Bihar laghu udhyam yojna {2025} : 02 लाख रूपए तक की आर्थिक मदद मिल सकती है ? छोटे व्यपारियो को ,जानिए कैसे ?

जैसा को आप सभी को पता होगा की , हमारे बिहार के आदरणीय , माननीय मुख्यमत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार मे उद्यमी (entrepreneur ) के बारे काफी सोचते है ! और उनको कैसे अधिक से अधिक अवसर मिले इसके लिए उन्होने इस योजना का शुरुआत किया था ! जिसका नाम बिहार लघु उद्यमी योजना है !

इस योजना का उद्देस्य यह है ! की जितने भी छोटे , और ऐसे व्यापारी है ! जिनका आमदनी कम है ! या व्यपार मे लागत , लगाने के लिए वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ! उनका आर्थिक रूप से सहायता किया जाए ! यही इसका मुख्य उद्देस्य है !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा , की बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ? किस तरह से जो है ! इसमे आप सभी छोटे व्यपारियो को 02 लाख रूपए की मदद मिलने वाली है !

और बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का क्या प्रक्रिया है ? और कौन लोग योग्य है ! इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , और कौन लोग नहीं है !

और कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताऊंगा जिसको की ऑनलाइन आवेदन करते समय , उन गलतियों को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! और पिछले साल भी ऐसा हुआ है ! जिसमे की लाखो आवेदक के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है ! उनकी गलतियों के वजह से ,

तो आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको अंत तक पढ़ना है ! जिससे की आपको जानकारी अधूरी न मिले ! क़्योकी जानकारी से भी खतरनाक अधूरी जानकारी होती है !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! सबकुछ बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के बारे मे !

Bihar laghu udhyami youjna 2025 details in hindi
Bihar laghu udhyami youjna 2025 details in hindi

Bihar laghu udhyami yojna 2025 क्या है ?

जैसा की आप सभी अगर नहीं जानते है ! तब बहुत से अर्थशास्त्री (economist ) का कहना है ! की लघु व्यापार (small businesses ) backbone है ! economy का ! और जिस economy backbone मज़बूत होता है ! वो राज्य या देशी अधिक विकसित होता है !

और इसी को ध्यान मे रखकर हमारे बिहार के वर्तमान मुख्यमत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी ने शुरु किया है ! जिसमे की सभी छोटे व्यापारी को आर्थिक रूप से 02 लाख रूपए तक का मदद तीन किस्तों मे किया जाता है !

जिसमे आपको 25 % पहले क़िस्त मे मिलता है ! उसके बाद 50 % दूसरा और तीसरे क़िस्त मे आपको बचा हुआ 25 %मिलता है !

लेकिन उसके लिए आपके पास अपना एक छोटा business होना चाहिए ! जिसको की आप पहले चला रहे है ! और इसमे ऐसा बिल्कुल भी नहीं रखा गया है ! की जो भी ऑनलाइन आवेदन कर रहा है ! उन सभी को पैसा मिल ही जाने वाला है !

इसके लिए बहुत से criteria के को रखा गया है ! जिसके बारे मे आपको विस्तार से आगे बताऊंगा ! बस आपको मेरा काम इस योजना का उद्देस्य , और लाभ के बारे मे बताना था !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! Department of industries ने अपने official हैंडल पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है !

आपको इस बात का ज़रूर पता होना चाहिए ! इसमे big business (दीर्घ उधोग ) के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिलने वाला है ! इसका उद्देस्य कम आमदनी और छोटी पूंजी वालो के आर्थिक मदद के लिए है ! इसलिए आपको ईमानदारी रखना है ! और फर्जी कागज , और झूठ का साथ नहीं लेना है ! नहीं तो आपके ऊपर प्रशाशनिक कार्यवाही भी किया जा सकता है ! इसलिय ज़्यादा तेज न बने !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह के business ideas के लिए आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है !

चमड़े रेक्सीन सीट कवर निर्माण
गेट ग्रील निर्माण या वेल्डिंग
चमड़े का बैग , बेल्ट , वॉलेट , ग्लोव्स आदि
चमड़े का जूता
आटा ,सत्तू , बेसन उत्पादन ,
आइसक्रीम उत्पादन
कसीदाकारी (Knitting machine and garments )
कूलर निर्माण
manufacturing of steel furniture , almirah , Box , trunks , rakes
कृषि यंत्र निर्माण
केला के रेशे का निर्माण इकाई
कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन
ऑटो गैरेजे
electronics vehicles assembling
computer hardware assembling
जैम जैली सौस उत्पादन
It business center (web development and designing )

इसके अलावा भी अलग अलग business ideas के लिए बिहार सरकार इस योजना का लाभ देने वाली है ! मैने आपको जो मुख्ता अधिक छोटे व्यवसाय कौन कौन से हो सकते है ! उसके बारे मे बताया है !

Bihar laghu udhyami youjna के लिए आवश्यक योग्ता और दस्तावेज़ ?

अगर आपको bihar laghu udhyami youjna का लाभ लेना है ! तब उससे पहले आपको बताऊंगा की कौन कौन से ऐसे व्यापारी है ! जो योग्य है ! इस योजना के लाभ के लिए , और साथ दस्तावेज़ के बारे मे विस्तार से बताऊंगा !

Bihar laghu udhyami youjna के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (identity proof )
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (03 महीने से अधिक पुराना न हो )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • कक्षा 10वी का certificate
  • signature (स्कैन किया हुआ )
  • व्यवसाय योजना (business plan )
  • polytechnic , intermediate , या किसी भी डिप्लोमा या 12th का certificate होना चाहिए !

Bihar laghu udhyami youjna के लिए योग्यता

  • सबसे पहले आप बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए ! जिसके लिए आपको मैने पहले ही बताया है ! की आपको निवास प्रमाण पत्र देना होता है !
  • आपकी आयु 18 से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • आपकी शैक्षणिक योग्यता मे 10 +2 या कोई डिप्लोमा , ITI , या polytechnics होना चाहिए !
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , के बेरोजगार /युवा / महिला को ही इस योजना का लाभ मिलने वाला है !
  • आवेदक को अपनी फर्म , या कम्पनी बनाकर उसका registration करवाना होगा !
  • आवेदक के नाम से एक चालू खाता (current account ) होना चाहिए ! की business का सभी transaction होता हो ! और उस अकाउंट मे फर्म का नाम भी होना चाहिए !
  • आवेदक किसी भी रूप मे अपने कम्पनी को resister कर सकते है ! proprietorship, partnership firm , या private limited किसी भी रूप मे कर सकते है !
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए !
  • परिवार का मासिक आय 6000 रूपए या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए !
  • आवेदक को फिर बाद मे योजना का पैसा चुकाने के लिए योग्यता , और योजना होनी चाहिए
  • अगर आपको सरकारी पेंशन मिलता है ! तब आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है !
  • आवेदक ने यदि पहले से कोई लोन ले रखा है ! तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है !
  • अयोग्य व्यवसाय जैसे – दारु , तम्बाकू , शराब , जुआ , अवैध व्यपार आदि से जुड़े हुवे लोग को भी इसका लाभ नहीं मिल सकता है !

Bihar laghu udhyami youjan ऑनलाइन आवेदन करते समय यह गलती न करे

आपको मैं कुछ ऐसे गलती के बारे मे बताऊंगा , जिसको की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय नहीं करना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको ध्यान रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले , जिसके बारे मे आपको नीचे से बताया है !

  • जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो सभी स्कैन किया हुआ होना चाहिए ! और उसके साथ साथ वो साफ़ साफ़ होना चाहिए ! जो की पढ़ने योग्य हो !
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और फोटो मे कोई भी face पर accessorize जैसे sunglasses, face mask , गमछा , टोपी नहीं होना चाहिए !
  • आपको कोई भी फर्जी या जाली documents नहीं uplode करना है ! इससे आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके आधार कार्ड से आपका mobile नंबर लिंक होना चाहिए ! तभी आप अपने phone नंबर को OTP के माध्यम से verify कर सकते है !
  • जब भी आप ऑनलाइन आवेदन के registration या application फॉर्म भर रहे है ! तब आपको अपने सभी details वही लिखने है ! जो आपके certificate और academics पेपर पर है ! इन दोनों मे नाम same होना चाहिए !
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आप एक बार जो भी डिटेल्स अपनी registration फॉर्म मे भरके सबमिट कर देते है ! उसके बाद आपको उसको बदल नहीं सकते है !
  • जितने भी डिप्लोमा और 10 +2 का certificate आप अपने application फॉर्म मे upload कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्थान द्वारा होना चाहिए !

