जैसा को आप सभी को पता होगा की , हमारे बिहार के आदरणीय , माननीय मुख्यमत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार मे उद्यमी (entrepreneur ) के बारे काफी सोचते है ! और उनको कैसे अधिक से अधिक अवसर मिले इसके लिए उन्होने इस योजना का शुरुआत किया था ! जिसका नाम बिहार लघु उद्यमी योजना है !
इस योजना का उद्देस्य यह है ! की जितने भी छोटे , और ऐसे व्यापारी है ! जिनका आमदनी कम है ! या व्यपार मे लागत , लगाने के लिए वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ! उनका आर्थिक रूप से सहायता किया जाए ! यही इसका मुख्य उद्देस्य है !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा , की बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ? किस तरह से जो है ! इसमे आप सभी छोटे व्यपारियो को 02 लाख रूपए की मदद मिलने वाली है !
और बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का क्या प्रक्रिया है ? और कौन लोग योग्य है ! इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , और कौन लोग नहीं है !
और कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताऊंगा जिसको की ऑनलाइन आवेदन करते समय , उन गलतियों को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है ! और पिछले साल भी ऐसा हुआ है ! जिसमे की लाखो आवेदक के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है ! उनकी गलतियों के वजह से ,
तो आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको अंत तक पढ़ना है ! जिससे की आपको जानकारी अधूरी न मिले ! क़्योकी जानकारी से भी खतरनाक अधूरी जानकारी होती है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! सबकुछ बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के बारे मे !

