जैसा की मैने पहले भी आर्टिकल लिखा है ! जिसमे की आपको मैने UGC net के परीक्षा और syllabus के बारे मे बताया था ! की कैसा एग्जाम पैटर्न है ! और किस तरह के प्रश्न होते है !
यह आर्टकिल उनके लिए मुख्य रूप से काफी काम का है ! जो छात्र UGC net के देने वाले है ! आज इस आर्टकिल माध्यम से बताऊंगा ! की अगर आप UGC net के परीक्षा का तैयारी कर रहे है ! तब कुछ impotent books और study martial जैसे की practise set और , previous years के question के बारे मे बताऊंगा !
आपको कुछ e books के बारे मे बताऊंगा ! जो की फ्री है ! और आपको इससे पढ़के अपनी तैयारी को और ज़्यदा बेहतर और ,मज़बूत कर सकते है !
और सबसे अच्छी बात है ! की आपको जो E books बताऊंगा ! वो सभी फ्री है ! और आपके जेब से एक रुपया भी नहीं जाने वाला है ! और इन सभी E books मे काफी अच्छा value मिलने वाला है ! यह सभी UGC Net के latest syllabus पर आधारित है ! जो की पैटर्न जनवरी 2025 वाले एग्जाम का है !
और जो छात्र पैसे खर्च करने मे समर्थ है ! उनके लिए भी कुछ paid books बताऊंगा ! जो की UGC net परीक्षा 2024 की तैयारी मे काफी मदद करने वाली है ! तो चलिए शुरू करते है ! और बनाते है ! आपके UGC net dec 2024 के परीक्षा की तैयारी को बेहतर
subject | UGC net 2024 important practise sets , previous year question paper {Hindi medium} |
resources | E books {google books } |
Exam name /starting date | UGC net December 2024 / 01 जनवरी 2025 |
{top 2 }UGC net dec 2024 impotent books practise set {hindi medium }
मै अभी आपको books और practise सेट के बारे मे बताने वाला हूँ ! वो सभी hindi medium वाले छात्रों के लिए है ! जो की परीक्षा को हिंदी medium से देने वाले है !
सबसे पहले आपको मैं कुछ e books के बारे मे बताऊंगा ! जो की आप Google books से जा कर पढ़ सकते है ! और Google books के माध्यम से आपको उन सभी E books के लिंक भी दूंगा ! यह google का एक काफी अच्छा feature है ! जिसके माध्यम से आप काफी अच्छे अच्छे लेखक , और publishing house की किताबे मुफ्त मे पढ़ सकते है !
जिससे की आप फ्री मे एक भी रूपए खर्च किए बिना उन सभी महत्वपूर्ण किताबो से , अपनी तैयारी को निखार सकते है !
UGC net dec 2024 impotent books for hindi medium
सबसे पहले आपको मैं जिस किताब के बारे मे बताने वाला हूँ ! उसको Preeti Agrwal जी ने लिखा है ! और यह किताब Radian book company के तरफ से आता है ! यह काफी अच्छी किताब है ! हिंदी medium से जो छात्र UGC net को देने वाले है !
और google books पर यह किताब फ्री मे पढ़ सकते है ! और इसकी लिए सिर्फ उनके पास एक फ़ोन होना चाहिए !
इस किताब को 28 जून 2023 को ही publish किया गया है ! और इन्ही के publishing house मे RS Agrwal की भी किताबे आती है !
यह किताब आपको UGC net परीक्षा 2024 की तैयारी मे काफी मदद कर सकती है ! जो भी बिल्कुल latest syllabus पर आधारित है !
इसमे आपको environmental science,, और Mathematics भी add रहता है ! जिससे की इसके लिए आपको कोई और अलग से book खरीदने की आवश्यकता नहीं है !
साथ साथ आपको इसमे previous years के questions भी solve मिलता है ! और यह किताब आपका जो paper 1 होते है ! उसके लिए यह किताब सही है ! इसमे teaching aptitude और रिसर्च के बारे मे preparation करने के लिए काफी अच्छा design किया गया है !
इसके साथ साथ आपको इसमे कुछ practise sets भी मिलते है ! जिनसे आपको तयारी करने मे काफी मदद मिलने वाली है !
जैसा की आप नीचे देख सकते आपको मैने इनके किताब का जो पहला page है ! या cover page है ! उसको दिखाया है !
UGC -NTA NET JRF परीक्षा ज्ञान कोष (by youth competition times )
इनके किताब को बताने का मुख्य उद्देस्य यही है ! की यह question bank है ! जिसमे की इनके expert team के द्वारा इस किताब के पैटर्न को design किया गया है ! और इसमे आपको जितने भी previous years के question पेपर है ! वो solved मिलते है !
और यह question बैंक है ! तब आपको इससे काफी मदद मिलने वाला है ! आपके practise और अभ्यास के लिए !
इस किताब को या इस publication house को हलके मे मत लीजिएगा , प्रयागराज की यह publication house है ! जिसके किताब भी बहुत बिकते है ! और छात्रों से अच्छा response भी मिला है ! इनके किताबो को
इस किताब को पांच लोगो ने मिलकर लिखा है ! और इसके मुख्य लेखक या सम्पादक आनंद कुमार महाजन जी है ! और इन्होने 04 qualified छात्र जिन्होने UGC net को निकाला है ! उनके साथ बैठकर इस किताब को लिखा है ! उन चारो का नाम
पंकज यादव (NET /JRF ) ….शैलेश कुमार (NET /JRF ) …. विशाल त्रिपाठी (UGC NET JRF )..,.आशुतोष पांडेय है ! इनके साथ मिलके यह किताब को लिखा गया है !
इस किताब के पैटर्न का design बालकृष्ण चरण सिंह ने किया है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको मैने इस किताब का cover image दिखाया है ! और यह पहला page है ! इसका
इसको आप google books से free मे भी पढ़ सकते है ! आपको एक रूपए भी खर्च नहीं करना है ! वही अगर आप इसका Hard copy खरीदने जाते है ! तब इसका @MRP 395 रूपए होता है ! जो की आपके बच रहे है !
तो जैसा की मैने आपको 02 किताबो के बारे मे बताया है ! जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है ! और आपको परीक्षा देने से पहले मैं यह ज़रूर पढ़ना चाहिए !
लेकिन अगर आपको exam pattern और syllabus के मे पता नहीं है ! तब भी आप परीक्षा की तैयारी सही से नहीं कर सकते है !
आप नीचे देख सकते है ! मैने एक आर्टकिल अलग से लिखा है ! जिसमे की syllabus और exam पैटर्न के बारे मे सबकुछ बताया है ! आप पढ़ सकते है !
मैने आपको जो किताबो के बारे मे बताया है ! ऐसा नहीं की आपको सिर्फ इसे पढ़ने से आपका काम हो जाने वाला है ! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ! इसके साथ साथ जो सबसे महत्वपूर्ण है ! वो NCERT के books है ! जो की आपका base है ! और
आपको तभी मचाना है ! परीक्षा मे तब class 6th से class 12th तक का NCERT आपको समझन होगा ! मैं आपको एक बार फिर से बोल रहा हूँ ! समझना होगा ! याद नहीं करना है ! या रटना नहीं है !
यह चीज़ बहुत ही simple है ! और काफी effective है ! जो सभी छात्र नहीं कर पाते है ! और जो यह कर लेता है ! तब उसका exam qualify करने का probability बढ़ जाता है !
मैने आपको इस बुक जो नाम बताया है ! वो फ्री है ! और आप पढ़ सकते है ! इसको google books के माध्यम से अभी मैं कोई भी paid बुक नहीं बताऊंगा ! जब तक की आप comment करके paid बुक के बारे मे पूछते है ?
अगर आपके मन मे UGC net का जो परीक्षा 2025 मे होने वाला है ! अगर उससे सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा ! धन्यवाद ,,
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !