india post payment bank (IPPB) : जो की भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत अपनी बैंकिंग सेवा प्रदान करती है ! उसने official notification को जारी कर दिया है ! जिसमे की , कुल 344 रिक्तयों पर बहाली किया जाना है !
यह सभी 344 सीट ippb executive के लिए खाली है ! और इन सभी मे राज्य स्तर पर बहाली किया जाने वाला है ! और 344 सीट all India मे रिक्तिया है ! सभी राज्य मे सीटों की संख्या अलग अलग है !
सबसे अधिक वेकेंसी उत्तरप्रदेश मे 36 सीट , और गुजरात मे 29 सीट और बिहार मे 20 सीट पर बहाली किया जाने वाला है ! इसके आलावा अगर आप अन्य राज्यों के वेकेंसी के सीट से सम्बंधित जानकारी के लिए official notification को पढ़ सकते है !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको IPPB executive recruitment से समबन्धित सभी जानकारी देने वाला हूँ ! और बताऊंगा की कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! जिससे की आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे step by step करना है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताने वाला हूँ !
और आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण नियम व शर्त आपको बताने वाला हूँ ! जो की फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है ! अगर आप उसको नज़र अंदाज़ करते है ! या उन सभी गलती को करते है ! तब आपका application भी रिजेक्ट हो सकता है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! IPPB ने official notification इस recruitment के लिए जारी किया है ! वो आप नीचे पढ़ सकते है !
recruitment name | IPPB executive 2024 |
official website | ippbonline.com |
official notification | IPPB executive recruitment official notification |
post name | IPPB executive |
online application date | 11 /02 /2024 |
last date of online application | 31 /10 /2024 |
total seat (all india lavel ) | 344 |
IPPB executive recruitment 2024: eligibility criteria hindi
अगर आप इस recruitment के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है ! तब यह जानना बेहद ज़रूरी है ! कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ आपके पास होनी चाहिए ! जो की application फॉर्म भरते समय अपनी पास रखना है !
IPPB executive recruitment 2024 के लिए आवश्यक योगयता
- आपकी आयु 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ! और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए !
- आपके पास स्नातक (graduation) की डिग्री होनी चाहिए !
- जो भी उम्मीदवार छात्र है ! उनके पास 2 साल का GDS (ग्रामीण डाक सेवक ) का अनुभव अनुभव होना चाहिए !
- ध्यान रहे आपके graduation के मार्क्स को भी merit list मे अधिक मान्यता दिया जाता है !
- जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! एक उन्हे खुद से official notification पढ़ना ज़रूरी है !
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लिए आपके पाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए !
IPPB executive recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- signature
- identity proof (पैन कार्ड , driving licencee, वोटर आईडी )
- sc , st , obc , ews certificate (if applicable )
- 10th और 12th और graduation का certificate और मार्कशीट आपके पास होना चाहिए !
तो मैने आपको बताया को अगर आप IPPb executive recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ! अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण नियम व शर्त बताने जा रहा हूँ ! जिसे आपको हल्के मे नहीं लेना है ! या नज़र अंदाज़ करके इस तरह के गलती को ऑनलाइन आवेदन करते समय नहीं करना है ! नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
IPPB executive recruitment 2024 : के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश न करे इन सभी गलती को ?
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आप जो भी upload कर रहे है ! वो अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! और उसका background white होना चाहिए ! साथ साथ face साफ साफ़ होना चाहिए ! और face पर कोई भी accessorise जैसे sun glass , मास्क , मॉफलर , नहीं लगा होना चाहिए !
- आप जो भी certificate और दस्तावेज़ को upload कर रहे है ! वो सब साफ़ साफ़ , स्कैन किया हुआ साफ़ साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए ! और अगर ऐसा नहीं होता है ! तब आपका reject भी हो सकता है !
- कोई भी ऐसा application फॉर्म जो की आपने भरा है ! और वो ड्राफ्ट मे है ! और उसका आवेदन शुल्क का भुगतान आपने नहीं किया है ! तब वो मान्य नहीं होगा !
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको सभी डिटेल्स अपने मार्कशीट जो की कक्षा 10वी का है ! अनुसार नाम , पता , और माता का नाम , पिता का नाम सभी डिटेल्स , सावधानीपूर्वक भरना है ! अगर किसी भी तरह का गलती या कोई गलत information आपके आवेदन फॉर्म मे मिलता है ! तब किसी भी stage मे आपका application reject कर दिया जाने वाला है !
- ऑनलाइन application करने के बाद आपको अपने application का receipt निकाल लेना है ! जो की बाद मे आपके काम आने वाला है !
इन सभी बातो को आपको ध्यान रखना है ! अगर आप IPPB recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है ! तब आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना है ! आपको नीचे मैने step by step बताया है !
IPPB executive recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
नीचे मैने आपको step by step विस्तार से बताया है ! आप अपने mobile phone से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! अपनी chrome browser को आपको desktop mode मे कर लेना है ! उसको मैं जैसे जैसे बता रहा हूँ ! आपको वैसे वैसे करना है !
step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! ibps जैसे ही आप सर्च करते है ! आपको सबसे पहले ही ibps का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च result मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !
step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! नीचे स्क्रॉल करना है ! जितने भी बैंक के recruitment निकले हुवे होंगे ! आपको उन सभी के लिस्ट वहाँपर देखने को मिलता है ! आपको उसमे IPPB executive का भी ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
step 3 – आप जैसे ही click करते है उसके बाद आप login panel मे enter कर जाते है ! login पैनल मे आपको सबसे पहले regeneration करना है ! जिसके लिए आपको registration के बटन पर click कर देना है !
उसके बाद आपके सामने registration फॉर्म खुल जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स को भर देना है ! आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का registration फॉर्म देखने को मिलता है !
step 4 – उसके बाद आपका registration जैसे ही पूरा कर लेते है ! उसके बाद आपको फिर से login पैनल मे जाना है ! और जो भी registration करते समय आपने username और पासवर्ड बनाया है ! उसके माध्यम से आपको login कर लेना है ! और उसके बाद application continue कर देना है ! और सभी दस्तावेज़ को upload कर देना है ! और अगर सभी डिटेल्स सही है ! तब आपको final submit कर देना है !
step 5 – final submit करने के बाद आपको अपने application का receipt print out निकाल लेना है ! या pdf के रूप मे अपने phone मे save कर लेना है ! जिससे की आप कभी भी बाद मे आप उसका इस्तेमाल examination centre पर कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की IPPB executive recruitment के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ! और उसके साथ साथ मैने यह भी बताया की कौन कौन से दस्तावेज़ , और योगयता चाहिए ! इस वेकेंसी को अप्लाई करने के लिए ,
उसके साथ साथ मैने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी आपको बताया है ! जो की ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको उन सभी गलती को नहीं करना है !
अगर आपके मन मे कोई भी सावल IPPB executive recruitment से सम्बंधित है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा !
IPPB executive recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?
IPPB executive के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तब आपको 750 रूपए का आवेदन शुल्क लगता है ! जो की non nonrefundable होता है !
IPPB executive recruitment 2024 min qualification क्या होनी चाहिए ?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए !
IPPB executive recruitment 2024 मे कुल पूरे भारत मे कितने seat खाली है ?
कुल पूरे भारत मे 344 सीट खाली है ! जो की सभी राज्य स्तर पर अलग अलग है !
मेरा नाम नजरूलहक है ! और मैं पिछले 4 सालो से education के क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ ! और मैने अलग अलग education website के लिए कंटेंट भी लिखा है ! और मैं अपने लेखन शैली से लोगो को काफी अच्छा value और जानकारी दिया है ! और आपको मैं इस वेबसाइट के माध्यम से भी सरकारी नौकरी , परीक्षा , और एडमिट कार्ड और इससे संबंधित अपडेट सटीक और प्रमाणिकता के साथ देता हूँ !