जितने भी ऐसे इच्छुक छात्र है ! किनका सपना है ! की वो भारतीय जल सेना (indian navy ) मे उन्हे नौकरी का अवसर मिले तो , उनके लिए सुनहरा अवसर है ! 14 सितम्बर 2024 से indiane navy ने ssc (short service commission ) officer के ऑनलाइन application लेना जारी कर दिया है !
और indiane navy ने official notification को जारी करते हुवे कहाँ है ! की 29 सितम्बर 2024 तक अंतिम तिथि है ! indiane navy ssc officer के recruitment फॉर्म को भरने का ! उसके बाद एप्लीकेशन व फॉर्म भरने के प्रक्रिया को रिक दिया जाएगा !
अभी जो भारतीय जल सेना ने official notification को जारी किया है ! उसमे लगभग 250 + रिक्तियो पर अलग अलग पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली गई है ! जिसमे की पुरुष कर महिला दोनों का ही बहाली किया जाने वाला है !
इस आर्टिकल को आपको अंत तक पढ़ना है ! उसके बाद आपको इस recruitment से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाला है ! जैसे , कौन से पद के लिए कितने सीट खाली है ? और फॉर्म कैसे भरना है ? और क्या क्या योगयता और दस्तावेज़ आपकी पास होने चाहिए ! उसके साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जो गलती आपको फॉर्म भरते समय नहीं करना है !
जिसे की आप नीचे देख सकते है ! यह indiane navy के द्वारा जारी किया गया है ! यह official notification आप पढ़ भी सकते है ! जिसके माध्यम से आपको सभी चीज़ो को मैं विस्तार से बताने वाला हूँ !
indine navy ssc recruitment 2024 वेकेंसी से समबन्धित जानकारी
भारतीय जल सेना के 2 ब्रांच मे वेकेंसी को जारी किया गया है ! जिसके अंतर्गत यह सभी वेकेंसी को किया जाने वाला है ! सबसे पहला ब्रांच है ! वो executive branch है ! और education branch और technical ब्रांच मे अलग अलग पदों पर बहाली किया जाने वाला है ! जिसके बारे मे मैने आपको विस्तार से बताया है !
executive branch
post name | required qualification | seats | आयु / व जन्म वर्ष इसके बीच होनी चाहिए ! |
general service | BE या b tech चाहिए किसी भी filed 60 % marks के साथ | 56 (men and women) | 02 jul 2000 से 01 jan 2006 तक |
pilot | BE या b tech चाहिए किसी भी filed 60 % marks के साथ , और class 10th और 12th के English मे भी 60 % होना चाहिए ! | 24 | 02 jul 2001 से 01 jul 2006 तक |
navel air operation | BE या b tech चाहिए 60 % marks के साथ और class 10th और 12th के English मे भी 60 % होना चाहिए ! | 21 | 02 jul 2001 से 01 jul 2006 तक |
air traffic controller | BE या b tech चाहिए 60 % marks के साथ और class 10th और 12th के English मे भी 60 % होना चाहिए ! | 20 | 02 jul 2000 से 01 jul 2004 के बीच |
logistics | be या b tech किसी भी filed मे या mba with first class या bsc ( it ) ,b .com होना चाहिए first class से mca या msc (it ) आपके पास होनी चाहिए first class से | 20 | 02 jul 2000 से 01 jan 2006 के बीच |
navel armament inspectorate cadre(NAIC) | be या b tech चाहिए minimum 60 % marks , साथ machnical electrical filed मे उसके साथ साथ 12th और 10th class के English विषय मे 60 % से अधिक marks होने चाहिए ! | 16 | 02 jul 2000 से 01 jan 2006 के बीच |
education branch
education | 60 % marks M.sc (maths , physic ,chemistry ) या be या b tach है ! तब 60 % चाहिए mechanical eng filed से ,या electronics filed मे ! 60 % marks चाहिए ! या 60 % marks चाहिए m tech मे मान्यता प्राप्त university से जो की mechanical या electronics filed मे होना चाहिए ! | 15 (men and women ) | 02 /jul /2000 से 01 /jul /2004 के बीच |
technical branch
engineering branch (general service) | be या b tech होना चाहिए ! 60 % मार्क्स के साथ mechanical, electronic , या industrial, या production मे इसके अलावा भी अन्य mechanical ब्रांच जो की official notification मे भी बताया गया है ! | 36 | 02 /jul /2000 से 01 /jan /2006 के बीच |
electrical branch (general services ) | be या b tech होना चाहिए ! कम से कम 60 % मार्क्स के साथ ,electronics filed मे जिसके अंतर्गत electronics के कई ब्रांच आते है ! | 42 | 02 /jul /2000 से 01 /jan /2006 के बीच |
तो मैने आपको seats और वेकेंसी से सम्बंधित जानकारी दिया है ! उसके साथ साथ मैने आपको अलग अलग ब्रांच मे भी बताया की कौन से ब्रांच मे कितने seats पर बहाली किया जाने वाला है ! और उसके लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और qualification चाहिए ! उसके बारे मे भी बताया है !
अब आपको मैं फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताने वाला हूँ ! जो आपको ध्यान मे रखना है ! ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरते समय , जिससे की आपका application reject न हो !
indian navy ssc officer recruitment 2024 के फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश क्या है ?
अगर आप भी indian navy ssc recruitment का फॉर्म ऑनलाइन भरने वाले है ! तब आपको फॉर्म भरते समय कौन कौन से बातो का ध्यान रखना है ! उसके बारे मे बताने वाला हूँ ! और आपको क्या गलती नहीं करना है ! फॉर्म भरते समय , जिससे की आपके एप्लीकेशन मे कोई भी समस्या न हो ! और आपका application reject न हो पाए !
आप उसके बारे मे नीचे विस्तार से पढ़ सकते है !
- इस recruitment का आप जब फॉर्म भरते है ! तब आपको इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखना है ! की आपसे कोई भी डिटेल्स जैसे – आपका नाम , जन्म तिथि , पिता व माता का नाम , एक बार final सबमिट कर देने के बाद आप कोई भी सुधार नहीं कर सकते है ! इसलिए आपको बहुत सावधानी से final submit करना है !
- एक candidate सिर्फ एक ही application फॉर्म को भर सकता है !
- जितने भी छात्र अप्लाई करना चाहते है ! उन सभी की graduation मे final year मे 60 % से अधिक मार्क्स होने चाहिए !
- आपके डिटेल्स मे या जानकारी मे किसी भी तरह की गलती मिलती है ! तब आपका आगे का प्रोसेस cancel कर दिया जाने वाला है ! चाहे आप किसी भी stage मे हो !
- आप पानी application फॉर्म मे जितने भी documents को scan करके upload करते है ! अगर वो साफ़ नहीं है ! और पढ़ने मे नहीं बन रहा है ! उस दस्तावेज़ को , तब आपका application reject कर दिया जाने वाला है ! इसलिए आपको ध्यान रखना है ! सभी documents सही से और साफ़ साफ़ upload करना है !
- नशीले पदार्थो के सेवन और उसके इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध है ! ध्यान रहे – की जब उम्मीदवार का जांच करवाया जायगा ! और उसके शरीर मे नशीले पदार्थ मिलते है ! तब उसको उसी वक़्त किसी भी stage मे रिजेक्ट कर दिया जाने वाला है !
तो मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के बारे मे बताया है ! अब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई के सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट से ,
tn income tax canteen attendant 10वी पास के लिए निकली income tax मे नौकरी
indian navy ssc officer recruitment 2024 के लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ?
अगर आप indian navy ssc officer 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ ! जिससे की आपको यह विस्तार से मालूम होने वाला है ! कैसे अप्लाई करना है !
नीचे मैने आपको स्क्रीन इंटरफ़ेस के साथ step by step बताया है ! आप देख सकते है !
step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! joinindiannvy आपको सर्च result मे सबसे पहले ही joinindiannavy.gov .in आधिकरिक वेबसाइट देखने को मिलता है! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का interface search result मे देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको नीचे के तरह स्क्रोल करना है ! जहां पर आपको news का सेक्शन देखने को मिलता है ! आपको उसमे सबसे पहले ही notification देखने को मिल जाता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से
step 3 – उसके बाद आपके सामने application window खुल जाता है ! जहां पर आपको नीचे अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है ! उसके बाद आप login portal मे आ जाते है !
जहां , पर आपको सबसे पहले one time registration करना होता है ! जिसमे की आपको user id और password बनाना होता है ! और उसको याद रखना है ! registration करने बाद ही आप लॉगिन करके अपने application को आगे continue कर सकते है !
registration करने की लिए आपको login portal मे ही register का बटन देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से आपको उसपर click कर देना है !
step 4 – उसके बाद आप जैसे ही register के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको register without आधार पर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 5 – उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस open होता है ! जिसमे की आपको अपना कोई भी एक id proof और उसका नंबर डालकर continue करना है ! id proof मे आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , driving लाइसेंस , इन सभी मे से कोई एक दस्तावेज़ मे कोई एक select कर देना है !
और उसके बाद उस दस्तावेज़ का नंबर डालना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से करना है ! मैने उदाहरण के लिए , पैन कार्ड select करके बताया है !
step 6 – उसके बाद , आपके सामने एक registration फॉर्म खुल जाता है ! आपको उसमे अपने पर्सनल डिटेल्स देने है ! और उसके साथ साथ आपको educational डिटेल्स और उसके साथ साथ account डिटेल्स भी देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको इस registration फॉर्म को ध्यान से भरना है ! और उसके बाद दोबारा से login पैनल मे लॉगिन करना है !
step 7 – लॉगिन करने की बाद आपको अपना application continue करना है ! और सभी दस्तावेज़ को ध्यान से और साफ़ साफ़ upload कर देना है ! और सावधानीपूर्वक application सबमिट कर देना है !
आपको मैने login करने के बाद का प्रोसेस सुरक्षा का उद्देस्य से नहीं बताया है ! बाकी आपको सभी प्रोसेस same ही करना है !
तो मैने आपको step by step बताया की आप कैसे indiane navy ssc officer के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ! और उससे पहले मैने आपको बताया की क्या क्या महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है ! और आपको क्या क्या डिग्री और योग्यता चाहिए ! उन सभी के बारे मे मैने आपको विस्तार से बताया है !
अगर आपके मन मे indian navy ssc recruitment से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे comment कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर देने वाला हूँ
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !