राजस्थान लोक सेवा आयोग : मे निकाली बम्पर रिक्तिया जानिए 700+ से अधिक सीटों पर निकली वेकेंसी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! जिसमे की राज्य सेवा , और अधीनस्थ सेवा के लिए कुल 733 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है ! यह सभी रिक्तिया अलग अलग विभाग मे निकाला गया है !

आपको बता दे की 2 सितम्बर 2024 को आयोग ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया है ! जिसके माध्यम से आपको मैं यह जानकारी दे रहा हूँ ! आयोग ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को जारी किया है ! सभी अभ्यर्थी के लिए !

इस आर्टिकल मे आपको मैं राजस्थान लोक सेवा आयोग के वेकेंसी के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! आपको अंत तक पढ़ना है ! जिससे की आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके ! जैसा की आप नीचे देख सकते राजस्थान लोक सेवा ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस नोटिफिकेशन को जारी किया है !

rajsthaan lok seva ayoug official notification जारी !

राजस्थान लोक सेवा आयोग ऑफिसियल नोटिफिकेशन से से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश फॉर्म अप्लाई करने से पहले ज़रूर पढ़े !

आयोग ने जो इस वेकेंसी का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है ! उसी के माध्यम से आपको विस्तार से कुछ ऐसे दिशा निर्देश को बता दे ! जो की आपको फॉर्म भरने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है !

लेकिन आपको उससे पहले इस वेकेंसी के बारे थोड़ा नीचे जान लेना चाहिए !

आयोग का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि 02 /09 /24
कुल रिक्तिया 733
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 19/09/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18/10/2024(रात्रि 12 :00 )
ऑनलाइन आवेदन मे सुधार करने की तिथि 19 /10 /2024 से 28 /10 /2024 (रात्रि 12 :00 ) बजे तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बाते

  • आप जो भी डिटेल्स अपने फॉर्म मे भरते है ! वह सभी आपके class 10th के मार्कशीट के अनुसार होने चाहिए ! जैसे आपको मार्कशीट मे जो नाम पता और माता का नाम , और पिता का नाम , और जन्म तिथि वही भरना है ! जो आपके मार्कशीट मे है ! अलग से कुछ भी नहीं भरना है !
  • आपकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ किया जाने वाला है !
  • अगर आप फॉर्म भरने जाते है ! तब आपके बयां हाथ (left hand ) के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर का upload करना ज़रूरी है !
  • अगर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब उनका आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज photo 3 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और अगर आपने अपने आधार कार्ड को 3 साल से update नहीं करवाया है ! तब आपको अपनी नज़दीकी आधार केंद्र मे जा कर update करवाना है ! उसके बाद ही फॉर्म अप्लाई करना है ! नहीं तो आपका application reject भी हो सकता है !
  • जब भी आप application फॉर्म ऑनलाइन भरते है ! तब आपको इसका ज़रूर ध्यान रखना है ! की फाइनल सबमिट करने से पहले आपको सभी डिटेल्स को एक बार preview कर लेना है ! नहीं तो अगर , आपकी फॉर्म मे किसी भी तरह का गलती होता है ! तब आपको सुधार करने के लिए 500 रूपए का शुल्क लगता है ! आप नियम व दिशानिर्देश के अनुसार ही कोई भी बदलाव अपनी फॉर्म मे कर सकते है !
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले जब आप registration करते है ! जो की एक बार ही होता है ! और आज registration करते समय जो भी डिटेल्स देते है ! आप उसमे कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते है !
  • जब भी फॉर्म अप्लाई करते है ! तब आपको एक application नंबर मिलता है ! तभी आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाता है ! अगर एप्लीकेशन नंबर आपको नहीं मिला है ! तब आपका आवेदन मान्य नहीं होगा !

तो मैने आपको कुछ ऐसे नियम व शर्त और दिशा निर्देश के बारे मे बताया है ! जो की , एप्लीकेशन फॉर्म को भरते समय आपको ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है !

rpsc परीक्षा शुल्क , और चयन की प्रक्रिया क्या है ?

राजस्थान लोक सेवा आयोग के इस recruitment परीक्षा के लिए कितना शुल्क लगता है ! एग्जाम कौन से विषय का कितने नंबर का होता है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताने वाल हूँ ! आपको चयन का प्रक्रिया भी बताने वाला हूँ !

rpsc परीक्षा शुल्क , और exam पैटर्न क्या है !

श्रेणी शुल्क
general 600 रूपए
sc , st , obc 400 रूपए
physically changed 400 रूपए

जैसा की मैने आपको बताया की कौन से श्रेणी के लिए कितना शुल्क लगता है ! अब आपको मैं exam पैटर्न के बारे मे बताऊंगा

सबसे पहली आपको प्रारंभिक परीक्षा (prelims) देना होता है ! को कुल 200 नंबर का होता है ! और सभी प्रश्न objective होते है ! और आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है ! और इसमे आपको सभी प्रश्न bachelor degree level के होते है !

जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा को निकाल लेते है ! सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जाते है ! वही छात्र मुख्य परीक्षा मे बैठ सकते है !

मुख्य परीक्षा , मे आपके कुल 4 पेपर होते है ! और आपको एक पेपर के लिए 3 घंटे मिलते है ! यह कुल exam 800 अंको का होता है ! आप नीची देख सकते है ! और इसमे आपको सभी प्रश्न snr secondary के स्तर का होता है ! कुछ इस तरह से

paper total marks
general studies 1 200
general studies 2 200
general studies 3 200
general studies Hindi, general English 200

तो जैसा की मैने आपको बताया की एग्जाम पैटर्न क्या होता है ! और उसके साथ साथ आपको मैने आवेदन शुल्क से सम्बंधित जानकारी दिया है !

चयन प्रक्रिया

जो भी छात्र प्रत्योगी परीक्षा का एग्जाम देते है ! और उसको सफलतापूर्वक पास कर जाते है ! तभी आयोग द्वारा उनका साक्षत्कार किया जायगा ! और साथ ही उत्तर पुस्तिका और merit list का भी प्रबंधन विभाग द्वारा किया जाता है !

rpsc sub comb state competitive examination eligibility criteria Hindi

अगर आपको राजस्थान लोक से आयोग का यह competitive exam देना है ! तब आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! उसके बारे मे विस्तार से बताया है !

  • आपकी आयु 25 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होना चाहिए !
  • आप राजस्थान के निवासी भी होने चाहिए !
  • आपके पास शैक्षणिक अहर्ता भी होनी चाहिए !

दस्तावेज़

  • 10th class mark sheet
  • signature
  • पासपोर्ट साइज फोटो (3 महीने से अधिक पुराना न हो )
  • आधार कार्ड (updated)
  • शैक्षणिक आहर्ता (डिग्री , और diploma )

तो जैसा की मैने आपको बताया की राजस्थान लोक सेवा आयोग के इस competition एग्जाम के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! अब आपको अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताने वाला हूँ !

राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है ?

आपको मैं जैसे जैसे step by step बता रहा हूँ ! आपको वैसा करना है ! आपक फॉर्म अप्लाई हो जाने वाला है ! आप अपनी मोबाइल फ़ोन से ही अप्लाई कर सकते है ! आप आधिकरिक वेबसाइट और app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है !

  • https://rpsc.rajasthan.gov.in/ सबसे इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है ! जहाँ पर आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! इसके अलावा आप sso पोर्टल से भी अप्लाई कर सकते है ! https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  • आपको पहले registration करना है ! जिसमे आपको सभी डिटेल को ध्यान से भरना है ! ध्यान रहे आप जब otr (one time registration ) करते है ! जिसमे की आपको अपना username और password भी बनाना है ! और उसको याद रखना है !
  • उसके बदफ आपको एप्लीकेशन फॉर्म मे सभी डिटेल्स को भरना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload करना है !
  • और सबमिट कर देना है ! उसके बाद आपको नेटबैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , और डेबिट कार्ड , के माध्यम से एप्लीकेशन शुल्क भरना है ! और सफलतापूर्वक भुगतान कर देना है ! और अपना receipt को pdf या प्रिंट करके रख लेना है !

तो मैने आपको बताया की rpsc के इस नोटिफिकेशन के लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! जैसा की मैने आर्टिकल मे भी बताया है ! की ऑनलाइन एप्लीकेशन 19 सितम्बर से शुरू होने वाला है ! उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट , व sso पोर्टल के recruitment सेक्शन मे जाकर अप्लाई कर सकते है !

इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की , राजस्थान लोक सेवा आयोग के इस वेकेंसी के लिए आप आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! साथ साथ आपको इससे समबन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश को बताया जो की एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है ! और एग्जाम की पैटर्न और application शुल्क के बारे मे भी बताया !

अगर आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग के इस वेकेंसी से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

rpsc state combined के वेकेंसी के लिए कब से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरु होने वाला है ?

19 सितम्बर 2024 से इसके लिए आप ऑनलाइन एप्लीकेशन को भर सकते है ! official वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in इस sso पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin से कर सकते है !

rpsc recruitment के लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो कैसा होना चाहिए ?

rpsc recruitment के लिए आपका आधार कार्ड अगर 3 साल पहले से एक बार भी नहीं update हुआ है ! तब उसको update करवाना है ! और photo आपको 3 साल से अधिक पुरानी नहीं देनी है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top