NTA CUET UG 2025 syllabus details in {Hindi } : question pattern format’s, और महत्वपूर्ण books और practice set के साथ ?

जैसा की बहुत से ऐसे छात्र थे ! जिन्होने मेरे पिछली आर्टिकल को पढ़ने के बाद NTA CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था ! लेकिन अब जिन छात्रों ने पहले से इस परीक्षा की तैयारी की थी ! वो अपने तैयारी को और कैसे बेहतर बना सकते है ! उसको निखार सकते है ! उस विषय पर बात करने वाला हूँ !

जितने भी छात्र CUET UG 2025 का परीक्षा देना होता है ! उन सभी के मन मे सवाल होता है ! किस तरह के questions होंगे ! और क्या पैटर्न होगा ! और किस level के प्रश्न आते है ! और भी अन्य सभी सवाल की syllabus क्या है ? क्या इस वर्ष कोई बदलाव तो नहीं किया गया है ! CUET UG के syllabus मे ?

इन सभी सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल मे देने वाला हूँ ! और साथ मे कुछ फ्री books , और practice सेट भी बताऊंगा ! जिसको की आप ऑनलाइन फ्री मे पढ़के अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है ! और परीक्षा मे अच्छा परफॉर्म कर सकते है !

आपलोग ऐसा मत समझना की जो मैं books बता रहा हूँ ! वो फ्री है ! तो उसमे आपको कोई भी Value नहीं मिलेगा ? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ! और यह इस परीक्षा के top experts और writer , जिन्होने national level पर काफी अच्छे अच्छे books को लिखे है ! उन सभी writers के books , और practice set का इस्तेमाल करके फ्री मे पढ़ सकते है !

और तैयारी को ताबर तोड़ बना सकते है ! साथ साथ आपको syllabus के बारे मे भी विस्तार से बताऊंगा ? उसको आप खुद से भी कैसे अपनी फ़ोन मे देख सकते है ! वो भी आपको जानने को मिलने वाला है !

तो चलिए शुरू करते है ! जानते है ! NTA CUET UG 2025 के syllabus और exam से सम्बंधित सभी डिटेल्स ,

CUET syllabus 2025 check details in hindi
CUET syllabus 2025 check details in hindi
Name of exam NTA CUET UG 2025
Subject NTA CUET UG syllabus 2025
Official website examinationservices.nic.in
Date of examinations 08 मई से 01 जून के मध्य

NTA CUET UG 2025 examination, syllabus details in hindi

मैने आपको पिछले आर्टिकल CUET 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? उसमे मैने परीक्षा के बारे मे डिटेल्स मे नहीं बात किया था ! लेकिन अब आपको exam पैटर्न से सम्बंधित सभी डिटेल्स को बिल्कुल depth और आसान शब्दों मे देने का प्रयास करूँगा !

NTA CUET UG परीक्षा के बारे मे और questions format

जैसा की मैने पहले भी आप सभी को बताया है ! की यह national level का competitive exam है ! जिस तरह NTA , JEE mains , और Advance केवल engendering के छात्रों के लिए करवाता है ! ठीक उसी तरह इस परीक्षा को आयोजित , करता है ! जिससे जब छात्र इस परीक्षा को निकालते है ! तब बहुत से प्रतिष्ठित University जिसमे अच्छे अच्छे छात्रों का graduation करने लिए admission लेना सपना होता है !

वो सभी इस परीक्षा को देते है ! और परीक्षा के performance के base पर उनको collages दिया जाता है ! जिसमे से वो graduation को पूरा सकते है ! और यह परीक्षा हर साल NTA करवाती है ! जिसमे 10 +2 qualified या 12वी पास छात्र हिस्सा लेते है !

और इसमे आपको सभी secondary , और senior secondary level के प्रश्न पूछे जाते है !

NTA CUET UG 2025 exam format details in Hindi

  • असामी , बंगाली , English , गुजरती , हिंदी , कन्नड़ , मलयालम , मराठी , पंजाबी , उड़िया , तमिल , तेलगु , उर्दू इतने भाषा मे आप इस परीक्षा को दे सकते है !
  • इस परीक्षा मे आप अधिकतम 05 विषय को चुन सकते है ! और एक विषय के पेपर के लिए आपको 60 मिनट का समय मिलता है !
  • CBT (computer based test ) के माध्यम से आपको यह परीक्षा ऑनलाइन ही होता है !
  • इसमे एक सवाल का सही जवाब देने पर आपको 05 नंबर मिलता है ! वही अगर आप एक गलत जवाब देते है ! तब आपका 01 नंबर काट लिया जाता है !
  • एक विषय मे आपको कुल 50 प्रश्न मिलते है ! जिसमे सभी अनिवार्य होते है ! और आपको सभी का जवाब देना होता है !

तो मैने आपको आसान शब्दों मे इस परीक्षा का विवरण दिया है ! ताकि उन सभी छात्रों को मालुम हो जाए , जो नए है ! और उन्होने इस परीक्षा की तैयारी को शुरू किया है !

NTA CUET UG 2025 syllabus

जितने भी छात्र इस परीक्षा देने वाले उन सभी के लिए syllabus को जानना बेहद ज़रूरी है ! जब तक आप syllabus को नहीं जानते है ! तब तक आप अपनी तैयारी सही दिशा मे नहीं कर सकते है ! और यदि आपकी दिशा सही नहीं है ! तो दशा भी सही नहीं होगा !

NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर syllabus को जारी कर दिया है ! आप जिस विषय का syllabus देखना चाहते है ! आप नीचे भी देख सकते है !आप कैसे किसी भी विषय का syllabus देख सकते है ! मैने बताया है !

https://cuet.nta.nic.in/syllabus यह आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है ! जो की मैने आपको दिया है ! इस परीक्षा मे कुल 37 विषय है ! आपको जो भी विषय का देखना है ! आप जाकर देख सकते है !

आपको लिस्ट मिलता है ! सभी विषय का , आपको जो भी देखना है ! आपको उसपर click कर देना है ! उसके बाद आपके सामने उस विषय के syllabus का pdf खुल जाता है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने समझाने के लिए बताया है !

CUET UG 2025 syllabus details in hindi
CUET UG 2025 syllabus details in hindi

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! NTA CUET UG 2025 का syllabus आप कैसे देख सकते है ! और साथ साथ मैने exam पैटर्न के बारे मे भी बताया है ! और अब आपको मैं बताऊंगा , की आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए ,

फ्री मे कैसे practice sets , और books पढ़ सकते है ? आपको कुछ अच्छे और authentic writers के book के बारे मे बताऊंगा ! जिससे आपका performance परीक्षा मे नेहतर हो सकता है ! अगर आप इससे अभ्यास करते है ! तब , आपको इसका बेनिफिट अन्य छात्रों के मुकाबले अधिक मिलेगा !

NTA CUET UG 2025 परीक्षा तैयारी , best books , और practice set ऐसे पढ़े मुफ्त मे ?

NTA CUET की परीक्षा के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण books और practice set के बारे मे बताऊंगा ! जिससे की आप अपना अभ्यास करते है ! तब आप यक़ीनन , अच्छा perform कर सकते है ! अपने परीक्षा मे ,

और सबसे अच्छी बात यह है ! की , आपको इस किताब को पढ़ने , के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है ! यह free of cost है ! और इसमे कोई भी आपको ऑर्डर भी नहीं करना , आप अपने phone , tab , या लैपटॉप , और computer किसी भी चीज़ के माध्यम से इसको पढ़ सकते है !

यह सभी किताब जो आपको मैं बता रहा हूँ ! वो काफी अच्छी , और प्रतिष्ठित , publishing house द्वारा लिखा गया है !

सबसे पहले मैं English medium से जो इस परीक्षा को देने वाले है ! उनके 02 किताबे बताऊंगा , उसके बाद जो हिंदी माध्यम से यह परीक्षा दे रहे है ! उनके लिए 02 किताबे बताऊंगा !

English medium

Smart question bank (MCQ)for CUET -UG {By S chad publishing house }

बहुत ही लोकप्रिय और धुँआधार किताब है ! English medium से जितने भी छात्र यह परीक्षा दे रहे है ! जैसा की आप सभी पता है ! S Chand publishing house नाम की मोहताज़ नहीं है ! और इसके लगभग सभी books English medium वालो के लिए रामबाण है !

यह जो इनका MCQ है ! और इसमे General Test है ! जिसको कुल 03 सेक्शन मे लिखा गया है ! नीचे देख सकते है !

  1. Quantitative aptitude
  2. Reasoning
  3. General knowledge , and current affairs

इन तीनो section मे ही यह किताब देखने को मिलता है ! आप इसको google books के माध्यम से पढ़ सकते है ! यह बिल्कुल निशुल्क है ! और आप अपने फ़ोन से भी इसको पढ़ सकते है!

यही अगर आप इस किताब की , हार्ड कॉपी लेने जाते है ! तब आपको अपने जेब से काफी अच्छा चार्जेज भरना पर सकता है !

read book

Go to guide CUET general test with 10 practice set 05 previous year question(By disha publication )

यह भी काफी अच्छा किताब है ! और काफी अच्छा publication house है ! इसमे general test के साथ साथ आपको practice set आपको 10 मिलेगा ! और 05 साल का previous year का question मिलता है !

यह guide है ! और आपके preparation को अच्छा अच्छे से कैसे निखारा जाए ! इसको ध्यान मे रखने के बाद ही इसको design किया गया है ! और यह google books पर फ्री मे publish है ! आप इसको पढ़ सकते है ! और अपने तैयारी को improve कर सकते है !

जैसा की , आप नीचे इस किताब को पढ़ सकते है !

read book

तो मैने आपको 02 किताब बताया है ! जो की English medium के छात्र जो इस परीक्षा को देने वाले है ! तब वो इन दोनों किताबो की सहायता ले सकते है ! आपको बताऊंगा की जो छात्र हिंदी माध्यम से NTA CUET UG 2025 का परीक्षा दे रहे है ! उन सभी को 02 किताबे बताऊंगा !

Hindi medium books

CUET UG (संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ) By edugorilla publication

Edu gorilaa publication का यह किताब है ! जो की google books पर available है ! यह काफी अच्छा practice set है ! इसमे 20 practice set 10 हिंदी भाषा test , और 10 सामन्य परीक्षा टेस्ट मिलता है !

और हिंदी माध्यम से जितने भी छात्र इस परीक्षा को देने वाले है ! उन सभी के लिए one of the best है !

जैसा की आप नीचे इस किताब को बिना शुल्क के पढ़ सकते है !

read book

तो जैसा की मैने आपको हिंदी माध्यम से भी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 02 किताब बताया है ! और जो English माध्यम से दे रहे है ! उनके लिए भी 02 किताब बताया है ! यह आपको तभी पढ़ना है !

जब आपने अपना fundamental preparation और NCERT को पूरा कर रखा हो ! तभी आपको इसके पढ़ने से फायदा मिलने वाला है !

NTA CUET UG 2025 तैयारी को निखारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु?

  • सबसे पहले आपको NCERT को पूरा करना है ! और कक्षा 8वी से 12वी तक के NCERT को समझ कर पढ़ना है ! रटना नहीं है ! NCERT आपका solid होना चाहिए !
  • उसके साथ साथ आप जिस भी academy , या institute मे पढ़ रहे है ! आपको वहाँपर computer पर test देने है ! और अपने आप को analyze करना है !
  • परीक्षा देते समय आपको ध्यान रखना है ! इसमे negative marking भी है ! अगर आप एक जवाब गलत देते है ! तब आपके 01 नंबर कट जाते है ! इसलिए ध्यान रखे इस बात का
  • अधिक से अधिक MCQ question को practice कर सकते है ! आप इससे आपका strength बढ़ने वाला है !
  • और मुख्य रूप से आपको previous year के question पेपर को solve करना है ! और जो latest solved पपेर्स है ! उसका भी practice करना है !

तो जैसा की मैने आपको बताया की NTA CUET UG 2025 क्या है ? और इसका कैसा पैटर्न है ! और उसके साथ साथ मैने आपको syllabus से समबन्धित सभी डिटेल्स दिया है !

और मैने आपको 04 Books के बारे मे बताया है ! जिसमे से 02 किताब English medium वालो के लिए और 02 किताब हिंदी माध्यम वालो के लिए भी बताया है ! उम्मीद करता हूँ ! आपके परीक्षा से सम्बंधित सभी doubts clear हो गए होंगे !

अगर आपके मन मे CUET UG 2025 से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top