Coal india MT recruitment form : 600 +रिक्तियों के लिए बंपर बहाली , के लिए आवेदन शुरु 29 अक्टूबर 2024 से , ऑफिसियल notification जारी

coal india limited : जो की सरकारी और public सेक्टर की काफी प्रतिष्ठित company है ! जिसमे के management trainee के पद के लिए वेकेंसी निकला हुआ है !

और coal india recruitment के लिए official notification को जारी कर दिया है ! जिसमे की कुल 640 रिक्तियों खाली है ! और इसपर बहाली management trainee के पद के लिए किया जाने वाला है !

इस article को आपको अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की मैं आपको बताऊंगा , coal india के इस recruitment के लिए कैसे आवेदन करना है ! और कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज चाहिए !

साथ मे आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका application फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है ! तो इसलिए आपको अधूरा जानकारी नहीं लेना है ! और अंत तक आर्टिकल पढ़ना है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! coal india limited ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस recruitment के लिए official notification को जारी किया है !

वेकेंसी का नाम coal india management trainee recruitment
कुल रिक्तिया 640
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 /oct /2024 (10 : 00 AM )
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 /nov /2024 ( 18 : 00 PM )
आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in
कम्पनी का नाम coal india limited
contact details coal bhawan premise no 04 MAR plot no AF||| , action area 1A new town rajarhat kolkata (700156 )
email
: mtrecruitment.cil @coalindia.in

coal india MT recruitment details and selection प्रोसेस क्या है ?

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की, कुल 640 रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 29 /10 /24 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाने वाला है ! जो की , 28 /11 /24 तक होने वाला है !

आप नीचे देख सकते है ! कौन से पद के लिए कितने रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है ! जो अलग अलग पदों के लिए ,रिक्तियों के लिए बहाली किया जाना वाला है !

पद का नाम कुल रिक्तिया
mining 263
civil 91
electrical 102
mechanical 104
system 41
E & T 39
total seats 640

सभी डिपॉर्टमेंट मे आवेदन करने के लिए अलग अलग योग्यता चाहिए ! कौन से पद के लिए क्या योगयता चाहिए ! उसके बारे मे आपको आगे मैं विस्तार से बताने वाला हूँ ! इन सभी रिक्तियो के लिए अलग अलग श्रेणी के लिए आरक्षण अलग अलग है !

जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करते है ! उसके बाद उस उम्मीदवार को gate का examination के स्कोर के आधार पर बहाली किया जाने वाला है ! और इस exam के score को देखकर ही इस recruitment का बहाली किया जाने वाला है !

छात्रों के आवेदन करने के बाद उन सभी को एक merit list बनाया जायगा ! जिसके बाद जिन सभी छात्रों को shortlist या चयनित किया गया है ! उन सभी का medical examination होता है !

और उसके बाद documents verification किया जाता है ! फिर , चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है !

coal india recruitment eligibility criteria in hindi

coal india के इस recruitment के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की कौन कौन से योग्यता ,और दस्तावेज़ चाहिए ! उसके बारे आपको बताने वाला हूँ ! आपको ध्यान से नीचे पढ़ सकते है !

coal india recruitment 2024 eligibility criteria hindi

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • आपके पास BE , या B . tech की डिग्री होना चाहिए ! उस स्ट्रीम या department मे , जिसके लिए अभी वेकेंसी निकला हुआ है ! और उसके अंदर 60% या उसे अधिक marks होना चाहिए !
  • अगर आप अपने श्रेणी का आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! आपके पास उसका certificate , sc , st , obc , ews का होना चाहिए !
  • आपके पास यह सभी डिग्री , मान्यता प्राप्त , university, का होना चाहिए !

आप नीचे देख सकते है ! कौन से डिग्री और स्ट्रीम योग्य है ! और नहीं है ! उसके बारे मे विस्तार से बताया है !

stream and department eligible not eligible
civil civil engineering civil engineering (with architecture) and other combination with civil
electrical electrical, electrical and electronics instrumentation and control power system, power electronics , and power engineering, combination with other electrical
mechanical mechanical engineering production , industrial, automation , thermal , manufacturing engineering, combination of other mechanical engineering
electronics and telecommunication electronics and telecommunication engineering instrumentation, control, electrical instrumentation, combination with other in electronics and telecommunication

coal india recruitment 2024 eligibility के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ (जो की स्कैन किया हुआ हो ! और 3 सप्ताह से अधिक पुराना न हो ){jpg , और jpeg format मे होना चाहिए }
  • signature(स्कैन किया हुआ , जो की black ink के पेन के किया हुआ होना चाहिए ) {jpg , और jpeg format मे होना चाहिए }
  • support of age के proof के लिए (10th या 12th के बोर्ड सर्टिफिकेट , या एडमिट कार्ड )
  • mark sheet of graduation , या post graduation उस स्ट्रीम मे जिसके लिए लिए वो आवेदन करना चाहते है !
  • final provisional डिग्री , certificate graduation का या post graduation आपने कर रखा है ! तब उसका भी चाहिए !
  • अगर आप sc , st , obc, PwBd , या EWS जैसे श्रेणी का आरक्षण (reservation ) का लाभ लेना चाहते है ! तब आप इन सभी मे जिस श्रेणी से आते है ! उसका सर्टिफिकेट भी चाहिए !
  • आपके जितने भी डिग्री और दस्तावेज़ है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था , और वो UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त होना चाहिए !

coal india recruitment 2024 आवेदन शुल्क , और फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

अगर जो भी छात्र इस recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब अगर वो gen (ur ) और obc , ews इन श्रेणी से आते है ! तब उनको 1000 +180 रूपए gst के साथ 1180 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! जो की non refundable होता है !

अगर वो sc , st , PwBD श्रेणी से आते है ! या coal india , या उसके subsidiary के कर्मचारी है ! तब उन्हे कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है !

ऑनलाइन application फॉर्म भरते समय इन सभी गलती को न करे नहीं , तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा ! नीचे मैने उन सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे विस्तार से बताया है !

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ – upload कर रहे है ! वो scanned होना चाहिए ! जो की jpg और jpeg फॉर्मेट मे होना चाहिए ! और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की photo 3 सप्ताह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और चेहरा साफ़ होना चाहिए ! उसमे कोई भी accessorise , जैसे -sun glass , गमछा , मोफलर , मास्क , इत्यादि नहीं लगा होना चाहिए ! और face साफ़ दिखाई देना चाहिए !
  • आप जो डिग्री और certificate को upload करने वाले है ! वो सभी scanned होने चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होने चाहिए !
  • आप जो भी डिटेल्स अपने application फॉर्म मे भर रहे है ! उसको फाइनल सबमिट करने से पहले सावधानी से सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! एक बार जब आप सबमिट कर देते है! उसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव या सुधार नहीं कर सकते है ! और उस गलती के वजह से आपके डिटेल्स मे कुछ भी mis match हुआ तब , आपका आवेदन किसी भी stage मे रिजेक्ट कर दिया जायगा ! और इसके जिम्मेवार खुद अभियार्थी होगा !
  • अगर आप पहले से किसी भी public sector company के कर्मचारी है ! तब आपको उस कम्पनी से NOC latter लेना होगा ! तभी आप इनके recruitment मे हिस्सा ले सकते है!
  • आपको कोई भी गलत या false डिटेल्स नहीं भरना है ! नहीं तो आपके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है !
  • एक आवेदक केवल एक बार ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है ! और एक आवेदक के नाम से 2 बार application फॉर्म को आप नहीं भर सकते है !
  • केवल और केवल वही application फॉर्म को स्वीकार किया जाने वाला है ! जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , के माध्यम से सफल हो गया होगा ! कोई भी ड्राफ्ट और बिना भुगतान का application फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है !
  • अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी technical erro या समस्या हो रही है ! तब आप इनके official email id पर email लिख कर अपनी समस्या को बता सकते है !
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको official notification ज़रूर पढ़ना चाहिए !

coal india recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपको gate exam को qualify करना होगा ! उसके बाद ही , आप योग्य हो सकते है ! और आपके gate के स्कोर के आधार पर भी आपकी चयन प्रक्रिया को किया जाता है !

इस recruitment के लिए coal india ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा है ! आपको GATE 2025 की वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से लिया जा रहा है !

अगर आप gate exam , को दिया है ! तब आपको इस वेबसाइट पर login करना है ! और उसके बाद ही आपको एक्सेस मिल सकता है ! इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , ,

मैं आपको ईमानदारी के साथ बता सकता हूँ ! की मैं gate का student नहीं हूँ ! इसलिए मेरे पास जो जो भी information था मैने आपको दे दिया है !

अब आपको वेबसाइट पर login करने के बाद , खुद से अप्लाई करना होगा ! मैं आपको इस बार , step by step नहीं बता सकता हूँ ! इसके अलावा आपके पास कोई भी सवाल इस recruitment से समबन्धित है ! तब आप नीचे comment कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

coal india recruitment 2024 का आवेदन शुल्क कितना है ?

अगर आप इस recruitment के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कुल 1180 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है !

coal india recruitment 2024 application फॉर्म किस website के माध्यम भरा जाना है ?

आप इनके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन नहीं कर सकते है ! आपको GATE 2025 के official वेबसाइट पर login करके अप्लाई करना होगा !

coal india recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर किया जाने वाला है ?

gate के exam के स्कोर के आधार पर , किया जाने वाला है ! उसी के आधार पर उम्मीदवारों को shortlist किया जाने वाला है !

Share your love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top