! , आप जिस भी विभाग की लिए फॉर्म भर रहे है ! आपको सभी डिटेल्स अपने 10th के marksheet के अनुसार भरना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का application देखने को मिलता है !
step 6 – उसके बाद आपको application फॉर्म मे अपने सभी दस्तावेज़ को अपलोड कर देना है ! जैसे – पासपोर्ट साइज photo , signature , और बैंक अकाउंट पासबुक इन सभी दस्तावेज़ को upload करना है ! और एक बार दोबारा से application फॉर्म को देखना है ! की आपके द्वारा दिया हुआ ! सभी जानकारी सही है ! या नहीं ! उसके बाद आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करना है !
और captha भरना है ! और उसके बाद submit कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का स्क्रीन इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 6 – उसके बाद आपने application फॉर्म सबमिट कर दिया है ! अब आपको आवासन शुल्क भुगतान करने के लिए फिर से , आपको उसी page पर आना है ! जिसको की मैने आपको step 4 मे बताया है ! आपने जिस भी विभाग के लिए अप्लाई किया होगा ! उसी विभाग के application form के section के नीचे आपको , pay for unpaid form का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
और ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर देना है ! तभी आपने जो application फॉर्म को भरकर सबमिट किया है ! वो मान्य होगा !
और जैसे ही आपका payment done होता है ! तब आपको main window जो की step 4 मे आपको बताया हूँ ! आपको वही पर print receipt का section देखने को मिलता है ! आपको उसपर click करके अपना application receipt को प्रिंट करके रख लेना है !
तो मैने आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चिकत्सा विभाग मे निकले सभी वेकेंसी के बारे मे बताया है ! और आपको सभी महत्वपूर्ण तिथि और ऑनलाइन आवेदन करने क भी तरीका बताया , अगर आपके पास इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए , आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !