UKPSC recruitment 2024 : ARO के लिए (500 +) सीट पर निकली भर्ती , ऐसे करे आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही मे एक वेकेंसी निकाली है ! कुल 500 से अधिक पदों के लिए बहाली किया जाना है ! और UKPSC ने भी अपना ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है !

आपको बता दे की , ARO(assistant research officer ) के लिए यह वेकेंसी निकली है ! जिसमे की कुल 525 पदों के लिए भली बहाली होना है ! और जिसमे की तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी सरकारी पॉलिटेक्निक के अस्सिस्टेंट के लिए भी वेकेंसी निकाली गई है !

ukpsc recreutement 2024 hindi
ukpsc recreutement 2024 hindi

इस वेकेंसी से समबन्धित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है ! आपको मैं ऑनलाइन अप्लाई करने का भी प्रोसेस बताने वाला हूँ ! आपको अंत तक यह आर्टिकल पढ़ना है !

कौन कौन से महत्वपूर्ण date है ! और कब एग्जाम है ! क्या syllabus है ! आपको संपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ !

ukpsc recruitment notification

aro (assistant research officer ) के लिए 525 सीट खाली है ! जिसके लिए 23 जुलाई 2024 से आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से होने वाला है ! और आवेदन की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2024 तक कर सकते है ! इसके बाद आप इस वेकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है !

अगर आप अप्लाई करते है ! तब आप आवेदन शुल्क netbanking , debit card, और credit कार्ड , या upi से कर सकते है !

साथ साथ यह भी नोटिफिकेशन मे बताया गया है ! की अगर कोई कैंडिडेट ने अप्लाई किया है ! और उसको कुछ भी सुधार अपने application मे करवाना है ! तब उसके लिए 18 से 27 अगस्त तक सुधार विंडो खुला रखा जायगा ! जिसके माध्यम से लोग अपने application फॉर्म में सुधार और corraction कर सकते है !

इसके साथ साथ आपको अगर किसी भी तरह का technical error और समस्या फॉर्म अप्लाई करते समय आता है ! तब आप ukpschelpline@gmail.com पर ईमेल करके अपनी समस्या बता सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको ऑफिसियल notification मे यह सभी जानकारी देखने को मिलता है !

ukpsc eligibility criteria , exam fee hindi

अगर आप इस वेकेंसी की लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको कम से कम graducatuin चाहिए ! किसी भी मान्य univercity से तभी आप इसको अप्लाई करने के योग्य है !

आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! और आधार कार्ड या identity proof भी आपका होना चाहिए ! नीचे मैने आपको बताया है ! आपको किस तरह से application fee लगता है !

category आवेदन शुल्क
sc / st
gen / obc / ews
pwd
172.30 रूपए ‘
82.30 रूपए
22. 30 रूपए

तो जैसा की मैने आपको बताया की आपको इसमे कितना शुल्क लगता है ! और क्या क्या eligibility criteria चाहिए ! इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते है !

अब आपको जानने को मिलेगा की

ukpsc syllubuis in hindi

अगर आप इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की syllabus क्या है ! तभी आप अपने exam को सही से qualify कर सकते है !

आपका यह एग्जाम 400 अंको का होने वाला है ! जिसमे की आपको

प्रारंभिक परीक्षा (preliams )

विषय – सामान्य अध्यन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण

इस परीक्षा मे आपको 150 प्रश्न मिलते है ! जो की वस्तुनिष्ठ , और प्रकृति , रूप के प्रश्न होते है ! और यह कुल 150 नंबर का एग्जाम होता है ! और आपको 2 घण्टे का समय मिलता है !

मुख्य परीक्षा (mains )

अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को qualify कर जाते है ! तब आपको यह एग्जाम देना होता है ! जो की कुल 400 नंबर का होता है ! और आपको इसमे तीन विषय का एग्जाम देना होता है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

विषय

1 . सामन्या अध्यन – इसमे आपको 200 प्रश्न मिलने वाले है ! जो की वस्तुनिष्ठ और प्रकृति रूम मिलने वाला है ! और यह विषय 200 नंबर का होने वाला है ! और आपको इसमे 3 घंटे का समय मिलने वाला है !

2 .हिंदी संरचना – उसमे आपको कुल 5 प्रश्न मिलते है ! और जो की परम्परगत प्रकृति रूप मे सभी प्रश्न मिलते है ! और यह विषय आपका 100 नंबर का होता है ! और इसमे भी आपको 3 घंटे का समय मिलता है !

3 . निबंध – इस विषय मे आपको 3 प्रश्न मिलते है ! जो की 100 अंक के होते है ! और आपका यह विषय भी कुल 100 नंबर का होता है ! और सभी सवाल परम्परांगत प्रकृति रूप मे मिलते है ! समय आपको 3 धंटे का मिलता है !

इन तीनो विषय मे आपको कुल 400 नंबर का एग्जाम होने वाल है ! और जितने भी उम्मीदवार है ! वो एग्जाम को qualify करते है ! तभी वो आगे practical exam (प्रयोगात्मक परीक्षा ) मे जाते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

प्रयोगात्मक परीक्षा (practical exam )

इसमे आपको 2 विषय का परीक्षा देना है ! और यह कुल 100 अंक का यह एग्जाम होता है ! दोनों विषय के बारे मे आप नीचे पढ़ सकते है !

1 . computer का आधारभूत ज्ञान परीक्षा – यह 100 अंको का परीक्षा होता है ! और इसमे 1 घण्टे का समय मिलता है ! और इसके साथ साथ (टंकण परीक्षा ) परीक्षा होता है ! जो की मात्र 10 मिनट का होता है ! और यह दोनों एग्जाम मिलाकर 100 नंबर का होता है !

नोट –ध्यान रहे की , वस्तुनिष्ठ ,और प्राकृत की परीक्षा मे negative marking किया जाने वाल है ! इस बात को ज़रूर ध्यान मे रखना है ! एग्जाम देते समय !

और जैसा की आप नीचे आधिकारिक notification मे यह सभी जानकारी देख सकते है

तो जैसा की मैने आपको बताया की ukpsc recruitment मे syllabus क्या है ! और किस तरह से आपका परीक्षा होने वाला है ! अब आपको मैं इस वेकेंसी के लिए कैसे फॉर्म भरना है ! step by step बताने वाला हूँ !

ukpsc recruitment 2024 apply online in hindi

अगर ukpsc aro का फॉर्म भरने वाले है ! तब आपको मैं step by step ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ ! अगर आप इस तरह से अप्लाई करते है ! तब आपके application मे गलती होने की सम्भवना कम हो जाती है ! और आप सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकते है !

नीचे मैने step by step बताया है !

step 1 – सबसे पहले google पर सर्च करना है ! ukpsc जैसे ही आप सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही सर्च result आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से

ukpsc recrutement apply hindi 2024
ukpsc recrutement apply hindi 2024

step 2 आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको उसके बाद recruitment notification का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का इंटरफ़ेस आधिकारिक वेबसाइट पे देखने को मिलता है !

ukpsc recruitment apply hindi 1
ukpsc recruitment apply hindi

step 3 – जैसे ही आप notification वाकय section पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने सभी नोटिफिकेशन आ जाते है ! जो की डिपार्टमेंट ने अभी हाल मे ही जारी किया है !

आपको वहां पर तीसरे नंबर पर aro के लिए notification देखने को मिलता है ! आपको उसके आगे वाले click hare के बटन पर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे आप देख सकते है ! कुछ इस तरह से

ukpsc recruitment apply hindi
ukpsc recruitment apply hindi

step 4 – जैसे ही आप click here का बटन दबाते है ! उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! जहाँ पर आपको साड़ी दिशा निर्देश दिए जाते है ! की किस तरह से आपको अपना फॉर्म भरना है ! और सबमिट कर देना है !

सबसे पहले आपको अपने basic information देने होते है ! जो की आपको registration फॉर्म मे देना होता है ! और registration करते समय आपको login और पासवर्ड भी create करना होता है !

registration करने बाद आपनी जो भी login id या password बनाया था ! उसके माध्यम सय्य login करके application को पूरा करना है !

जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको 4 step अपने एप्लीकेशन को complete करना है !

सबसे पहले registration (basic details के साथ )

उसके बाद educational and other details

फिर signature photograph

उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है !

उसके बाद अपने application का print out निकाल कर रखना है !

इन सभी step को करना है ! तभी आपका application final submit हो पाएगा !

ukpsc aro recruitment apply hindi
ukpsc aro recruitment apply hindi

step 5 – अगर आपने सभी दिशा निर्देश को पढ़ लिया है ! तब आपको इसी page को scroll करके नीचे आना है ! और आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलेगा आपको उसपर click कर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है !

ukpsc aro recruitment apply hindi
ukpsc aro recruitment apply hindi

step 5 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक registration form खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी basic details देना है ! जैसे आपका नाम , माता का नाम , पिता का नाम , gender , इन सभी के बारे मे आपको basic डिटेल्स भरने है ! और अपना user id और password भी इसी फॉर्म मे भरना है ! और सबमिट कर देना है !

आप जो भी username और password बनाते है ! उसे आपको याद रखना है ! दोबारा लॉगिन करके , अप्लाई करने के लिए

ukpsc aro recruitment hindi apply
ukpsc aro recruitment hindi apply

step 6 – आपका registration पूरा होने के बाद आपको दोबारा से लॉगिन करना है ! और ठीक इसी प्रोसेस से आपको आगे के सभी डिटेल्स देने है ! और सभी documents को upload कर देना है ! और application fee का भुगतान करना है ! और final submit करके अपना receipt का print out निकाल लेना है ! मैने आपको सुरक्षा के इसेसे से आगे का प्रोसेस दिखाया नहीं है !

तो अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है ! तब आपको यह समझ आ गया होगा की ! ukpsc , का aro recrutement के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करने क्या प्रोसेस है!

और आपको मैने इस वेकेंसी से सम्बंधित से जानकारी मैने दिया है ! अगर आपकी मन मे किसी भी तरह का कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपकी सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top