Bihar laghu udhyami yojna 2025 क्या है ?
जैसा की आप सभी अगर नहीं जानते है ! तब बहुत से अर्थशास्त्री (economist ) का कहना है ! की लघु व्यापार (small businesses ) backbone है ! economy का ! और जिस economy backbone मज़बूत होता है ! वो राज्य या देशी अधिक विकसित होता है !
और इसी को ध्यान मे रखकर हमारे बिहार के वर्तमान मुख्यमत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी ने शुरु किया है ! जिसमे की सभी छोटे व्यापारी को आर्थिक रूप से 02 लाख रूपए तक का मदद तीन किस्तों मे किया जाता है !
जिसमे आपको 25 % पहले क़िस्त मे मिलता है ! उसके बाद 50 % दूसरा और तीसरे क़िस्त मे आपको बचा हुआ 25 %मिलता है !
लेकिन उसके लिए आपके पास अपना एक छोटा business होना चाहिए ! जिसको की आप पहले चला रहे है ! और इसमे ऐसा बिल्कुल भी नहीं रखा गया है ! की जो भी ऑनलाइन आवेदन कर रहा है ! उन सभी को पैसा मिल ही जाने वाला है !
इसके लिए बहुत से criteria के को रखा गया है ! जिसके बारे मे आपको विस्तार से आगे बताऊंगा ! बस आपको मेरा काम इस योजना का उद्देस्य , और लाभ के बारे मे बताना था !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! Department of industries ने अपने official हैंडल पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है !
आपको इस बात का ज़रूर पता होना चाहिए ! इसमे big business (दीर्घ उधोग ) के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिलने वाला है ! इसका उद्देस्य कम आमदनी और छोटी पूंजी वालो के आर्थिक मदद के लिए है ! इसलिए आपको ईमानदारी रखना है ! और फर्जी कागज , और झूठ का साथ नहीं लेना है ! नहीं तो आपके ऊपर प्रशाशनिक कार्यवाही भी किया जा सकता है ! इसलिय ज़्यादा तेज न बने !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह के business ideas के लिए आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है !
चमड़े रेक्सीन सीट कवर निर्माण |
गेट ग्रील निर्माण या वेल्डिंग |
चमड़े का बैग , बेल्ट , वॉलेट , ग्लोव्स आदि |
चमड़े का जूता |
आटा ,सत्तू , बेसन उत्पादन , |
आइसक्रीम उत्पादन |
कसीदाकारी (Knitting machine and garments ) |
कूलर निर्माण |
manufacturing of steel furniture , almirah , Box , trunks , rakes |
कृषि यंत्र निर्माण |
केला के रेशे का निर्माण इकाई |
कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन |
ऑटो गैरेजे |
electronics vehicles assembling |
computer hardware assembling |
जैम जैली सौस उत्पादन |
It business center (web development and designing ) |
इसके अलावा भी अलग अलग business ideas के लिए बिहार सरकार इस योजना का लाभ देने वाली है ! मैने आपको जो मुख्ता अधिक छोटे व्यवसाय कौन कौन से हो सकते है ! उसके बारे मे बताया है !
Bihar laghu udhyami youjna के लिए आवश्यक योग्ता और दस्तावेज़ ?
अगर आपको bihar laghu udhyami youjna का लाभ लेना है ! तब उससे पहले आपको बताऊंगा की कौन कौन से ऐसे व्यापारी है ! जो योग्य है ! इस योजना के लाभ के लिए , और साथ दस्तावेज़ के बारे मे विस्तार से बताऊंगा !
Bihar laghu udhyami youjna के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड (identity proof )
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (03 महीने से अधिक पुराना न हो )
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट पासबुक
- कक्षा 10वी का certificate
- signature (स्कैन किया हुआ )
- व्यवसाय योजना (business plan )
- polytechnic , intermediate , या किसी भी डिप्लोमा या 12th का certificate होना चाहिए !
Bihar laghu udhyami youjna के लिए योग्यता
- सबसे पहले आप बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए ! जिसके लिए आपको मैने पहले ही बताया है ! की आपको निवास प्रमाण पत्र देना होता है !
- आपकी आयु 18 से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए !
- आपकी शैक्षणिक योग्यता मे 10 +2 या कोई डिप्लोमा , ITI , या polytechnics होना चाहिए !
- अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , के बेरोजगार /युवा / महिला को ही इस योजना का लाभ मिलने वाला है !
- आवेदक को अपनी फर्म , या कम्पनी बनाकर उसका registration करवाना होगा !
- आवेदक के नाम से एक चालू खाता (current account ) होना चाहिए ! की business का सभी transaction होता हो ! और उस अकाउंट मे फर्म का नाम भी होना चाहिए !
- आवेदक किसी भी रूप मे अपने कम्पनी को resister कर सकते है ! proprietorship, partnership firm , या private limited किसी भी रूप मे कर सकते है !
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए !
- परिवार का मासिक आय 6000 रूपए या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए !
- आवेदक को फिर बाद मे योजना का पैसा चुकाने के लिए योग्यता , और योजना होनी चाहिए
- अगर आपको सरकारी पेंशन मिलता है ! तब आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है !
- आवेदक ने यदि पहले से कोई लोन ले रखा है ! तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है !
- अयोग्य व्यवसाय जैसे – दारु , तम्बाकू , शराब , जुआ , अवैध व्यपार आदि से जुड़े हुवे लोग को भी इसका लाभ नहीं मिल सकता है !
Bihar laghu udhyami youjan ऑनलाइन आवेदन करते समय यह गलती न करे
आपको मैं कुछ ऐसे गलती के बारे मे बताऊंगा , जिसको की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय नहीं करना है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है ! इसलिए आपको ध्यान रखना है ! ऑनलाइन आवेदन करने से पहले , जिसके बारे मे आपको नीचे से बताया है !
- जो भी दस्तावेज़ आप uplode कर रहे है ! वो सभी स्कैन किया हुआ होना चाहिए ! और उसके साथ साथ वो साफ़ साफ़ होना चाहिए ! जो की पढ़ने योग्य हो !
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साफ़ साफ़ होना चाहिए ! और फोटो मे कोई भी face पर accessorize जैसे sunglasses, face mask , गमछा , टोपी नहीं होना चाहिए !
- आपको कोई भी फर्जी या जाली documents नहीं uplode करना है ! इससे आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके आधार कार्ड से आपका mobile नंबर लिंक होना चाहिए ! तभी आप अपने phone नंबर को OTP के माध्यम से verify कर सकते है !
- जब भी आप ऑनलाइन आवेदन के registration या application फॉर्म भर रहे है ! तब आपको अपने सभी details वही लिखने है ! जो आपके certificate और academics पेपर पर है ! इन दोनों मे नाम same होना चाहिए !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आप एक बार जो भी डिटेल्स अपनी registration फॉर्म मे भरके सबमिट कर देते है ! उसके बाद आपको उसको बदल नहीं सकते है !
- जितने भी डिप्लोमा और 10 +2 का certificate आप अपने application फॉर्म मे upload कर रहे है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्थान द्वारा होना चाहिए !
Bihar laghu udhyami youjan apply online {step by step } details in hindi
अब जैसा की आपको सभी दिशानिर्देश पहले बताया है ! अब आपको step by step प्रोसेस बताऊंगा की कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और आपको मैं जो इंटरफ़ेस दिखाने वाला हूँ ! वो सभी desktop mode मे होगा ! जो की आधिकारिक वेबसाइट का इंटरफ़ेस होगा ! आप अपनी हिसाब अपने phone के chrome को desktop mode मे कर लेना है ! तब आपको वैसा ही दिखाई देने वाला है ! जो की मैं आपको नीचे step by step बताऊंगा !
step 1 – सबसे पहले आपको मुखयमंत्री उद्यमी योजना के आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाना है ! जहाँपर आपको login और पंजीकरण का ऑप्शन मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! जैसे ही करते है ! आपको BLUY के ऑप्शन पर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! click करते समय आपको आधिकारिक वेबसाइट पर किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

step 02 – उसके बाद आप जैसे ही application window मे जाते है ! तब उसके बाद आपको register का option देखने को मिलता है ! आपको पहले registration करना है ! उसके बाद ही आप login कर सकते है ! तभी आप login करके application को सबमिट कर सकते है !
पहले registration करने के लिए आपको registration के ऑप्शन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से

step 03 – उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स भर देने है ! और registration फॉर्म भरने के के बाद आपको अपने mobile नंबर को verify करवाना होता है ! जिसके लिए आप फॉर्म भरके OTP भेजे के ऑप्शन पर click कर देना है !
उसके बाद आप ने जो भी मोबाइल नंबर registration फॉर्म मे भरा होगा ! उसके ऊपर otp आएगा ! आपको भर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का user interface registration फॉर्म मे देखने को मिलता है !

step 04 – उसके बाद आप जैसे ही registration कर लेते है ! तब उसके बाद आपको उसी mobile नंबर के माध्यम से login करना है ! जिसको की आपने registration करते समय किया था !
login करने के बाद आपको application continue रखना है ! और आपसे जो भी डिटेल्स मांगे जाते है ! आपको सही सही भर देना है ! और final submit कर देना है !
मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से login करने के बाद का इंटरफ़ेस नहीं दिखाया है ! बाकि आपको सभी प्रोसेस ऐसे ही करना है ! जैसा की मैने बताया है !
फाइनल सबमिट करने के बाद आपको application receipt को प्रिंट करके रख लेना है ! या as a PDF save कर लेना है !
तो जैसा की मैने आपको step by step बताया की आप कैसे बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है ! अगर आपके मन मे आवेदन से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपको सभी सवालो के जवाब मैं देने वाला हूँ !
Bihar laghu udhyami youjna 2025 कैसे भुगतान करना करना होगा लोन राशि
जैसा की आप सभी को मैने पहले भी बताया था की , बिहार सरकार आपको यह जो आर्थिक मदद देती है ! इसको आपको बाद मे चुकाना होता है ! इसको आप कम ब्याज दर का लोन भी समझ सकते हैं ! जिसका भुगतान आपको बाद मे करना होता है !
आपको मैने पहले ही , बता चूका हुआ ! इस लोन का पैसा आपको 03 किस्तों मे मिलता है ! जिसमे की सबसे पहले क़िस्त मे आपको 25 % यानी 50 हज़ार रूपए , और दूसरे क़िस्त मे 50 % यानी 01 लाख रूपए , और तीसरे क़िस्त मे 25 % यानी 50 ,000 रूपए आपको इस तरह से तीन किस्तों मे मिलते हैं !
इस लोन की राशि को आपको 07 वर्षो मे और 84 सामान किस्तों मे भुगतान करना होगा ! आप जो भी व्यसाय करने वाले है ! आप यदि चाहे , तब उससे भी आप भुगतान कर सकते है !
conclusion(निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ! और किस तरह से आपको इसमे लघु उद्यमी योजना से आर्थिक मदद की राशि मिल सकती है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !
साथ साथ आपको मैना कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे भी बताया है ! की कौन कौन से बातो का ध्यान आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय रखना है ! जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
साथ मे मैने ऑनलाइन आवेदन करने का भी step by step प्रोसेस बताया है ! जिसको देखकर आप खुद से भी अप्लाई कर सकते है ! अगर आपके मन कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रुरु दूंगा !

मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !