coal india limited : जो की सरकारी और public सेक्टर की काफी प्रतिष्ठित company है ! जिसमे के management trainee के पद के लिए वेकेंसी निकला हुआ है !
और coal india recruitment के लिए official notification को जारी कर दिया है ! जिसमे की कुल 640 रिक्तियों खाली है ! और इसपर बहाली management trainee के पद के लिए किया जाने वाला है !
इस article को आपको अंत तक पढ़ना है ! जिसमे की मैं आपको बताऊंगा , coal india के इस recruitment के लिए कैसे आवेदन करना है ! और कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज चाहिए !
साथ मे आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी बताने वाला हूँ ! जो की ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखना है ! और उन सभी गलती को नहीं करना है ! नहीं तो आपका application फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है ! तो इसलिए आपको अधूरा जानकारी नहीं लेना है ! और अंत तक आर्टिकल पढ़ना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! coal india limited ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस recruitment के लिए official notification को जारी किया है !
वेकेंसी का नाम | coal india management trainee recruitment |
कुल रिक्तिया | 640 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | 29 /oct /2024 (10 : 00 AM ) |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 28 /nov /2024 ( 18 : 00 PM ) |
आधिकारिक वेबसाइट | coalindia.in |
कम्पनी का नाम | coal india limited |
contact details | coal bhawan premise no 04 MAR plot no AF||| , action area 1A new town rajarhat kolkata (700156 ) email : mtrecruitment.cil @coalindia.in |
coal india MT recruitment details and selection प्रोसेस क्या है ?
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की, कुल 640 रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 29 /10 /24 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाने वाला है ! जो की , 28 /11 /24 तक होने वाला है !
आप नीचे देख सकते है ! कौन से पद के लिए कितने रिक्तियों पर बहाली किया जाने वाला है ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है ! जो अलग अलग पदों के लिए ,रिक्तियों के लिए बहाली किया जाना वाला है !
पद का नाम | कुल रिक्तिया |
mining | 263 |
civil | 91 |
electrical | 102 |
mechanical | 104 |
system | 41 |
E & T | 39 |
total seats | 640 |
सभी डिपॉर्टमेंट मे आवेदन करने के लिए अलग अलग योग्यता चाहिए ! कौन से पद के लिए क्या योगयता चाहिए ! उसके बारे मे आपको आगे मैं विस्तार से बताने वाला हूँ ! इन सभी रिक्तियो के लिए अलग अलग श्रेणी के लिए आरक्षण अलग अलग है !
जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करते है ! उसके बाद उस उम्मीदवार को gate का examination के स्कोर के आधार पर बहाली किया जाने वाला है ! और इस exam के score को देखकर ही इस recruitment का बहाली किया जाने वाला है !
छात्रों के आवेदन करने के बाद उन सभी को एक merit list बनाया जायगा ! जिसके बाद जिन सभी छात्रों को shortlist या चयनित किया गया है ! उन सभी का medical examination होता है !
और उसके बाद documents verification किया जाता है ! फिर , चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है !
coal india recruitment eligibility criteria in hindi
coal india के इस recruitment के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको मैं बताने वाला हूँ ! की कौन कौन से योग्यता ,और दस्तावेज़ चाहिए ! उसके बारे आपको बताने वाला हूँ ! आपको ध्यान से नीचे पढ़ सकते है !
coal india recruitment 2024 eligibility criteria hindi
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए !
- आपके पास BE , या B . tech की डिग्री होना चाहिए ! उस स्ट्रीम या department मे , जिसके लिए अभी वेकेंसी निकला हुआ है ! और उसके अंदर 60% या उसे अधिक marks होना चाहिए !
- अगर आप अपने श्रेणी का आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! आपके पास उसका certificate , sc , st , obc , ews का होना चाहिए !
- आपके पास यह सभी डिग्री , मान्यता प्राप्त , university, का होना चाहिए !
आप नीचे देख सकते है ! कौन से डिग्री और स्ट्रीम योग्य है ! और नहीं है ! उसके बारे मे विस्तार से बताया है !
stream and department | eligible | not eligible |
civil | civil engineering | civil engineering (with architecture) and other combination with civil |
electrical | electrical, electrical and electronics | instrumentation and control power system, power electronics , and power engineering, combination with other electrical |
mechanical | mechanical engineering | production , industrial, automation , thermal , manufacturing engineering, combination of other mechanical engineering |
electronics and telecommunication | electronics and telecommunication engineering | instrumentation, control, electrical instrumentation, combination with other in electronics and telecommunication |
coal india recruitment 2024 eligibility के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ (जो की स्कैन किया हुआ हो ! और 3 सप्ताह से अधिक पुराना न हो ){jpg , और jpeg format मे होना चाहिए }
- signature(स्कैन किया हुआ , जो की black ink के पेन के किया हुआ होना चाहिए ) {jpg , और jpeg format मे होना चाहिए }
- support of age के proof के लिए (10th या 12th के बोर्ड सर्टिफिकेट , या एडमिट कार्ड )
- mark sheet of graduation , या post graduation उस स्ट्रीम मे जिसके लिए लिए वो आवेदन करना चाहते है !
- final provisional डिग्री , certificate graduation का या post graduation आपने कर रखा है ! तब उसका भी चाहिए !
- अगर आप sc , st , obc, PwBd , या EWS जैसे श्रेणी का आरक्षण (reservation ) का लाभ लेना चाहते है ! तब आप इन सभी मे जिस श्रेणी से आते है ! उसका सर्टिफिकेट भी चाहिए !
- आपके जितने भी डिग्री और दस्तावेज़ है ! वो सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था , और वो UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त होना चाहिए !
coal india recruitment 2024 आवेदन शुल्क , और फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
अगर जो भी छात्र इस recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब अगर वो gen (ur ) और obc , ews इन श्रेणी से आते है ! तब उनको 1000 +180 रूपए gst के साथ 1180 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! जो की non refundable होता है !
अगर वो sc , st , PwBD श्रेणी से आते है ! या coal india , या उसके subsidiary के कर्मचारी है ! तब उन्हे कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता है !
ऑनलाइन application फॉर्म भरते समय इन सभी गलती को न करे नहीं , तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा ! नीचे मैने उन सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे विस्तार से बताया है !
- पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ – upload कर रहे है ! वो scanned होना चाहिए ! जो की jpg और jpeg फॉर्मेट मे होना चाहिए ! और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की photo 3 सप्ताह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और चेहरा साफ़ होना चाहिए ! उसमे कोई भी accessorise , जैसे -sun glass , गमछा , मोफलर , मास्क , इत्यादि नहीं लगा होना चाहिए ! और face साफ़ दिखाई देना चाहिए !
- आप जो डिग्री और certificate को upload करने वाले है ! वो सभी scanned होने चाहिए ! और साफ़ साफ़ पढ़ने योग्य होने चाहिए !
- आप जो भी डिटेल्स अपने application फॉर्म मे भर रहे है ! उसको फाइनल सबमिट करने से पहले सावधानी से सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है ! एक बार जब आप सबमिट कर देते है! उसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव या सुधार नहीं कर सकते है ! और उस गलती के वजह से आपके डिटेल्स मे कुछ भी mis match हुआ तब , आपका आवेदन किसी भी stage मे रिजेक्ट कर दिया जायगा ! और इसके जिम्मेवार खुद अभियार्थी होगा !
- अगर आप पहले से किसी भी public sector company के कर्मचारी है ! तब आपको उस कम्पनी से NOC latter लेना होगा ! तभी आप इनके recruitment मे हिस्सा ले सकते है!
- आपको कोई भी गलत या false डिटेल्स नहीं भरना है ! नहीं तो आपके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है !
- एक आवेदक केवल एक बार ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है ! और एक आवेदक के नाम से 2 बार application फॉर्म को आप नहीं भर सकते है !
- केवल और केवल वही application फॉर्म को स्वीकार किया जाने वाला है ! जिसका आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , के माध्यम से सफल हो गया होगा ! कोई भी ड्राफ्ट और बिना भुगतान का application फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है !
- अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी technical erro या समस्या हो रही है ! तब आप इनके official email id पर email लिख कर अपनी समस्या को बता सकते है !
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आपको official notification ज़रूर पढ़ना चाहिए !
coal india recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था ! की अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है ! तब आपको gate exam को qualify करना होगा ! उसके बाद ही , आप योग्य हो सकते है ! और आपके gate के स्कोर के आधार पर भी आपकी चयन प्रक्रिया को किया जाता है !
इस recruitment के लिए coal india ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा है ! आपको GATE 2025 की वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से लिया जा रहा है !
अगर आप gate exam , को दिया है ! तब आपको इस वेबसाइट पर login करना है ! और उसके बाद ही आपको एक्सेस मिल सकता है ! इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , ,
मैं आपको ईमानदारी के साथ बता सकता हूँ ! की मैं gate का student नहीं हूँ ! इसलिए मेरे पास जो जो भी information था मैने आपको दे दिया है !
अब आपको वेबसाइट पर login करने के बाद , खुद से अप्लाई करना होगा ! मैं आपको इस बार , step by step नहीं बता सकता हूँ ! इसके अलावा आपके पास कोई भी सवाल इस recruitment से समबन्धित है ! तब आप नीचे comment कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
coal india recruitment 2024 का आवेदन शुल्क कितना है ?
अगर आप इस recruitment के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको कुल 1180 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है !
coal india recruitment 2024 application फॉर्म किस website के माध्यम भरा जाना है ?
आप इनके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन नहीं कर सकते है ! आपको GATE 2025 के official वेबसाइट पर login करके अप्लाई करना होगा !
coal india recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर किया जाने वाला है ?
gate के exam के स्कोर के आधार पर , किया जाने वाला है ! उसी के आधार पर उम्मीदवारों को shortlist किया जाने वाला है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !