tn income tax canteen attendant recruitment 2024: जानिए फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश , नहीं तो आप भी कर सकते है ! यह गलती

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 : तमिलनाडु और puducherry के income tax डिपाटमेंट ने 07 सितम्बर को एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है !

जिसमे की 25 वेकेंसी निकाली गई है ! canteen attendant के लिए , और जो छात्र 10th पास है ! वो योगय है ! इसको अप्लाई करने के लिए ! लेकिन selection का क्या प्रोसेस है ! वो आपको मैं आगे इसी आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ !

अगर सैलरी की बात करे तो , डिपार्टमेंट ने सैलरी का भी खुलासा किया है ! जो ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे लिखा है ! के 7 वे वेतन आयोग के तहत 18000 रूपए से 56900 रूपए के बीच होने वाला है !

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे पता चलने वाला है ! जो को अधिकतर छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरते समय नज़रअंदाज़ कर देते है ! जिससे की , इसका फायदा उन छात्र को मिल जाता है ! जिन्हे , इसके बारे मे पता होता है ! तो आपको अंत तक पढ़ना है !

आपको मैं जो बताऊंगा , वो काफी छोटी छोटी चीज़े है ! लेकिन यही सबसे कारगर और महत्वपूर्ण है ! पता तो सबको होता है ! की वेकेंसी निकली है ! , पर इसके साथ और क्या क्या पता चाहिए ! उसकी बात करने वाले है ! और उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! official notification 07 सितम्बर को जारी किया गया है ! जो की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है !

recruitment name tn income tax canteen attendant recruitment 2024
total seat 25
min qualification 10th pass (any recognised board )
age 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच
online application starting date 08 /sep /24
last date application 22 /sep /2024
written examination palace Chennai (06 /10 /24 )
official website https://tnincometax.gov.in/
contact details aaykar karyalay 121 mg road , nagabakkam Chennai 600 034 tamilnadu india

ph no : 28338383 , 28338000
email: Chennai.pro@incometax .gov.in

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 eligibility hindi

सबसे पहले आपको यह जह बताने वाला हूँ ! की फॉर्म भरने से पहले कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! उसके बाद ही आप फॉर्म भर सकते है ! नीचे मैने बताया है !

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास का certificate होना चाहिए !
  • आप एक भारतीय नगरिक होने चाहिए !

आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इन सभी दस्तावेज़ को upload करना अनिवार्य है !

  • class 10th certificate जिस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आपने 10वी पास किया है !
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate )
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (फोटो इस notification के जारी होने के 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! फ्रेश फोटो को ही आपको click करवाके निकलवाना है ! और upload कर देना है !
  • अपना signature आपको scan करके upload करना है !
  • आपके पास आईडी प्रूफ जैसे -आधार कार्ड , या आपका पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , या driving licence इत्यादि ,

तो जैसा की मैने आपको बताया tn income tax canteen attendant के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! जिससे की आप आसानी से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 exam pattern and selection processes Hindi

application फॉर्म भरने के बाद आपको यह जानना होगा की , की एग्जाम किस तरह से होने वाला है ! और कौन से विषय का exam कितने नंबर का होने वाला है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताने वाला हूँ ! लेकिन आपको यह सबसे पहले जानना होगा की selection का क्या है !

2 प्रोसेस मे selection होता है ! सबसे पहले मार्क्स के आधार पर shortlist को जारी किया जाता है !

  • जितने भी छात्र एग्जाम देते है ! उन सभी मे से उनके 10th के मार्क्स के आधार पर shortlist किया जाता है ! और 500 छात्रों को shortlist किया जाता है ! 500 छात्र एग्जाम देते 20 सीट पर
  • जिसके बाद उन सभी 500 छात्रों का लिखित एग्जाम देना होता है ! ध्यान रहे जितने भी छात्र को लिखित एग्जाम के लिए shortlist किया जाता है !

इसमे आपको 4 विषय का एग्जाम होता है ! और आपको एक विषय मे 25 प्रश्न मिलते है ! और एक प्रश्न का सही जवाब देने पर आपको 3 अंक मिलते है ! मतलब का एक विषय आपका 75 अंक का होता है ! और

अगर आप एक गलत जवाब देते है ! तब आपके एक नंबर को भी काट लिया जाता है ! इसलिए आपको सावधान रहना है ! और ध्यान रखना है ! की इनके written exam मे negative marking का नियम भी है !

इन सभी विषय का exam कुछ इस तरह से होने वाला है !

subjects marks
numerical aptitude 25
general awareness 25
general awareness and reasoning 25
general English 25

जितने भी छात्र लिखित परीक्षा मे सफल हो जाते है ! और उसको उत्तीर्ण कर लेते है ! तब आपका medical fitness का भी verification किया जाता है ! उसके बाद ही यह निर्धारित किया जाता है ! की आपका चयन करना है ! या नहीं !

तो मैने आपको यह selection का प्रक्रिया बताया है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 syllabus क्या है ?

अगर आपको इसके लिखित परीक्षा को निकालना है ! तब यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की एग्जाम मे कौन से विषय का की syllabus है ! तभी आप exam को अच्छे से समझ सकते है ! की प्रश्न कहा से आने वाले है !

नीचे एक एक विषय के syllabus के बारे मे विस्तार से बताया है !

numerical aptitude

इस विषय के अंतर्गत आपको गणित (maths) से सम्बंधित प्रश्न मिलते है ! और इनका स्तर भी secondary school के किताबों का होता है ! और आपको इसमे इन सभी पाठ से प्रश्न पूछे जाने वाले है !

  • decimals
  • fraction and relationship between number
  • discount
  • partnership of business
  • ratio and proportion
  • percentage
  • square roots
  • average
  • interest
  • profit and loss
  • basic algebraic identities

इसके अलावा भी आपको अन्य सभी गणित जो की कक्षा 8 से 10 के बीच के स्तर के है ! उन सभी मे से ही आपको सभी प्रश्न पूछे जाने वाले है ! आप अन्य और सभी syllabus के चैप्टर का नाम ओड़िसाल notification मे पढ़ सकते है !

general awareness

इस विषय के अंतगत आपसे current affairs, और पड़ोसी राज्य , और भौगोलिक , और आर्थिक , विषय से सम्बंधित , प्रश्न पूछे जाते है ! इसके साथ साथ इस विषय मे इतिहास , और culture , और general policy और scientific research से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है !

और जैसा की मैने आपको बताया भी है ! की यह सभी secondary स्तर के होते है !

general intelligence reasoning

इस विषय मे आपसे reasoning से समबन्घित प्रश्न पूछे जाते है ! जिससे की आपकी मानसिक शक्ति को नापा जा सके ! और reasoning मे जो अध्याय होता है ! जैसे ,

  • analogues
  • similarity and differences
  • decision making
  • problem solving analysis
  • discrimination
  • observation
  • relationship concepts

इसके अलावा भी आपको अन्य reasoning से सम्बंधित प्रश्न मिलते है ! आप उन सभी अध्याय का नाम official notification के पेज नंबर 4 मे भी पढ़ सकते है !

general English

इस विषय मे आपको अंग्रेजी से सम्बंधित प्रश्न देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको basic English पढ़ने और लिखने आना चाहिए ! जिसमे की , vocabulary , grammar, sentence और इसके साथ साथ

  • fill in the blank
  • active passive voice
  • sentences in passage
  • comprehension passage
  • verbs
  • sentence structure

इसके अलावा भी आपको अंग्रेजी के grammar से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है ! जो की आप official notification के पेज नंबर 5 मई भी देख सकते है ! आपको अन्य सभी अध्याय के नाम देखने को मिल जाता है !

तो मैने आपको उन सभी विषय के syllabus के बारे मे विस्तार से बताया है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 admit card और result कब आएगा ?

इस recruitment का exam 06 /10 /2024 को लिखित परीक्षा होने वाला है ! और सभी छात्र 01 /10 /2024 से 05 /10 /2024 तक एडमिट कार्ड को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से download कर सकते है !

वेबसाइट पर आपको एडमिट कार्ड जारी करने से पहले इस बात का ध्यान रखना है ! की एडमिट कार्ड या hall ticket उन्ही छात्रों का जारी किया जाने वाला है ! जिन छात्रों का नाम short list मे जारी किया गया है ! केवल वही छात्र एडमिट कार्ड या हॉल ticket download कर सकते है !

और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की exam आपका Chennai मे होने वाला है !

लिखित परीक्षा देने की बाद , आपका final result जारी किया जाने वाला है ! और इसकी कोई भी सभी विभाग द्वारा संभावित तिथि को जारी नहीं किया गया है ! और result विभाग के वेबसाइट tnincometax.gov.in के notice section मे देख सकते है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

exam देने से पहले और फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण चीज़े है ! जो की आपको ध्यान रखना है ! और आपसे कोई भी गलती न हो ! examination hall मे या , ऑनलाइन फॉर्म भरते समय,

नीचे मैने , आपको उन सभी महत्वपूर्ण बिंदु के बारे मे बताया है !

  • जितने भी shortlisted candidates है ! उन सभी को अपने hall ticket या admit कार्ड लेकर ही examination hall मे जाना है !
  • examination hall मे आपको , एक id proof साथ ले जाना है !
  • जो भी ऐसे छात्र है ! जिनके पास 10th से higher qualification है ! तब भी आप इस recruitment के लिए अप्लाई कर सकते है !
  • department के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application , या बहाली को approve या reject कर दे ! चाहे , आप किसी भी stage मे हो ! आपको बिना किसी कारण या वजह के department ,आपका recruitment रोक भी सकती है ! या जारी भी कर सकती है , इसका पूरा अधिकार इनके पास है !
  • जितने भी candidates है ! उन सभी को सारे criteria को full fill करना है ! अगर वो कोई भी criteria को full fill नहीं करते है ! तब आप किसी भी stage मे हो आपका application को cancel कर दिया जाने वाला है !
  • जितने भी छात्र obc श्रेणी मे है ! और आपको उस श्रेणी का आरक्षण लेना है ! तब आपको यह मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा ! की आपके ऊपर कोई भी कानून रूप से criminal case नहीं हो रखा हो !
  • जितने भी छात्र ews श्रेणी के अंतर्गत आरक्षण लेना है ! उन सभी को वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 का income certificate या asset certificate देना होगा !
  • अगर अपने कोई भी गलत या false जानकरी department को दिया है ! और आप दोषी पाए जाते है ! तब विभाग के पास आपके खिलाफ action ले सकता है ! और police और investigating agency , के मदद से विभाग आपके ऊपर कार्यवाही कर सकती है ! इसलिए आपको कोई भी गलत या false डिटेल्स य डाक्यूमेंट्स अप्लाई करते समय नहीं देना है !

तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! उन अभी को तमिनाडु income tax विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर official notification को जारी करके बताया है ! और उसी के माध्यम से आपको मैं यह सभी जानकारी दे रहा हूँ ! इसमे मैने आपको अपनी मन से कुछ भी नहीं बताया है !

आप आपको मैं बताऊंगा , की आप ऑनलाइन इनके आधिकारिक वेबसाइट से कैसे application फॉर्म को भर सकते है ! उसके बारे मे मै नीचे step by step बताने वाला हूँ !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 खुद से कैसे अप्लाई कर सकते है ?शुल्क कितना लगता है ?

tn income tax canteen attendant के लिए ऑनलाइन application फॉर्म कैसे भर सकते है ! आप अगर चाहे तब अपने मोबाइल फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है ! आपको step by step वैसे ही करना है ! जैसे आपको मैं बताने वाला हूँ !

इस फॉर्म को भरने मे आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है ! आप free मे ही भर सकते है ! बस आपको इस बात का ध्यान रखना है ! की कोई भी गलत डिटेल्स आपको नहीं देना है !

अपने chrome ब्राउज़र के माध्यम से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! इसके लिए अपने क्रोम ब्राउज़र को desktop mode मे खोल लेना है ! और जैसे जैसे मै बता रहा हूँ ! वैसे ही करना है !

step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! tn income tax canteen attendant recruitment आप जैसे ही सर्च करते है ! आपको सर्च result मे सबसे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024
tn income tax canteen attendant recruitment 2024

step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! तब आपको home page पर ही notice के section मे या menu मे ही canteen attendant recruitment का ऑप्शन देखने को मिलता है !

आपको उसपर click कर देना है ! जैस की आप नीची देख सकते है ! आपको आधिकरिक वेबसाइट पर किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

tn income tax canteen attendant recruitment apply
tn income tax canteen attendant recruitment apply

step 3 – जैसे ही आप click कर देते है ! उसके बाद आपके सामने login panel खुल जाता है ! जिसमे की आपको सबसे पहले one time registration करना है ! जो आप अपनी emai id और phone नंबर के माध्यम से कर सकते है !

registration करते समय आप भी username और password create करते है ! आपको उसे याद रखना है ! जिससे की आप बाद मे login panel मे login करके अपना application continue कर सकते है !

सबसे पहले registration करने के लिए आपको login panel के नीचे ही register now का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

tn income tax canteen attendant recruitment 2024 apply
tn income tax canteen attendant recruitment 2024 apply

step 4 – उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म आ जाता है ! जिसमे की आपको अपना नाम और email id , और phone नंबर इसके अलावा भी अन्य सभी पर्सनल डिटेल्स को भरना है ! और submit करने के बढ़ अपना registration कर लेना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का registration फॉर्म मिलता है !

tamilnadu income tax canteen attendant recruitment apply
tamilnadu income tax canteen attendant recruitment apply

step 5 – उसके बाद आपको फिर से login panel मे जाना है ! और login करके अपना application फॉर्म को continue करना है ! और आपको सभी documents और certificate को upload कर देना है ! उसके बाद आपको final submit करने से हलय सभी डिटेल्स को एक बार फिर से मिला लेना है ! अगर सबकुछ सही है ! तभी आपको final सबमिट कर देना है !

मैने आपको login करने के बाद का interface आपको मैने सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है !

तो मैने आपको बताया की tn income tax canteen attendant के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ! और उसके साथ साथ मैने आपको समबन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताया है !

मैने आपको यह भी बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ! आपको फॉर्म भरने के लिए , अगर आपकी मन मे इस recruitment से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

canteen attendant का क्या काम होता है ?

canteen attendant का काम , official मीटिंग के दौरान चाय , कॉफी , और खाने , पीने के चीज़ो को देना है ! और उसका सही तरीके से रख रखाव करना है !

tn income tax canteen attendant के लिए minimum qualification क्या चाहिए ?

कम से कम आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th class पास होने चाहिए !

Share your love

1 thought on “tn income tax canteen attendant recruitment 2024: जानिए फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश , नहीं तो आप भी कर सकते है ! यह गलती”

  1. Pingback: indian navy ssc officer recruitment 2024 : भारतीय जल सेना मे अलग अलग पदों पर निकली रिक्तिया , official notification हुआ जारी - sarkari naukar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top