जैसा की बहुत से ऐसे छात्र थे ! जिन्होने मेरे पिछली आर्टिकल को पढ़ने के बाद NTA CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था ! लेकिन अब जिन छात्रों ने पहले से इस परीक्षा की तैयारी की थी ! वो अपने तैयारी को और कैसे बेहतर बना सकते है ! उसको निखार सकते है ! उस विषय पर बात करने वाला हूँ !
जितने भी छात्र CUET UG 2025 का परीक्षा देना होता है ! उन सभी के मन मे सवाल होता है ! किस तरह के questions होंगे ! और क्या पैटर्न होगा ! और किस level के प्रश्न आते है ! और भी अन्य सभी सवाल की syllabus क्या है ? क्या इस वर्ष कोई बदलाव तो नहीं किया गया है ! CUET UG के syllabus मे ?
इन सभी सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल मे देने वाला हूँ ! और साथ मे कुछ फ्री books , और practice सेट भी बताऊंगा ! जिसको की आप ऑनलाइन फ्री मे पढ़के अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है ! और परीक्षा मे अच्छा परफॉर्म कर सकते है !
आपलोग ऐसा मत समझना की जो मैं books बता रहा हूँ ! वो फ्री है ! तो उसमे आपको कोई भी Value नहीं मिलेगा ? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ! और यह इस परीक्षा के top experts और writer , जिन्होने national level पर काफी अच्छे अच्छे books को लिखे है ! उन सभी writers के books , और practice set का इस्तेमाल करके फ्री मे पढ़ सकते है !
और तैयारी को ताबर तोड़ बना सकते है ! साथ साथ आपको syllabus के बारे मे भी विस्तार से बताऊंगा ? उसको आप खुद से भी कैसे अपनी फ़ोन मे देख सकते है ! वो भी आपको जानने को मिलने वाला है !
तो चलिए शुरू करते है ! जानते है ! NTA CUET UG 2025 के syllabus और exam से सम्बंधित सभी डिटेल्स ,

Name of exam | NTA CUET UG 2025 |
Subject | NTA CUET UG syllabus 2025 |
Official website | examinationservices.nic.in |
Date of examinations | 08 मई से 01 जून के मध्य |
NTA CUET UG 2025 examination, syllabus details in hindi
मैने आपको पिछले आर्टिकल CUET 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? उसमे मैने परीक्षा के बारे मे डिटेल्स मे नहीं बात किया था ! लेकिन अब आपको exam पैटर्न से सम्बंधित सभी डिटेल्स को बिल्कुल depth और आसान शब्दों मे देने का प्रयास करूँगा !
NTA CUET UG परीक्षा के बारे मे और questions format
जैसा की मैने पहले भी आप सभी को बताया है ! की यह national level का competitive exam है ! जिस तरह NTA , JEE mains , और Advance केवल engendering के छात्रों के लिए करवाता है ! ठीक उसी तरह इस परीक्षा को आयोजित , करता है ! जिससे जब छात्र इस परीक्षा को निकालते है ! तब बहुत से प्रतिष्ठित University जिसमे अच्छे अच्छे छात्रों का graduation करने लिए admission लेना सपना होता है !
वो सभी इस परीक्षा को देते है ! और परीक्षा के performance के base पर उनको collages दिया जाता है ! जिसमे से वो graduation को पूरा सकते है ! और यह परीक्षा हर साल NTA करवाती है ! जिसमे 10 +2 qualified या 12वी पास छात्र हिस्सा लेते है !
और इसमे आपको सभी secondary , और senior secondary level के प्रश्न पूछे जाते है !
NTA CUET UG 2025 exam format details in Hindi
- असामी , बंगाली , English , गुजरती , हिंदी , कन्नड़ , मलयालम , मराठी , पंजाबी , उड़िया , तमिल , तेलगु , उर्दू इतने भाषा मे आप इस परीक्षा को दे सकते है !
- इस परीक्षा मे आप अधिकतम 05 विषय को चुन सकते है ! और एक विषय के पेपर के लिए आपको 60 मिनट का समय मिलता है !
- CBT (computer based test ) के माध्यम से आपको यह परीक्षा ऑनलाइन ही होता है !
- इसमे एक सवाल का सही जवाब देने पर आपको 05 नंबर मिलता है ! वही अगर आप एक गलत जवाब देते है ! तब आपका 01 नंबर काट लिया जाता है !
- एक विषय मे आपको कुल 50 प्रश्न मिलते है ! जिसमे सभी अनिवार्य होते है ! और आपको सभी का जवाब देना होता है !
तो मैने आपको आसान शब्दों मे इस परीक्षा का विवरण दिया है ! ताकि उन सभी छात्रों को मालुम हो जाए , जो नए है ! और उन्होने इस परीक्षा की तैयारी को शुरू किया है !
NTA CUET UG 2025 syllabus
जितने भी छात्र इस परीक्षा देने वाले उन सभी के लिए syllabus को जानना बेहद ज़रूरी है ! जब तक आप syllabus को नहीं जानते है ! तब तक आप अपनी तैयारी सही दिशा मे नहीं कर सकते है ! और यदि आपकी दिशा सही नहीं है ! तो दशा भी सही नहीं होगा !
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर syllabus को जारी कर दिया है ! आप जिस विषय का syllabus देखना चाहते है ! आप नीचे भी देख सकते है !आप कैसे किसी भी विषय का syllabus देख सकते है ! मैने बताया है !
https://cuet.nta.nic.in/syllabus यह आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है ! जो की मैने आपको दिया है ! इस परीक्षा मे कुल 37 विषय है ! आपको जो भी विषय का देखना है ! आप जाकर देख सकते है !
आपको लिस्ट मिलता है ! सभी विषय का , आपको जो भी देखना है ! आपको उसपर click कर देना है ! उसके बाद आपके सामने उस विषय के syllabus का pdf खुल जाता है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! मैने समझाने के लिए बताया है !

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! NTA CUET UG 2025 का syllabus आप कैसे देख सकते है ! और साथ साथ मैने exam पैटर्न के बारे मे भी बताया है ! और अब आपको मैं बताऊंगा , की आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए ,
फ्री मे कैसे practice sets , और books पढ़ सकते है ? आपको कुछ अच्छे और authentic writers के book के बारे मे बताऊंगा ! जिससे आपका performance परीक्षा मे नेहतर हो सकता है ! अगर आप इससे अभ्यास करते है ! तब , आपको इसका बेनिफिट अन्य छात्रों के मुकाबले अधिक मिलेगा !
NTA CUET UG 2025 परीक्षा तैयारी , best books , और practice set ऐसे पढ़े मुफ्त मे ?
NTA CUET की परीक्षा के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण books और practice set के बारे मे बताऊंगा ! जिससे की आप अपना अभ्यास करते है ! तब आप यक़ीनन , अच्छा perform कर सकते है ! अपने परीक्षा मे ,
और सबसे अच्छी बात यह है ! की , आपको इस किताब को पढ़ने , के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है ! यह free of cost है ! और इसमे कोई भी आपको ऑर्डर भी नहीं करना , आप अपने phone , tab , या लैपटॉप , और computer किसी भी चीज़ के माध्यम से इसको पढ़ सकते है !
यह सभी किताब जो आपको मैं बता रहा हूँ ! वो काफी अच्छी , और प्रतिष्ठित , publishing house द्वारा लिखा गया है !
सबसे पहले मैं English medium से जो इस परीक्षा को देने वाले है ! उनके 02 किताबे बताऊंगा , उसके बाद जो हिंदी माध्यम से यह परीक्षा दे रहे है ! उनके लिए 02 किताबे बताऊंगा !
English medium
Smart question bank (MCQ)for CUET -UG {By S chad publishing house }
बहुत ही लोकप्रिय और धुँआधार किताब है ! English medium से जितने भी छात्र यह परीक्षा दे रहे है ! जैसा की आप सभी पता है ! S Chand publishing house नाम की मोहताज़ नहीं है ! और इसके लगभग सभी books English medium वालो के लिए रामबाण है !
यह जो इनका MCQ है ! और इसमे General Test है ! जिसको कुल 03 सेक्शन मे लिखा गया है ! नीचे देख सकते है !
- Quantitative aptitude
- Reasoning
- General knowledge , and current affairs
इन तीनो section मे ही यह किताब देखने को मिलता है ! आप इसको google books के माध्यम से पढ़ सकते है ! यह बिल्कुल निशुल्क है ! और आप अपने फ़ोन से भी इसको पढ़ सकते है!
यही अगर आप इस किताब की , हार्ड कॉपी लेने जाते है ! तब आपको अपने जेब से काफी अच्छा चार्जेज भरना पर सकता है !
Go to guide CUET general test with 10 practice set 05 previous year question(By disha publication )
यह भी काफी अच्छा किताब है ! और काफी अच्छा publication house है ! इसमे general test के साथ साथ आपको practice set आपको 10 मिलेगा ! और 05 साल का previous year का question मिलता है !
यह guide है ! और आपके preparation को अच्छा अच्छे से कैसे निखारा जाए ! इसको ध्यान मे रखने के बाद ही इसको design किया गया है ! और यह google books पर फ्री मे publish है ! आप इसको पढ़ सकते है ! और अपने तैयारी को improve कर सकते है !
जैसा की , आप नीचे इस किताब को पढ़ सकते है !
तो मैने आपको 02 किताब बताया है ! जो की English medium के छात्र जो इस परीक्षा को देने वाले है ! तब वो इन दोनों किताबो की सहायता ले सकते है ! आपको बताऊंगा की जो छात्र हिंदी माध्यम से NTA CUET UG 2025 का परीक्षा दे रहे है ! उन सभी को 02 किताबे बताऊंगा !
Hindi medium books
CUET UG (संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ) By edugorilla publication
Edu gorilaa publication का यह किताब है ! जो की google books पर available है ! यह काफी अच्छा practice set है ! इसमे 20 practice set 10 हिंदी भाषा test , और 10 सामन्य परीक्षा टेस्ट मिलता है !
और हिंदी माध्यम से जितने भी छात्र इस परीक्षा को देने वाले है ! उन सभी के लिए one of the best है !
जैसा की आप नीचे इस किताब को बिना शुल्क के पढ़ सकते है !