Bihar laghu udhyami youjan apply online {step by step } details in hindi

अब जैसा की आपको सभी दिशानिर्देश पहले बताया है ! अब आपको step by step प्रोसेस बताऊंगा की कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और आपको मैं जो इंटरफ़ेस दिखाने वाला हूँ ! वो सभी desktop mode मे होगा ! जो की आधिकारिक वेबसाइट का इंटरफ़ेस होगा ! आप अपनी हिसाब अपने phone के chrome को desktop mode मे कर लेना है ! तब आपको वैसा ही दिखाई देने वाला है ! जो की मैं आपको नीचे step by step बताऊंगा !

step 1 – सबसे पहले आपको मुखयमंत्री उद्यमी योजना के आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाना है ! जहाँपर आपको login और पंजीकरण का ऑप्शन मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसे ही करते है ! आपको BLUY के ऑप्शन पर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! click करते समय आपको आधिकारिक वेबसाइट पर किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

BLUY apply online step by step
BLUY apply online step by step

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही application window मे जाते है ! तब उसके बाद आपको register का option देखने को मिलता है ! आपको पहले registration करना है ! उसके बाद ही आप login कर सकते है ! तभी आप login करके application को सबमिट कर सकते है !

पहले registration करने के लिए आपको registration के ऑप्शन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

Bihar laghu udhyami youjna apply online 2025
Bihar laghu udhyami youjna apply online 2025

step 03 – उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स भर देने है ! और registration फॉर्म भरने के के बाद आपको अपने mobile नंबर को verify करवाना होता है ! जिसके लिए आप फॉर्म भरके OTP भेजे के ऑप्शन पर click कर देना है !

उसके बाद आप ने जो भी मोबाइल नंबर registration फॉर्म मे भरा होगा ! उसके ऊपर otp आएगा ! आपको भर देना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का user interface registration फॉर्म मे देखने को मिलता है !

bihar laghu udhyami yojna registration online
bihar laghu udhyami yojna registration online

step 04 – उसके बाद आप जैसे ही registration कर लेते है ! तब उसके बाद आपको उसी mobile नंबर के माध्यम से login करना है ! जिसको की आपने registration करते समय किया था !

login करने के बाद आपको application continue रखना है ! और आपसे जो भी डिटेल्स मांगे जाते है ! आपको सही सही भर देना है ! और final submit कर देना है !

मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! बाकि आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है ! जैसा की मैने बताया है !

फाइनल सबमिट करने के बाद आपको application receipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या as a PDF save कर लेना है !

तो जैसा की मैने आपको step by step बताया की आप कैसे बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है ! अगर आपके मन मे आवेदन से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपको सभी सवालो के जवाब मैं देने वाला हूँ !

Bihar laghu udhyami youjna 2025 कैसे भुगतान करना करना होगा लोन राशि

जैसा की आप सभी को मैने पहले भी बताया था की , बिहार सरकार आपको यह जो आर्थिक मदद देती है ! इसको आपको बाद मे चुकाना होता है ! इसको आप कम ब्याज दर का लोन भी समझ सकते हैं ! जिसका भुगतान आपको बाद मे करना होता है !

आपको मैने पहले ही , बता चूका हुआ ! इस लोन का पैसा आपको 03 किस्तों मे मिलता है ! जिसमे की सबसे पहले क़िस्त मे आपको 25 % यानी 50 हज़ार रूपए , और दूसरे क़िस्त मे 50 % यानी 01 लाख रूपए , और तीसरे क़िस्त मे 25 % यानी 50 ,000 रूपए आपको इस तरह से तीन किस्तों मे मिलते हैं !

इस लोन की राशि को आपको 07 वर्षो मे और 84 सामान किस्तों मे भुगतान करना होगा ! आप जो भी व्यसाय करने वाले है ! आप यदि चाहे , तब उससे भी आप भुगतान कर सकते है !

conclusion(निष्कर्ष )

तो जैसा की मैने आपको बताया है ! बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ! और किस तरह से आपको इसमे लघु उद्यमी योजना से आर्थिक मदद की राशि मिल सकती है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !

साथ साथ आपको मैना कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताया है ! की कौन कौन से बातो का ध्यान आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय रखना है ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !

साथ मे मैने ऑनलाइन आवेदन करने का भी step by step प्रोसेस बताया है ! जिसको देखकर आप खुद से भी अप्लाई कर सकते है ! अगर आपके मन कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रुरु दूंगा !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top